Saturday , September 7 2024

श्री कृष्ण जन्माष्टमी से पहले नोएडा स्थित इस्कॉन मंदिर में शुरू हुई तैयारियां, मिलेंगे ऑनलाइन दर्शन

नोएडा इस्कॉन मंदिर में भक्तों को श्री कृष्ण और राधा के आज ही दर्शन मिल सकेंगे क्योंकि जन्माष्टमी के दिन मंदिर पूरी तरह से बंद रहेगा लेकिन भक्तों को निराश होने की जरूरत नहीं है. जन्माष्टमी के दिन भक्तों को प्रभु के दर्शन ऑनलाइन होंगे नोएडा इस्कॉन मंदिर के फेसबुक पर और यूट्यूब चैनल पर ऑनलाइन दर्शन की सुविधा उपलब्ध होगी.

मंदिर के मुख्य पुजारी राधाकुंड दास ने एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान बताया कि मंदिर में जन्माष्टमी को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है. आज प्रभु श्री कृष्ण का अलौकिक श्रृंगार किया जा रहा है उनके वस्त्र वृंदावन से विशेष तौर से मंगाए गए हैं.

भक्तों को मंदिर में सिर्फ आज ही दर्शन मिलेंगे कल्याणी जन्माष्टमी के दिन मंदिर पूरी तरह से बंद रहेगा लेकिन मंदिर के अंदर जन्माष्टमी के सभी कार्यक्रम विद्वत और नियमानुसार चलते रहेंगे. जिसका लाइव प्रसारण इस्कॉन मंदिर के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर देखने को मिल सकेगा.