Saturday , July 27 2024

सुवोध पाठक

जसवंतनगर। विधानसभा क्षेत्र के 1800 मतदाताओं के रंगीन मतदाता पहचान पत्र पंजीकृत डाक द्वारा भेजे जाएंगे
तहसील सभागार में एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य के निर्देशन व नायब तहसीलदार अविनाश चौधरी की देखरेख में क्षेत्रीय लेखपालों द्वारा अब तक प्राप्त रंगीन मतदाता पहचान पत्रों को सफेद लिफाफे में रखने का काम किया गया। इस काम में लगे लेखपालों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जाने के कारण किसी कार्यवश लेखपालों से मिलने आए ग्रामीणों को भी परेशानी हुई क्योंकि दिनभर लेखपाल एक एक रंगीन मतदाता पहचान पत्र को देखकर नाम पते पहचान पत्र संख्या इत्यादि की सूची बनाते हुए सफेद लिफाफे पर मतदाता का नाम व पता लिखने में लगे रहे। इन लिफाफे में रखकर ही इन रंगीन मतदाता पहचान पत्रों को पंजीकृत डाक द्वारा भेजा जाएगा जिससे पते का वेरिफिकेशन भी हो सकेगा। बताया गया है कि संबंधित बीएलओ के माध्यम से बने नए मतदाताओं और जिन्होंने किसी भी प्रकार का संशोधन कराया है उनके पहचान पत्र अब रंगीन आने लगे हैं।