Friday , September 13 2024

मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने अस्थाई गौशाला का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए

अरुण दुबे \\ भरथना

नगर पालिका द्वारा एसएबी डिग्री कॉलेज परिसर में अस्थाई रूप से संचालित गौशाला का मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने  निरीक्षण करते हुए गौशाला में संरक्षित गोवंश के संबंध में अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल से जानकारी प्राप्त की , गोवंश को दिए जा रहे भूसे, चारे, हरे चारे आदि के संबंध में भी जानकारी ली l

सीडीओ ने गौशाला में साफ सफाई और अच्छे ल से कराने एवं वहां पर रखे हुए गोबर को शीघ्र नीलाम कराए जाने का निर्देश दिया l निरीक्षण के दौरान उन्हें 178 गोवंश मौजूद मिले जिनमे दो गाय बीमार अवस्था में थे,उनका समुचित इलाज करने के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी सत्येंद्र निगम को निर्देशित कियाl इस दौरान गौशाला प्रभारी मोहित यादव पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया सभासद राकेश दिवाकर आदि उपस्थित रहे।