Thursday , December 12 2024

मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय की अध्यक्षता में तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न

अरुण दुबे // भरथना
स्थानीय तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय की अध्यक्षता में तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ जिसमे 106 शिकायती प्रार्थना पत्र आये जिसमे से पाँच का मोके पर निस्तारण किया गया।
बार एसोसिएशन भरथना अध्यक्ष महावीर सिंह यादव ,महामंत्री कृष्ण कांत श्रीवास्तव ,हरिश्चंद्र पांडेय , सुधीर यादव सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने न्यायालय उपजिलाधिकारी में 1 वर्ष से दायर नवीनवादों को पंजीकृत नही किये जाने के संबंध में ,हलु हर्राजपुर गाँव की प्रीति ने प्रधानमंत्री आवास में लिस्ट नाम होने के वावजूद प्रधान द्वारा आवास न देने , सुभाष नगर वकेवर की साजदा ने गलत विभाग द्वारा भेजे गए अवैध बिजली बिल की जांच कराने , सराय चौरी के राघवेंद्र ने फर्जी पट्टा दिखाकर अस्पताल की जगह पर घूरा डालकर गंदगी फेलाने व अवैध कब्जा रोके जाने के संबंध में ,कस्वा के मोहल्ला बृजराजनगर के रजनीश कुमार ने मोहल्ले में जीर्ण शीर्ण मकान से होने वाले जन हानि को रोकने , ढकपुरा के साहव सिंह ने माँ के नाम पर जमीन पर दबंगई के बल पर अवेध कब्जा रोके जाने के संबंध में ,करपिया गाँव के सुनील कुमार ने पट्टा बाली भूमि से अवैध कब्जा हटवाने ,कुसगवा अहिराहन गाँव के मोहन नंद लाल ने पंचायत सहायक पद पर फर्जी चयन के सम्बंध सहित 106 फरियादियो ने प्रार्थना पत्र दिए
जिसमे से मोके पर पाँच प्रार्थना पत्रो का मोके पर निस्तारण किया शेष संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द जॉच निस्तारण करने के आदेश दिए ।
तहसील दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ब्रजेश कुमार ,उपजिलाधिकारी भरथना हेम सिंह ,तहसीलदार भरथना हरिश्चंद्र , खण्ड विकास अधिकारी भरथना प्रतिभा शर्मा , खण्ड विकास अधिकारी महेवा राजेश कुमार मिश्रा , एसडीओ बिजली राहुल कुमार , अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद भरथना राम आसरे कमल , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अमित दीक्षित पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।