Friday , September 13 2024

लॉयन्स क्लब भरथना ने शिक्षकों का स्वागत सम्मान किया।

अरूण दुबे भरथना

लॉयन्स क्लब भरथना ने शिक्षकों का स्वागत सम्मान किया

नगर क्षेत्र अंतर्गत स्थित एसएवी इंटर कॉलेज में लॉयन्स क्लब भरथना के तत्वाधान में आयोजित शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शैलेन्द्र कुमार,विशिष्ठ अतिथि एमजेएफ लॉयन सुधा पांडेय, मिथलेश पोरवाल ने अध्यक्ष आशीष चौधरी आदि के साथ उत्तर प्रदेश सरकार से सम्मानित शिक्षक संतोष कुमारी,रामजी शर्मा के अलावा महेश चंद्र शुक्ला,प्रेमलता गुप्ता,विभा तिवारी,सविता गुप्ता, सतीश चंद्र पोरवाल आदि सहित 15 शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह,पटका आदि प्रदान कर स्वागत किया गया। इस मौके पर लॉयन अखिलेश पोरवाल,शरद पोरवाल,रहीश वारसी,सुनील पोरवाल,दीपक तिवारी,कुलदीप यादव,पारूमल,अनुराग पोरवाल आदि मौजूद रहे। समारोह के संयोजक वीरेंद्र चौहान,सह संयोजक नितिन पोरवाल ने सभी आगुन्तको का आभार प्रकट किया।समारोह का संचालन देवेंद्र सिंह चौहान ने किया।