Wednesday , September 18 2024

जसवंतनगर के शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

सुवोध पाठक

जसवंतनगर। नगर के शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान छात्र छात्राओं ने शिक्षकों को सम्मानित किया।
मोहल्ला गुलाबबाड़ी स्थित एनईसी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम के दौरान संस्थान के प्रबंध निदेशक सर्वेश कुमार शाक्य ने केक काटा और अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक भाग्य निर्माता होता है बिना शिक्षा के जीवन अपूर्ण होता है। कंप्यूटर युग में बिना कंप्यूटर के शिक्षा अधूरी ही रहेगी इसलिए कंप्यूटर का ज्ञान अति आवश्यक है। इस दौरान नाजमीन, कौशिकी यादव, बुशरा, दिव्या, अंजली, आकाश, सुमित, सत्येंद्र इत्यादि कंप्यूटर प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।
बिलैया मठ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य अमित यादव ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर पर विस्तृत प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं ने गीत व कविताएं प्रस्तुत किए कीं और प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापकों को अंग वस्त्र व राधा कृष्ण की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान शिक्षक प्रमोद बरुआ, शिव प्रकाश सविता, रिंकी यादव, स्नेहलता, अनुज इत्यादि मौजूद रहे।