Monday , May 20 2024

चौ चरणसिंह कालेज में रक्तदान शिविर, 50 यूनिट रक्त संकलित

फोटो–रक्तदान के लिए एकत्रित एनएसएस और एनसीसी विद्यार्थी

जसवंतनगर/सैफई(इटावा)। चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा, इटावा में सोमवार को एनएसएस द्वारा वृहद रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया, जिसमे 50 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने रक्त दान करके 50 यूनिट रक्तदान किया।

शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने किया इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार, एनसीसी प्रभारी डॉ अजय यादव, ब्लड बैंक सैफई के प्रभारी डॉ आदित्य शिवहरे आदि मौजूद  रहे।

इस अवसर पर  प्राचार्य डॉ शर्मा ने नियमित रक्तदान करते रहने हेतु सभी को प्रेरित किया । कम्युनिटी मेडिसिन के प्रभारी डॉ चतुर्वेदी ने कहा कि रक्तदान नियमित रूप से प्रति तीन माह पर कोई भी स्वस्थ व्यक्ति कर सकता है।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि ये सत्य है कि रक्तदान करके देखो अच्छा लगता है। रक्तदान शिविर में आयुर्विज्ञान विश्विद्यालय सैफई ब्लड बैंक सैफई के डॉक्टर्स की टीम ने रक्त संकलित किया।   सभी रक्तदाताओं को के लिए जूस और फल एवम ।प्रमाणपत्र की व्यवस्था की गई।
रिपोर्ट-वेदव्रत गुप्ता