Monday , May 20 2024

एक ऐसा गांव जहां गालियां बनी नर्क, बच्चों के भविष्य हो रहा चौपट

इटावा में चकरनगर क्षेत्र के नगला कढोरी में गलियां बनी नर्क, स्कूली बच्चे स्कूल जाने में हैं असमर्थ ।

कई प्रधानों के कार्यकाल बदले लेकिन आज भी गलियों में भरा कीचड़ , ग्रामीणों ने बताया स्कूली बच्चों को कंधों पर बैठाकर स्कूल भेजते है, लेकिन आज ज्यादा कीचड़ होने के कारण बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया है ।

उत्तर प्रदेश सरकार अच्छी शिक्षा को लेकर लगातार प्रयास कर रही है । लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्य न कराये जाने पर बच्चों को शिक्षा से वंचित होना पड़ता है । ग्रमीणों ने कहा गाँव का ग्राम प्रधान न होने पर भेदभाव करता है जिससे विकास कार्य नहीं किया जाता है । ग्राम प्रधान से विकास कार्यों की बात करते है तो जबाब में गांव से वोट न मिलने पर आरोप लगाकर विकास कार्य नही किया जाता है । आखिर ग्रामीणों को कब मिलेगा न्याय जिससे गलियों का निर्माण कार्य हो सके और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा मिल सके ।

ग्रामीणों ने जल्द गलियों के निर्माण कार्य को कराने के लिए लगाई न्याय की गुहार कई बार तहसील दिवस में दिया गया प्रार्थना पत्र लेकिन अभी तक निस्तारण नहीं हुआ है ।