Sunday , April 28 2024

एलपीजी पंचायत शिविर में उज्ज्वला गैस कनेक्शन वितरण

इटावा। महेवा विकास खण्ड के बकेवर में स्थित एचपी गैस एजन्सी गोदाम पर कंचन गैस सर्विस इटावा के बिक्री क्षेत्र विक्रय प्रबंधक अधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में कंचन गैस सर्विस के प्रोपराइटर सौरभ उपाध्याय के निर्देशन में एलपीजी पंचायत व सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन वितरण का आयोजन एलपीजी गोदाम पर किया गया।

जिसमे मुख्य अतिथि इटावा विक्री क्षेत्र विक्रय प्रबन्धक अधिकारी राहुल कुमार के द्वारा 15 मुफ्त गैस किट प्रदान की गयी जिसे लेने के बाद रानी देवी,कुशमा देवी,पिंकी देवी,विनोद कुमारी,विनीता देवी,सुमन कुमारी अन्य सभी महिलायों के चेहरे खिल उठे और प्रधानमंत्री मोदी और गैस एजन्सी को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा आज धुए से आज़ादी मिल गयी| इस मौके पर श्री कुमार ने बताया कि ग्रहणी एलपीजी का ही उपयोग करे आपके खाते मे सब्सिडि 218.48 रुपए प्राप्त करती रहें। सरकार को आपका ध्यान है, एलपीजी से संबन्धित सुरक्षा के उपाय बताए उन्होने बताया हर 5 वर्ष मे अपना सुरक्षा पाइप बदल दिया करें। जिससे दुर्घटना से बचा जाए और एलपीजी संबन्धित समस्या के लिए नम्बर 1906 पर सम्भावित समस्या से अवगत कराएं।इस मौके पर गैस एजन्सी प्रोपराइटर सौरभ उपाध्याय,एजन्सी मैनेजर राहुल त्रिपाठी,रवि प्रकाश, रोहित,पुष्पेंद्र कुशवाहा, अंकुल बागीस, बबलेश, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।