Wednesday , May 15 2024

स्टेट बैंक ने रात्रि शिविर लगा बांटे 24 लाख के ऋण

फोटो – समूह महिलाओं को ऋण बांटते बैंक अफसर

जसवंतनगर(इटावा)।भारतीय स्टेट बैंक जसवंतनगर ने किसानों की मदद सीधे उनके द्वार पर करने के उद्देश्य से मंगलवार रात्रि क्षेत्र की शाहजहांपुर ग्राम सभा के दर्शनपुरा गांव में रात्रि शिविर लगाया और 24 लाख रुपए राशि के ऋण वितरित किए। कुछ किसानो को तुरंत ही किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए।

इस रात्रि शिविर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के मुख्य शाखा प्रबंधक भवानी शंकर खुद 4 घंटे तक मौजूद रहे।

शिविर का संचालन कर रहे जसवंतनगर ब्रांच के प्रबंधक अवनीश कुमार ने बताया कि शिविर में आधा दर्जन समूहों को ऋण प्रदान किए गए।एक समूह 11 सदस्यों का होता है।कई किसानों के केसीसी के आवेदन आए, जिनमे 2 के मौके पर ही जारी किए गए। बकाया शीघ्र गुणवत्ता के आधार पर सेंकसन होंगे। शिविर में फील्डअफसर रवीन्द्र सिंह, मनोज कुमार आदि के अलावा बड़ी संख्या में किसान और ऋण आवेदक मौजूद रहे। शाखा प्रबंधक जसवंतनगर अवनीश कुमार ने किसानों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया।

~वेदव्रत गुप्ता

_____