Saturday , July 27 2024

उन्नाव बाइक खड़ी करने को लेकर सैनिक परिवार और वकील में हुआ झगड़ा, 307 का हुआ मुकदमा

अर्जून तिवारी उन्नाव
कचहरी परिसर में बाइक खड़ी करने को लेकर सैनिक परिवार और वकीलों के बीच झगड़ा हो गया जिसमें वकीलों ने फौजी परिवार को उनकी पत्नी के सामने बहुत मारा पीटा और पुलिस को बुलाकर कोतवाली में बंद करा दिया रात में 20 से 25 वकील वहां पहुंचकर 307 का मुकदमा भी दर्ज करा देते। आपको बताते चलें मामला उन्नाव कचहरी का है जहां पर फौजी विजय सिंह और उनके पिताजी और पत्नी के सामने वकीलों ने मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर झगड़ा हो गया इस पर वकीलों द्वारा पूर्व फौजी से मारपीट भी की गई । पुलिस की सूचना होने पर उन्हें थाने ले जाकर बंद कर दिया गया रात में वकीलों के समूह नंबर 20 से 25 वकील पहुंचकर 307 का मुकदमा भी दर्ज करा देते हैं। जिसकी सूचना पूर्व फौजी संजय सिंह को उनके परिवार द्वारा दी जाती है तो वह कोतवाली प्रभारी और पी आर ओ एसपी साहब से बात करके इस मामले का संज्ञान लेने की बात कहते हैं । पूर्व सैनिक संजय सिंह के साथ पीड़ित फौजी का परिवार और बच्चों सहित पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे से मुलाकात करके स्पष्ट रूप से सारी जानकारी दी कि किस तरह पूर्व सैनिकों को फर्जी 307 के मुकदमे फ्री में दर्ज किए जा रहे है। एसपी उन्नाव द्वारा तुरंत विजय सिंह को थाने से छुड़वाया जाता है और 307 के फर्जी मुकदमे को भी समाप्त करने के लिए कहा है और पूर्व सैनिक के तरफ से वकीलों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने को कहा जाता है। पूर्व फौजी संजय सिंह द्वारा बताया गया कि इस तरह से पूर्व सैनिकों का अपमान सहन नहीं किया जाएगा , इस तरह से मारपीट करके फर्जी मुकदमे दर्ज करा कर उनकी छवि खराब की जा रही है जो सही नही है