Saturday , July 27 2024

परियोजना निदेशक ने टीम के साथ किशनी नगर में की प्रधानमंत्री आवासों की जांच

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुरी

किशनी/मैनपुरी-   नगर पंचायत में बनाये गए प्रधानमंत्री आवास की जांच गुरुवार को परियोजना निदेशक ने टीम के साथ पहुचकर की। इस दौरान पीओ डूडा ने दो दर्जन से अधिक आवासों का निरीक्षण किया। पात्र लोंगो ने आवास की मांग की जिस पर पीओ ने कहा कि जो पात्र हैं। वो आवेदन करें, पात्र को हर हाल में आवास मिलेगा, अपात्र चाहे जो करे किसी भी सूरत में अपात्र को आवास नही मिलेगा। पात्र किसी के वहकाबे में न आये, ये योजना बिल्कुल निशुल्क है। अगर कोई आवास के नाम पर रुपया मांगता है। तो उनको अवगत करा दे उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
गुरुवार दोपहर 2 बजे परियोजना निदेशक आरपी सिंह, लिपिक अम्बरीष कुमार, जेई शेलेन्द्र यादव सर्वेयर अविनाश यादव के साथ नगर पंचायत के मोहल्ला हवेली गड़ी,सदर बाजार ब बाईपास पर बने प्रधानमंत्री आवासों की जांच करने पहुँचे।  परियोजना निदेशक ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जांच हो रही है। किशनी में गडवड़ी की शिकायत हुई है, उसी की जांच की जा रही है। किसी भी सूरत में अपात्र योजना का लाभ नही ले पायेगा और पात्र को आवास मिले, इसी के तहत जांच की जा रही है। जो लोग योजना का लाभ लेने से बंचित है, ऐसे लोग फार्म भरकर जमा कर दे।प्रधानमंत्री आवास योजना बिल्कुल निशुल्क है। अगर कोई व्यक्ति आवास दिलाने के नाम पर रुपया मांगता है। तो ऐसे व्यतक्ति की सूचना उनके आफिस में आकर दे सकता, शिकायत कर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। जिन पात्रों की पहली या दूसरी क़िस्त आ गयी है। बो परेशान न हो जल्द ही बाकी रुपया भी भेज दिया जाएगा। परियोजना निदेशक के आने की सूचना पर नगर के दर्जनों पात्रों ने पहुचकर आवास की मांग की। परियोजना निदर्शक ने सभी को अस्वाशन दिया कि जांच में अगर बो पात्र होंगे तो शत प्रतिशत आवास दिया जाएगा