मुंबई: महाराष्ट्र में मंत्री माणिकराव कोकाटे को कृषि मंत्रालय से हटाकर खेल और युवा कल्याण विभाग में भेजे जाने पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केवल मंत्रालय बदल देने से देवेंद्र फडणवीस सरकार की छवि नहीं सुधरेगी। विपक्ष का दावा है कि जिन मंत्रियों पर आरोप हैं, उन्हें पूरी तरह से मंत्रिमंडल से बाहर किया जाना चाहिए।
यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि यह सरकार की ‘साख बचाने की दिखावटी कोशिश’ है। उन्होंने कहा कि सिर्फ विभाग बदलना पर्याप्त नहीं है। यह सरकार को बचाने का अस्थायी उपाय है। जिन मंत्रियों पर गंभीर आरोप हैं, उन्हें जाना ही होगा। कोकाटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे विधान परिषद की कार्रवाई के दौरान मोबाइल पर रमी खेलते नजर आए थे।
मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावना
राउत ने यह भी दावा किया कि जल्द ही महाराष्ट्र सरकार में मंत्रिमंडल फेरबदल होगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस बात पर अडिग है कि सभी दागी मंत्रियों को बर्खास्त किया जाए। राउत ने यह भी जोड़ा कि महायुति सरकार में कई मंत्री ऐसे हैं, जो मुख्यमंत्री फडणवीस पर बोझ बन चुके हैं और वे खुद भी उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं।
धनंजय मुंडे का मामला भी उठाया
संजय राउत ने पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे का मामला भी उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में गिरफ्तार सहयोगी के चलते इस्तीफा देने वाले मुंडे को भी बचाने की कोशिशें की गई थीं। राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री गठबंधन की मजबूरी के कारण कार्रवाई करने में असहाय दिखते हैं। लेकिन जनता में नाराजगी है और उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
शिवसेना (यूबीटी) का दो टूक संदेश
शिवसेना (यूबीटी) के एमएलसी अनिल परब ने भी साफ कर दिया कि सिर्फ विभाग बदलने से कोकाटे का मुद्दा खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक लीपापोती है। विपक्ष की मांग है कि दागी मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर किया जाए, न कि उनकी जिम्मेदारी बदली जाए।