*🌱✨🪔✨रिपोर्ट कश्मीर सिंह*

चाइल्ड हेल्पलाइन टीम 1098 ने
मलिन बस्ती के बच्चों के बीच
मनाई सच्ची दीपावली
✨♦️✨
स्वच्छता व स्वास्थ्य का दिया संदेश

*🎋✨फिरोजाबाद : चिराग सोसायटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन फिरोजाबाद की 1098 टीम ने बुधवार को मलिन बस्ती के ऐसे परिवारों के बीच रहकर दीपावली उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया* जिनके पास रहने को अपना घर मकान नहीं है जो, पुल के नीचे या शहर से हटकर झोंपड़ी बनाकर रहते हैं और जागरूकता, आर्थिक व जानकारी के अभाव में कभी भी अच्छे से त्यौहार नहीं मना पाते हैं। उन्हें, दीपावली सामग्री एवं पूजा के सामान के साथ साथ स्वच्छता किट भी प्रदान की गई जिससे वह स्वच्छ व स्वस्थ रहकर अपने बच्चों का बीमारियों से बचाव कर सकें।

*🌱✨इस अवसर पर मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद* मुकेश चंद्र मिश्र एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर हीरालाल कनौजिया, पार्षद प्रमोद राजौरिया सहित चाइल्डलाइन टीम के अन्य सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*🥦✨Forward by :*
प्रवीन कुमार शर्

By Editor