Saturday , May 18 2024

admin

पंजाब में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़

पंजाब/पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से पाक-आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. कनाडा स्थित अर्श डल्ला और ऑस्ट्रेलिया स्थित गुरजंत सिंह से जुड़े 4 मॉड्यूल सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. डीजीपी पंजाब पुलिस के मुताबिक इनके पास से 3 हथगोले, 1 IED और दो 9MM पिस्तौल और 40 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

दिल्ली में दो बांग्लादेशी गिरफ्तार

दिल्ली/दिल्ली पुलिस ने पालम इलाके से दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है. पुलिस ने इनके पास से कई पासपोर्ट और बांग्लादेश के मंत्रालयों के 10 नकली स्टाम्प बरामद किए. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि 75वें स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले इन दोनों के पास से लगभग एक दर्जन पासपोर्ट भी जब्त किए गए हैं. पकड़े गए लोगों के नाम मोहम्मद मुस्तफा और मोहम्मद हुसैन हैं.

 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जागरूकता एवं तिरंगा रैली

बकेवर/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर *प्रबंधक शिव प्रसाद यादव के नेतृत्व में प्रधानाचार्य बेनी रामपाल बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा रथ घोड़ों में सवार आकर्षक झांकियों सहित बैंड बाजों की धुन पर हाथ में तिरंगा झंडा लिए सैकड़ों स्कूली बच्चों मैं कस्बे के प्रमुख मार्ग सहित चारों मार्ग पर रैली निकाली।वही तिरंगा रैली का भ्रमण के दौरान जगह जगह स्वागत व जलपान कराया गया।*
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जागरूकता एवं तिरंगा रैली बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर के प्रांगण से प्रारंभ हुई। जिसमें वीर सपूत सुभाष चंद्र बोस भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद रानी लक्ष्मीबाई सहित अनेक प्रकार की आकर्षक झांकियों के साथ स्कूल के बच्चे द्वारा भारत माता की जय  सुभाष चंद्र बोस भगत सिंह अमर रहे सहित सभी वीर सपूतों के हाथ में तिरंगा झंडा लिए देश भक्ति का जज्बा लेकर व लोगों में देशभक्ति की अलख जगाते हुए नारे लगाए गये। प्रबंधक शिव प्रसाद यादव के नेतृत्व में प्रधानाचार्य बेनी रामपाल सहित स्वामी शरण चतुर्वेदी कृपा शंकर दुबे अनिरुद्ध यादव अरुण कुमार व अन्य अध्यापकों द्वारा रैली को सफलतापूर्वक नगर भ्रमण कराकर बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज मैं तिरंगा रैली संपन्न कराई गयी। वहीं कस्बे के युवा शीलू शर्मा, बृजेश शर्मा , नित्तनशर्मा,बंटी शर्मा ,आदित्य मोहन शर्मा ,लल्ला नाथ, विनीत तिवारी के सहयोग से स्कूली बच्चों का स्वागत व जलपान कराया गया।
‌ वहीं सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी विद्यासागर सिंह एसएसआई यशवंत सिंह कस्बा इंचार्ज आर के वर्मा सहित समस्त स्टाफ तिरंगा रैली में मौजूद रहा।

*राहुल तिवारी बकेवर*

पुलिस के 347 जवानों को वीरता अवॉर्ड

स्वतंत्रता दिवस से पहले आज 347 पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. डीजीपी दिलबाग सिंह के नेतृत्व में सभी जवानों को पदक दिए गए. इसमें सबसे ज्यादा 108 पदक जम्मू और कश्मीर पुलिस के जवानों को मिले. इसके बाद महाराष्ट्र 42 पदकों के साथ दूसरे और छत्तीसगढ़ 15 पदकों के साथ तीसरे नंबर पर रहा.

 

नगर बकेवर में निकली बेहद भव्य ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा

🇳🇪 *नगर बकेवर में निकली बेहद भव्य ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा, कार्यक्रम में उमड़ा आठ- नौ सैकड़ा लोगो का ताबड़तोड हुजूम, मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री/पूर्व सांसद इटावा अशोक दोहरे ने किया झंडा दिखाकर शुभारंभ, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष इटावा गोपाल मोहन शर्मा समेत, एसडीएम भरथना, सीओ पुलिस भरथना तहसीलदार भरथना की विशिष्ट अतिथि भूमिका में रही प्रमुख उपस्थिति, यात्रा ने किया संपूर्ण नगर भ्रमण, कई गणमान्यजन रहे प्रमुखता से मौजूद, साथियों समेत बढ- चढ़ करी हिस्सेदारी, सड़को पर भारत माता की जय के नारों और राष्ट्रभक्ति की दिखी जबरदस्त आंधी।

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर्व को लेकर आज नगर बकेवर में बहुत ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई, यह तिरंगा यात्रा भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष इटावा पंडित गोपाल मोहन शर्मा के प्रमुख संरक्षण में निकाली गई।
*इस तिरंगा यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन/ पूर्व सांसद इटावा अशोक दोहरे, विशिष्ट अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष इटावा गोपाल मोहन शर्मा, एसडीएम भरथना विजय शंकर तिवारी, सीओ भरथना विजय कुमार सिंह, तहसीलदार भरथना अशोक कुमार, परशुराम सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशील सम्राट ने संयुक्त रूप से तिरंगा झंडा दिखाकर यात्रा की शुरुआत कराई।*
कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का आयोजक भाजपा नेता आदित्य मोहन शर्मा – आशीष मोहन समेत पूरी युवा टीम ने सभी अतिथियों का पगड़ी पहनाकर, तिरंगा पटका और माला पहनाकर किया अभिनंदन ।
*वही इस तिरंगा यात्रा में लगभग 8 से 9 सैकड़ा लोगों का हुजूम सड़कों पर दिखाई पड़ा, तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम, वीर शहीदों जिंदाबाद के नारों से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा, ऐसा लग रहा था मानो राष्ट्रभक्ति और देशभक्ति की आंधी चल रही हो, पूरा नगर देशभक्ति में सराबोर नजर आ रहा था, बकेवर में ऐसा नजारा था की लोग इस यात्रा को देखने पर सेल्फी और फोटो लेने में खूब उत्साहित दिखाई पड़े । यात्रा के दौरान आए सभी अतिथियों ने पूरे नगर में भ्रमण किया, यात्रा पर जगह -जगह पुष्प वर्षा हुई और स्वागत किया गया ।
*वहीं नगर में लैबबेक चैरिटेबल ट्रस्ट के टीपू कुरैशी, इशरत खां समेत , व अन्य युवाओं, व्यापारियों, सामाजिक संगठनों सहित युवाओं ने भी पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया । यात्रा खूब गाजे बाजे के साथ , सम्पूर्ण नगर भ्रमण करती हुई, लखना रोड स्थित शहीद स्मारक पर समाप्त हुई। जहां स्मारक पर शहीदो की याद में सभी अतिथियों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।*
इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अशोक दोहरे में कहा आज भाजपा शासन काल में वीर शहीदों और उनकी वीर गाथाओं को सम्मान मिल पा रहा है इसके लिए हम मोदी योगी सरकार का धन्यवाद व्यक्त करते हे।
*विशिष्ट अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष इटावा गोपाल मोहन शर्मा ने कहा की देश प्रेम और राष्ट्रसेवा से बढ़कर कुछ नही होता है, हमे सबको इसे कार्यक्रम अवश्य करने चाहिए, तिरंगा यात्रा में शामिल सभी लोगो का कोटि कोटि आभार जताया।*
एसडीएम भरथना विजय शंकर तिवारी ने कहा की हर घर तिरंगा अभियान सभी लोग हिस्सेदारी करें और देश और राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण सदैव बनाए रखें।
सीओ भरथना विजय कुमार सिंह ने कहा की हर युवा देश का भविष्य है हम सबकी जिम्मेदारी है कि वीर शहीदों के सम्मान को सदैव प्रथम स्थान दें और देश सेवा और राष्ट्र सेवा के लिए सदेव आगे आएं।
तहसीलदार भरथना अशोक कुमार ने कहा की जिन वीर शहीदों के बलिदान से आज भारत आजाद हुआ है, उनका योगदान इतिहास में सदैव अग्रणी रहेगा।
*वहीं कार्यक्रम आयोजक पंडित आदित्य मोहन शर्मा एवं आशीष मोहन शर्मा समेत एवं उनकी पूरी युवा टीम ने आए हुए सभी अतिथियों एवं सहयोगीयों का इस यात्रा में भागीदारी करने के लिए धन्यवाद और आभार जताया।*
यात्रा में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय संस्था, लार्ड मदर पब्लिक स्कूल, बाबूराम इंटर कॉलेज बकेवर, एलएलके कॉन्वेंट स्कूल, एमवीएस इंटर कॉलेज हर्रजपुर, कन्या जूनियर हाईस्कूल बकेवर के छात्र छात्राओ की मौजूदगी रही।
सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा देखरेख में लगे थाना बकेवर कस्बा इंचार्ज पीके वर्मा समेत सभी थाना स्टाफ सदस्यों का भी धन्यवाद किया गया एवं उनका स्वागत किया गया।
*इस दौरान यात्रा में प्रमुख रुप से- वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश उपाध्याय, ब्रजेश शर्मा, कृष्णलाल शर्मा, अशोक शुक्ला, सुनील चौधरी, छात्र नेता पंडित आदित्य मोहन शर्मा, राजन शर्मा, परशुराम सेवा समिति यूपी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील सम्राट, उपाध्यक्ष बॉबी मिश्रा, युवा समाजसेवी रिंकू श्रीवास्तव, विकास पांडे, चंदन त्रिपाठी, ध्यान सिंह प्रजापति, भाजपा नेत्री मीनाक्षी चौहान, श्याम पोरवाल, इशरत खां, टीपू कुरैशी, गुड्डन खां ने, राशिद खां, इस्लाम, मुन्ना खा, केशव शर्मा, नागेश्वर राव चौबे, अर्जित दुबे, अरविंद पांडेय, पवन शुक्ला, अनिल चौधरी, अंकित पाठक, रामू अवस्थी, अर्जित दुबे, पत्रकार राजेश चौहान, दीपक असलम, दामोदर पाठक, अनुज अवस्थी, रामू शर्मा, अंकित, जयदीप, निखिल, तिंचु, सोनू, नितिन ऋषिश्वर, आलोक ऋषिश्वर, छोटू शुक्ला, प्रकाश मिश्रा, भगवानदास शर्मा, सत्यप्रकाश चौधरी, संदीप, अभिषेक, सत्यम, बीटू कुशवाह, अर्जुन, रोहित, पवन, ईशु, अवनीश, गोलू, अनमोल, शनि, नंदू, शिवम व्यास, निहाल सोनी, मयंक बिधौलिया, नंदू, अनुज तिवारी, आलोक, कार्तिक पांडेय, सोनू चौधरी, अमित अवस्थी, कमलेश सविता, मान सिंह ठाकुर, मान सिंह प्रजापति, दीपू शर्मा, राहुल, सहित कई सकड़ा लोग प्रमुखता से मौजूद रहे, तथा ये सभी लोग अपनी -२ टीम के साथ पूरे लाव लश्कर से यात्रा में उपस्थित रहे l            रिपोर्ट –
पंडित आदित्य मोहन शर्मा(संवाददाता)

कस्बा में डग्गामार बसों की आवाजाही एक बार फिर से शुरु

जिलाधिकारी इटावा के आदेशों को ताक पर रखकर कस्बा के अंदर से फिर एक बार डग्गामार स्लीपर बसों का आवागमन हुआ शुरु परिवाहन विभाग का अभियान पहुंचा ठंडे बस्ते में,,,,

कस्बा में एक दर्जन से अधिक ट्रैवलर्स एंजसी खुली हुई है लेकिन रजिस्टेशन का पता नहीं भगवान भरोसे चल रही है ट्रैवलर्स एंजेसी परिवाहन विभाग नहीं दे रहा इस ओर ध्यान,,,,

कुछ ट्रैवलर्स एंजेसी संचालक पूरे दिन सबारियों को एकत्रित करते है उसके बाद सबारियों को आटो में भर कर उन्हे हाईवे के समीप ले जाकर उन्हे बसों में भरते है,,, डग्गामार बसों पर परिवाहन विभाग की कार्यवाही केवल कुछ दिन ही देखने को मिली,,,

*कस्बा में डग्गामार बसों की आवाजाही एक बार फिर से शुरु होने लगी*

कस्बा में खुले एक ट्रैवलर्स संचलाक द्वारा बिना किसी डर के बसों को अंदर से बुलवाया जाता है उसके बाद सबारियों को बसों में भरते है लेकिन परिवाहन विभाग इस बात से अब अंजान बन रहा है,,,

*कस्बा के अंदर कोई भी डग्गामार बस नहीं आयेगी डीएम इटावा जिलाधिकारी इटावा अवनिश कुमार राय द्वारा*

जिलाधिकारी के सख्त आदेश जारी किया गया था कि कस्बा के अंदर से कोई भी डग्गामार बस नहीं आयेगी बावजूद इसके कि कस्बा के अंदर से फिर से एक बार डग्गामार स्लीपर बसों का आना प्रारम्भ हो गया है,,, कुछ ट्रैवलर्स एजेंसी संचालक हाईवे से सबारियों को बैठाने का कार्य कर रहे है,,

*राम जी तिवारी*

आवश्यक एवं महत्वपूर्ण सूचना-

इटावा/आप सभी को अवगत कराते हुए खुशी हो रही है कि आजादी के इस अमृत महोत्सव में हम सब जिले के कोने कोने के पत्रकार साथी भी अपनी              भूमिकानिभाते हुए कल दिनांक 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभअवसर पर एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाल रहे है। जो कि शहीद पार्क से शुरू होकर पूरे शहर में घूमती हुई शहीद पार्क में आकर शहीदों को दीप प्रज्वलित कर यात्रा का समापन किया जाएगा।

*जिसमें जनपद के सभी पत्रकार साथियों की उपस्थिति प्रार्थनीय है।*

*स्थान:- शहीद पार्क*
*समय:- दोपहर 2:30 बजे*

निवेदक:- सतेन्द्र सेंगर राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया अधिकार मंच भारत एवं औरैया के समस्त पत्रकार बंधु

ओल्ड एज होम आनेपुर में एक शाम वृद्धजनों के नाम कार्यक्रम का आयोजन

औरैया,ओल्ड एज होम आनेपुर में एक शाम वृद्धजनों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया
औरैया,आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर औरैया में एक शाम वृद्धजनों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वृद्धजनों ने जिलाधिकारी जी की अध्यक्षता में एक विशाल रैली निकाली जिसमें वृद्धजन भारत माता की जय वंदे मातरम का जयघोष करते हुए वृद्ध आश्रम में प्रवेश किया इस कार्यक्रम में वृद्धजनों ने देश को संदेश देते हुए गांधीजी के ऊपर एक नाटक प्रस्तुत किया कि उनका अस्तित्व क्या है वृद्ध जनों ने गाने के ऊपर डांस प्रस्तुत किए इसी बीच पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान के बच्चों ने देशभक्ति गाने के ऊपर नाटक पेश किए इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा समस्त वृद्धा आश्रम में रहने वाले वृद्ध जनों को माला पहनाकर सम्मानित किया तथा अपर जिलाधिकारी द्वारा समस्त वृद्ध माताओं को माला पहनाकर सम्मानित किया व जिलाधिकारी महोदय द्वारा श्रवण कुमार वा भगवान श्रीराम का उदाहरण देते हुए प्रताड़ित वृद्धजनों के परिवार वालों को संदेश दिया इसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष माननीय श्री राम मिश्रा जी ने भी वृद्ध माता पिताओं का आशीर्वाद लिया तथा वृद्ध जनों के स्वस्थ रहने की कामना की संस्था निदेशक श्री राजवर्धन शुक्ला जी ने वृद्धजनों के अनेक सुविधाओं के बारे में बताया इसी बीच राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम जी ने मां के ऊपर कविता प्रस्तुत की इसी बीच जिले के समस्त उच्च अधिकारी जिलाधिकारी एवं वृद्ध जन आजादी का अमृत महोत्सव पर जब यह गाना बजाया गया ये देश है वीर जवानों का देश गीत के गाने की आवाज सुनकर जिलाधिकारी सहित समस्त वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वृद्धजन नाचे वृद्धजनों के नृत्य को देखकर सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए समापन समारोह में जिलाधिकारी द्वारा शहीदों को नमन करते हुए वृद्धजनों के साथ 101 दीपक प्रचलित किए साथ में जिले के मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी एवं न्यायिक अपर जिला अधिकारी वा समस्त उप जिला अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं सूचना अधिकारी खंड विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी एवं वृद्ध आश्रम प्रबंधक नरेंद्र पाल सुशील कुमार हिमांशु मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

पान कुंवर स्कूल में लगी विभाजन विभीषिका स्मृति प्रदर्शनी

इटावा*। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 14 अगस्त के मौके पर पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल इटावा।में प्रदर्शनी आयोजित हुई, जिसका उद्घाटन ए डी आई ओ ।डॉक्टर मुकेश यादव ने किया।
कालेज प्रबंधक कैलाश चंद यादव ने प्रदर्शनी को आयोजित करने को लेकर बताया कि भारत का विभाजन एक बड़ी अंग्रेजों द्वारा उत्पन्न की गई साजिश भरी वेदना थी। भारतवर्ष को दो टुकड़ों में बांटने की नियोजित योजना का हिस्सा थी। आज के दिन ही देश के दो टुकड़े हुए और लाखों लोगों को इधर से उधर होना पड़ा । उनका परिवार छूटा, लाखों की जानें गई।
मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश ने इस मौके पर बताया कि इसी दर्द को याद करते हुए पिछले साल आजादी की सालगिरह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाएगा। देश के बंटवारे को भुलाया नहीं जा सकता । नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों भाइयों बहनों को विस्थापित होना या जान गवानी पड़ी । विशिस्ट अतिथि डॉ उमेश ने कहा विभाजन के कारण उत्पन्न हिंसा और नासमझी में की गई नफरत से लाखों लोग परेशान हुए और उनकी जाने गई । उनके बलिदान और संघर्ष की याद में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका के तौर पर याद किया जाने का निर्णय लिया है। हम सब इस दिवस पर आपस के जहर को दूर करने , एकता ,सद्भाव , मानव प्रेम की भावना को और मजबूत करने के लिए एकत्रित हो । मौन धारण करने के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं वी शिक्षको की आंखें लगाई गई प्रदर्शनी को देख कालांतर में डूब अश्रुपूरित हो गए।
*वेदव्रत गुप्ता*

औरैया, डायल 112 वाहनो व पिंक वाहनो के अधि0/कर्म0गणो द्वारा तिरंगा लहराते हुये मार्च पास्ट कार्यक्रम का आयोजन

औरैया।* पुलिस अधीक्षक औरैया श्री चारू निगम के कुशन निर्देशन में आज दिन रविवार को समय 11.00 बजे डायल 112 वाहनो व पिंक वाहनो के अधि0/कर्म0गणो द्वारा यमुना पुल बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे से तिरंगा लहराते हुये मार्च पास्ट कार्यक्रम को अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया जिसमें आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने हेतु यमुना पुल बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे से कोतवाली औरैया गेट के सामने व दिबियापुर बाईपास से होते हुये डायल 112 कार्यालय तक तिरंगा लहराकर मार्च पास्ट किया गया जिसमें प्रभारी यातायात औरैया व प्रभारी डायल 112 सहित अन्य अधि0/कर्म0 उपस्थित रहें।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता