Saturday , May 18 2024

admin

नवरात्र के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय

बकेवर इटावा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा लखना में विराजमान कालका मां का मंदिर जिसे नवरात्रि के प्रथम दिन की व्यवस्था चाक-चौबंद देखने के लिए जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय व एसएससी जयप्रकाश सिंह ने मोयना किया और मंदिर कालका मां के दर्शन किये वहीं जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि किसी भी भक्तगण को 9 दिन दर्शन करने में परेशानी ना उठानी पड़े ना आना जाने में दिक्कत हो।

वही जिलाधिकारी ने एसडीएम भरथना को आदेश दिए कि प्रतिदिन कोई न कोई तहसील से अधिकारी आना चाहिए और मंदिर की देखरेख देखा जाए और बताया आवागमन वन वेभी किया जाएगा जिससे दूर दराज से भक्तों को आने जाने में परेशानी ना हो और वह किसी भी भक्त गणों से आवागमन के लिए भक्तों से नाजायज पार्किंग नहीं ली जाएगी और पार्किंग व्यवस्था चाक चौबंद की जाएगी जिससे पैदल जाने में मंदिर तक किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने थाना प्रभारी विद्यासागर सिंह को आदेश किया की जगह जगह पुलिस व्यवस्था रखी जाए पुलिस पैकेट बढ़ाया जाए जिससे दूर दराज से आए हुए हैं भक्तों को दर्शन करने में परेशानी ना हो व्यवस्था नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।

कप्तान ने 9 इंस्पेक्टरों, 14 उपनिरीक्षकों का किया स्थानांतरण

इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने जनपद की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए जिले के विभिन्न थानों में तैनात 9 इंस्पेक्टरों, 14 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया, जिसमे एक इंस्पेक्टर और तीन उपनिरीक्षकों को लाइन हाजिर किया गया।
एसएसपी जय प्रकाश ने इंस्पेक्टर विनोद यादव को एसएसआई चकरनगर से प्रभारी साइबर/ सीसीटीएनएस सैल, इंस्पेक्टर लखन यादव को प्रभारी साइबर/ सीसीटीएनएस सैल से मानीटरी, सम्मन, एसजेपीयू सैल, इंस्पेक्टर रजनीश कुमार को प्रभारी चौकी कचौराघाट बलरई से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध थाना बलरई, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार को प्रभारी चौकी लखना बकेवर से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध थाना, इंस्पेक्टर सियाराम गौतम को थाना भरथना से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध थाना बकेवर, इंस्पेक्टर राजेश कुमार को चौकी प्रभारी पक्का बाग इकदिल से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध थाना जसवन्तनगर, इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह को चौकी प्रभारी आईटीआई फ्रेंड्स कालोनी से पुलिस लाइन, इंस्पेक्टर सुदेश कुमार को थाना सिविल लाइन/भर्थना से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध थाना चकरनगर, इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण को थाना बढ़पुरा से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध थाना बढ़पुरा, उपनिरीक्षक संजय दुबे को प्रभारी चौकी सुमेर सिंह का किला कोतवाली से प्रभारी चौकी लखना बकेवर, उपनिरीक्षक मोहनवीर सिंह को प्रभारी चौकी नया शहर कोतवाली से पुलिस लाइन, उपनिरीक्षक मलोक चन्द्र को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी कस्बा भरथना, उपनिरीक्षक सौरभ राणा को प्रभारी चौकी नई मंडी फ्रेंड्स कालोनी से पुलिस लाइन, उपनिरीक्षक काशिफ हनीफ को प्रभारी चौकी बेर भरथना से पुलिस लाइन, उपनिरीक्षक अवधेश कुमार को प्रभारी चौकी एक्सप्रेस वे भरथना से प्रभारी चौकी जोनई जसवन्तनगर, उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार निषाद को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी तकिया कोतवाली, उपनिरीक्षक अरिमर्दन सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी एक्सप्रेस वे भरथना, उपनिरीक्षक संजय सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी कचौराघाट बलरई, उपनिरीक्षक सौरभ सिंह को थाना चौबिया से प्रभारी चौकी नया शहर कोतवाली, उपनिरीक्षक राजीव कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी नई मंडी फ्रेंड्स कालोनी, उपनिरीक्षक गनेश गुप्ता को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी अहेरीपुर बकेवर, उपनिरीक्षक रावेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी एसडी फील्ड कोतवाली, उपनिरीक्षक अंकित पटेल को थाना बकेवर से प्रभारी चौकी पूठन सिविल लाइन स्थानांतरित किया।

चित्रकूट। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा,चार चुनाव में अखिलेश चारों खाने चित्त

अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश

चित्रकूट। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भ्रष्टाचार की जांच से सपा, बसपा और कांग्रेस डरती हैं कि कहीं उन तक जांच न पहुंच जाए। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के यूपी से चुनाव लड़ने के संबंध में कहा कि जो बिहार हारने जा रहे हैं, वे यूपी में खाता नहीं खोल नहीं पाएंगे।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा कि लगातार चार चुनाव से भाजपा ने उन्हें चारों खाने चित्त कर दिया है। वे बौखलाहट में बयानबाजी करते हैं। रविवार को चित्रकूट आए डिप्टी सीएम ने कलक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बातचीत की। कहा कि पहले की सरकारों ने प्रदेश में लूट मचा रखी थी।

भ्रष्टाचार व गुंडागर्दी खत्म कर भाजपा सरकार भ्रष्टाचारियों की जांच करा रही है तो विपक्षियों के पेट में दर्द हो रहा है। अगर किसी ने बेईमानी किया है तो जांच कर वसूली होनी चाहिए। वसूली होने का जब काम होता है तो विरोधी बौखला जाते हैं। 2014 से लोकसभा व विधानसभा चुनाव में लगातार भाजपा का परचम लहराया है और 2024 में भी फिर लहराएगा। यूपी में पूरी 80 सीटें भाजपा जीतेगी।

चोरी की बाइक सहित युवक गिरफ्तार

जसवंतनगर(इटावा)।: कचौरा बाईपास सिरहौल पुल के पास से स्थानीय पुलिस ने एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है।युवक बाइक बेचने के लिए आगरा जाने की फिराक में था।
युवक ने अपना नाम सुमित पुत्र रमेश नट निवासी सुमेर सिंह की ठार कस्बा फतेहाबाद जनपद आगरा हाल निवास राजा खेडा वाली रोड कस्बा पिनाहट, जिला आगरा बताया है। तलाशी में उससे एक चाकू भी बरामद हुआ है।
प्रभारी निरीक्षक अब्दुल सलाम सिद्दीकी ने बताया कि रविवार रात चैकिंग दौरान एक बाइक सवार को रोका गया, तो वह बाइक को भगाने लगा। पीछा कर उसे सिरहोल पुल के समीप पकड़ लिया गया। और जब उसके गाड़ी के कागजों की जानकारी ली तो वह उसे नहीं दिखा सका।
इस दौरान उपनिरीक्षक कपिल चौधरी तथा प्रेम चंद भी मौजूद थे।
~वेदव्रत गुप्ता

लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल का औचक निरीक्षण

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ रायबरेली

लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम के अचानक दौरे से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। एसडीएम ने अस्पताल के सभी क्षेत्रों का जायजा लिया, जहां बहुत-सी कमियां देखने को मिली। एसडीएम ने अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक से अस्पताल की गतिविधियों की जानकारियां ली और अस्पताल की कमियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं। वही एसडीएम अजीत प्रताप सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और अस्पताल की स्थिति का जायजा लिया। एसडीएम ने अस्पताल में मरीजों से भी बात की और उनका कुशलक्षेम पूछा। एसडीएम ने रजिस्ट्रेशन रूम, ओपीडी, लैब, डिस्पेंसरी, एक्स-रे रूम, प्रसूति कक्ष, इमरजेंसी रूम, जनरल वार्डों का अच्छी तरह से निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने अस्पताल के पीछे खाली पड़ी जमीन का भी जायजा लिया। वहीं अस्पताल के अधीक्षक राजेश गौतम अस्पताल से नदारद रहे। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है और जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं।

 

चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन टॉप 10 में आने वाले छात्रों को ट्रेंड्स सर्टिफिकेट

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली

सलोन/रायबरेली-स्थानीय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मोहम्मदाबाद सलोन रायबरेली में रिलायंस ट्रेंड्स सलोन मानिकपुर रोड के स्टोर मैनेजर श्री ऋषि कांत पांडे और विद्यालय प्रबंधक डॉ. सरोज राधेश्याम सभाजीत की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने बड़ी लगन के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें दिए गए विषय प्राकृतिक चित्र का चित्रण किया।
इसके बाद सभी चित्रों की जांच कर टॉप 10 में आने वाले छात्रों को ट्रेंड्स सर्टिफिकेट दिया गया साथ ही इस प्रतियोगिता में टॉप 3 छात्रों को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया जिसमें प्रथम स्थान जयकुमार एवं द्वितीय स्थान अंशुमान शिल्पकार तृतीय स्थान अंकित कुमार ने प्राप्त किया।

 

 

सुघर सिंह कालेज के स्टूडेंट्स ने फार्मेसी रिजल्ट में परचम फहराया

फोटो : सफल विद्यार्थियों के साथ संस्थान के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव

जसवन्तनगर(इटावा)।चौ सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज के डिप्लोमा इन फार्मेसी के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के परीक्षाफल में बच्चों ने अपनी सफलता की पताका फहराही है। कॉलेज के निदेशक डॉ राकेश सैनी ने बताया कि कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र विमल शाक्य ने 83.33 प्रतिशत अंको के साथ न सिर्फ कॉलेज टॉप किया, वरन पूरे जिले में भी वह प्रथम स्थान पर रहे। कॉलेज की शिखा ने 77.71 प्रतिशत द्वितीय, सौरभ यादव 75.90 प्रतिशत से तृतीय, सचिन कुमार 74.29 प्रतिशत से चतुर्थ एवं गौरव सविता 74.19 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।

प्रथम वर्ष के साथ – हैं साथ घोषित हुए द्वितीय वर्ष के परीक्षाफल में भी कॉलेज के बच्चों ने उत्कृष्ट परीक्षाफल दिया। इसमें 78.09 प्रतिशत अंकों के साथ मोनिका दत्त ने कॉलेज टॉप किया। शिवम 76.73 प्रतिशत से द्वितीय, विनय कुमार 75.18 प्रतिशत से तृतीय, विवेक 73.36 से चतुर्थ तथा अश्वनी चंदेल 72.09 प्रतिशत अंको से पांचवें स्थान पर रहे। इन सभी विद्यार्थियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर निदेशक ने कहा कि प्रत्येक वर्ष डिप्लोमा और बैचलर दोनों के छात्र जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करके कॉलेज का नाम रोशन करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारा संस्थान ऐसे फार्मासिस्टों को तैयार करने का काम कर रहा है ,जो भविष्य में क्षेत्र और देश में अपनी सेवा से लगातार प्रभाव छोड़ेंगे।

इस मौके पर चौ सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने सफल विद्यार्थियों और फार्मेसी प्रबंधन को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि इसी तरह मेहनत करते हुए देश को ऐसी सेवा प्रदान करें, जिससे आपके होने का वजूद सफल हो जाये। एक फार्मासिस्ट अपने आखिरी सांस तक सेवा का कार्य करता है। इसका उदाहरण हमने कोरोना के समय देखा। इसके लिए कॉलेज हर संभव प्रयास करेगा। इस मौके पर प्राचार्य प्रदीप कुमार, सागर सिंह, रचना,रिया माथुर, राजेश कुमार, रंजीत सोलंकी, शोभा राजावत,सिद्धि,शिप्रा,सुमित आदि उपस्तिथ रहे।

~वेदव्रत गुप्ता

 

भगवान श्रीगणेश की आरती उतारकर विधायक प्रदीप यादव ने श्रीरामलीला मंचन का शुभारंभ किया

भरथना।नगर के मिडिल स्कूल मैदान में श्रीरामलीला कमेटी भरथना के तत्वाधान में आयोजित श्रीरामलीला महोत्सव का सोमवार की रात बतौर मुख्य अतिथि दिबियापुर क्षेत्र के सपा विधायक प्रदीप यादव द्वारा श्रीगणेश की आरती वंदना की और मंचन का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

तत्पश्चात  श्रीसंकटमोचक रामलीला मंडल दिबियापुर के मंडलाधीश सुदेश कुमार की देखरेख में प्रख्यात कलाकारों ने नारद मोह की लीला नारद जी एक गुफा में भगवान विष्णु जी की घनघोर तपस्या में लीन हो गयें तभी इन्द्र का सिंघासन हिल गया और इन्द्र ने कामदेव को भेज कर तपस्या भंग करवाने का प्रयास किया परन्तु तपस्या भंग नहीं हुई और कामदेव त्राहिमाम त्राहिमाम कर छमा मागने लगा इस प्रकार से नारद काम विजेता हो गये।इसके बाद रावण दिग्विजय की लीला प्रारंभ हुई जिसमें रामण अपने दोनों भाइयों के साथ ब्रम्हा जी से वरदान प्राप्त कि हम काहू के मरय ना मारे वन्नर मनुज जात दुई बारे वरदान पाने के बाद कुबेर से युद्ध कर पुष्पक विमान प्राप्त किया सन्तों पर अत्याचार की लीला का मनोहारी मंचन किया गया,जिसका देर रात कई महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने पंडाल में बैठकर आनंद लिया।

इस दौरान समिति संरक्षक व पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव, सत्यप्रकाश यादव राजा, अध्यक्ष बड़े भदौरिया,महामंत्री नरेंद्र सिंह यादव,कोषाध्यक्ष मदन सक्सेना,विपिन यादव,प्रभाकर गुप्ता,रज्जन पोरवाल,गिरीश शुक्ला,प्रताप यादव,छेदीलाल कश्यप,विनोद पटेल,डॉ सुनील बाजपेई आदि मौजूद रहे।

 

 

 

राम बनना या रावण,यह मनुष्य के अपने हाथ में : आचार्य आदित्य सागर

फोटो – तीर्थंकर भगवानों का अभिषेक और महाआरती करते इंद्र और इंद्राणी

जसवंतनगर(इटावा)। चातुर्मास महोत्सव के तहत आयोजित श्री कल्पद्रुम महामंडल विधान में अध्यात्म योगी आचार्य आदित्य सागर महाराज ने अपने प्रवचनों में दुर्जन और सज्जन के लक्षण बताये हैं।

सोमवार को सौधर्म इंद्र राजकमल जैन, कुबेर इंद्र विनोद जैन, चक्रवर्ती चिराग जैन ने शमवशरण में 4 तीर्थंकर भगवानों का महा अभिषेक किया। भजनों की धुन पर इंद्रों – इंद्राणीयो ने तीर्थंकर की भक्ति की। विनीत जैन द्वारा अखंड शांति धारा की गई।

राम और रावण प्रकरण पर आचार्य श्री ने प्रकाश डालते बताया कि कुछ चीजें, जैसे विद्या,धन, शक्ति आदि पुण्य उदय से प्राप्त होती हैं। सज्जन व्यक्ति इसका सदुपयोग धर्म मार्ग और जनकल्याण में करता है, जबकि दुर्जन लोग इसका दुरुपयोग करते है और पाप रास्ते पर चलते है।

हमें भगवान राम की तरह अपने जीवन में मर्यादा और धर्मपथ को उतारना चाहिए। हमें राम बनना है या रावण इसका निर्णय हमे स्वयं करना है और यह सब कुछ अपने हाथ में है।

इससे पूर्व रविवार रात्रि तक सौधर्म इंद्र मनोज जैन,कुबेर इन्द्र अनुभव जैन, चक्रवर्ती प्रखर जैन द्वारा समवशरण में विराजमान तीर्थंकर भगवान एवं आचार्य श्री की मंगल महाआरती की गई। ओतप्रोत होकर तीर्थंकर भगवान का गुणगान किया।

तत्पश्चात बाहरी कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति – “बोया पेड़ बबूल का आम कहां से होय”,नाटक का प्रेरणादायी मंचन किया गया।

~वेदव्रत गुप्ता

___

 

स्थानांतरण

इटावा। जनपद के मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय का इटावा से स्थानांतरण विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा, लखनऊ हुआ उनके स्थान पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहारनपुर प्रणतां ऐश्वर्या आई ए एस 2019 बैंच इटावा की नई सीडीओ होगी