Saturday , May 4 2024

admin

जायंट्स ग्रुप ऑफ नवोदिता के सदस्यों ने पित्रों को श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रसाद वितरित किया

*🌹इटावा।पितृपक्ष अमावस्या के दिन जायण्ट्स ग्रुप ऑफ नवोदिता द्वारा पूर्वजों को श्रद्धांजली अर्पित करने हेतु पक्का तालाब इटावा स्थित साई मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया।

*🌹इस अवसर पर जायंट्स सदस्यों ने कहा कि आज हमारी युवा पीढ़ी अपने संस्कारो को भूल रही है,अपने बड़ो को वो प्यार और सम्मान नहीं देती जो की उन्हें मिलना चाहिए।बस एक छोटा सा प्रयास उन्हें याद दिलाने का कि हमारे पूर्वज हम सब के लिए कितने सम्मानीय एवं महत्वपूर्ण हैं।

*🌹इस पुनीत कार्य में सहयोग हेतु यूनिट डायरेक्टर विपिन मिश्रा,शशि प्रभा,प्रभारी आशा अवस्थी,अध्यक्ष साधना शर्मा,उपाध्यक्ष विनीता चतुर्वेदी,अतुल वी.एन.चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष तोशी पालीवाल,ललित पालीवाल,प्रीति शर्मा,विपुल शर्मा, वीणा शर्मा,रिँशु दीक्षित,नेहा,रानू, कृष्णा अवस्थी,सुनीता बाथम, पारोमिता विश्वास,असिन विश्वास, संतोष पटेल,प्रिंस व प्रियांशु उपस्थित रहे।

*🌹यह पुण्य कार्य सभी के सहयोग से संपन्न हुआ।सभी ने पूड़ी सब्जी,बूँदी एवं केला का प्रसाद ग्रहण किया।अन्त में जायंट्स ग्रुप की प्रभारी आशा अवस्थी ने सभी सदस्यों का जिन्होंने प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप में पूर्वजों के इस श्रद्धांजली कार्यक्रम में सहयोग करने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी पर हमारे पित्रों का आशीर्वाद सदा बना रहे,ऐसी मंगल कामना करती हूं।

ब्रह्माकुमारी केन्द्र पर चिकित्सकों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया

*🌹इटावा।कोरोना काल में पीड़ित मानवता की अथक सेवा करने वाले चिकित्सकों व समाजसेवियों के प्रोत्साहन व वंदन करने हेतु प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तथा राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के मेडिकल विंग द्वारा एक कार्यक्रम ईदगाह के पास स्थित ब्रह्माकुमारी केंद्र पर आयोजित किया गया।ब्रह्मा कुमारी प्रीति बहन ने फूल और बैज लगाकर अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर मोनिका एंड पार्टी ने मुश्किल में भी ईश्वर का हाथ न छोड़ने का गीत प्रस्तुत किया।*

*🌹कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर श्रीनिवास यादव डिप्टी सीएमओ तथा विशिष्ट अतिथि डॉ.प्रोफेसर आर.के. अग्रवाल,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन स्टेट काउंसिल के मेंबर लायन डॉक्टर एम.एम. पालीवाल ने नीमा अध्यक्ष डॉक्टर उमेश भटेले,डॉक्टर श्रीकांत वर्मा, श्रीनिवास वर्मा सचिव श्री साईं संस्थान न्यास,डॉ.तृप्ति यादव एवं डॉ.अलका बल्लभ की गरिमामई उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया।*

*🌹इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डॉक्टर श्रीनिवास यादव ने कहा कि कोरोना वायरस टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना सम्पूर्ण टीम की मेहनत के कारण ही संभव हो सका,निश्चय ही उनका सम्मान करने के लिए ब्रह्माकुमारी संस्था साधुवाद के पात्र हैं।डॉक्टर प्रोफेसर आर.के.अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस ने हमें वैराग्य सिखाया है।उन्होंने कहा कि हम अपनी दिनचर्या सुधारें तो नई- नई बीमारियों से बच सकते हैं हमें जीवन में धन को प्राथमिकता न देकर मानव सेवा को ध्येय बनाना चाहिए।ब्रह्मा कुमारीज केंद्र की संचालिका ब्रह्मा कुमारी नीलम बहन ने बताया कि कोरोना काल में अपनी जान की भी परवाह न करते हुए सेवा करने का जो उदाहरण हमारे चिकित्सा जगत के भाई बहनों एवं समाजसेवियों ने प्रस्तुत किया उसके लिए संस्था उनका नमन वंदन और अभिनंदन करती है।गॉड के घर में नेक्स्ट टू गॉड सभी अतिथियों का स्वागत है।*

*🌹कार्यक्रम में उपस्थित सभी कोरोना योद्धाओं को मुख्यालय माउंट आबू से आए प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन बीके पंकज ने किया।प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम में सभी नियमित विद्यार्थियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।*

नवागंतुक प्रभारी खंड विकास अधिकारी ने संभाला चार्ज नियमित कार्य करने के दिए आदेश

*चकरनगर इटावा,२६ सितंबर।* विकासखंड चकरनगर का चार्ज नवागंतुक खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी ने ग्रहण करते हुए विकासखंड को दयनीय स्थिति से उबारने का संकल्प दोहराते हुए बताया कि हमारे निहित कार्यकाल में हर ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को संभावित सहूलियत प्रदान की जाएगी और मुख्य विकास की स्थिति में शासन की मंशा के अनुरूप हर कार्य किया जाएगा।

नवागंतुक खंड विकास अधिकारी चकरनगर प्रदीप कुमार तिवारी ने चार्ज ग्रहण कर अपने दफ्तर में बैठकर पंचायत सहायक आलोक सिंह चौहान की उपस्थिति में स्पष्ट किया कि विकासखंड कार्यालय में भी जो कमियां हैं सबसे पहले उन्हें दूर किया जाएगा और विकास की मुख्यधारा से जोड़े जाने हेतु हर कदम शासन और प्रशासन की मंशा के अनुरूप युद्ध स्तर पर किया जाएगा। खंड विकास अधिकारी ने चार्ज लेते ही सबसे पहले बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कि सरकार की मंशा के अनुरूप बाढ़ पीड़ितों को तत्काल राहत मुहैया कराई जाए। तहसील प्रशासन और जिला प्रशासन के जो भी पेंडिंग आदेश पड़े हुए हैं उनको भी तत्परता से लागू कर विकासखंड को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु अपने निहित कार्यकाल में पूरा करने का प्रयास करूंगा। श्री तिवारी जो जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के पद पर भी इटावा कार्यरत हैं,उनको यह अतिरिक्त भार देकर विकासखंड को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु भेजा गया है, जिससे क्षेत्र की जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। अब देखना यह होगा नवागंतुक खंड विकास अधिकारी अपने को खंड विकास अधिकारी मानेंगे, या अपने को जिला प्रशासनिक अधिकारी मानते हुए विकास के कार्यों को नजरअंदाज कर अपना मुख्य समय इटावा मुख्यालय पर ही गुजारेंगे?

कलश यात्रा के साथ नवरात्र के प्रथम दिन का शुभारंभ

(*बकेवर राहुल तिवारी*)

वकेवर। आज नवरात्रि के पावन पर्व पर बकेवर बाबा परमहंस मन्दिर पर आयोजित नवदुर्गा पूजन व स्थापना के अवसर पर माताओ व बहिनो ने पीले बस्त्र धरण कर सिर पर क्लश रख कर माता के संगीत के साथ क्लश यात्रा में प्रतिभाग किया ,यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ एवं नगर के मुख्य चौराहे पर भव्य पुष्पा वर्षा कर जलपान की करवाया गया क्लश यात्रा में लगभग पांच सौ लोग सम्मलित हुए जिसमे माताएं,वहिने,पुरुष,बच्चे शामिल रहे वहीं बैंड बाजो की धुन पर कस्वे के मुख्य मार्गो से होकर क्लश यात्रा निकाली गई ,

क्लश यात्रा उपरांत आयोजन समिति ने बताया कि नित्य संध्या महाआरती का आयोजन शाम 7 बजे से किया जाएगा जिसमे नगर समस्त नगरवासी सम्लित होंगे ,क्लश यात्रा में मुख्य रूप से संरक्षक गिरजाशंकर त्रिपाठी ,सन्तोष पोरवाल,राजेन्द्र पोरवाल,ऋषि शुक्ला , व्यापार मंडल अध्यक्ष बकेवर गौरव शर्मा उर्फ शीलू ,आशीष मोहन शर्मा,अंकित शर्मा,पारस पांडेय,सुधीर मिश्रा,गुरू दीक्षित,शिव कुमार बाजपेई,संदीप पोरवाल,सूदन पोरवाल,बैभव गुप्ता,अनुपम अवस्थी,शिवम शुक्ला,राजीव सोनी,बंटी सोनी,चंदू पाठक,रामु मिश्रा,मंजू संखवार,मुस्ताक भाई ,संजीव शर्मा,जीतू कुशवाह,हरि तिवारी,सतीश तिवारी,मुकुल दुवे,पुष्पेंद्र त्रिपाठी,रविन्द्र गुप्ता, आशीष पाल, निखिल पाल, कल्लू गुप्ता सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग भारी मात्रा में उपस्थित रहे।

चेकिंगअभियान -बैंक/एटीएम/डाकघर/जनसेवा केन्द्र

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में रायबरेली पुलिस के समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र के बैंक /एटीएम/डाकघर की चेकिंग की गयी तथा बैंक शाखा प्रबन्धकों से वार्ता की गयी व सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक सुझावों को भी साझा किया गया । रायबरेली पुलिस द्वारा मुख्यतः निम्न बिन्दुओं पर गहनता से चेकिंग की गयी कि 1-एटीएम में स्किमिंग डिवाइस तो नहीं लगी है, 2-एटीएम के बाहर ठगी करने वाले लोग तो नहीं है, 3-एटीएम के बाहर किसी व्यक्ति के पास अधिक एटीएम तो नहीं है । इस दौरान बैंक में निर्धारित मानकों के अनुसार आवश्यक उपकरणों की भी जाँच की गयी । साथ ही जनसेवा केन्द्रों/डाकघरों के आसपास चेकिंग करते हुये बैंक/ एटीम /डाकघर/जनसेवा केन्द्रों के अन्दर/बाहर उपस्थित व्यक्तियों से आवश्यक पूछताछ की गयी, आस-पास खडे वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है ।

स्वाइन फ्लू के बचाव को सूअरों का वेक्सीनेशन कर पालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए्

भरथना।भरथना नगर क्षेत्र के अंतर्गत पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ सतेंद्र निगम ने टीमकर्मियो के साथ भ्रमण कर स्वाइन फ्लू बचाव के लिए सूअरों को पकड़कर वैक्सीन लगाई गई एवं सूअर पलकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और यह भी स्पष्ट किया गया कि वह किसी भी दशा में अपनी सूअरों को खुले में ना छोड़े,उन्हें बाड़े में ही बंद करके रखे और बाड़े में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव अवश्य करे, गंदगी ना होने दें l पशुपालन विभाग द्वारा दवा भी बांटी गई,साथ ही नगर पालिका द्वारा कीटनाशक एवं एंटी लार्वा आदि दवाओं का छिड़काव कराया गया

इस दौरान पालिका के सफाई प्रभारी राजेंद्र कुमार, आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

 

आबादी इलाके में छह फीट लम्बा अजगर दिखने से हड़कंप मचा,साहसी युवाओं ने बोरे में बंद किया

भरथना।कस्बा के मोहल्ला यादव नगर में रेललाइन के पास  रविवार की रात के दौरान लगभग 6 फीट लम्बा अजगर  देखकर मोहल्लावासियों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते आसपास लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।इस दौरान मोहल्ले के अजय,विकास,सौरभ,कल्लू, संजू व बबलू आदि  ने साहस दिखाते हुए लगभग आधा घंटे की मसक्कत के बाद अजगर को बोरे में बंद कर दिया,इस दौरान वार्ड सभासद रोहित यादव,पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भी  मौके पर पहुच गए और वन विभाग को सूचना दी।बाद में वनकर्मी सुनील कुमार,महावीर सिंह व सुधीर कुमार द्वारा मौके पर पहुँचकर अजगर को कब्जे में ले जाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।

 

 

 

ब्रेकिंग – मैनपुरी

एसडीएम किशनी के राम नारायण वर्मा को बीएलओ ने दी धमकी

बीएलओ द्वारा एसडीएम को धमकी देने का ऑडियो हुआ वायरल

मतदाता कार्य मे रुचि न लेने पर एसडीएम ने किया था बीएलओ को फ़ोन

बीएलओ के द्वारा एसडीएम से जमकर की गई अभद्रता

अंजाम भुगतने की भी एसडीएम को मिली धमकी

पूरा मामला मैनपुरी किशनी तहसील का है

ब्यूरो रिपोर्ट राजनारायण सिंह चौहान मैनपुरी

नवरात्र के पहले दिन सोमवार को क्षेत्र के सभी देवी मंदिर माता के जयकारों से गूंजे

बकेवर। तड़के से ही भक्तों की भीड़ मंदिरों में पहुंचने लगी और पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी गईं।  पहले दिन श्रद्धालुओं ने देवी के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की घरों में स्थापन कर पूजन-अर्चन किया। सुबह से ही मंदिरों में जुटी भारी भीड़ जुटने के साथ माहौल देवी की भक्ति से ओतप्रोत होगया। देवी भक्तों ने घरों में ज्वारे बोने के साथ कलश स्थापना भी की। नवरात्र के पहले दिन देवी शैलपुत्री की पूजा की गई। शास्त्रों के अनुसार माता पार्वती पर्वत पुत्री होने के कारण शैलपुत्री के नाम से प्रसिद्ध हुईं। मां का वास पर्वत पर है और इस कारण वह प्रकृति की अधिष्ठात्री हैं। पहले दिन बकेवरनगर के गोपाल मंदिर,भरथना मार्ग स्थित बड़ी माता मंदिर, बनखंडेश्वर वही लखना मे मातनटोला स्थित माता देवी मंदिर , नहरपार रामस्वरूप कुशवाहा देवी मंदिर, भिटारी कालिकादेवी मंदिर के साथ सात ग्रामीण क्षेत्र मी देवी मंदिर में भक्त जुटे।  सुबह 5 बजे से श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर देवी मां का जलाभिषेक किया। अधिकांश श्रद्धालुओं ने व्रत रखा और दुर्गा मां की प्रथम शक्ति मां शैलपुत्री की आराधना की। श्रद्धालु महिलाओं ने देवी मां को वस्त्र आदि श्रृंगार की वस्तुएं भी चढ़ाई।

मथुरा के मसानी चौराहे पर अग्रसेन की प्रतिमा के पास शराब के नशे में चूर व्यक्ति को लोगों ने किया अनदेखा

लोकेशन /- मथुरा। रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

मथुरा /- अंगूर की बेटी का नशा जब चढ़ता है तो हर कोई मदहोश हो जाता है ऐसा ही मामला मथुरा के प्रमुख मसानी चौराहे पर देखने को मिला जहा अग्रसेन जयंती के पावन पर्व पर अग्रसेन की प्रतिमा के नीचे एक व्यक्ति नशे में चूर होकर रोड पर पड़ा हुआ है । अग्रसेन जयंती के अवसर पर लोग अपने कुल देवता के दर्शन कर समारोह में शामिल होते तो दिख रहे है । लेकिन नशे में चूर व्यक्ति को जमीन पर पड़ा हुआ देखकर हर कोई उसे नजर अंदाज करने में लगा हुआ है जिसका जीता जागता उदाहरण वीडियो में साफ तौर से देख सकते हैं । इतना ही नहीं उसने गले में जयंती समारोह का पटका भी डाल रखा है । समाजसेवी ताराचंद गोस्वामी ने अग्रसेन जयंती के पावन पर्व पर कहां की अग्रसेन महाराज ने समाज की सेवा के उत्थान के लिए संदेश दिया था की अग्रसेन के राज्य में एक लाख लोग रहते थे और एक ईंट एक रुपया दान करने से उसका व्यापार भी चल सकता है और वह अपने आवाज को समाज की आवाज भी बना सकता है लेकिन मानवता यहाँ पर शर्मसार होती साफ नजर आ रही है और उनके विचारों पर उनके ही समाज के लोग पलीता लगाते नजर आ रहे हैं ।