Sunday , May 5 2024

admin

मथुरा वृंदावन नगर निगम का अपने क्षेत्र के विकास की और नहीं है कोई ध्यान रास्तों में हुए पड़े है गहरे गड्ढे

लोकेशन /- मथुरा। रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

मथुरा /- कान्हा की नगरी में नवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसे लेकर माता रानी के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है लेकिन मथुरा वृन्दावन नगर निगम कुंभकरण नींद सो रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण मां चामुंडा देवी मंदिर के समीप चामुंडा कॉलोनी में देखने को मिल रहा है रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं और रास्ता में कीचड़ भरी पड़ी हुई है लेकिन नगर निगम अपनी आंखें बंद करके बैठा हुआ है ना तो इस तरफ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि का ध्यान है और ना ही नगर निगम आला अफसरों व कर्मचारियों का ध्यान है जिसका खामियाजा सीधे तौर पर यहां के लोगों को ही झेलना पड़ रहा है वही समाजसेवी ताराचंद गौस्वामी ने कहा कि बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से आम राहगीर तो परेशान है लेकिन नवरात्रि के पर्व पर पहुंचने वाले भक्तों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है प्रथम नवरात्रि का दिन है जिसे लेकर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। और भक्तों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिस तरह से रास्ते में गड्ढे हो रहे हैं उससे कोई भी अप्रिय घटना किसी भी व्यक्ति या श्रद्धालुओं के साथ हो सकती है जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर निगम के आला अफसरों की होगी ।

 

 

नवरात्रि का प्रथम दिन मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की लगी लंबी कतार

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली।शारदीय नवरात्रि का आज पहला दिन है। पूरे देश समेत रायबरेली में नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है। शहर स्थित मंदिरों में जहां मां के प्रथम रूप शैलपुत्री की स्तुति की जा रही है वहीं ग्रामीण अंचलों में मां दुर्गा के विभिन्न रूपों में विराजमान सत्यपीठों में भक्तों का तांता लगा है। इसी कड़ी में रालपुर स्थित वैष्णो माता मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। उधर गंगा तट के गेगासों में मां संकठा स्वरूप में विराजमान मां के मंदिर में भी सुबह से ही भक्त देवी स्तुति करते पहुंच रहे है। उधर शहर स्थित मनसा देवी मंदिर में भी सुबह से पूजा के थाल सजाए भक्तों का तांता लगा।

जिले में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत: दीपक गुप्ता

इटावा। प्रदेश सरकार की “एक जनपद एक उत्पाद” तथा “वोकल फॉर लोकल” योजना को प्रोत्साहन देने के लिए यहां इटावा क्लब में लगाई गई हस्त निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी में रविवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और जिले की लोगों से अपने जनपद में ही बने स्थानीय उत्पादों की खरीद को बढ़ावा देने की अपील करते हुए स्वयं भी विभिन्न स्टालों से जनपदीय उत्पादों की खरीद की।

उल्लेखनीय है कि जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास केंद्र के तत्वावधान में लगाई गई उक्त प्रदर्शनी में जिले में, विशेषकर हस्त शिल्प से बने विभिन्न उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं जिन्हें प्रोत्साहन देने के लिए ही भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की जिला इकाई ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर विशेषरूप से उपस्थित विभाग के उपायुक्त सुधीर कुमार ने सभी व्यापारी नेताओं का स्वागत किया और आभार जताया। उद्योगपति दीपक गुप्ता ने भी उन्हें जिले में उद्योगों एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के अभियान को मजबूती दिए जाने का आश्वासन दिया।

प्रदर्शनी निरीक्षण के अवसर पर जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता के अलावा कृष्ण मुरारी गुप्ता, आकांक्षा गुप्ता, प्रमिला पालीवाल, विक्की गुप्ता, प्रशांत दीक्षित, गुड्डी वाजपेई, संजय कुमार, अनवार हुसैन समेत विभाग के अन्य कर्मचारी साथ रहे।

देश की महिलाएं बनें आत्मनिर्भर: आनंदीबेन संस्कृति विवि का तीन दिवसीय राष्ट्रीय हुआ संपन्न

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह
लोकेशन /- छाता ( मथुरा )

मथुरा। आत्मनिर्भर भारत और पं.दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद, विषय को लेकर संस्कृति विवि द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्राओं से आत्मनिर्भर बनने का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने आसपास के लोगों के उत्थान में भी सहयोग करें।

राज्यपाल आन्नदीबेन ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद व अंत्योदय पर चर्चा करते हुए कहा कि जबतक देश में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक प्रभावी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचेगा तबतक भारत वैश्विक पटल पर अपना स्थान नहीं बना सकेगा। हमारे भारतीय नवजवानों को नवाचार , सांइस एंड टेक्नोलॉजी से नित्य नये आत्मनिर्भरता के साथ उन्नत भारत के लिए आयाम तय करने होंगे। कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने विश्व को वैक्सीन सहित मेडिकल संसाधनों के उत्पादन व अन्य देशों को मदद पहुंचाकर यह बता दिया कि भारत एक आत्मनिर्भरता के साथ सामर्थ्यवान भी देश है। इस अवधि में भारत अनेक बिमारियों की वैक्सीन भी तैयार कर ली है । जबतक स्वस्थ भारत नहीं होगा तबतक साक्ष्य बार का सपना साकार नहीं हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय संस्कृति, सांस्कृतिक व सहकारिता के क्षेत्र में तकनीकी व मानव संसाधन के साथ तेजी से कार्य करें तभी भारत अपने परम वैभव को प्राप्त कर सकेगा। शोधात्मक तौर से एकात्म मानववाद वह अन्तोदय के प्रतिमान को तय करने के लिए प्रतिवर्ष नवाचार के साथ पाठ्यक्रम में बदलाव की आवश्यकता रहेगी।
दीनदयाल धाम फराह स्थित बालिका विद्यालय में
प्रदेश की राज्यपाल अनादिबेन पटेल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने आसपास रहने वाले लोगों के उत्थान में आगे आएं। उनकी समस्याओं को समझें और उन्हें हाल करने में सहयोग करें रजनीश त्यागी ने तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के निष्कर्षों और शोधपत्रों का ब्योरा प्रस्तुत किया। इस मौके पर मंचासीन संस्कृति विवि के चांसलर डॉक्टर सचिन गुप्ता ने प्रदेश की राज्यपाल को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मंचासीन अतिथियों में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी,इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर अध्याप्रसाद पांडे, महोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक टेंटीवाल, कमल कौशिक, जन्मभूमि स्मारक समिति के उपाध्यक्ष डॉक्टर रोशनलाल मोजूद थे।
कांफ्रेंस के संयोजक डा रजनीश त्यागी ने कांफ्रेंस में सैकड़ों शोध पत्रों में से विशिष्ट शोध पत्रों की समीक्षा करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय धाम के डा कमल कौशिक ने किया।अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रस्तुत किये गये।

साहब मंडी रोड जर्जर होने के कारण जुलूस के दौरान परेशानी होती है।

भरथना।यह समस्या कस्बा चौकी में आगामी नवरात्रि, दशहरा आदि पर्व पर आयोजित धार्मिक आयोजन के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर  रविवार को आयोजित पीस कमेटी की बैठक में नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ व एसएसआई जय सिंह के समक्ष कल्लू वारसी,जावेद वारसी,मोनू वारसी व हाफिज इरशाद आदि ने कही।समस्या के निस्तारण के लिए मौजूद प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया।इसके अलावा दोनों अधिकारियों ने मौजूद लोगों ने धार्मिक आयोजन शांति व भाईचारा से मनाए जाने की अपील की गई।

बैठक में व्यापारी नेता विमल पोरवाल बंटी, नेक्से पोरवाल,अनुराग गुप्ता, गंगाराम आदि संभ्रांत गण मौजूद रहे।

इस दौरान पालिका कर्मी आदित्य प्रताप भदौरिया,लेखपाल संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

 

 

धरवार से 16 वर्षीय किशोर लापता ,मामला दर्ज

फोटो: लापता राघव मिश्रा

जसवंतनगर(इटावा)। इलाके के धरवार गांव से बीते कुछ 6 दिनों से एक किशोर गुम हो गया है।19 सितवंर को यह 16 वर्षीय किशोर राघव मिश्रा पुत्र अवधेश मिश्रा सायं 5 बजे अपने घर से खेतो पर गया था। थाना पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू की है।

परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई ,रिश्तेदारियों में भी तलाशा, मगर कोई अता पता नही चला है।किशोर स्कूली छात्र था। पुलिस उसके संगियों से भी सुराग की कोशिश कर रही है। धरबार चौकी इंचार्ज को तफ्तीश में लगाया गया है।

~वेदव्रत गुप्ता

 

 

ट्रैक्टर की टक्कर से युवक के घायल होने के मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ पुलिस से मामला दर्ज किया

भरथना।जिला औरैया के थाना विधूना के देवराय गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है कि बीती 31 अगस्त22 को भाई संजय कुमार 22 पुत्र वेदप्रकाश कारोबार के सम्बंध में भरथना के सतनूपुर गांव गया था वहाँ उसी गांव के एक व्यक्ति  के साथ बाइक पर घूमने के दौरान भरथना के नगला भूरे निवासी  ट्रैक्टर चालक संजीव ने तेजी व लापरवाही चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी,घटना में घायल भाई को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया। घायल भाई का वर्तमान में इटावा स्थित प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज जांच की जा रही है।

 

लापता किशोर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मिला,जीआरपी ने परिजनों को सौपा

भरथना।भरथना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3/4 पर रविवार की सुबह करीब 10 बजे गुमशुम अवस्था में अकेले बैठे जिला औरैया के थाना अछल्दा अंतर्गत नगला भगत गांव निवासी विपिन राजपूत 14 वर्ष पुत्र मनोज कुमार से पूछताछ में बीती 23 सितंबर को घर से स्कूल जाने के लिए लापता होने की जानकारी होने पर उसके परिजनों को सूचना दी गई। जिस पर मौके पर पहुचे ताऊ दर्शन राजपूत ने बताया कि विपिन बीती 23 सितम्बर को घर से स्कूल जाने के लिए निकला था,तभी के लापता है,24 सितंबर को लापता होने की अछल्दा थाने में दी थी।

रेलवे स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार,जीआरपी कर्मी महेंद्र सिंह,उदयभान सिंह व अवतार सिंह आदि  विपिन को परिजनों को सौपा गया।

 

 

 

अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस पर सौम्या दुबे ने लगाया तुलसी का पौधा

भरथना।ब्लॉक के अंतर्गत महिला मंगल दल कुंआरा की अध्यक्ष सौम्या दुबे ने लगाया तुलसी का पौधा और उसके पश्चात गांव में घर घर जाकर गांव के लोगों को बेटियों के प्रति जागरूक किया जिससे बेटियों के साथ कोई दुर्व्यवहार ना हो‌ दुनिया में लड़के और लड़कियों के बीच के अंतर को मिटाने के लिए बेटी दिवस मनाया जाता है।

वहीं सौम्या दुबे ने बताया कि आज प्रदेश में एक सशक्त और मजबूत सरकार है जो बेटियों अत्याचार के प्रति कड़े कानून लाकर बेटियों एवं महिलाओं को सुरक्षा प्रदान कर रही है आज हम बेटियों को प्रदेश की सरकार पर गर्व है।

इस कार्यक्रम के मौके पर अध्यक्ष सौम्या दुबे संजना ,दीया, आदि लोग मौजूद थे।

राजसी ठाठबाट से निकाली गई भगवान राम की बारात

फोटो -भगवान राम की आरती उतारते आदित्य यादव साथ में राजीव गुप्ता बबलू एवं अजेंद्र सिंह गौर

जसवन्तनगर(इटावा), टाइम्स।ब्यूरो।दशरथ नंदन और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भव्य राम बारात रविवार शाम नगर में पूरे राजसी ठाठबाट के साथ निकाली गई ।

बारात का शुभारंभ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव ‘ अंकुर ‘ ने दूल्हा बने भगवान राम की प्रथम आरती उतारकर किया। इस अवसर पर हर तरफ भगवान राम की जय – जय कार और पुष्प वर्षा हो रही थी।

श्री आदित्य यादव ने इस अवसर पर कहा कि भगवान राम हम सब के आदर्श हैं। जसवंत नगर की रामलीला पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, इसलिए मैं या मेरे पिता शिवपाल सिंह यादव हर वर्ष रामलीला में अवश्य प्रतिभाग करने आते हैं और यहां की लीलाओं से प्रेरणा लेते हैं। श्री यादव के साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता भी मौजूद थे।

रामलीला मैदान से आरंभ हुई राम बारात में कई झांकियां सुसज्जित रथों पर थीं।सुसज्जित बग्गी पर सवार दूल्हा भगवान राम की क्षवि देख कर लोग धन्य हो रहे थे।

राम बरात की झांकियों में राजा दशरथ, मुनि विश्वामित्र, वशिष्ठ, सिंह वाहिनी दुर्गा ‘ जीवन की टूटे ना लड़ी’, राम के भाई लक्ष्मण ,भरत, शत्रुघ्न ,एवम राजपरिवार ,इसके अलावा काली का अखाड़ा समेत 11 झांकियां थी।

कल रात भगवान श्रीराम ने जनकपुरी में भगवान शंकर का धनुष तोड़ कर सीता स्वयंवर में अपनी धाक जमाई थी। इसके बाद जनक जननी सीता ने उनको वरमाला पहनाई गई थी।

नगर में रामलीला समिति द्वारा पिछले 15 वर्षों से राम बारात निकाली जा रही है ।इस बारात की खासियत यह है कि जगह जगह लोग उसका इंतजार करते हैं और सड़कों पर भारी भीड़ जुटती है।

निकाली गई राम बारात देर रात तक नगर की सड़कों पर भ्रमण करते सुप्रसिद्ध बिलैया मठ पर संपन्न हुई। बारात में रामलीला समिति के प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू, संयोजक अजेंद्र सिंह गौर, मंत्री हीरालाल गुप्ता, व्यवस्थापक विवेक रतन पांडे, निखिल गुप्ता, प्रमोद गुप्ता पप्पू, अनिल गुप्ता अन्नू, रामनरेश यादव पप्पू, राजीव गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता एडवोकेट, आदि व्यवस्था संभालते चल रहे थे। बरात का श्री कृष्ण बाजार में लायंस क्लब के अध्यक्ष राहुल गुप्ता, मंत्री विनय पांडे, कोषाध्यक्ष वेदव्रत गुप्ता और।पूरे क्लब ने आरती उतारकर स्वागत किया।

   रिपोर्ट~वेदव्रत गुप्ता