Thursday , April 25 2024

admin

युवक को पुलिस ने किया गिरफतार

बकेवर इटावा।न्यायालय द्वारा दलित एक्ट सहित अन्य मामले में बांछित चल रहे एक युवक को थाना पुलिस ने ग्राम सब्दलपुर से गिरफ्तार करके जेल भेजा।

थानाध्यक्ष लवेदी विश्वनाथ मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश के निर्देश पर न्यायालय से मुकदमें में बांछित चल रहे मित्रप्रकाश त्रिपाठी पुत्र स्वं रामधन निवासी सब्दलपुर लवेदी को गिरफ्तार करके जेल भेजा।

विदित हो कि उपरोक्त युवक अभी जेल से एक हत्या के मामले में सजायाफ्ता होने के बाद जमानत पर छूट कर आये थे। जिनका दलित एक्ट के तहत न्यायालय से जारी हुआ वारंट पर पुलिस ने पुनः गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

रिमझिम बारिश के बीच श्री रामलीला में ताड़का वध। वही शुभारंभ कैलाश यादव द्वारा किया गया

बकेवर । ऐतिहासिक कस्बा लखना में श्री रामलीला मंचन के तहत कलाकारों ने रिमझिम वर्षा की फुहारों के बीच श्रीराम व राक्षसी ताड़का के युद्ध का मंचन किया गया। श्रीराम द्वारा ताड़का का वध करते ही मैदान जय श्री राम के जय घोष से गूंज गया। रामलीला का शुभारंभ पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक कैलाश यादव ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम लक्ष्मण की आरती उतार कर किया इस मौके पर उन्होंने भगवान राम का जीवन चरित्र अनुकरणीय बताया ।

लखना कस्बा में रामलीला महोत्सव के तीसरे दिन रामलीला मंच पर कलाकारों ने ताड़का वध, मारीच व सुबाहू से युद्ध आदि की लीला का मंचन किया। मंचन के तहत राक्षसों द्वारा हवन पूजा पाठ के दौरान विध्न डालने पर ऋषि विश्वामित्र का राजा दशरथ के महल में पहुंचना तथा राक्षसों के संहार के लिए राम व लक्ष्मण को मांग कर ले जाना, श्री राम द्वारा ताड़का का वध करना, ताड़का के मारे जाने के बाद मारीच व सुबाहू से युद्ध कराना व अहिल्या का उद्धार आदि लीला का मंचन किया गया। लगातार हो रही बारिश के चलते जहां रामलीला मैदान बैठने लायक भी नही रहा बाबजूद रामलीला का मंचन वर्षा की फुहारों के बीच अनवरत जारी है वही दर्शक भी पर्याप्त संख्या मे उपस्थित होकर रामलीला का आनंद ले रहे है। इससे पूर्व पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक कैलाश यादव द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम राम व लक्ष्मण की आरती उतारी। जिनका कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।

इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सुखवीर यादव,महामंत्री संजीव त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष अरविंद पोरवाल, दीपक द्विवेदी, रामनरेश त्रिपाठी, रामानंद, पिन्टू दीक्षित, जितेंद्र सोनी, अवधेश सविता, आलोक वर्मा, नरेन्द्र सिंह राठौर, राजेश द्विवेदी, जयनाथ कुशवाहा, लकी किशोर पोरवाल, जयनाथ वर्मा सहित समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से लखना चौकी प्रभारी दिनेश यादव मय पुलिस फोर्स के उपस्थित रहे।

ट्रेन से गिरकर बास्केटबॉल रेफरी यशबर्धन राणा की कटकर दर्दनाक मौत

भरथना।दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर भरथना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत  पोल संख्या 1142/06 व 1142/04 के बीच शनिवार की रात के दौरान गुजरी ट्रेन में सवार यश वर्धन राणा पुत्र स्व0 अशोक राणा निवासी गली नंबर 8 सुभाष नगर थाना सिविल लाइन जिला मेरठ की गिरकर कटने से मौत हो गई। रविवार की सुबह खेत पर गए गांव वालों ने रेल लाइन किनारे शव को देखकर पुलिस को सूचना दी,मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक के पास से मिले मोबाइल से उसकी शिनाख्त कर परिजन को सूचना दी।

पुलिस के मुताबिक यशवर्धन बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने मेरठ से कानपुर जा रहा था,ट्रेन से गिरकर कटने से मौत हो गई।घटना की सूचना पर सीओ सिटी कपिल देव सिंह,सीओ भरथना विजय सिंह,कोतवाल मंसूर अहमद आदि मौके पर पहुच गए।

घटना की सूचना पर मौके पर मौजूद बास्केटबॉल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष व पूर्व अंतराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी आर एस बेदी व बास्केटबॉल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सचिव वीरेंद्र विक्रम सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि कानपुर में 23-29 सितंबर तक 61वीं सीनियर उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन चल रहा है,उसी प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में चयनित यशबर्धन मेरठ से कानपुर जाने से लिये संगम एक्सप्रेस की एस 5 कोच में बर्थ संख्या 64 पर  यात्रा कर रहे थे।यशबर्धन स्टेट लेबल के खिलाड़ी भी रहे।उनकी आकस्मिक मौत से सभी खिलाड़ियों में शोक व्याप्त है वह सरल,मिलनसार स्वभाव के थे।

 

शेरगढ़ में श्री अग्रसेन सेवा मंडल के द्वारा महाराजा श्री अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में प्रथम रक्तदान शिविर लगाया

लोकेशन /- शेरगढ़ ( मथुरा ) रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

जनपद मथुरा के कस्बा शेरगढ़ में स्थित दिगंबर जैन मंदिर पर लगाया रक्तदान शिविर इस शिविर के बारे में अग्रसेन सेवा मंडल अध्यक्ष मयंक जैन एडवोकेट ने बताया कि यह प्रथम रक्तदान शिविर रविवार 25 सितंबर को श्री महाराजा सेवा मंडल के द्वारा श्री महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में दिगंबर जैन मंदिर पर लगाया गया है जिसमें की इस मौके पर हमारे मंडल के साथ-साथ हमारे कस्बा शेरगढ़ के समाजसेवी गणमान्य व्यक्ति व जनप्रतिनिधि व पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा जिसमें की सर्वप्रथम हमारे कस्बे के प्रथम व्यक्ति नीरज शर्मा प्रधान प्रतिनिधि शेरगढ़ ने व अन्य 15 व्यक्तियों ने अभी तक रक्तदान कर अपने आप को धन्य किया

 

 

संस्कृति विवि में हुई महिला सशक्तिकरण पर विस्तार से चर्चा राष्ट्रीय संगोष्ठी का दूसरा दिन

चित्र परिचयः आत्मनिर्भर भारत और पं. दीनदयाल उपाध्याय का एकात्ममानववाद’ विषय कोलेकर संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन मुख्य अतिथि डा. अलका गूजर के साथ विवि के चांसलर डा. सचिन गुप्ता, शोधार्थीएवं विद्यार्थी।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

मथुरा। आत्मनिर्भर भारत और पं. दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद’विषय को लेकरसंस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिनतकनीकि सत्रों में महत्वपूर्ण शोधपत्र पढ़े गए।  के दूसरे दिन तकनीकि सत्रों में महत्वपूर्णशोधपत्र पढ़े गए। इन सत्रों में नारी की स्वतंत्रता और उसकी निर्णय क्षमता सेजुड़े महत्वपूर्ण शोधपत्र में महिलाओं की मानसिक दशा का उनकी स्वतंत्रता और निर्णयक्षमता पर विस्तार से बात कही गई। नारी शक्ति के महत्व और विभिन्न क्षेत्रों मेंउसकी भागीदारी पर किए गए शोधों से भी कई निर्णय निकलकर सामने आए। राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन जे.एस. विश्वविद्यालय के प्रो वाइसचांसलर प्रोफेसर वेद प्रकाश त्रिपाठी और संस्कृति स्कूल आफ एग्रीकल्चर के प्रोफेसरएन.एन. सक्सैना की अध्यक्षता में हुए प्रथम सत्र के दौरान छह शोध पत्र प्रस्तुतकिए गए। बिहार की शोधार्थी किरन कुमारी ने महिला स्वयं सहायता समूह की उपयोगिताआर्थिक विकास के परिदृश्य में उनका योगदान बताया। अपने शोध पत्र में उन्होंनेजीविका सहायता समूह का हवाला देते हुए कहा कि बिहार की महिलाओं ने नर्सरी स्थापितकर स्वयं को तो आत्मनिर्भर बनाया ही साथ ही अपने पर्यावरण को भी सुदृढ़ किया।उन्होने बताया कि स्वयं सहायता समूह ने आर्थिक परिदृश्य को बदला है। सम्राट सिकदरने अपने शोधपत्र में शक्ति के विकेंद्रीयकरण की एक अवधारणा को प्रस्तुत करते हुएबताया कि शक्ति का विकेंद्रीयकरण होना जरूरी है। इससे वंचित वर्ग भी विकास की ओर अग्रसरहो पाएगा। डा. उर्वशी शर्मा ने अपने शोधपत्र में महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य परविस्तार से प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि गृहणी के मानसिक स्वास्थ्य का प्रभावउसकी निर्णय क्षमता और उसकी स्वतंत्रता पर पड़ता है। उन्होंने बताया कि मथुरा जनपदकी गृहणियों पर किए गए इस शोध में यह पाया गया कि खराब मानसिक स्वास्थ्य उनकीनिर्णय क्षमता को घटाता है और उनकी स्वयं की स्वतंत्रता को भी प्रभावित करता है।उन्होंने बताया कि शोध में यह भी स्पष्ट हुआ कि परिवार की पृष्ठभूमि, एकल परिवार,संयुक्त परिवार का प्रभाव भी महिला की निर्णय क्षमता और स्वतंत्रता को प्रभावितकरता है। इस महत्वपूर्ण तकनीकि सत्र में प्रोफेसर सरस्वती घोष ने ‘महिला विकास मेंसमाज की भूमिका’ पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समाज में महिला द्वारा किए गए अनपेडकार्य की सराहना नहीं की जाती, जिसे अच्छे ढंग से सराहा जाना चाहिए। कु. प्रज्ञासिंह ने भी सहायता समूह की भूमिका को महिला उत्थान में महत्वपूर्ण बताया। संस्कृतिविवि की छात्रा साक्षी कुमारी तथा कनिका द्वारा भी एक उपयोगी शोध पत्र प्रस्तुतकिया गया। वहीं कल संपन्न हुए दो सत्रों में से प्रथम सत्र में आईइए के चीफकान्फ्रेंस कोर्डिनेटर डा. एके तौमर, डा. प्रिया मित्तल, डा. अजय त्यागी, कवि कपिलकुमार की मौजूदगी में 12 शोध पत्र पढ़े गए। दूसरे सत्र में आईइए के जनरल सेक्रेटरीडा. एके अस्थाना, डा. मोनिका वार्ष्णेय की मौजूदगी में नौ शोधपत्र प्रस्तुत किएगए। सभी ने आत्मनिर्भर भारत के परिप्रेक्ष्य में उपयोगी जानकारियां दीं। तकनीकिसत्रों के बाद हुए सांस्कृति कार्यक्रम में दिल्ली से आए कलाकारों ने अपने गीतोंसे दिनभर चले गंभीर चिंतन की थकान मिटाने में दवाई का काम किया। विद्यार्थियों नेभी इसमें बढ़चढ़कर भाग लिया और देर रात तक भरपूर मनोरंजन किया।

मदनलाल इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन विवेक की मां पंचतत्व में विलीन

फोटो – फाइल फोटो स्व रामबेटी यादव

इटावा,25 सितंबर।सर मदनलाल ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशन और डीपीएस इटावा के चेयरमैन विवेक यादव तथा मदन हॉस्पिटल इटावा के मुख्य प्रशासक डॉक्टर विकास यादव की 67 वर्षीय मां रामबेटी यादव का आज हृदयाघात से निधन हो गया ।

स्वर्गीय मदनलाल यादव की धर्मपत्नी तथा जीवन भर बेसिक शिक्षा विभाग में एक शिक्षिका रहीं स्वर्गीय राम बेटी 5 वर्ष पूर्व जूनियर स्कूल में शिक्षक के रूप में रिटायर हुईं थीं और यहां फ्रेंड्स कॉलोनी में अपने बेटों संग रहकर धार्मिक और सामाजिक कार्यों में संलग्न थीं। सुबह तड़के 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

जीवन भर चूंकि वह एक शिक्षक रहीं, इसलिए अपने पति स्व मदनलाल यादव को शिक्षा जगत की सेवा करने में लगाए रखा। उनके बड़े बेटे डॉक्टर विवेक यादव का भी वह शिक्षा जगत में मार्ग प्रशस्त करती रहीं। हाल ही में उन्होंने इटावा में अपने पुत्रगणों द्वारा निर्मित कराया गया अपने पति के नाम पर अत्याधुनिक मदन हॉस्पिटल का उद्घाटन किया था और मात्र एक रुपए का मरीजों का पर्चा बनाने का निर्देश हॉस्पिटल के प्रशासक बेटे डॉक्टर विकास यादव को दिया था।

उनका अंतिम संस्कार संत विवेकानंद कालेज परिसर में दोपहर बाद किया गया ।मुखाग्नि पुत्र डॉक्टर विवेक यादव ने दी। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में इटावा और आसपास जिलों के लोगों ने हिस्सा लेकर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वर्गीय दो बेटों और एक बेटी उपासना समेत भरापूरा परिवार वह अपने पीछे छोड़ गईं है। श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा है।

~वेदव्रत गुप्ता

——–

 

मेनपुरी जिले के 45 आयुर्वेदिक चिकित्सकों का हुआ सम्मान,राजस्थान औषधालय मुम्बई का आयुर्वेदिक डॉक्टर्स सम्मान समारोह सम्पन्न 

ब्यूरो रिपोर्ट – राजनारायण सिंह चौहान

मैनपुरी ( माधव संदेश ) – राजस्थान औषधालय (आरएपीएल ग्रूप) मुम्बई द्वारा पूरे भारत भर में चलाये जा रहे डॉक्टर्स सम्मान समारोह के तहत मेनपुरी जिला मुख्यालय के सिखोहाबाद भोगांव रोड़ दिवानी तिराहा के वी बाजार स्थित निजी होटल में डॉक्टर्स सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ, जिसमे मेनपुरी जिले के 45 आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।

डॉक्टर्स सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिले के प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉ. सी.एस. दीक्षित ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर लाखों कोविड -19 के मरीजों की जिंदगी बचाई, कोरोना योद्धा आयुर्वेद के चिकित्सक हैं, अगर भारत में आयुर्वेदिक औषधियोें तथा प्रणाली का प्रयोग नहीं किया जाता तो कोरोना को नियंत्रित करना मुश्किल साबित होता। उन्होंने सभी चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने कोरोना से जंग जितवाने में मुख्य निभाई साथ ही उस समय हर घर में आयुर्वेदिक प्रणाली का उपयोग किया गया। उसी को देखते हुए आरएपीएल ग्रूप मुम्बई ने पूरे भारत भर के आयुर्वेदिक चिकित्सकों को जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित करने का निर्णय लेकर चिकित्सकों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है।

समारोह के बतौर अतिथि आयुर्वेदाचार्य डॉ. अश्वनी यादव ने कहा कि राजस्थान औषधालय मुम्बई द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सकों का सम्मान कर नई ऊर्जा दी हैं, आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा जिस तरह से जिले में कोरोना काल के दौरान सेवा की गई, उसी का परिणाम हैं, कि राजस्थान औषधालय ने उन्हें सम्मान से नवाजा। उन्होंने कहा कि कोविड -19 के दौरान चिकित्सकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर मानवीय सेवा कर साबित किया कि चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होता है। उसी को देखते हुए आरएपीएल ग्रूप ने जिले के डॉक्टर्स का सम्मान कर मनोबल बढ़ाने का काम किया है।

डॉक्टर्स सम्मान समारोह में आयुर्वेदाचार्य डॉ. एस.के. चतुर्वेदी ने कहा कि कोविड-19 के दौरान निस्वार्थ भाव से आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने कोरोना के मरीजों की जान बचाई। जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान औषधालय आयुर्वेद के क्षेत्रा में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उन्होंने आरएपीएल ग्रूप के चैयरमेन रहे डॉ. सलाऊदीन चोपदार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने भारत में नशा मुक्त अभियान की शुरूआत कर देश के लाखों लोगों को नशा मुक्ति की दवा देकर नया जीवनदान दिया।

इस दौरान डॉक्टर्स सम्मान समारोह में डॉ. अजहर हुसैन भीमसर ने अपने सम्बोधन में कहा कि आयुर्वेदिक औषधियां कोरोना काल के दौरान कारगर साबित हो रही थी, उस समय आयुर्वेद के डॉक्टर्स के उपर भी बड़ी जिम्मेवारियां आई, जिसका जिले के चिकित्सकों ने सामना किया। उसी मेहनत को समझते हुए राजस्थान औषधालय ने सम्मानित कर आयुर्वेदिक डॉक्टर्स को नई दिशा देने का काम किया है। डॉक्टर्स सम्मान समारोह की शुरूआत धन्वतंरि पूजा से की गई, जिसमें अतिथियों ने धन्वतंरि की प्रतिमा पर दीप प्रजवल्लित किया। डॉक्टर्स सम्मान समारोह में अतिथियों एवं जिले के सभी डॉक्टर्स को राजस्थान औषधालय मुम्बई (आरएपीएल ग्रूप) परिवार की ओर से माला, शॉल, साफा प्रतिक चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में आरएपीएल गु्रप के चैयरमेन रहे डॉ. एस. डी. चोपदार को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान डॉक्टर्स सम्मान समारोह में डॉ. चंद्रशेखर दिक्षित, डॉ. सुनील कुमार दुबे, डॉ. हरवीर सिंह चौहान, डॉ. राजू शाक्य, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. ओमवीर, डॉ. आशीष शाक्य, डॉ. प्रताप सिंह शाक्य, डॉ.शहीद खान, डॉ.ए.ए. खान, डॉ. गौरव दुबे, डॉ. मनोज सैनी, डॉ. इत्तेफाक हुसैन, प्रभारी नीरज जौहरी, आरएपीएल ग्रूप सुशील शर्मा, शेर खान, कोर्डिनेटर शमीम खान सहित जिले भर के आयुर्वेदिक चिकित्सक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजहर हुसैन भीमसर ने किया।

 

जसवंत नगर रामलीला शुरू-बहु धनुही तोरी लरकाईं, कबहूं न असरिष कींह गोसाईं 

फोटो मे- जसवंतनगर धुनष यज्ञ की लीला मे धनुष तोडते राम

जसवंतनगर(इटावा)।नगर के रामलीला महोत्सव का 162 वर्ष वां आयोजन शनिवार रात रामलीला मैदान मे धनुष यंज्ञ लीला के साथ शुरू हो गया। मिथिलानरेश राजा जनक के दरबार में आयोजित सीता स्वयंवर में गुरू विश्वामित्र के साथ आये अयोध्या नरेश दशरथ के पुत्र राम द्वारा शिवधनुष तोडते ही जनकपुरी हर्षाल्लास में डूब गई।

मगर शिवधनु टूटने की आवाज सुन गुस्से से लालताव ऋषि परशुराम के जनक दरबार में आ जाने से रंग में भंग पड गया।इसके।बाद लक्ष्मण व परशुराम के बीच जबरदस्त वाक युद्ध संवाद तब छिड़ गया,जब गुस्साए मुनि परशुराम से लक्ष्मण ने कह दिया..’ बहु धनुही तोरी लरकाईं, कबहूं न असरिष कींह गोसाईं !’

यह संवाद देर रात से शुरू होकर सुबह साढ़े सात बजे तक चलता रहा। इस लीला को देखने आए श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए । जमकर प्रशंशा की और लुत्फ उठाया। लीला दौरान हुई वर्षा के बावजूद भी लोग डटे रहे।

सीता स्वयंवर मे भाग लेने के लिए आए आमंत्रित राजा महाराजा, विद्वान, तपस्वी धनुर्धरों,जिनमें रावण ,वाणासुर आदि वलशाली योद्वा भी शामिल थे,मगर कोई धनुष।तोड़ना तो दूर हिला भी नही पाया, तो अपने प्रण पर राजा जनक मार्मिक विलाप करने लगे। लेकिन लेकिन राम रमापति करधन लेहू, खेचउ चाप मिटह संदेहू की चौपाई गाये जाने के साथ ही राम ने एक झटके मे धनुष को उठा लिया और प्रत्यांचा चढाकर उसे खंड खंड कर डाला। जब खुशियां मननी शुरू ही हुईं थीं कि

मुनि परशुराम आ धमके । परशुराम और लक्ष्मण के वीच जबरदस्त संवाद शुरू हो गया।

रामलीला समिति जसवंतनगर और संकट मोचन रामलीला मंडल दिवियापुर के कलाकारो द्वारा धनुष भंग की इस मंचीय लीला में राम की भूमिका मे पंडित हरिओम शास्त्री दिवियापुर, लक्ष्मण आशीष दुवे कानपुर, परशुराम संदीप मिश्रा कानपुर, जनक नरेन्द्र कुमार आचार्य झीझक , बाणासुर रामकुमार शर्मा कानपुर तथा ब्यास की भूमिका मे गौरब रामायणी थे। सभी पात्रो ने शानदार अभिनय करते हुये लोगो को सुवह तक बांधे रखा।

रामलीला समिति के व्यवस्थापक राजीव गुप्ता उर्फ बबलू, संयोजक अजेन्द्र गौर,मंत्री हीरालाल गुप्ता, विवेक उर्फ रतन पांडेय,अनिल गुप्ता, प्रमोद गुप्ता पप्पू,राजकमल गुप्ता, के पी सिंह चौहान,राजीव गुप्ता, किशन सिंह मेंबर, बूटी चक, रामनरेश पप्पू, सचिन गुप्ता, शुभ गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा। थाना प्रभारी अब्दुल सलाम सिद्दीकी के नेतृत्व में पुलिस की व्यवस्था चाक चौकंद थी।

रिपोर्ट~वेदव्रत गुप्ता

——

 

 

बकेवर नगर पंचायत के बार्ड नगला बनी में बारिश के पानी से गाँव हुआ जलमग्न

राहुल तिवारी,बकेवर इटावा।

नगर पंचायत बकेवर के बार्ड आदर्श नगर नगला बनी में बारिश के चलते लखना के नाला व बेरीखेडा की ओर से आने पानी से पूरे गाँव में जलभराव होने से लोगों को आने जाने में भारी दिक्कत का सामना करने के साथ साथ लोगों के घरों में जलभराव बना हुआ है। वहीं इस समस्या से निजात पाने के लिए जिलाधिकारी से ग्रामीणों ने मांग की है।

बारिश के मौसम में तेज बारिश होने के कारण नगला बनी जलमग्न होने के साथ साथ सड़क व लोगों के घरों में पानी भर जाता है। इसी के चलते बीते दिनों से हो रही बारिश के कारण नगला बनी में बेरीखेडा नगला सावतखां व लखना कस्बा का पानी नालों से आकर नगला बनी टापू सा बन गया है। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी निकलने वैठने में हो रही है। वहीं ग्रामीण संजू यादव पूर्व अध्यक्ष सहकारी समिति बकेवर ने जिलाधिकारी इटावा से मांग करते हुए बताया कि बारिश होने के चलते नगला बनी गाँव में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। साथ ही पूरे गाँव की सड़कें जलमग्न हो गयी हैं। इस मामले से अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत बकेवर सुनील कुमार को भी अवगत करा दिया गया है। लेकिन इस भीषण जनसमस्या से कोई निजात नहीं मिल सका।

वहीं इस गाँव में पानी आने की मुख्य बजह बकेवर के लिए जाने बाले नाला का सही न बनना है। और जगह जगह टूटा भी पडा हुआ है। कमीशनखोरी के चक्कर में नाले का निर्माण सही ढंग से नहीं कराया गया लखना नगर पंचायत की ओर से आने बाला नाला गहरा है। और बकेवर सीमा से बना नाला ऊंचा है। जिसके चलते पानी उस पर चढ नहीं पाता है। तेज बारिश में जगह जगह टूटे नाले से नगला बनी में पानी प्रवेश करके गाँव को जलमग्न किये हुए है।

इस गाँव के जलमग्न होने से जीव जन्तुओं व संक्रमण का खतरा बना हुआ है। जिसके चलते लोग सशंकित हैं। वहीं ईओ बकेवर से इस ज्वलंत समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की है।

लम्पी वायरस की दस्तक से पशुपालकों में फैली दहशत

भरथना,इटावा। लम्पी वायरस से अपने पशुओं को बचाने की जद्दोजहद में फंसे किसानों के लिए भीषण बरसात किसी आफत से कम नहीं है। किसान भारी संकटों से घिरकर प्रशासन से मदद की मांग कर रहा है।

यह बात गाँवों का दौरा करने के बाद किसान सभा इटावा के कोषाध्यक्ष का० अनिल दीक्षित ने कही। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहाँ शुरू में पानी न बरसने से किसानों की फसलों पर विपरीत प्रभाव पडा है,तो वहीं पिछले दिनों की बरसात ने धान, बाजरा,सरसों और सब्जियों के उत्पादक किसानों की कमर तोड़ कर रखदी है। अगैती धान की फसल खेत में ही बिछ गई है,जो फसल बची भी है,उसमें कंडुआ रोग होने की आशंका ने किसानों की नींद उड़ा रही है। खेती ही नहीं किसान के कच्चे,पक्के घर मकानों पर भी गहरा संकट खड़ा हो गया है। बीते दिन क्षेत्र के नगला पूठ में गिरा दो मंजिला मकान इसका ज्वलंत उदाहरण है। का० अनिल दीक्षित ने साम्हों, नगला मुछरिया,नगला बरी,खितौरा,भैसाई,पाली सहित इलाके के विभिन्न गाँव में पशुओं में फैल रहे लम्पी रोग पर काबू पाने की पशु चिकित्सा विभाग से मांग की है। उन्होंने प्रशासन से सभी पशुओं का टीकाकरण करने व रोग के शिकार पशुओं के इलाज में तेजी लाने की मांग की। उन्होंने भीषण बरसात से हुए नुकसान का सही आंकलन करके किसान की हरसम्भव मदद करने की स्थानीय व जिला प्रशासन से मांग की है।