Wednesday , May 8 2024

admin

नवरात्र में शनिवार के चलते ऐतिहासिक नगरी लखना में श्रद्धालुओं का उमङा जनसैलाव

बकेवर इटावा।ऐतिहासिक नगरी लखना स्थित कालका देवी मंदिर नवरात्र के चलते छठवें दिन शनिवार को भोर होते ही काली मां के दरबार में भक्तों का देवी मां के दर्शन के लिए भारी भीड़ का तांता लगने लगा। भक्तों द्वारा काली मां के जयकारे के साथ देवी मंदिर गुंजायमान होते दिखा। भक्तों मे माता का पूजा अर्चन कर सुख समृद्धि की कामना मांगी।

शनिवार को प्राचीन ऐतिहासिक कालिका देवी मंदिर मैं भक्तों का उत्साह दिखाई दे रहा है। कालिका देवी मंदिर शनिवार भोर से ही माता का श्रंगार और विधिवत आरती एवं पूजन करने के बाद भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया। भोर से ही देवी मां के जयघोष के साथ भक्तों ने दर्शन शुरू किए वहीं श्रद्धालुओं ने माता का पूजन अर्चन कर के परिवार कल्याण तथा सुख एवं समृद्धि के लिए मां से आशीर्वाद मांगा। दूरदराज से आए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारों मैं भक्त दरबार में पहुंचने के साथ ही जयकारे लगा रहे हैं। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन कथा मंदिर प्रबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा मातृशक्ति तथा पुरुष श्रद्धालुओं को बैरिकेडिंग लगाकर अलग-अलग प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं सुरक्षा दृष्टि से अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह क्षेत्राधिकारी विजय सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर सिंह संजय दुबे दिनेश यादव तथा महिला सिपाही सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

रिपोर्ट राहुल तिवारी

4 साल पहले ध्वस्त की गई बिल्डिंग में चोरी चुपके कराया जा रहा निर्माण

माधव संदेश / संवाददाता रायबरेली 

रायबरेली-जिले में भू माफियाओं का बोलबाला जगह-जगह हो रहे हैं विकास प्राधिकरण की मिलीभगत से अवैध निर्माण जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान,विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता की मिलीभगत से भूमाफिया जिला प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं । जिले के शहर कोतवाली थानाक्षेत्र के सिविल लाइन चौराहा स्थित लखनऊ प्रयागराज मार्ग हाईवे पर अवैध तरीके से बनाई गई जिस बिल्डिंग को तत्कालीन जिलाधिकारी संजय खत्री द्वारा आधे से ज्यादा हिस्सा 4 साल पहले ध्वस्त ही ध्वस्त करवा दिया गया था। जिसमें मौजूदा समय में कार्य करा रहे बिल्डर द्वारा 2 दिन का समय कागज उपस्थित करने के लिए मांगा गया था। प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कराए गए, लेकिन उसके बाद जब तत्कालीन जिलाधिकारी का स्थानांतरण हो गया तो फिर से भू-माफिया सक्रिय हो गए हैं फर्जी दस्तावेजों के सहारे बिल्डिंग में चोरी चुपके होटल का निर्माण चल रहा हैं ।। जिसको लेकर शिकायतकर्ता अनिल कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय सियाराम गुप्ता निवासी पुलिस लाइन रोड थाना कोतवाली नगर द्वारा बताया गया कि उनकी भूमि जिसकी गाटा संख्या 1473/3 जो कि सिविल लाइन चौराहा लखनऊ इलाहाबाद राज्य मार्ग पर है जिस पर भू माफिया मोबीन पुत्र स्वर्गीय अमीन खान निवासी सेंट्रल स्कूल के सामने सिविल लाइन व महमूद आलम खान पुत्र जंग बहादुर खान निवासी ग्राम राही तहसील सदर रायबरेली द्वारा बृजेंद्र यादव आदि लोगों द्वारा अवैध तरीके से चोरी चुपके निरंतर निर्माण कराया जा रहा है जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता अनिल कुमार ने 13 सितंबर को आईजीआरएस के माध्यम से किया था ।जिसमें क्षेत्रीय अवर अभियंता रायबरेली विकास प्राधिकरण द्वारा फर्जी तरीके से रिपोर्ट लगाते हुए बताया गया कि मौके पर वर्तमान में कोई निर्माण कार्य नहीं हो रहा है यह वही अवर अभियंता है जिन पर ऐसी कोई बिल्डिंग नही जो इनके कार्य क्षेत्र में बिना धन उगाही न बनी हो ,अवर अभियंता ने आंख्या में यह बताया कि वहां पर वर्तमान में कोई निर्माण नहीं हो रहा है जबकि शिकायतकर्ता के पास निर्माण करने के पूरे साक्ष्य भी उपलब्ध है और मौजूदा समय में भी बिल्डिंग में निर्माण कार्य जारी है उक्त भूमि के बाबत शिकायतकर्ता ने एक वाद उच्च न्यायालय इलाहाबाद लखनऊ बेंच में भी दायर किया है जिसमें न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया गया कि उक्त भूमि पर तत्काल अवैध निर्माण को हटवाया जाए उसके बाद भी न्यायालय के आदेश को धता बताते हुए विकास प्राधिकरण की मिलीभगत से भूमि पर निर्माण कराया जा रहा है इस संबंध में 1 अक्टूबर को भी शिकायतकर्ता नील कुमार ने आरडीए की सचिव पल्लवी मिश्रा ,अध्यक्ष माला श्रीवास्तव को शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत करवाया और पूरे मामले में आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की।

सेवा पखवाड़ा पर किया वृक्षारोपण व ग्राम पंचायत ऐहार के विकास कार्यों का किया निरीक्षण राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी

माधव संदेश /तहसील रिपोर्टर श्रवण कुमार लालगंज 

लालगंज-रायबरेली डलमऊ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत ऐहार में यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन राज्य मंत्री लोकसभा 2024 के जिला प्रभारी वीरेंद्र तिवारी ने ग्राम पंचायत ऐहार के विकास कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में बाल्हेश्वर मंदिर परिसर में किया वृक्षारोपण मंदिर परिसर में पाँच पेड लाये स्वच्छता मिशन के तहत बनाए जा रहे सोकपिट हैंडपंप के पास पानी निकलने की सुविधा जा पर नहीं होती पास में ही गंदगी फैलती रहती जिसको लेकर पास मे ही सोकपिट बनाया जा रहा जिससे पास में ना तो गंदगी फैलेंगी और पानी पुनः फिल्टर होकर सोकपिट से फिर उपयोग में आता रहेगा यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश वीरेंद्र तिवारी ने हैंडपंप सोकपिट का भी निरीक्षण किया सोकपिट से लगभग 25 मीटर दूरी पर बना पिंक शौचालय का भी निरीक्षण किया लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और जीवन मे पानी को अमूल्य और उसे बेवजह बर्बाद न करें प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी ने बताया कि ग्राम पंचायत में स्वच्छता मिशन के तहत लगभग हैंडपंप के 35 सोकपिट बनायें जाना है। ग्राम पंचायत मे किए विकास कार्यों को लेकर मंत्री जी से प्रधान प्रतिनिधि ने उस पर चर्चा किया और कार्यों को बारे में उन्हें बताया कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रामदेव पाल,विधानसभा संयोजक ओमकार यादव,बूथ अध्यक्ष शिवबरन काका,रामविलास लोधी,सुखपाल सिंह,विजयशंकर शुक्ला,विजय बहादुर,संदीप गौतम,शक्ति केंद्र संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह,प्रधान वीरेंद्र यादव,बलवंत लोधी,आदि लोग मौजूद रहे।

चोरी की घटना का अनावरण चोरी के सामान सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

माधव संदेश ब्यूरो/ चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

रायबरेली। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 01 अक्टूबर 2022 को थाना बछरावाँ पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-582/2022 धारा-379,411 भा0द0वि0 तथा थाना मिलएरिया पर पंजीकृत मुअसं-418/2022 धारा-379 भादवि से संबंधित अभियुक्तगण 01-नूर अहमद उर्फ यमन पुत्र समीर अहमद निवासी कहानों का अड्डा थाना कोतवाली नगर रायबरेली और 02-मो.सारिक पुत्र नसुरुद्दीन निवासी छोटी वाजार थाना कोतवाली नगर रायबरेली को चोरी की गाड़ी के पार्टस, पार्टस की विक्री के 4270 रुपयों सहित थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया जिनके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*

01-नूर अहमद उर्फ यमन पुत्र समीर अहमद निवासी कहानों का अड्डा थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।

02-मो.सारिक पुत्र नसुरुद्दीन निवासी छोटी वाजार थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।

*बरामदगी-*

 चोरी की मोटर साइकिल के पार्टस

पार्टस की बिक्री के कुल-4270 रूपये नगद

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1-उप-निरीक्षक श्री शेखर कुमार थाना बछरावाँ रायबरेली ।

2- आरक्षी श्री उदित राणा थाना बछरावाँ रायबरेली ।

3-आरक्षी श्री सत्येन्द्र कुमार थाना बछरावाँ रायबरेली ।

4-आरक्षी श्री कासिव अहमद थाना बछरावां रायबरेली

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारम्भ

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

रायबरेली। 1 अक्टूबर | विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव द्वारा बेसिक प्राथमिक विद्यालय , चकअहमदपुर स्काउट भवन किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत में रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी भिखुल्लाह ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक से से 31 अक्टूबर एवं दस्तक अभियान दिनांक 7से 21 अक्टूबर तक चलाया जायेगा।। जिसमेे आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार के मरीजो आई0एल0आई0, टी0बी0 के लक्ष्ण वाले और कुपोषित बच्चो की सूची तैयार करेगीं व घर-घर जाकर बताएंगी कि घर पर बेकार पड़े बर्तनो में पानी एकत्रित न होने दे। प्रत्येक सप्ताह साफ-सफाई करेंगें | सभी सम्बन्धित विभाग अपने-अपने कार्यो का र्निवाह करेगें। जैसा कि शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। जनपद में पाये गये वेक्टर जनित रोगियों के ग्रामो में त्वरित कार्यवाही ब्लॉक एवं जिला स्तर से की जा रही है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने सभी स्कूली बच्चों को बताया कि घरो में साफ-सफाई करे पानी एकत्रित न होने दे। शुभारम्भ में नगर पालिका जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी एस अस्थाना,शहरी स्वास्थ्य समन्यवक विनय पांडे, पाथ अन्जानी द्विवेदी, वन्दना त्रिपाठी, यूनीसेफ, स्कूल के अध्यापक व बच्चें, सी0डी0पी0ओ0 नगर क्षेत्र सहायक मलेरिया अधिकारी, समस्त मलेरिया निरीक्षक, फाइलेरिया निरीक्षक व शिक्षा विभाग से एस एस पाण्डे उपस्थित रहे।

*इकदिल रामलीला में ताड़का वध कार्यक्रम का मंचन किया गया*

इकदिल। प्रताप रामलीला समिति इकदिल द्वारा 60 वर्षो से चलती आ रही रामलीला विगत वर्षों की भांति आयोजित की जा रही है l कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि बढ़पुरा ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत द्वारा भगवान राम की आरती कराकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की लीला का दिबियापुर से आये हुए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया और तड़का वध का मंचन किया । राम, लक्ष्मण, भरत एवं शत्रुघ्न चारों राजकुमार अपनी शिक्षा पूरी कर अयोध्या लौटते हैं उनके पराक्रम की चर्चा सभी जगह हो रही हैं | उसी दौरान कुछ हिस्सों में राक्षसी राज होने के कारण जन मानस बहुत दुखी एवम प्रताड़ित हैं तब सभी मुनि मिलकर इस समस्या के निवारण हेतु एक उपाय सोचते हैं एवं अयोध्या जाकर दशरथ नंदन को इस दुविधा के अंत के लिए बुलाना तय करते हैं | इसके लिए मुनिराज विश्वामित्र अयोध्या के लिये प्रस्थान करते हैं | अयोध्या पहुंचकर विश्वामित्र राजा दशरथ से सारी स्थिती स्पष्ट करते हैं और राम को अपने साथ भेजने का आग्रह करते हैं | राजा दशरथ जनकल्याण के लिए सहर्ष राम को जाने की आज्ञा दे देते हैं | यह सुन लक्षमण गुरु विश्वामित्र के चरण पकड़ कर अपने भैया राम के साथ ले चलने का आग्रह करते हैं | भातृप्रेम के आगे सभी हार मान जाते है और लक्षमण को भाई राम के साथ जाने की आज्ञा दे देते हैं इस चित्तरण मे आये हुये क्षेत्रवासियों का काफी मन प्रफुल्लित रहा प्रताप रामलीला समिति के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे l इस मौके पर प्रबन्धक उमेश राजपूत डुल्ले, समाजसेवी डा. सुशील सम्राट, सुनील टंडन, रजत वर्मा, दीपक गोयल, उत्तम राजपूत, कैलाश राजपूत, उमा शंकर पांडेय, अजय तिवारी, अरविंद वर्मा, पूनम टंडन आदि मौजूद रहे l

कन्याओं के पैर पूजकर भोज कराया गया

भरथना।मोहल्ला गिरधारीपुरा में दान सहाय मंदिर के पास शनिवार की दोपहर छोटी छोटी कन्याओं के पैर पूजकर पूड़ी-सब्जी का भोज कराया गया। इस दौरान नीतू तिवारी, बबलू शाक्य, तेजवीर सिंह ठाकुर, डॉक्टर सत्येंद्र यादव ,राज कुमार ,भोले, सनोज कुमार, शोभित ठाकुर,  मुस्कान पोरवाल, संदीप पाल आदि व्यवस्था में जुटे रहें।

 

पुलिस ने दो लोगों को तमंचा,कारतूस व चाकू सहित गिरफ्तार किया

भरथना। कोतवाल मंसूर अहमद ने बताया कि मल्होसी नहर पुल के पास से शुक्रवार की रात करीब पौने 9 बजे चैकिंग के दौरान थाना सिविल लाइन क्षेत्र के नगला जगे गांव के विनोद व मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया,पकड़े गए विनोद की जामातलाशी में 315 बोर का एक तमंचा व दो कारतूस, मनोज कुमार से एक चाकू बरामद किया गया।दोनों के खिलाफ़ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया।

*सड़क निर्माण से पूर्व लगा गया पत्थर*

महेवा,इटावा। महेवा विकास खण्ड क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत पुरावली के मजरा लीटेपुर में पिछले वित्त वर्ष में मनरेगा के अन्तर्गत निर्मित हुये सम्पर्क मार्ग को बिना बनाये ही रातोंरात कार्य पूर्ण होने की पटिया लगा दी गयी है,जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि इस चकमार्ग पर एक भी मजदूर ने कार्य नही किया।

आपको बतादें वित्त वर्ष 2021-22 में लीटेपुर से बहेड़ा के पाडरी वाले बाबा के थान तक तथा लीटेपुर से बिरहाई तक करीब 950 मीटर सम्पर्क मार्ग मनरेगा से बनना था लेकिन कार्य के लिए निर्धारित स्वयं सहायता समूह ने बिना कोई काम कराये ही बीती रात वहां निर्माण कार्य पूर्ण होने का एक बोर्ड लगवा दिया है जिसे जब ग्रामीणों ने देखा तो उत्तेजित हो गये और शुक्रवार को वे महेवा विकास खण्ड कार्यालय पहुँच गये। करीब दर्जन भर ग्रामीणों ने उक्त सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र सौंप कर निर्माण कार्य की जांच कराए जाने की मांग की है।

ग्रामीण अबधेश नारायण, राजेश मिश्रा,जितेंद्र मिश्रा, बाबू सिंह परिहार,जय प्रकाश,रुद्र प्रताप सिंह,लाल सिंह,विजय नारायण सहित कई ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई है।

वही इस बारे में खण्ड विकास अधिकारी व डी०सी०मनरेगा शौकत अली ने बताया कि मामला अभी जानकारी में नही है प्रार्थना पत्र प्राप्त होते ही जाँच कराई जाएगी।

*दबंग ने धारदार हथियार से किया हमला*

 

 

इकदिल,इटावा। इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चांदनपुर कोठी में बीती रात्रि करीब 8 बजे नामजद दबंग ने संत कुमार के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया,जिससे उनके सिर में गम्भीर व गहरी चोट आई हैं।

नामजद दबंग आरोपी का इरादा संत कुमार को मौत के घाट उतारने का इरादा था। जिसके लिए नामजद दबंग ने संत कुमार के सिर पर लोहे के किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था। जिससे उनके सिर में गम्भीर और गहरी चोट आई हैं।

नामजद दबंग के हमला से संत कुमार लहूलुहान हो कर वहीं जमीन पर गिर गया। प्राण घातक हमला की सूचना मिलते ही आनन-फानन में परिजन घटना स्थल पहुँचे जिसपर नामजद खूंखार दबंग परिजनों को भी जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया। हमला की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई,जिसपर पुलिस के सहयोग से परिजन गम्भीर घायल संत कुमार को इलाज हेतु आनन-फानन जिला अस्पताल लेकर पहुँचे, जहां हालत और बिगड़ती देख परिजन उच्च इलाज के उद्देश्य से उसे आगरा ले गए। वहीं गम्भीर घायल संत कुमार ने दबंग के कहर से बचाये जाने व परिवार की जानमाल की रक्षा सहित दबंग के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग वाला एक वीडियो वायरल किया है। जबकि पीड़ित परिजनों ने इकदिल पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर हमलावर के विरुद्ध कार्यवाही करने के साथ गिरफ्तारी की मांग की है।