Thursday , April 18 2024

admin

*प्रतियोगिता में छत्राओं ने दिखाई प्रतिभा*

भरथना,इटावा। भरथना की शिक्षण संस्था होली प्वाइण्ट एकेडमी में थाल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बडे ही उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

थाल सजाओ प्रतियोगिता में जूनियर विंग से सरस्वती हाउस के कक्षा- 8 की छात्रा अंशिका ने प्रथम,सरस्वती हाउस से कक्षा- 6 की छात्रा सुरभि एवं कावेरी हाउस से कक्षा- 6 के छात्र कार्तिक ने द्वितीय तथा कृष्णा हाउस से कक्षा- 6 की छात्रा प्रियांशी एवं जान्हवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में सीनियर विंग के सरस्वती हाउस से कक्षा-11 के छात्र शशांक ने प्रथम, सरस्वती हाउस से कक्षा- 12 के छात्र उदय ने द्वितीय तथा कृष्णा हाउस से कक्षा-9 के छात्र लोकेश एवं कक्षा-10 की छात्रा प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के चेयरमैन प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुये पुरूस्कृत किया। इस कार्य में सोनी बानिया,दिव्यांशी पोरवाल,निशी पाण्डेय, रीना शर्मा,अरूण मोटवानी,दीपक चौहान, गौरव वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।

राम कथा का वर्णन करते हुए भगवान राम और केवट के प्रसंग की मार्मिक चर्चा

औरैया। बाबरपुर कस्बे के सब्जी मंडी में नवरात्रि के अवसर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के षष्टम दिवस पर कथा कर रहे आचार्य वृंदावन से पधारे छबीले छैल बिहारी जी महाराज ने राम कथा का वर्णन करते हुए भगवान राम और केवट के प्रसंग की मार्मिक चर्चा की राम और केवट के प्रसंग की चर्चा सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए उन्होंने मानस की चौपाई-

मागी नाव न केवटु आना। कहइ तुम्हार मरमु मैं जाना॥

चरन कमल रज कहुं सबु कहई। मानुष करनि मूरि कछु अहई॥  

पर समाज को दिशा देने का प्रयास किया भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के साथ वन गमन के लिए जब प्रस्थान करते हैं तो उनकी भेंट केवट से होती है केवट ने प्रभु श्री राम को वनवास के दौरान नाव में बिठाकर गंगा पार करवाया था गंगा पार करवाने से पहले केवट ने भगवान राम के सामने एक शर्त रख दी केवट ने कहा प्रभु में चरण कमलों की धूल के लिए आतुर हूं।

भगवान आपके पैरों की धूल किसी महा औषधि से कम नहीं हैं इसलिए नाव पर बैठने से पहले आपको पहले पांव धुलवाने होंगे तभी वह नाव पर चढ़ने देगा ,भगवान राम केवट की मंशा को तुंरत समझ लेते हैं और वे तैयार हो जाते।

केवट की इस बात को सुनकर प्रभु राम मुस्कराते हैं और कहते हैं केवट आओ मेरे पैर धोलो. इतना सुनकर केवट की प्रसन्नता का कोई ठिकाना नहीं रहता है और दौड़कर घर से पैर धोने के लिए लकड़ी का कठौता ले आता है और बड़े ही प्रेम भाव से स पत्नी भगवान के चरणों को धौता है और इसके बाद कठौती में भरा चरणामृत सभी लोगों को वितरित करता है और बाद में स्वयं चरणामृत का पान कर आनंद की अनुभूति करता है आचार्य ने भगवान और केवट के प्रसंग की चर्चा को समाज से जोड़कर कर अनेक रूप से व्याख्या कर श्रोताओं को भावुक कर दिया।

कथा के समाप्ति पर परीक्षित गजेंद्र महाराणा ने सपत्नी आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया कथा की व्यवस्था मे हरि ओम, शिव शरण लाल जी पोरवाल ,शेष कुमार वीनू गुप्ता, उमंग पोरवाल, रामप्रकाश, संजीव कुमार, वसंत, पुष्पेंद्र, रामशरण राजपूत ,बृजेश कुमार पोरवाल ,राजू गुप्ता, केदू पोरवाल , अनिल सविता , विनीत सविता , आदि का सहयोग रहा ।

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर बुजुर्गों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया गया

भरथना।भरथना स्थित मोहल्ला गिरधारीपुरा में संचालित वृध्दाश्रम में अंतरराष्ट्रीय वृध्द दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि एसडीएम कुमार सत्यमजीत, जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव व तहसीलदार अशोक कुमार सिंह ने मौजूद महिला/पुरुष संवासियो को उनके अधिकार व शासन द्वारा जारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी,इसके बाद अतिथिगणों द्वारा बुजुर्गों को अंगवस्त्र व फल प्रदान किए गए।

इस दौरान वृद्धाश्रम प्रबंधक राजवीर सिंह राणा लेखाकार ऋषि त्रिपाठी, स अंबोज त्रिपाठी, पालिकाकर्मी रामजी भदौरिया, हरिओम माथुर, सौरभ, कुलदीप, सुनील आदि मौजूद रहे।

गांधी जी के आदर्शों पर चलने के लिए किया प्रेरित

भरथना। भरथना ब्लाक के अंतर्गत महिला मंगल दल कुंआरा की अध्यक्ष सौम्या दुबे और शिवानी कुशवाहा ने मोडी स्थित बी सी जी स्कूल में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के 1 दिन पहले संध्या पर गांधी जयंती के आदर्शों पर चलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया और बच्चों को एक स्वच्छता का संदेश दिया और सौम्या दुबे ने स्कूल के सभी बच्चों से अनुरोध किया कि कल गांधी जयंती पर आप सभी बच्चे अपने घर के आस-पास सफाई करने का प्रयास करोगे।

कृषि उत्पादन मंडी समिति के सामने स्थित जर्जर सड़क व नाला निर्माण को पालिका-मंडी अधिकारियों में संयुक्त मौका मुआयना किया

भरथना।शनिवार की दोपहर मंडी समिति सचिव अनिल कुमार व नगर पालिका ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने मंडी समिति सामने स्थित बीते कुछ माह से जर्जर हो चुकी लगभग 1400 मीटर सड़क की मरम्मत व एक ओर नाला निर्माण को मौका मुआयना किया गया।

लोगों का कहना है कि सड़क किनारे नाला नही होने से रिहायशी घरों का पानी सड़क पर आने से सड़क की हालत खस्ता हो गई,पालिका द्वारा नाला का निर्माण करा देने पर समस्या का समाधान संभव है।

सचिव अनिल कुमार ने बताया कि उन्होंने परिषद के उच्चाधिकारियों सहित जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सड़क व नाला निर्माण की मांग की जा चुकी है।

ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने बताया कि सड़क किनारे नाला निर्माण के लिए जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

अंत्येष्टि स्थल के विकास के लिए क्षेत्रीय सांसद देंगे ढाई लाख रूपए 

रिर्पोट – नितिन दीक्षित, भरथना

भरथना: कस्वे के अंतर्गत मोहल्ला गिरधारीपुरा में सती मन्दिर पर बने अंत्येष्टि स्थल के विकास के लिए क्षेत्रीय सांसद प्रो. डॉ. रामशंकर कठेरिया अपनी सांसद निधि से ढाई लाख रूपए की राशि देंगे. जिससे अंत्येष्टि स्थल पर एक पक्का और बड़ा बरामदा बनाया जायेगा. आपको बता दे कि सांसद प्रतिनिधि भगवान् पोरवाल के प्रयास से इटावा सांसद डॉ. राम शंकर कठेरिया जी ने अंत्येष्टि स्थल पर एक पक्का और बड़ा बरामदा बनाए जाने हेतु अपनी सांसद निधि से ढाई लाख रूपए की मंजूरी देने हेतु इटावा जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा है. उस पत्र को सांसद प्रतिनिधि श्री भगवन पोरवाल के द्वारा जिला अधिकारी इटावा को सौपा गया है.

जल्द ही अंत्येष्टि स्थल पर ठेके ठेकेदारों के द्वारा नए बरामदे को बनाए जाने का कार्य शुरू हो जायेगा और कुछ्ह ही दिनों में पक्का बरामदा बनकर तैयार हो जायेगा

रामलीला मैदान में साधुवेशधारी लंकेश ने किया सीता का अपहरण

फोटो:सीता हरण करता रावण, खुश होती सूपर्णखा, मारीच का बध करते राम

जसवंतनगर(इटावा)। यहां की 162 वर्ष पुरानी मैदानी रामलीला में शनिवार को मारीचवध, सीता हरण, कबंध वध एवं सुग्रीव मित्रता की लीलायें का आयोजित हुई।

रावण जब मारीच से सीता हरण के छल कपट से अपहरण करने की बात करता और उसे स्वर्ण मृग बन पंचवटी जाने की कहता तो मारीच रावण को बहुत समझाता मगर रावण उल्टा मारीच को कायर व डरपोक बोलकर मारने को दौड़ता है। मारीच कहता कि मेरी मृत्यु ही निकट है तो मैं रावण के हाथों की बजाय भगवान राम के हाथों मरकर अपना उद्धार कराना पसन्द करूंगा। इसके बाद मारीच स्वर्ण मृग बनकर पंचवटी के चारों ओर घूमने लगता है। सीता की दृष्टि इस स्वर्ण मृग पर पड़ती तो वह राम से उसका आखेट कर मृगछाला लाने की कह तीं हैं। बार बार समझाने पर भी सीता नहीं मानती तब लक्ष्मण को पंचवटी में ही रहने का आदेश देकर राम स्वर्णमृग रूपी मारीच के पीछे गहन वन में चले जाते हैं।

उधर रामवाण से घायल मारीच “हे राम, हे लक्ष्मण” चिल्लाता है, तो सीता व्याकुल होकर लक्ष्मण से लक्ष्मण से कहतीं हैं कि शायद तुम्हारे भैया संकट में हैं।

जब लक्ष्मण भ्राता राम के आदेश के कारण सीता को अकेला छोड़कर पंचवटी से नहीं जाते, परन्तु सीता के तीखे वचनों से विवश लक्ष्मण पंचवटी के चारों ओर रेखा खींचकर वन चले जाते हैं।

इसी के तुरंत बाद साधुवेश धारण कर रावण पंचवटी में सीता से भिक्षा लेने आजाता है।

सीता लक्ष्मण रेखा के बाहर नहीं आती है तब साधु रूपी रावण कटु वचन बोलकर पंचवटी से जाने लगता है। साधु अपमान समझ जैसे ही सीता लक्ष्मण रेखा से बाहर आतीं हैं वैसे ही रावण अपने असली रूप में आकर सीता को पुष्पक विमान में जबरन बैठाकर लंका ले जाने के लिए निकल पड़ता है।

रास्ते में उसका जटायु से युद्ध होता है लेकिन वृद्ध जटायु रावण के चंगुल से सीता को नहीं छुड़ा पाता और युद्ध में बुरी तरह घायल हो जाता है। जब राम लक्ष्मण वन से वापस पंचवटी लौटते हैं तो उन्हें वहां सीता नहीं मिलतीं, वह वन में सीता की खोज में निकलते हैं। उन्हें घायल जटायु बताता है कि एक रोती बिलखती स्त्री को रावण पुष्पक विमान में लेकर लंका की ओर गया है मैंने रोकने की कोशिश की लेकिन मुझे मूर्च्छित कर रावण लंका की ओर चला गया है।राम की गोद मे ही जटायु प्राण त्याग देता है तो राम लक्ष्मण पिता की भांति जटायु का अंतिम संस्कार कर आगे बढ़ते हैं।

तब उन्हें कबंध राक्षस अपनी विशाल भुजाओं में जकड़ लेता है। राम लक्ष्मण उसके दोनों हाथ काट देते हैं। तब कबंध करता है कि मैं तनु नामक गंधर्व हूँ ऋषि स्थूलशिला के श्राप से मेरा सुंदर शरीर व विज्ञान दोनों ही लुप्त हो चुके हैं। आप दोनों मेरे इस शरीर का दाह संस्कार कर देंगे तो मैं अपने वास्तविक रूप में आ जाऊंगा। फिर मेरा दिव्य ज्ञान भी वापस आ जाएगा और मैं तुम्हें रावण की लंका का सही पता और सीता को वापस पाने का उपाय बता सकूंगा। दाह संस्कार के बाद वास्तविक रूप में आने के बाद गंधर्व तनु बताता है कि रावण देवताओं के कोषाध्यक्ष महागंधर्व कुबेर का छोटा भाई है और ऋषि विश्रवा का पुत्र है। ब्रह्मा से वर पाकर वह दिग्विजयी हो चुका है, वह दानवों का राजा है। वही आपकी भार्या को लेकर दक्षिण दिशा में गया है। दक्षिण की ओर जाने पर आपको वानरों के राजा सुग्रीव मिलेंगे उनसे आपकी मित्रता होगी वो सीताजी की खोज करने में आपकी मदद करेंगे। सुग्रीव इस समय ऋष्यमूक पर्वत पर रहते हैं और अंत मे आप रावण पर विजय प्राप्त करेंगे।

कबंध का उद्धार कर आगे बढ़ने पर सदियों से राम प्रतीक्षा रत मतंग के आश्रम में शबरी की कुटिया में पहुंचते हैं। शबरी कहती आज कुटिया पवित्र हो गयी, राम लक्ष्मण को शबरी अपने जूठे बेर खाने को देती , उसके निश्छल प्रेम पर राम बेर खाते हैं। शबरी कुटिया से आगे बढ़ने पर राम लक्ष्मण को पम्पासुर नामक सुंदर सरोवर,उसके दक्षिण तट की ओर ऋष्यमूक ओर माल्याद्रि नाम के दो पर्वत दिखाई देते हैं ।वहीं सुग्रीव अपने चार मंत्रियों सहित मिलते हैं। हनुमान नामक राम का एक परमभक्त , जिसके सहयोग से राम-लक्ष्मण की सुग्रीव से मित्रता होती है। सुग्रीव राम को आभूषण दिखाते हैं ।उन्हें देख राम सजल हो उठते । लक्ष्मण को आभूषण दिखाते हैं तो लक्ष्मण सिर्फ पायल पहचानते हुए कहते हैं कि मैंने भाभी को सदैव मां माना मैंने तो सिर्फ उनके चरणों को ही देखा है। सुग्रीव मित्रता के साथ ही लीला सम्पन्न होती है। साधुवेशी रावण की भूमिका में आज इटावा के विशाल गुप्ता थे।

लीला में प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू, संयोजक अजेंद्र सिंह गौर मंत्री हीरालाल गुप्ता, लीला संचालक रतन पांडे, निखिल गुप्ता, तरुण कुमार मिश्रा के अलावा रामनरेश पप्पू, अनिल गुप्ता अन्नू, पप्पू माथुर, के पी सिंह चौहान, पंडित राम कृष्ण दूबे,पंडित उमेश चौधरी का सहयोग रहा।

रिपोर्ट ~वेदव्रत गुप्ता

 

तालाबो का पटटा शिविर 10 अक्टूबर को

जसवंतनगर(इटावा)। टाइम्स ब्यूरो तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम मुहब्बतपुर,जसोहन,सखौआ,खेडाबुजुर्ग,जारीखेडा आदि के तालाबों के पटटो का आवंटन आगामी 10 अक्टूबर दिन सोमवार को तहसील सभागार मे प्रातः 11 बजे से किया जायेगा।

यह जानकारी प्रभारी तहसीलदार अवनीश कुमार ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुये मत्स्य जीवी सहकारी समिति, स्वंय सहायता समूूह,मछुआ समुदाय के व्यक्तियो तथा अनुसूूचित जनजाति आदि को सूचित करते हुये उक्त पटटा शिविर मे भाग लेने का अपील की है। प्रभारी तहसीलदार ने संम्बन्धित राजस्व ग्रामो के लेखपाल ,ग्राम प्रधान ,ग्राम पंचायत सदस्यो की उक्त तालाब पटटा शिविर मे हर हाल मे मौजूद रहने के निर्देश दिये। पटटा शिविर का आयोजन उ0प्र0रा0सहिता नियमावली 2006 मे वर्णित धारा 61 के नियम 57 के अन्तर्गत किया जायेगा।

~वेदव्रत

____

इटावा ,पानी की पाइप लाइन में रेत आने की सूचना मिलने पर वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने पहुँकर तत्काल सही कराया

* कल सूचना मिलने के बाद, बाहर से लौटते ही तत्काल मौके पर पहुँचे वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ।

* रेत से चौक पानी की पाइप लाइन को तत्काल सही कराया।

इटावा , जनता द्वारा पानी की पाइप लाइन में रेत आने व लाइन चौक हो जाने की सूचना मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी बाहर से लौटते ही जलकल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चौक पानी की पाइप लाइन को सही कराया।

भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि मेरे लिए जनता की सेवा ही सर्वोपरि है मुझे दीपक जैन द्वारा अवगत कराया गया कि पानी में रेत आ रहा है मैं कल बाहर था और आज लौटते ही उक्त स्थान पर जलकल टीम के साथ पहुँचकर लाइन को साफ कराया, क्षेत्र में सभी सुविधाएँ चाक चौबन्द रहें मेरा पूरा प्रयास रहता है, सभी लोगों से निवेदन है कि पूरे क्षेत्र में पानी अच्छा आ रहा है कृपया पानी को अवश्य बचाएँ, बर्बाद न होने दें। और कूडा उठने के बाद सड़कों पर न डालें जिससे अस्वच्छता के साथ साथ क्षेत्र की बदनामी भी होती है जबकि अपने पूरे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बहुत सुदृढ़ रखने का प्रयास किया गया है आप सभी के सहयोग का आकांक्षी हूँ।

भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि मेरे क्षेत्र की कुछ सड़कें पानी की पाइप लाइन व सीवर लाइन डालने के कारण खराब है जिसकी नापतौल होकर लग चुकी है और अब कुछ सड़कों के टेंडर भी पास हो चुके हैं और जल्द ही सड़कों का निर्माण शीघ्र शुरू होगा ।

इस अवसर पर दीपक जैन, चौबे जी, दीपक वर्मा, सोनू दुबे, विकास अग्रवाल, सन्तोष जैन, अरूण वर्मा आदि सहित नगर पालिका जलकल टीम उपस्थित रही।

राजस्व विभाग की शिकायतों ने बढ़ाई समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या

फोटो:जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय शिकायते सुनते

जसवंतनगर(इटावा), टाइम्स ब्यूरो। डीएम और एसएसपी की मौजूदगी में शनिवार को यहां तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में रिकार्ड 61 शिकायतें आईं। दोनो अफसरों ने समस्याएं संजीदगी से सुनकर, समाधान का भरोसा दिलाया। अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी ने कहा कि इस समाधान दिवस में आई शिकायतों का अधिकारी समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करें। शिकायतों के निस्तारण में देरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शनिवार को तहसील के सभागार में जिलाधिकारी अवनीश राय सिंह व पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने कई घंटे तक संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। डीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतों का निस्तारण हो। लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उसमें तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। संपूर्ण समाधान दिवस में जो 61 शिकायती प्रार्थनापत्र आए ,उनमें सर्वाधिक राजस्व विभाग के थे। इन शिकायतों में मौके पर 2 का निस्तारण कर दिया गया।

शेष शिकायती पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को दिया गया।

शिकायतों में मल्हुपुर ग्राम पंचायत के प्रधान जितेंद्र कुमार उर्फ राजा ने राशन डीलर पर मनमानी व टाइम से खाद्यान्न न बांटने का आरोप लगाया। आरोप है कि डीलर मनमानी करने के लिए 1लाख रुपये प्रतिमाह अधिकारियों को देता है। मोहम्मदपर अराजी सराय ग्राम निवासी किताब सिंह ने जलभराव की शिकायत कर पक्की नाली निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र दिया। ग्राम सिरहौल की अंजू देवी ने शिकायत की के।उसका नाम पी एम आवास योजना की पात्र सूची में नाम था ,लेकिन गलत रिपोर्ट लगाकर आवास निरस्त किया गया। भाजपा नेता सुरेश गुप्ता ने नगर के विद्युत पोल पर लगे पालिकाध्यक्ष पद के दावेदारों के होर्डिंग्स हटवाने का प्रार्थना दिया है।

निलोई गांव के पातीराम ने चकरोड पर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। रायनगर की रीना देवी ने बरसात में मकान गिरने पर मदद की गुहार लगायी। ग्राम नगला हरे के सपा नेता अनुरूद्ध ने गांव के दबंगों ने चकरोड पर कब्जा किये जाने पर कब्जा मुक्त किये जाने की मांग की। इसके अलावा अन्य फरियादी अपनी अपनी जन समस्याएं लेकर पहुंचे। डीएम ने सभी अधिकारी गणों से कहा कि वह अपने कार्यों के प्रति सतर्क रहें, सभी मामलों को गंभीरता से लें, जनता की समस्या का समाधान करे।

समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी ऋतुप्रिया क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, सीएमओ, तहसीलदार अवनीश कुमार और कोतवाली प्रभारी ए एस सिद्दीकीआदि सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट~वेदव्रत गुप्ता