Saturday , April 20 2024

admin

माता के नौ रूपों की झांकियां निकाल भंडारा कराने के पश्चात छठवें दिन का देवी महोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ

बकेवर इटावा। बाबा परमहंस मन्दिर समिति के तत्वावधान में नवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में दुर्गा पूजा व भगवती जागरण का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नवरात्रि के छठवें दिवस के रूप में माता कात्यायनी की महाआरती कस्बा इंचार्ज आर के वर्मा व समाज सेवी रामू मिश्र ने सयुंक्त रूप से की। वही नगर स्थित लोहिया नगर कालिका देवी मंदिर में समाजसेवक महेन्द्र कुशवाह द्वारा माता की आरती की गयी। वहीं आकाश अंजाना ग्रुप की ओर से प्रस्तुति श्रीधर के द्वारा माता के नौ रूपों तथा भैरव बजरंगबली को भंडारा कराने के साथ-साथ अन्य झाकियां निकाली गयी।

गौरतलब है कि नवरात्रि प्रारंभ होने से जहाँ हर घर में पूजा अर्चना की जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ मन्दिरों व दुर्गा पूजा पान्डालों में भक्तों द्वारा माता की आराधना की जा रही है महाआरती में मुख्य रूप से गिरजाशंकर त्रिपाठी, समाजसेवी ऋषि शुक्ला, सुधीर मिश्रा, पारस पाण्डेय, अनुपम अवस्थी, राजकुमार पोरवाल, सन्तोष पोरवाल, यतींद्र त्रिपाठी, राजेन्द्र पोरवाल, गोलू पोरवाल, वैभव गुप्ता, मिथुन भोजवाल, गुरु दीक्षित, निखिल पोरवाल, आदि लोग उपस्थित थे। इसी के साथ साथ लोहिया नगर स्थित कालिका देवी मंदिर में संचालित देवी महोत्सव कार्यक्रम में माता की आरती कराई गई तत्पश्चात भक्त श्रीधर उसकी पत्नी द्वारा किए गए भंडारे में माता के नौ रूपों को तथा भैरव बजरंगबली को अपनी कुटिया में बुलाकर भोजन कराया। आकाश अंजाना ग्रुप भूरे कुशवाह के नेतृत्व में झांकिया निकाल भजनों पर नृत्य किए गये।

*डिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कालेज में हुआ गाँधी जयन्ती व लाल बहादुर जयन्ती कार्यक्रम का भव्य आयोजन*

इटावा, आज दिनांक 02 अक्टूबर को शहर के प्रतिष्ठित विद्यायल डिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कालेज में गाँधी जयन्ती व लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती के उपलक्ष में भव्य कार्यक्रम व सफाई अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक श्री राम नरेश यादव व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज एम एस ने सरस्वती माँ, गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतीमाओं पर माल्यापर्ण व पुष्पापर्ण करके आरम्भ किया।

विद्यालय में हुई गोष्ठी में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जीवन मूल्यों व आर्दशों पर विद्यालय के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य व शिक्षकों द्वारा अपने अपने विचार प्रकट किये गये व उनके जीवन के सिधान्तों को अपने जीवन शैली में सम्मलित करके देशहित में कार्य करने की प्रेरणा भी दी। आज भारत के द्वितीये प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पर सभी ने उनके द्वारा किये गये महान कार्याें की बहुत ही विस्तार से चर्चा की।

आज हमारा देश सफलता की जिन ऊचाईयों को छू रहा है उसका पूरा श्रेय हमारे देश के इन महान नेताओं को ही जाता है। एक महान देश की कल्पना हम तभी कर सकते हैं जब हम अपनी सोच व अपने द्वारा किये गये कार्याें में देशहित का विचार रखेगें। देश का भविष्य आज के छात्र/छात्राओं को अपने इन महान नेताओं के जीवन आर्दशों को याद रखना चाहिए व इनसे सीखना चाहिए।

आज विद्यालय परिवार ने स्कूल के आस पास के क्षेत्र में सफाई अभियान चला कर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने का वचन लिया। जीवन में स्वच्छता के महत्व के विषय में सभी छात्र/छात्राओं व अपने आस पडोस के लोगों को प्रेरित करने का भी प्रण लिया।

विद्यालय के निम्न शिक्षक कार्याक्रम में उपस्थित रहे-

श्री श्रवण कुमार, श्री जयवीर सिंह, श्री राघवेन्द्र यादव, श्रीमती रेखा,श्रीमती दीपाली, श्री शेखर, श्री शैलेन्द्र, श्री विपिन, श्री निर्भय, श्री अनिल, श्री अशोक, श्री बृजेन्द्र, श्रीमती रेखा, श्रीमती सुष्मा,श्रीमती यामिनी, कु0 समरीन, कु0 दिक्षा, श्रीमती प्रियंका, श्री सुनेन्द्र, श्री पवन, श्री अरूण आदि ।

मैनपुरी में एक बार फिर ऐतिहासिक पदयात्रा 15,000 से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे पदयात्रा में हिस्सा लेने

रिपोर्ट राजनारायण सिंह चौहान/लोकेशन मैनपुरी उत्तर प्रदेश

मैनपुरी – उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में मां शीतला देवी जी का पवित्र मंदिर है जहां नवरात्र के प्रारंभ से ही प्रतिदिन सुबह 4:00 बजे से हजारों भक्तों की भीड़ देखने को मिलती माता के दर्शन करने के लिए दूरदराज से लोग यहां आते हैं उत्तर प्रदेश राजस्थान मध्य प्रदेश बिहार के अलावा अन्य बहुत से प्रांतों से लोग अपनी मनोकामना लेकर मां के दर्शन को आते हैं मैनपुरी के ज्योति खुड़िया में प्रसिद्ध मां शीतला की 15वीं पदयात्रा की शुरुआत हुई रिकॉर्ड तोड़ भक्तों ने हिस्सा लिया आपको बता दें कोरोना काल से लगी आ रही रोक के कारण अबकी बार लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस पदयात्रा के मुख्य संयोजक पंकज पाठक के द्वारा हुआ उनके आवाहन पर 2 अक्टूबर सुबह 6:00 बजे से माता शीतला देवी धाम तक पदयात्रा की शुरुआत की गई जिसमें दूरदराज गांव देहात शहर से लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मां शीतला देवी धाम जा पहुंचे लंबे अरसे के बाद आखिरकार 1 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद इस पद यात्रा को हरी झंडी मिली और इस यात्रा की शुरुआत की गई इसमें आज ज्योति कस्बा से मैनपुरी तक 15 हजार से ज्यादा भक्तों ने पदयात्रा में हिस्सा लिया इस अवसर पर थाना पुलिस फोर्स सभी जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए ज्योति से लेकर मैनपुरी तक पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर रहा इस यात्रा में अबकी बार पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया अबकी बार इस यात्रा ने फिर लंबे अरसे के बाद इतिहास रचा है

कानपुर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी 25 लोगों की मौत, कई गंभीर हालत में 

कानपुर-शहर के साढ़ थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। एक श्रद्धालु से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। जिसके बाद श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। खबर लिखे जाने तक 25 लोगों की मौत की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि कई और लोगों की भी मौत हो गई है। ट्राली में करीब 40 लोग सवार थे। सूचना के बाद कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंची है, राहत-बचाव कार्य जारी है।साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव निवासी श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली से फतेहपुर में चंद्रिका देवी देवी मंदिर गए थे। वापस लौटते समय साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच सड़क किनारे तालाब में ट्राली पलट गई। खबर लिखे जाने तक 12 लोगों के शव भीतरगांव सीएचसी पहुंच चुके थे। बताया जा रहा है कि कई और लोगों के मरने की सूचना है। सूचना के बाद मौके पर एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह मौके पर पहुंचे हैं। डीएम कानपुर नगर विशाख जी समेत कई अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैंl स्थिति की जानकारी के अनुसार मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता हैl इस बड़ी दुर्घटना पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया हैlमृतकों की सूची

मिथलेश 50 वर्ष – पति रामसजीवन

केशकली पति देशराज

किरन &/.पिता शिवनारायण।

पारुल पिता रामाधर ।।

अंजली W/O रामसजीवन

रामजानकी &/.छिद्दू

लीलावती पति रामदुलारे

गुड़िया पति संजय

तारा देवी पति टिल्लू

अनिता देवी पति बीरेंद्र सिंह

सान्वी पिता कल्लू

शिवम पिता कल्लू

नेहा पिता सुंदरलाल

मनिसा पिता रामदुलारे

ऊसा पति ब्रजलाल

गीता सिंह पति शंकर सिंह

रोहित पिता रालदुलारे

रवी पिता शिवराम

जयदेवी पति शिवराम

मायावती पति रामबाबू

सुनीता पिता प्रहलाद

सिवानी पिता स्व रामखिलावन

फूलमती पति स्व सियाराम

रानी पति रामशंकर

लायन सफारी में वन्य प्राणि सप्ताह के तहत भाषण एवं निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित हुई

*इटावा।वनों एवं वन्यजीवों के संरक्षण एवं सवर्धन हेतु जन जागृति उत्पन्न करने के उद्देश्य से वन्य प्राणि सप्ताह का आयोजन दिनांक 01 अक्टूबर से इटावा सफारी पार्क में किया गया।इटावा सफारी पार्क के निदेशक डा.शेष नारायण के निर्देशन में वन्य प्राणि सप्ताह के प्रथम दिन दिनांक 01.10.2022 को निबन्ध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।निबन्ध प्रतियोगिता का मुख्य विषय ‘‘बाघ आबादी क्षेत्रों मानव एवं वन्यजीव संघर्ष: कारण एवं निवारण’’ एवं भाषण प्रतियोगिता का मुख्य विषय ‘‘पारिस्थितिकी तंत्र में बाघ’’ का महत्व था।*

*निबन्ध प्रतियोगिता में अर्चना मेमोरियल इण्टर कालेज,किड्स जोन फ्यूचर इंस्टीट्यूट,संत विवेकानंद सी.से.पब्लिक स्कूल, सुदिति ग्लोबल एकेडमी,सेविन हिल्स इण्टर कालेज,पानकुंअर इण्टरनेशनल स्कूल,ज्ञान मंदिर इण्टर कालेज,डा.लोहिया पब्लिक स्कूल के कुल 40 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया,वहीं भाषण प्रतियोगिता में अर्चना मेमोरियल इण्टर कालेज,संत विवेकानंद सी0से0 पब्लिक स्कूल,सुदिति ग्लोबल एकेडमी,पानकुंअर इण्टरनेशनल स्कूल,डा.लोहिया पब्लिक स्कूल एवं सेंटमैरी इण्टर कालेज के कुल 12 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।विजयी छात्रों को दिनांक 07.10.2022 को पुरस्कृत किया जाएगा।*

*वन्यप्राणि सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 01.10.2022 को आयोजित कार्यक्रम के मौके पर सफारी पार्क के उप निदेशक अरूण कुमार सिंह,क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक कुमार निमेश, बायोलॉजिस्ट बी.एन.सिंह, एजुकेशन आफीसर कार्तिक द्विवेदी,फील्ड सुपरवाइजर श्रीप्रकाश शुक्ला,शशांक पटेल, अश्वनी यादव,अशोक शाक्य आदि उपस्थित रहे।ज्ञातव्य रहे कि दिनांक 03.10.2022 से 07.10.2022 तक विविध कार्यक्रम आयोजित कराए जाते रहेंगे।*

सामाजिक कुरीतियों और बुराईयों का नाश करती है विजयदशमी-डा. धर्मेन्द्र शर्मा

*इटावा।नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आर्ट्स,इटावा में विद्यालय के छात्रों द्वारा विजय दशमी पर्व के उपलक्ष्य में रामलीला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय निदेशिका डा.श्रेता तिवारी एवं प्रधानाचार्य डा. धर्मेन्द्र शर्मा ने माता सरस्वती, भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर की।इस अवसर छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह और ऊर्जा के साथ भगवान राम के चरित्र और मर्यादा का रामलीला के माध्यम से सीता हरण प्रसंग का बहुत सुंदर तरीके से मंचन किया।*

*इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है विजयदशमी पर्व पर रावण-वध का अर्थ बुराईयों का अन्त है जब व्यक्ति विशेष अपने अन्दर की बुराईयों को समाप्त करेगा तो एक सुन्दर समाज का निर्माण होगा,यही विजयदशमी पर्व मनाने का मूल उद्देश्य है।भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था।इसलिए इस दशमी को विजयदशमी के नाम से जाना जाता है।इस उत्सव का संबंध नवरात्रि से भी है,क्योंकि नवरात्रि के उपरांत ही यह उत्सव होता है और इसमें महिषासुर के विरोध में देवी के साहसपूर्ण कार्यों का भी उल्लेख मिलता है।इस दिन रावण का विशाल पुतला बनाकर उसे जलाया जाता है।शक्ति के प्रतीक का उत्सव-शक्ति की उपासना का पर्व शारदेय नवरात्रि प्रतिपदा से नवमी तक निश्चित नौ तिथि,नौ नक्षत्र,नौ शक्तिओं की नवधा भक्ति के साथ सनातन काल से मनाया जा रहा है।इस पर्व पर लोग नवरात्रि के नौ दिन जगदंबा के अलग-अलग रूपों की उपासना करके शक्तिशाली बने रहने की कामना करते हैं।भारतीय संस्कृति सदा से ही वीरता व शौर्य की समर्थक रही है।दशहरे का उत्सव भी शक्ति के प्रतीक के रूप में मनाया जाने वाला उत्सव है।*

*इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डांस टीचर संदीप यादव,म्यूजिक टीचर कृष्णकांत व सी.सी.ए. इंचार्ज स्मृति सक्सेना आदि का विशेष योगदान रहा।*

इटावा थाना जसवंतनगर क्षेत्र के अंतर्गत जोनई कृषि फार्म एनएच 19 पर श्री गणेश लक्ष्मी ढाबा का हुआ शुभारंभ

इटावा*के.के.डीसी महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय लक्ष्मीपति वर्मा की छोटी पुत्री लवि वर्मा ने डाबा का कराया शुभारम्भ,*

*आज श्री गणेश लक्ष्मी ढाबा का शुभारंभ गुरु श्री गणेशदास महाराज के कर कमलों से हवन पूजन के साथ फीता काटकर किया शुभारंभ,*

*शुभारंभ के मौके पर सभी परिवारिक जन व ईस्ट मित्रों के साथ किया गया हवन पूजन,*

*इस मौके पर सभी परिवारिक जन से साथ काफी लोग मौजूद रहे,*

 

यूपी में निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी

लखनऊ।निकाय चुनाव के लिए मंत्रियों, पदाधिकारियों की जिम्मेदारी दी।

मंत्रियों के जिम्मे 17 नगर निगम जिताने की ज़िम्मेदारी।

अयोध्या नगर निगम चुनाव के प्रभारी बने मंत्री सूर्यप्रताप शाही।

डिप्टी सीएम केशव मौर्या वाराणसी के नगर निगम प्रभारी बने।

वाराणसी के सह प्रभारी राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव बने।

बृजेश पाठक को आगरा नगर निगम की जिम्मेदारी से मिली।

जितिन प्रसाद को प्रयागराज के प्रभारी बनाया गया।

लखनऊ के प्रभारी बने सुरेश खन्ना बनाया गया।

कानपुर के प्रभारी बने स्वतंत्र देव सिंह बने।

गोरखपुर के राज्य मंत्री अरुण सक्सेना सांसद ,बाबूराम निषाद प्रभारी बने।

झांसी की जिम्मेदारी बेबी रानी मौर्य को मिली।

गाजियाबाद के प्रभारी पूर्व मंत्री डॉ.महेंद्र सिंह को मिली।

मेरठ में प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह को प्रभारी बनाया गया।

अलीगढ़ की मंत्री जयवीर सिंह जिम्मेदारी मिली।

शाहजहांपुर के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल को जिम्मेदारी

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल के समय में आज से बदलाव

लखनऊ।आज से सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे स्कूल

1 अक्टूबर से 31 मार्च तक यही होगा समय

पहले परिषदीय स्कूलों का समय सुबह 8 वैसे दोपहर 2 बजे तक होता था।।

सैनिकों ने गौ माता के लिए जनपद में प्रथम पहल शुरू कि यातायात जागरूकता अभियान चलाया अंकित शुक्ला की नेतृत्व में

जनपद मैनपुरी/रिपोर्ट अमरजीत सिंह                    मो नंबर 7088796465

मैनपुरी। मैनपुरी में यातायात गौ माता के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया 1तारीख को दिन शनिवार को अंडर ऑफिसर अंकित शुक्ला के नेतृत्व में विभिन्न जगह पर अभियान चलाया गया जिससे रोड पर बैठी गौ माता को वाहन चालकों से अपील की रोड पर बैठी गौ माता बेसहारा पशुओं को सड़क से पकड़कर गौशाला तक पहुंचाएं ताकि रोड पर जो घूम रहे बेसहारा गौ माता सुरक्षित रह सकें साथ ही गौशाला संचालक से गाय को अपने यहां रखने की अपील की ताकि गौमाता स्वस्थ रहें साथ ही खेत संचालकों से भी अपील की बेसहारा पशुओं को गौशाला तक पहुंचाने का कार्य करें साथ ही मवेशी भुखमरी या फिर कूड़े में भोजन की तलाश कर रहे हैं खाने के साथ ही पॉलिथीन भी जाती है उसकी वजह से या तो वह बीमार हो जाते हैं या तो उनकी मौत हो जाती है अंकित शुक्ला ने बताया कि गायों की सेवा करने में सबसे बड़ा धर्म हमारे वेद शास्त्रों में बताया गया है हिंदू धर्म में गाय को माता माना जाता है पुराणों में धर्म के भी गौ रूप में दर्शाया गया है गाय में 33 करोड़ देवी देवताओं का निवास स्थान होता है भगवान श्रीकृष्ण गाय की सेवा अपने हाथों से करते थे और उनका निवास भी गोलोक बताया गया है इतना ही नहीं गाय के कामधेनु रूप में सभी इच्छाओं को पूरा करने वाला भी कहा जाता है हिंदू धर्म में गाय के इस महत्व के पीछे कई कारण हैं जिनका धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व भी है गो पूजा से मनोवांछित फल की उपलब्धि होती है घर की खुशहाली के लिए घर में गाय का होना शुभ माना जाता है कहा जाता है कि विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ ही गाय की सेवा करनी चाहिए उनसे उनका मानसिक विकास तेजी से होता है संतान और धन की उपलब्धि के लिए भी गाय को चारा खिलाना और उसकी सेवा करना बेहतर परिणाम दायक माना जाता है कहा है कि भारतीय संस्कृत में गाय को मां का दर्जा दिया गया है गाय की रक्षा करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है बेसहारा पशु अक्सर सड़क पर आते हैं जाते हैं इससे दुर्घटना होने की आशंका रहती और मार्ग की मार्ग भी बाधित होता है। अभियान चलाने का यही मुख्य उद्देश्य है ।

इस दौरान चेतन मिश्रा, अरुण चौधरी,सत्येंद्र कुमार, राज श्रीवास्तव, आरती मोना,बेबी, शिवानी,रेखा,आदि लोग मौजूद रहे।