Sunday , May 12 2024

admin

थाना समाधान दिवस में दम्पति ने मकान व भूमि से कब्जा हटवाने को गुहार लगाई

भरथना। भरथना कोतवाली परिसर में एसडीएम विजय शंकर तिवारी व सीओ विजय सिंह के समक्ष रमायन गांव के पीड़ित विजय नरेश व उनकी पत्नी निर्मला देवी ने अलग अलग दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव में उसकी खेत की भूमि है जिस पर पशुओं के बांधने व भूसे का कूप बना हुआ है,जिस पर गांव के कुछ लोग कूड़ा करकट डालकर कब्जा किए है, उसी भूमि से जुड़ी पत्नी के नाम मकान है उस पर विपक्षी कब्जा किए है  जबकि विपक्षियों को कोई हक व हिस्सा नही है।पीड़ित दम्पति के मुताबिक वह पहले भी समस्या के समाधान के लिए प्रार्थना पत्र दे चुके है।

एसडीएम व सीओ द्वारा संबंधित लेखपाल को पुलिस टीम के साथ मौके मुआयना कर जांच करने का दिशा निर्देश दिए। नगला रुन्द्र की दिनेश चंद्र तिवारी ने घर की ओर जाने वाले रास्ते को खुलवाने की गुहार लगाई जिस पर पुलिस को कब्जा हटवाए जाने का निर्देश दिया गया। भैसाई (पाली कलां) निवासी सहदेव सिंह ने पंचायत की नवीन परती भूमि की पैमाइश कराने की गुहार लगाई। नगला भगवान (पाली खुर्द) के हिमांशु ने बीती 7 सितंबर को ट्यूबबेल  की लाइन सुधारने को पिता को घर से बुलाकर ले जाने के बाद पोल पर चढ़े पिता की करंट लगने से गिरकर मौत हो जाने के मामले में दो लोगो के खिलाफ आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर जांच करने के दिशा निर्देश दिये गए,जारपुरा गांव के शिवराज ने  विपक्षियों द्वारा अवरुद्ध सरकारी नाली खुलवाए जाने की शिकायत की गई।

समाधान दिवस के दौरान कोतवाल के एल पटेल, एसआई सत्यपाल सिंह, मुनीश्वर सिंह,नितिन चौधरी आदि के अलावा राजस्व- पालिका कर्मी मौजूद रहे।

 

गुड्डू मंसूरी बने व्यापार मण्डल के जिला उपाध्यक्ष

इटावा। व्यवसायियों की व्यापारिक समस्याओं के समाधान करने को प्रयासरत उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने बस ट्रांसपोर्ट व्यवसायी गुड्डू मंसूरी को व्यापार मंडल का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। बाह अड्डा स्थित उनके प्रतिष्ठान मंसूरी बस सर्विस पर आयोजित कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने नव मनोनीत जिला उपाध्यक्ष गुड्डू मंसूरी को माला पहनाकर एवं मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, महिला जिला महामंत्री अनीता शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शेख आफ़ताब, अब्दुल अंसारी, युवा उपाध्यक्ष रियाज अहमद, जैनुल आब्दीन, सैय्यद लकी, आदि मौजूद रहे।

सपा विधायक रमाकांत यादव फतेहगढ़ सेंट्रल जेल भेजे गए

आजमगढ़।सपा विधायक रमाकांत यादव आजमगढ़ कारागार से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में स्थानांतरित।

जिला कारागार आजमगढ़ से भारी पुलिस फोर्स के साथ रवाना, अखिलेश यादव द्वारा जेल में भेंट पर किया गया स्थानांतरण।

भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा किया गया 99 स्टोर का उद्‌घाटन

रायबरेली ।बछराँवा में एच०डी० एफ० सी बैंक के सामने, दिन शुक्रवार को 99 स्टोर का विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर नए प्रतिष्ठान का उद्घाघाटन किया गया । भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीयअध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने नए प्रतिष्ठान का फीता काटकर दुकान उद्घाटन किया ,वही संगठन के प्रदेश सचिव एस०के०द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर एवं 99 स्टोर से 11 सामान लेकर खरीदारी की शुरुआत किया । 99 स्टोर के मालिक प्रोपराइटर शुभम ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर अपने प्रतिष्ठान में स्वागत किया। यशवंत वर्मा उर्फ पप्पू ने नवीन प्रतिष्ठान की जानकारी देते हुए बताया कि हमारे स्टोर में आप सभी को हर सामान और माल ₹99 में मिलेगा ,उपलब्ध गिफ्ट में सामान बच्चों के कपड़े,मेंस कपड़े, लेडिस कपड़े, घरेलू उपयोगी सामान, किचन संबंधित सामान , पानी की बोतल, टी-शर्ट , चश्मा, तथा इत्यादि घरेलू सामान उपलब्ध हैं। व्यवसायिक प्रतिष्ठान के ओपनिंग मैं भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के विशेष कार्याधिकारी संजय आजाद, सक्रिय सदस्य मोहम्मद रिजवान, एवं संगठन के संयुक्त सचिव वार्ड अमित सैनी अन्य सक्रिय सदस्य मौके पर पहुंचकर नए प्रतिष्ठान में खरीदारी किया, वही 99 स्टोर के मालिक यशवंत वर्मा उर्फ पप्पू सहयोगी शुभम, सौरभ ने उद्घाटन समारोह में आए हुए सभी देवतुल्य ग्राहकों का स्वागत, एवं धन्यवाद किया |

धामी सरकार की कैबिनेट की बैठक में 18 प्रस्तावों पर लगी मुहर

देहरादून: धामी सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। कैबिनेट बैठक में 18 प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।

कैबिनेट के मुख्य बिंदु……

– आवास विभाग में जो बायलॉज भारत सरकार और उत्तराखंड के बिल्डिंग बायलॉज हैं उसमें से लाभार्थी कोई सा भी इस्तेमाल कर सकता है।

– जीएसटी के बिल के लिए वित्त विभाग ने एक नया प्रस्ताव ‘बिल ल’ लाया है जिसके तहत लॉटरी निकाला जाएगा और इनाम वितरित किया जाएगा।

– वन टाइम सेटेलमेंट को अगले कैबिनेट में लाने के निर्देश।

– नगर पालिका की नियमावली में किया गया संशोधन।

– खाद विभाग ने अपनी नियमावली में किया संशोधन जिस पर मंत्रिमंडल ने लगाई मुहर।

– माध्यमिक शिक्षा विभाग में भर्ती और प्रमोशन में आ रहे अड़चनों के चलते प्रधानाचार्य के पदों को 50 फ़ीसदी पदोन्नति और 50 फीसदी परीक्षा कराकर भर्ती करा जाए।

– तकनीकी शिक्षा विभाग, शोध विभाग एवं प्रशिक्षण विभाग संस्थान का नाम बदला।

– जुडिसरी के कुछ नामों में किया गया बदलाव।

– प्रदेश में कुछ स्कूलों के विलय किए जाने के प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल ने लगाई मुहर।

– उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में भर्ती किए जाने पर मंत्रिमंडल ने लगाई मुहर।

– राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के 5 स्कूलों के संचालन के लिए अब मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि सोसाइटी के माध्यम से इसका संचालन किया जाएगा।

– बद्रीनाथ के मास्टर प्लान का कार्य सीएसआर फंड से किए जा रहे हैं पहले चरण का कार्य किया जा रहा है और दूसरे चरण का कार्य उसी कंपनी से किए जाने पर निर्णय लिया गया।

– केदारनाथ धाम में जो छोटे-छोटे कार्य किए जाने हैं उस कार्य को भी वर्तमान में काम कर रही संस्था से ही कराए जाने पर निर्णय लिया गया है।

– यूकेएसएसएससी के पेपर लीक मामले के बाद जो परीक्षाएं अधर में लटकी हुई है उन परीक्षाओं को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा।

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर आम जनमानस में अशांति व असुरक्षा का भाव उत्पन्न करने वाले लोग गिरफ्तार

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह
लोकेशन /- मथुरा/ सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर आम जनमानस में अशांति व असुरक्षा का भाव उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर आम जनमानस में अशांति व असुरक्षा का भाव उत्पन्न करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गयी, जिसके क्रम में थाना कोतवाली में 49, थाना गोवर्धन में 42, थाना गोविन्द नगर 30, थाना रिफाइनरी में 29, थाना हाईवे में 26 तथा *जनपद में कुल 295 व्यक्तियों* को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

फीरोजाबाद के शिकोहाबाद में प्रसूता की इलाज के दौरान हुई मौत मामले में डीएम ने गठित की चार सदस्यीय टीम

फिरोजाबाद //गुरुवार को विवेक प्रिया निजी अस्पताल में भर्ती महिला की इलाज के दौरान हुई थी मौत*

*मौत के बाद परिजनों ने काटा था हंगामा*

*तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया हैं महिला का पीएम*

*प्रिया यादव शिकोहाबाद की सरकारी अस्पताल में हैं कार्यरत*

*स्टेशन रोड पर संचालित है उक्त निजी अस्पताल*

*जनपद में नहीं थम रहा प्राईवेट अस्पतालों में मोतों का सिलसिला*

*स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से चलते हैं प्राईवेट अस्पताल*

*सरकारी अस्पताल अगर मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुसार कार्य करें तो क्यों जाएं लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में मरने के*

 

गणपति विसर्जन जुलूसो ने सड़को को रंग गुलाल से किया लाल

जसवंतनगर। शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी थी और प्रथम पूज्य गणपति आज विदा हो गए। घरों पंडालों, सार्वजनिक स्थलों और देवालयों पर उनके लिए बनाए गए सिंहासन सूने हो गए।गणेश जी की विदाई देने के लिए नगर से होकर सैकड़ों जुलूस गाजे बाजे, डी जे की धुन पर नृत्य करते श्रद्धालुओं के साथ बिकाले गए। इन जुलूसों में रंग गुलाल और फूलों की ऐसी वर्षा हुई।की सड़कें, गालियां लाल हो गई।
गणपति की विदाई में अश्रुपूरित लोगों के साथ इंद्र देवता भी बरस पड़े और तीन बजे के करीब नहर के सिरहौल घाट पर बरसात हुई।घाट पर पुलिस का इंतजामात काफी अच्छा होने के कारण भारी भीड़ के बीच लाइन से गजानन महाराज के विसर्जन हुए। उपजिलाधिकारी।नम्रता सिंह, सी ओ अतुल प्रधान, थाना प्रभारी ए एस सिद्दीकी खुद कमान सम्हाले थे। विसर्जन में एक ही नारा गूंज रहा था..गणपति बप्पा मोरिया..अगले बरस फिर तू आ।
सिरहौल घाट पर गणेश सेवा समिति तथा नगर पालिका जसवंतनगर ने कैंप लगाकर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के फली बार प्रबंध किया हुआ था।गणेश सेवा कैंप पर जितेंद्र वर्मा,अभिषेक पोरवाल, आशीष चौरसिया, अवधेश कुमार, अवनीश चौरसिया आज मौजूद रहकर मूर्तियों को क्रम से नहर पर पंहुचा रहे थे।
स्थानीय कोठी कैस्त स्थित विशेश्वर धाम से भव्य विसर्जन यात्रा निकाली गई, जिसमे हजारों नर -नारी शरीक हुए गणपति करीब तीन घंटे में विसर्जन स्थल पहुंचने में लगे।
सूर्यकांत चतुर्वेदी, प्रदीप पांडेय, विनीत पांडेय, सतेंद्र तिवारी,ऋषिकांत , शिवजी, वेद,चतुर्वेदी महावीर पांडेय, पंकज, कृपाशंकर, राजेन्द्र दिवाकर, हितेश, अनुरुद्ध दुबे, देव,विशाल , मनोज, बजरंगी, आदि लोग जुलूस में गणपति बप्पा।मोरिया का उद्घोष करते चल रहे थे।
पुलिस प्रशासन सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को कुल मिलाकर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों से आईं 125 से ज्यादा मूर्तिया विसर्जित की गईं। 4 सितंबर से विसर्जन शुरू हुआ था कुल मिलाकर 550 मूर्तियां विसर्जित की गईं।

पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में भा.वि.प. तुलसी शाखा द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित

इटावा।भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा सांस्कृतिक पखवाड़े के अंतर्गत इंद्रिय विकास, थाल सजाओ व फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. कैलाश यादव के पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के प्राइमरी सेक्शन में विद्यालय की प्रधानाचार्य रश्मि यादव के संयोजन में किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रकाण्ड विद्वान वरिष्ठ साहित्यकार देवेश शास्त्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा किसी भी माध्यम से दी जाये,परन्तु अपनी भारतीय संस्कृति के अनुसार ही होनी चाहिए।अँग्रेज़ी माध्यम से भले ही शिक्षा दें,परन्तु अँग्रेजियत हावी नहीं होनी चाहिए।इस प्रतियोगिता में लगभग चार दर्जन बच्चों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में शाखा की अध्यक्ष अंजू चौधरी,सांस्कृतिक सप्ताह प्रभारी  शमीम बेग़म कोषाध्यक्ष मंजू सिंह, सदस्य पंकज कुमार सिंह चौहान,शुचि पाण्डेय व अवधेश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।थाल सजाओ प्रतियोगिता में सौम्या ने प्रथम व लक्षिता ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया।इन्द्रिय विकास प्रतियोगिता में कुछ अनाज दिखाकर उनके नाम नन्हें मुन्ने बच्चों से जाने गए जिसमें मोहित प्रथम, कृतिका द्वितीय एवं आव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।फैंसी ड्रेस शो में आर्या ने प्रथम गर्विता चौहान ने द्वितीय,महक यादव ने तृतीय एवं अनविका व शौर्य को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।नीर क्षीर विवेकी निर्णायक की भूमिका शिक्षिका श्वेता भदौरिया ने पूर्ण की।कार्यक्रम समापन पर तुलसी अध्यक्ष अंजू चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

प्रतिनिधि मण्डल के साथ की गई अहम वैठक 2024 पर रहेगा मुख्य फोकस

मैनपुरी – आज उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री मां श्री ब्रजेश पाठक का दौरा मैनपुरी में है जो कल रात को ही मैनपुरी पहुंच गए थे कल से ही भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिल रहा है आज सुबह से ही भाजपा के पदाधिकारी लोगों की भारी भीड़ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई है।इस अवसर पर सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ जनता तक कितना पहुंच रहा है सुरक्षा की क्या स्थिति है विजली सड़क आदि मुद्दों पर अहम चर्चा की गई।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में जनता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।जिन हॉस्पिटल में कमियां हैं उनको सुधारने के लिए सभी प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं।2024 के लिए लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी।जनता अपना आशीर्वाद देकर भारी जीत दिलाने के लिए उत्सुक है। भाजपा पूरी मेहनत के साथ विना भेदभाव के कार्य कर रही है।विकास पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।सरकार की सभी नीतियों को जनता तक पहुंच जानी चाहिए।सरकार जनता के लिए समर्पित है।

जनता की प्राथमिकता पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है।पूर्व कैविनेट मन्त्री व भोगांव के विधायक मा श्री रामनरेश अग्निहोत्री ने उपमुख्यमंत्री मा श्री ब्रजेश पाठक को प्रतीक चिन्ह देकर और माला पहनाकर स्वागत किया।उन्होंने आभार जताया कि मैनपुरी में उनका प्रथम बार आगमन हुआ है और मैनपुरी जिले के विकास के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप चौहान ने भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इसके अलावा आलोक गुप्ता, पूर्व विधायक सदर अशोक चौहान जिलाधिकारी श्री अविनाश कृष्ण सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश दीक्षित, प्रेम सिंह शाक्य, हरिनाथ सिंह यादव, सत्यपाल सिंह, गोविंद भदौरिया, शिवदत्त भदौरिया, अनुराग पाण्डे, लक्ष्मण गुप्ता, अरुण प्रताप सिंह, आलोक अग्निहोत्री, संजीब मिश्रा,अरविंद तोमर आदि समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।