Sunday , April 28 2024

admin

प्रकाश इंटरमीडिएट स्कूल के छात्र पुष्पेंद्र का राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन

भरथना।विद्यालय प्रबंधक अरविंद दुबे ने बताया कि बीते दिनों मंडल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय के पुष्पेंद्र कुमार के अलावा आदर्श कुमार, आलोक कुमार, कृष्ण कुमार व अनुराग निषाद में भाग लिया था। जिसमे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए कक्षा 12 के छात्र पुष्पेंद्र कुमार पुत्र स्व0 कृष्णगोपाल निवासी जवाहर रोड भरथना का चयन हुआ है।

छात्र के चयन होने पर प्रधानाचार्य ऊषा देवी आदि अध्यापकों व स्टाफगण ने बधाई देते हुए उज्जवल भविय की कामना की।

 

गुजरते वाहन में करंट दौड़ रहे बिजली लाइन के तार फ़सने से दो पोल व बिजली लाइन सड़क पर धराशाही

भरथना।गुजरते वाहन में करंट दौड़ रहे बिजली लाइन के तार फ़सने से दो पोल व बिजली लाइन सड़क पर धराशाही होने से मोहल्लावासियों मे हड़कंप मच गया,हालांकि घटना में किसी के हताहत नही होने राहत बनी रही।सूचना पर आपूर्ति बंद होने पर रात भर बिजली गुल रहने से लोग परेशान रहे।वाहन चालक मय गाड़ी के मौके से भाग गया।

कस्बा के मोहल्ला ब्रजराज नगर में बरधायी वाली गली जोकि भरथना-ऊसराहार मुख्य मार्ग व भरथना-इटावा मुख्य मार्ग को आपस में जोड़ने वाली प्रमुख गली है,दिन-रात वाहनों को अवागमन रहता है। रविवार की रात करीब साढ़े 11 बजे अज्ञात वाहन के गुजरने के दौरान झूल रही एलटी विधुत लाइन के तार वाहन के ऊपरी हिस्से में फंस गए, जिसके खिंचाव के कारण दो पोल व उससे जुड़ी लाइन टूटकर सड़क पर गिर पड़ी,बिजली पोल व उनसे जुड़ी लाइन गिरने से कुछ घरों के बाहर लगे मीटर भी उखड़ गए। अचानक हुए जोरदार फाल्ट की आवाज सुनकर कई मोहल्ले वासी अपने अपने घरों से निकल पड़े।

वार्ड सभासद अली मुरसान आदि लोगों ने विधुत विभाग को हादसे की सूचना दी।जिस पर बिजली सप्लाई बंद कर विधुत कर्मियों ने मौके पर पहुँचकर बालूगंज स्थित विधुत ट्रांसफार्मर से प्रभावित क्षेत्र की बिजली काट दी गई जिससे लगभग सौ से अधिक घरों की बिजली रात भर गुल बनी रही।

रविवार की सुबह विधुत कर्मियों ने मौके पर पहुँचकर क्षतिग्रस्त विधुत पोल व उससे जुड़े बिजली के तार हटाकर शेष क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई और क्षतिग्रस्त पोल व लाइन को दुरस्त करने में जुटे रहें,विधुत कर्मियों के मुताबिक क्षतिग्रस्त दोनों पोल को हटाकर नए पोल लगाए जाएंगे,देर शाम तक आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।

 

गरीबों के अशुओं का सैलाब

इटावा/-इटावा जनपद में कई गांव आज भी विकास से कोशों दूर है, वही बात करते है आज डिभौली गांव के पास बसा छोटा सा गांव जो अभी भी विकास कार्यों एवं सरकारी सुबिधाओं से वंचित है ग्राम पंचायत सब्दलपुरा में विकास कार्यों की खुली पोल ।

देश की राजधानी दिल्ली से 310 किमी और उत्तर प्रदेश की राजधानी से 230 किमी की दूरी पर जनपद इटावा की जमीनी हकीकत का पर्दाफाश, आज भी आजादी के बाद गांव के लोग विकास कार्यों से कोशो दूर ।

इटावा जनपद के दर्जनों गाँव में विकास कार्यों की खुली पोल, गाँव बालों का कहना है पूरे गाँव की गलियां नर्क बनी हुईं है, जो लोग निकलने के लिए मजबूर है कई घरों के लोग घर छोड़ने पर मजबूर है, जब ग्राम प्रधान से गाँव के लोगों ने विकास को लेकर न्याय की गुहार लगाई तो ग्राम प्रधान ने विकास कार्यों को न कराने की बात कही, ग्राम प्रधान का कहना है आपके गांव के लोगों ने मुझे बोट नही दिये इस लिए विकास कार्य नही करायेंगे, आखिर गरीवों को न्याय के लिए बो कौन सी सरकार होगी जो देश आजाद होने का एहसास करायेगी ।

घुट घुट कर झोंपड़ी में रहकर गरीबी को देखकर अपने आप को कोष रहे है ग्रामीण ।

इटावा की पावन धरती पर जमीनी हकीकत को देखा जाये तो सरकारी सुबिधाओं का लाभ जो गरीबों को दिया जाता है वो लाभ सिर्फ कागजों में सिमटकर रह गया । आज जमीनी हकीकत को देखा जाए तो पूरा गांव नरक की जिंदगी जीने को मजबूर है ।

*ग्राम प्रधान ने विकास कार्यों में लगाया पलीता*

जनपद के कई ग्राम पंचायतों में गरीवों से सोंचालय और प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर की डाली लाखों कीं लूट, गरीबों का कहना है ग्राम प्रधान ने आवास के नाम पर लिए रुपये लेकिन अभी तक नही दिए आवास जब गरीबों ने इसका विरोध किया तो दबंग प्रधान ने देख लेने की दे धमकी दे डाली ।

*आखिर कब होगी ग्राम प्रधान पर कार्यबाही*

ग्राम बासियों ने कहा ग्राम प्रधान की काली करतूतों की जल्द करेंगे जिलाधिकारी से शिकायत ।

ग्राम वासियों का कहना है लगभग ग्राम पंचायत के कार्यकाल में अभी तक विकास कार्य नही कराये गये । पूरे गाँव मे हैडपम्पों की हालत खराब है, चारों तरफ गलियों की हालत को देखा जाये तो आप हैरान रह जाएंगे ।

इकदिल में 6 बूथों पर बच्चों को पिलाई गयी दो बूंद जिंदगी की

इकदिल, इटावा- पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत नगर में 6 बूथों पर 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गयी l नगर के आदर्श प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला कायस्थान, श्री ज्ञान चंद्र जैन वैद्य इंटर कालेज, नगर पंचायत कार्यालय, डॉ. जीवाराम का मकान मु. कुम्हारान, मौलाना स्कूल, प्राथमिक विद्यालय कथगवां आदि बूथों पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गयी l आदर्श प्राथमिक विद्यालय इकदिल के पोलियो बूथ पर समाजसेवी डा. सुशील सम्राट ने बच्चों को दवा पिलाकर बूथ का शुभारंभ किया l सुपरवाईजर अर्चना गुप्ता ने बूथों पर जाकर निरीक्षण किया l बूथों पर दवा पिलाने में किरन मिश्रा, अंगूरी देवी, पूजा तोमर, प्रतिष्ठा, श्रुति, सोनी, आदि ने सहयोग किया l

मथुरा थाना हाइवे क्षेत्र में युवक की गोली मारकर कर दी गईं हत्या शव घर से 500 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह                                    लोकेशन /- मथुरा

मथुरा थाना हाईवे क्षेत्र के हनुमान नगर के एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। उसका शव घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर मिला। मरने वाला इकलौता था।

हनुमान नगर निवासी शाहिल उर्फ मोन्टी (18) का शव घर से करीब पांच सौ मीटर दूर एक खाली प्लाट में सुबह मिला। युवक के सीने में गोली मारी गई थी। सीने पर ही एक कारतूस और पास ही तमंचा पड़ा था। रात को उसका अपने ही साथियो के साथ झगड़ा हुआ था। उसके बाद से गायब था। मरने वाले युवक के पिता राजू ड्राइविंग करते है। और इस समय वह अम्बाला में है। हत्या के कारणों का पता नही चल सका। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया, युवक की हत्या की गई है। घटना के पीछे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए है। सीसी टीवी देखे जा रहे है। स्वजन से भी पूछताछ की जा रही है।

 

 

यमुना स्नान के दौरान डूबा विद्यार्थी, काफी तलाश के बाद भी नहीं लगा सुराग

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह
लोकेशन /- वृन्दावन ( मथुरा )

वृंदावन। जुगल घाट पर यमुना स्नान के दौरान एक विद्यार्थी गहरे पानी में डूब गया। पुलिस एवं पीएसी फ्लड प्लाटून के जवानों द्वारा काफी तलाश किए जाने के बाद भी युवक का सुराग नहीं लग सका। डूबने वाला विद्यार्थी हिमांचल के किन्नौर निवासी 20 वर्षीय कुलभूषण बताया गया है, जो 15 दिन पूर्व ही बंशीवट क्षेत्र स्थित मलूकपीठ आश्रम में संस्कृत की शिक्षा ग्रहण करने आया था। बताया जा रहा है कि कुलभूषण शनिवार सुबह करीब 8 बजे आश्रम से अपने एक दोस्त के साथ बाजार जाने के लिए निकला था। लेकिन वह दोनों बाजार न जाकर यमुना स्नान के लिए जुगल घाट पर पहुंच गए। जहां यमुना में नहाते समय कुलभूषण गहरे पानी में चला गया। जिसे डूबता देख उसके साथी ने बचाव के लिए शोर मचाया।

शोरगुल सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी तथा सूचना मिलते ही पुलिस एवं पीएसी फ्लड प्लाटून के जवान भी पहुंच गए। पुलिस एवं पीएसी फ्लड प्लाटून के जवानों ने यमुना में युवक की काफी देर तक तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।

 

निकाय चुनाव को लेकर भाजपा मंडल प्रभारी ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह
लोकेशन /- कोसीकलां ( मथुरा )

कोसीकलां /- उत्तर प्रदेश के आने वाले निकाय चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियां अपने अपने तरीके से अपना सिक्का जमाने को लेकर मैदान में कूदने की तैयारी कर रही है। वही सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा भी इस बार यह मौका खोना नहीं चाहती। वह भी कार्यकर्ताओं में जोश भरने को लेकर अनेक प्रकार के कार्यक्रम चला रही है। इसी के चलते कोसीकला के सरस्वती शिशु मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा मंडल प्रभारी विजय शिवहरे ने कार्यकर्ताओं की बैठक में निकाय चुनाव जीतने के टिप्स दिए। बैठक में कई कार्यकर्ताओं ने उनका माला दुपट्टा पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए बताया कि निकाय चुनाव में सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर कार्य करें। इसके अलावा 17 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भी 15 दिवसीय सेवा सप्ताह के रूप में मनाए जाने का संकल्प लिया गया। उन्होंने इस दौरान गरीबों की सेवा करने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने लोगों से अधिक से अधिक भाजपा से जोड़ने और भाजपा की रीती नीतियों को घर-घर पहुंचाने तथा निकाय चुनाव में लोगों तक अपनी बात रखने आदि जैसे कई मुद्दों पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष चुन्नीलाल प्रेमी रघुवर सिंह तोमर तरुण सेठ धर्मवीर अग्रवाल भगवत प्रसाद रोहिल्ला कन्हैया लाल गोयल, भानु प्रताप सिंह प्रेम श्रोतीय, सीमा रानी अजय गोयनका, नेमचंद गर्ग आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने निकाय चुनाव में इस बार कार्य करने के टिप्स लिए।

 

सांसद ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

औरैया 18 सितंबर 2022- 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2022 तक मनाए जाने वाले सेवा दिवस पखवाड़ा के अंतaर्गत जनपद में माननीय सांसद प्रो. डॉ. रामशंकर कठेरिया जी ने पचास शैय्या अस्पताल पहुंचकर 18 सितंबर से चलने वाले छ: दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का फीता काटकर व बच्चों को पल्स पोलियो ड्राप पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने पचास शैय्या अस्पताल का निरीक्षण कर डॉक्टर, मरीजों से हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस को देखते हुए 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सेवा दिवस पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इस पखवाड़े के अंतर्गत रक्तदान, स्वास्थ्य केम्प, ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण तथा आज के दिन पल्स पोलियो अभियान का शुरुआत कर कई योजनाओं से लोगों को जोड़कर सेवा कार्य किया जा रहा है।

इसके पश्चात माननीय सांसद जी ने सदर तहसील सभागार पहुंचकर तहसील परिसर में लगी माननीय नरेंद्र मोदी जी के चित्र प्रदर्शनी को देखते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी से सभी आम जनमानस को भी रूबरू होना चाहिए। साथ ही तहसील सभागार में उपस्थित बाढ़ से हुई फसल क्षति के पीड़ित किसानों को संबोधित करते हुए माननीय सांसद जी ने कहा कि यमुना नदी में आई बाढ़ से जनपद औरैया के दो तहसीलों के लगभग 14 गांव प्रभावित हुए हैं। यहां के प्रशासन के कठिन प्रयासों से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, परंतु बाढ़ से किसान भाइयों की जो फसल बर्बाद हुई है उसको दृष्टि दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने फसलों के नुकसान से उबरने के लिए सहायता राशि प्रदान की है। साथ ही सरकार द्वारा मुफ्त में फसल के लिए बीज दिए जाने की भी योजना लाई जा रही है।

इस मौके पर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने सभी किसान भाइयों को अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली फसल क्षति की सहायता राशि संबंधित किसान के सीधे खातों में भेजी जाएगी। लगभग 1034 किसानों को पंजीकृत कर इस सहायता राशि से जोड़ा गया है। आगे भी अभियान को लागू रखते हुए बचे हुए प्रभावित क्षेत्र के पीड़ित किसानों को चयनित कर इस योजना से जोड़कर सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इसके पश्चात सभागार में उपस्थित किसानों को सहायता राशि प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा, अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडे, प्रदेश मंत्री भा ज यु मो सौरभ भूषण शर्मा, अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव, उप जिला अधिकारी औरैया मनोज कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह, सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता एवं जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

आमंत्रण पत्रिका विमोचन के साथ श्री चतुर्वेदी रामलीला महासभा रजिस्टर्ड

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह।                                  लोकेशन /- मथुरा

मथुरा भैंस बहोरा स्थित चतुर्वेद समाजवाडी में रविवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के द्वारा चतुर्वेदी रामलीला महासभा के द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामलीला का आयोजन 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक किया जाना है और जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है इस संपूर्ण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक हैं और इस संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के द्वारा किया जा रहा है इस कार्यक्रम के संयोजक श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट हैं कार्यक्रम के संयोजक राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि 22 सितंबर को ध्वजा पुजन व भूमि पूजन के साथ रामलीला की शुरुआत होगी और 27 सितंबर को श्री राम जन्मोत्सव की लीला, 28 सितंबर को विश्वामित्र आगमन एवं फुलवारी, 29 सितंबर को धनुष यज्ञ,लक्ष्मण परशुराम संवाद, 30 सितंबर को कोप भवन एवं राम वनगमन लीला और 1 अक्टूबर को निशाद मिलन, राम केवट संवाद दशरथ मरण एवं भरत मनावर ,2 अक्टूबर को जयंत लीला सीता हरण,बाली वद्य ,3 अक्टूबर को सीता खोज,लंका दहन और 4 अक्टूबर को अंगद रावण संवाद, कुंभकर्ण मेघनाथ वध व 5 अक्टूबर को रावन वध, भरत मिलाप एवं राजतिलक की लीला होगी इस बार इस लीला में लगभग 1000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है और सभी लोग अपने मित्रों सहित व्यवस्थित बैठे बच्चों के लिए और भी आकर्षक लगाए जाएंगे।

 

 

उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष ने सभी दलीय नेताओं से सहयोग के लिए अनुरोध किया

उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने 19 सितम्बर, 2022 से प्रारम्भ हो रहे 18वीं विधान सभा के द्वितीय सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी दलीय नेताओं से सहयोग के लिए अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि संसदीय व्यवस्था में संवाद और सकारात्मक चर्चा-परिचर्चा के माध्यम से लोकतंत्र मजबूत होता है।

विधान भवन में आयोजित सर्वदलीय बैठक में सभी दलीय नेताओं ने विधान सभा अध्यक्ष को सदन चलाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि यह देश की सबसे बड़ी विधान सभा है। स्वाभाविक रूप से उत्तर प्रदेश विधान सभा की कार्यवाही पूरे देश के विधान मण्डलों के लिए एक मानक और आदर्श भी उपस्थिति करती है।

विधान सभा अध्यक्ष ने सभी दल के नेताओं से अनुरोध किया कि वे अपना-अपना पक्ष सदन में शालीनता एवं संसदीय मर्यादा के अन्तर्गत रखे और प्रेमपूर्ण वातावरण में सदन में बहस करें।

मा0 मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि जनता ने बड़े विश्वास के साथ सभी माननीय सदस्यों को देश की सबसे बड़ी विधान सभा में चुनकर भेजा है। उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना हम सबका दायित्व है, सभी दलों की गरिमा बढ़ेगी। साथ ही गम्भ