Friday , May 10 2024

admin

परशुराम सेवा समिति का सदस्यता अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जायेगा-डॉ.सुशील सम्राट

इकदिल,इटावा।परशुराम सेवा समिति उ.प्र.(रजि.) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट ने बताया कि परशुराम सेवा समिति की वार्षिक सदस्यता शीघ्र ही शुरू की जायेगी।उन्होंने आगे बताया कि परशुराम सेवा समिति की प्रदेश, जिला व नगर स्तर तक की समस्त इकाइयां भंग की जा चुकी हैं।नये सिरे से सदस्यता अभियान चलाने के लिए सदस्यता प्रभारी नियुक्त किये जायेंगे।सदस्यता अभियान पूर्ण होने के बाद समस्त इकाइयों का पुनर्गठन किया जाएगा।*

प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सम्राट ने बताया कि समिति का सदस्य बनने के इच्छुक लोगों को वार्षिक सदस्यता शुल्क 100 रुपये व आधार कार्ड की फोटो कॉपी,दो पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ सदस्यता फार्म भरकर प्रदेश कार्यालय मोहल्ला कायस्थान इकदिल में जमा करना होगा।इसके अलावा मोबाइल नम्बर 9719572263 गूगल पे पर सदस्यता शुल्क जमा करके व्हाट्सएप नम्बर 9412185887 पर विवरण भेज सकते हैं।

मोहर्रम के चालीस दिन बाद चेहल्लुम पर मातमी माहौल में ताजिये निकाले गये

जसवंतनगर: कस्बा में रविवार शाम को इमामबाड़ों से चेहल्लुम के ताजिये उठाये गये। जो विभिन्न मार्गों से होते हुए देर रात बोलन शाह कब्रस्थान समीप स्थित कर्बला के मैदान में सुपुर्दे खाक कर दिये गये।

नगर में ताजियेदारों ने ताजिये निकालकर करबला के शहीदों को याद कर अपने गम का इजहार किया। इमाम हुसैन तथा उनके 72 साथियो की शहादत के चालीसवें फातहा शरीफ बाद ताजिये निकाले गये। ताजियों का यह जुलूस जो नगर के विभिन्न मार्ग लुधपुरा बड़ा छोटा चौराहा, सराय खाम, फक्कड़पुरा से होते हुए ढोल नगाड़ों की धुनों पर लोगों ने हुसैन की याद नाते पढ़ते हुए गुजरा व बाद में ताजिये कर्बला के मैदान में सुपुर्दे खाक कर दिये गये।

 

 

विद्यालय प्रबंध समिति का चुनाव 18 सितंबर को

अजीतमल/क्षेत्र के सर्वोदय इंटर कॉलेज अमाबता मे प्रबंध समिति के चुनाव हेतु विद्यालय शिक्षा प्रसार समिति की बैठक 18 सितंबर 2022 दिन रविवार को विद्यालय मे संपन्न होगी , यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ जितेंद्र कुमार त्रिवेदी ने दी ।

 

विद्युत पोल के स्टिक वायर मे उतरा करंट,भैस की मौत

अजीतमल।जंगल मे चरने जा रही भैस की बिजली करेन्ट लगने से मौके पर मौत हो गई।पशु पालक ने करंट से भैस मरने की कोतवाली में सूचना दी।

कोतवाली क्षेत्र के बड़ेरा निवासी लवकुश पुत्र रामपाल सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी है कि शुक्रवार की सुबह उसकी भेस चरने के लिए जा रही थी तभी गांव के अशोक कठेरिया के मकान के पास बिजली के पोल के स्टिक वायर में करेन्ट आ रहा था भैस वहा से निकली तभी करेन्टकी चपेट मे आ गई उसकी मौके पर मौत हो गई। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को घटना की लिखिततहरीर दी।

 

विश्वकर्मा जयंती पर शोभा यात्रा आज

अजीतमल। विश्वकर्मा समाज सेवा समिति बाबरपुर अजीतमल द्वारा शनिवार को विश्वकर्ता जयंती के अवसर पर विश्वकर्मा पूजा महोत्सव आयेाजित किया जा रहा है जिसमें भव्य शोभायात्रा बाबरपुर स्थित साक्षी मैरिज होम से मेला मैदान अजीतमल तक निकाली जायेगी एवं प्रसाद वितरण भी किया जायेगा। आयोजक मंडल द्वारा लोगेा से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम केा सफल बनाने की अपील की गयी है।

मनरेगा के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार ग्राम पंचायतो को सौपने की मांग की

अजीतमल। पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशारे पाण्डेय द्वारा सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली को एक पत्र भेजकर उत्तर प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतो को मनरेगा के वित्तीय एंव प्रशासनिक अधिकार हस्तान्तरित करने की मंाग की है। उन्होनेेे पत्र के द्वारा अवगत कराया है कि 15 दिसम्बर 21 को लखनऊ मंे पंचायत उत्कर्ष समारोह में मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश शासन द्वारा समस्त उत्तर प्रदेश सरकार के आला अफसरो की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतो को मनरेगा केक वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सौंपने की घोषणा की गयी थी। तभी से उत्तर प्रदेश की 58189 ग्राम पंचायतों को मनरेगा के वित्तीय एंव प्रशासनिक अधिकारो के शासनादेश का इन्तजार है। जिलाअध्यक्ष ने मनरेगा के वित्तीय एंव प्रशासनिक अधिकार ग्राम पंचायतो को सौपने का शासनादेश उत्तर प्रदेश में शीघ्र जारी करने की मांग की है।

सिपाही ने की पत्रकार से अभद्रता

बकेवर इटावा। कस्बा बकेवर के भरथना रोड स्थित नेशनल हाईवे पर लगभग 25 दिन पूर्व एक चाय की गुमटी पर हुई मारपीट के संबंध में एक पत्रकार समाचार संकलन के लिए गया था। समाचार प्राप्त करने के बाद वह जब अपने घर को वापस लौटा तो *मुख्य चौराहे पर दो मोटरसाइकिल पर नशे में धुत 4 सिपाहियों ने रोक लिया। जिसमें से एक सिपाही द्वारा पत्रकार से अभद्रता की गयी। जिसकी शिकायत अगले दिन ही मोबाइल फोन से मौखिक रूप से एसएसआई यशवंत सिंह बिजौली चौकी इंचार्ज अनुज कुमार व कस्बा इंचार्ज बकेवर आरके वर्मा से की गई थी* जिस पर उनके द्वारा इस मामले में कोई ध्यान नहीं दिया गया। जबकि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा पत्रकारों से अभद्रता पर कानूनी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं। जब नशे में धुत सिपाही की जानकारी की गई तो उसकी तैनाती बिजौली चौकी में अंकित नाम से है। पीड़ित पत्रकार ने पुलिस के आला अधिकारियों से सिपाही को दंडित करने की मांग की है। पिछले कई दिनों से पीड़ित पत्रकार बुखार से पीड़ित है जिसकी वजह से प्रार्थना पत्र देने में असमर्थ था जल्द ही पत्रकार द्वारा प्रार्थना पत्र दिया जाएगा।

 

राहुल तिवारी माधव संदेश।

प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर लगा स्वास्थ्य शिविर, 125 मरीजों की जांच

फ़ोटो: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यक्रम को संबोधित करते रघुराज शाक्य, साथ मे डॉ सुशील कुमार, महेश गुप्ता, अजय यादव’बिंदु’

जसवंतनगर(इटावा),। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर पर रविवार को सेवा पखवाड़ा-स्वास्थ्य मेला व निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे कुल मिलाकर 125 मरीजों की जांच की गई, 5 गंभीर मरीजों को सैफई पीजीआई रेफर किया गया।

भारतीय जनता पार्टी देश भर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ का आयोजन कर रही है। इसी के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में इस का शुभारंभ हुआ।

भारतीय जनता पार्टी नेता व पूर्व सांसद व पूर्व विधायक रघुराज सिंह शाक्य ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया।

श्री शाक्य ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर आयोजित होने वाले इस “सेवा पखवाड़ा व स्वास्थ्य मेला” का मुख्य उद्देश्य गरीबों को लाभान्वित करना है। केंद्र व प्रदेश सरकार अनेक जनकल्याकारी योजनाओं का संचालन कर रही है, ताकि सभी इनके लाभों से आच्छादित हो सकें। सभी से इनका लाभ लेने की अपील करते हुए मोदी की सराहना की।

इस दौरान कार्यक्रम मुख्य अतिथि समेत पखवाड़ा सयोंजक व भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता व अजय बिंदू यादव आदि ने सीएचसी में भर्ती सभी मरीजों को फल वितरण करते हुए नागरिकों से अनुरोध किया कि वह अपने उपचार के लिए इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं।

स्वास्थ्य शिविर मे आये मरीजों में ज्यादातर त्वचा, वायरल, बुखार, ब्लड प्रेशर, उल्टी-दस्त आदि बीमारियों से पीड़ित थे। मरीजों को डॉक्टर्स टीम ने विधिवत जांचा तथा दवाईयाँ प्रदान की गईं।

सीएचसी अधीक्षक डॉ सुशील कुमार ने लोगों से अपील की कि वह मौसमी बीमारियों से बचने के लिए सतर्कता व साबधानी बरतें। जरा सी लापरवाही स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों में घेर सकती है। स्वच्छता पर ध्यान दें। गंदगी और जलभराव को रोकें।

शिविर दौरान सीएचसी के सभी डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ तथा सहयोगी समर्पण से जुटे थे।

रिपोर्ट-वेदव्रत गुप्ता

 

 

नगला तौर में रामलीला की जोरशोर से तैयारियां,11 दिनी कार्यक्रम घोषित

फोटो–फ़ाइल फोटो नगला तौर रामलीला

जसवंतनगर(इटावा)।यमुना के बीहड़ में स्थित नगला तौर गांव में मंचीय रामलीला का 48 वां आयोजन मनाने की तैयारियां शुरू हो गईं है। हालांकि 21 सितंबर को शंकर बारात निकाली जाएगी , मगर 26 सितंबर से 11 दिवसीय रामलीला कार्यक्रम शुरू होंगे।
इस रामलीला में 6 अक्टूबर को रावण बध के साथ साथ साथ भरत मिलाप औऱ राज्याभिषेक की लीलायें एक साथ होंगी।
26 सितंबर को नारद मोह भानुप्रताप कथा से रामलीला का शुभारंभ होगा 48 वर्षों से आयोजित हो रही यहां की रामलीला की नींव 1975 में गांव के धर्मालु स्व रामेश्वर पाठक ने डाली थी। यहां की रामलीला में 27 सितंबर मंगलवार को श्रवण कुमार कथा, भगवान राम का जन्म, मुनि याचना,ताड़का वध और अहिल्या उद्धार होगा। 28 सितंबर बुधवार सीता विवाह के तहत फुलवारी लीला, संध्या वंदन, रावण बाणासुर संवाद तथा 29 सितंबर गुरुवार को जनक विलाप, सीता स्वयंवर व लक्ष्मण परशुराम संवाद होगा। रामबारात यहां नहीं निकाली जाती।
30 सितंबर शुक्रवार को राम वनगमन, कैकई मंथरा संवाद व दशरथ मरण होगा। 1अक्टूबर शनिवार को भरत मिलन व सूपर्णखा की नाक कान काटना तथा सीता हरण होगा। 2 अक्टूबर रविवार को सीता खोज, सुग्रीव मिताई एवं वालि-सुग्रीव युद्ध, 3 अक्टूबर सोमवार को सीता की खोज व लंका दहन होगा। 4 अक्टूबर मंगलवार को रावण विभीषण व रावण-अंगद संवाद के उपरांत लक्ष्मण शक्ति होगी। 5 अक्टूबर बुधवार को कुंभकरण, मेघनाद वध, सुलोचना सती और अहिरावण वध होगा।
6 अक्टूबर गुरुवार को नारायन्तक वध, रावण वध के उपरांत भरत मिलाप एवं राजगद्दी कार्यक्रम होगा।
इन सभी कार्यक्रमों मंचीय कलाकार लीलाएं प्रस्तुत करेंगे।
*बलरई इलाके के बीहड़ी गांव प्रॉयमरी पाठशाला के ग्राउंड में होने वाली नगला तौर की रामलीला से जुड़ाव रखने वाले इसी गांव के निवासी शीर्ष समाजसेवी और इटावा जनपद के प्रमुख सोलर/बैटरी विक्रेता विकास पाठक ने जानकारी दी है कि सन 2024 में स्वर्णजयंती वर्ष मनाने के लिए भव्य तैयारियां गांव में की जाएँगीं।
रिपोर्ट~वेदव्रत गुप्ता

उत्तर प्रदेश बोर्ड से जुड़ी खबर

स्क्रूटनी व कंपार्टमेंट परीक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के प्रवेश एक अक्टूबर तक लिए जाएंगे।

यूपी बोर्ड की वर्ष-2022 की हाईस्कूल कंपार्टमेंट/ इंप्रूवमेंट परीक्षा एवं स्क्रूटनी परिणाम का रिजल्ट घोषित हुआ है,

इसमें उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों के प्रवेश शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षा 11 में एक अक्टूबर तक लिए जाएंगे।

इसी तरह कक्षा-10 एवं 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा व स्क्रूटनी में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए।

वर्ष 2023 की परीक्षा में आवेदन पत्र भरने की तिथि भी एक अक्टूबर निर्धारित की गई है।

शुल्क का विवरण, अग्रिम पंजीकरण और परीक्षा आवेदन पत्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।

तीन से 10 अक्टूबर तक बोर्ड की वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से आनलाइन अपलोड करना होगा।

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने दी जानकारी।