Friday , May 17 2024

admin

सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को विदाई सम्मान 

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली

रायबरेली क्षेत्राधिकारी लाइन व प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन द्वारा पुलिस विभाग से अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुये कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फूल माला व शाल पहनाकर सम्मानित करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह आदि दिया गया तथा पुलिस विभाग में उनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान व उत्कृष्ट कार्य एवं उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की गयी तथा उपस्थित अधि0/ कर्मचारीगणों द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गयी । *सेवानिवृत्त हुये कर्मचारियों का विवरण निम्नवत् है।*

1. उप-निरीक्षक श्री राधेश्याम राय नियुक्त, रिजर्व पुलिस लाइन रायबरेली ।

2. उप-निरीक्षक श्री केदार नाथ तिवारी नियुक्त, रिजर्व पुलिस लाइन रायबरेली ।

3. उप-निरीक्षक श्री शिवकिशोर नियुक्त थाना गदागंज रायबरेली

कल्पद्रुम महामंडल में दान की महिमा के साथ हुई महा आरती

फोटो:महाआरती करते लोग

जसवन्तनगर(इटावा)।यहां चल रहे मुनि आचार्य आदित्य सागर के चातुर्मास महोत्सव में भव्यता, सौम्यता से दस दिवसीय कल्पद्रुप महा मंडल विधान चल रहा है ।छठवें दिन सौधर्म इंद्र सुरेंद्र कुमार ,चेतन जैन चक्रवर्ती समीप जैन,कुबेर इंद्र दिनेश चंद जैन थे।

सोधर्म इंद्र ने समवसरण में चतुर्मुखी भगवान का अभिषेक व विवेक जैन ने शांति धारा की।

समवसरण में विराजमान आचार्य आदित्य सागर महाराज ने दान की महिमा विस्तार से जिज्ञासु जैन मताब्लंबियों कोबताई। राजा शेणिक बने राज कुमार जैन के सवाल का जबाब देते हुए आदित्य।सागर महाराज ने बताया की दान चार प्रकार के होते है । औषधि दान जो देता है ,वह निरोगी रहता है। ज्ञान का दान देता है ,उसकी प्रतिष्ठा बढ़ती है। अभय दान देता है, वह जिंदगी भर निर्भय रहता है। उसे किसी चीज का डर कभी नही सताता ओर जो आहार दान देता है उसकी धन धान्य संपत्ति दिन दूनी रात चौगनी गति से बढ़ती है।

सायमकालीन महा आरती की बोली सुरेंद्र कुमार जैन ,श्याम गारमेंट्स परिवार ने पाई। ढोल नगाड़ों के साथ पूरा जैन समाज महा आरती परिवार के घर पर पहुचे ओर वहाँ से मंदिर लाये । श्री जी की ओर गुरु की प्रथम मंगल आरती की।

रात्रि में मंचीय कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।

महोत्सव कमेटी ने बताया यह विधान जनकल्याण के लिए है। जगत की शांति के लिए जाप अनुष्ठान किया जा रहा है।

~वेदव्रत गुप्ता

*देवी दर्शन को उमड़ रही है भक्तों की भीड़*

भरथना,इटावा। भरथना की कांशीराम कालोनी के वाशिंदों ने नवरात्रि के महापर्व पर कालोनी परिसर में देवी पूजा और देवी दर्शन को भव्य पंडाल में साज सज्ज़ा कर जगत जननी भगवती माँ की प्रतिमा स्थापित की है। आपको बतादें रंगबिरंगी साज-सज्जा के बीच भव्य पाण्डाल में उच्च सिंहासन पर विराजमान जगत जननी माँ भगवती का महोत्सव बडी ही भव्यता व उमंगता के साथ आयोजित किया जा रहा है। जहाँ सांय दर्शन पूजन उपरान्त श्रद्धालु भक्तजन सामूहिक रूप से माँ दुर्गा का आवाहन कर रहे हैं।

देवी महोत्सव में विक्की, अमित,नीरज,अंकित,राकेश कुमार दिल्ली बाले,टिंकू डेकोरेशन बाले,धर्मेन्द्र कुमार,संजीव गुप्ता, संजू लाला,ध्रुप चाय बाले सहित कांशीराम कालोनी के समस्त देवी भक्त सहयोग में जुटे हुते हैं।

शुक्रवार परेड के दौरान आयोजित बल्वा ड्रिल/वैपन ड्रिल

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

रायबरेली। रायबराली शुक्रवार की परेड के अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में परेड के दौरान बल्वा ड्रिल/वैपन ड्रिल/स्क्वाड ड्रिल/यातायात नियन्त्रण ड्रिल प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी। यह प्रतियोगिता पुलिस कर्मियों के व्यक्तित्व विकास, मानसिक सुदृढ़ता, उच्चस्तीय अनुशासन, कर्तव्य के प्रति निष्ठा व ईमानदारी में सापेक्षिक व उत्तरोत्तर बृद्धि हेतु आयोजित की गयी, जिसमें थाना/पुलिस कार्यालय/ पुलिस/ पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं/डायल-112/यातायात शाखा/अग्निशमन शाखा के कुल 228 पुलिस कर्मियों ने प्रतिभाग किया ।

प्रतियोगिता के दौरान कुल 15 पुलिस कर्मियों द्वारा बेहतरीन/उल्लेखनीय प्रदर्शन किया गया जिन्हे पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करते हुये निरन्तर इसी तरह कर्मठता से कर्तव्यों का सम्पादन करने हेतु हौशलाफजाई किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी गयी । पुरस्कृत किये गये पुलिस कर्मियों का नाम निम्नवत है-

1 मुख्य आरक्षी हरेन्द्र कुमार- यातायात नियन्त्रण ड्रिल

2 महिला आरक्षी प्रियंका त्रिपाठी- स्क्वाड ड्रिल कमाण्ड लीडरशिप

3 महिला आरक्षी शालिनी कुशवाहा- स्क्वाड ड्रिल कमाण्ड लीडरशिप

4 महिला आरक्षी शालिनी कुशवाहा- वन मिनट वैपन ड्रिल

5 महिला आरक्षी रिंकी- वन मिनट वैपन ड्रिल

6 महिला आरक्षी साक्षी चतुर्वेदी – स्क्वाड ड्रिल कमाण्ड लीडरशिप

7 आरक्षी शैलेश मौर्या- वन मिनट वैपन ड्रिल

8 आरक्षी रिशान्त बिष्नोई- क्विक रिसपॉन्श ड्रिल

9 आरक्षी आशीष कुमार- बल्वा ड्रिल

10 आरक्षी नितीश यादव- भीड़ नियन्त्रण

11 आरक्षी शुशान्त यादव- बल्वा ड्रिल

12 आरक्षी यातायात प्रदीप चौहान- यातायात कमाण्ड ड्रिल

13 आरक्षी यातायात अमिलेश यादव -यातायात कमाण्ड ड्रिल

14 आरक्षी प्रदीप कुमार- स्क्वाड ड्रिल कमाण्ड लीडरशिप

15 आरक्षी अभिषेक यादव ड्रोन कैमरा ऑपरेशन।

रघुनाथपुर कटेली के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई के नाम पर बच्चो से कराई जा रही मजदूरी

संवाददाता /रायबरेली 

रायबरेली। शर्मशाक करने वाला एक वीडियो हो रहा वायरल जिसमे साफ देखा जा सकता है की किस तरह सरकारी स्कूलों के मासूम बच्चों से कराया जा रहा बाल मजदूरी मामला रायबरेली के सदर विधानसभा क्षेत्र के राही ब्लाक के रघुनाथपुर कटेली के प्राथमिक विद्यालय का है जहा स्कूल में बनने वाले भोजन के राशन को स्कूल के बच्चो से रेड़ी पर रख कर आए दिन मंगाया जाता है  जिससे साफ जाहिर होता है की प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई के नाम पर बच्चो से मजदूरी कराई जाती है और स्कूल के अध्यापक केवल एक मोटी तनखाह सरकार से लेकर स्कूल में बैठे रहते हैं यही नही  कहा जा सकता है कि वहा के कोटेदार और ग्राम प्रधान की मिली भगत से इन बच्चो का भविष्य खतरे में है।

बेटी पैदा होना एक मां के लिए बना अभिशाप

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली।रायबरेली केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार तक जहां बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ के साथ साथ महिला सशक्तिकरण अभियान चला रही है वहीं एक महिला के लड़की पैदा होने के बाद ससुराली जनों के उत्पीड़न की जो तस्वीरें सामने आई हैं वह हृदय को झकझोर देने वाली है मामला भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुंशीगंज कस्बे का है जहां के रहने वाले बन्ने ने 3 साल पहले अपनी बेटी शबाना का विवाह धूमधाम से कस्बे में रहने वाले इम्तियाज़ पुत्र जलील के साथ किया था शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था पत्नी शबाना के लड़की पैदा होने के बाद ससुराली जनों के बारे में बदलाव आना शुरू हो गया है वहीं ‌ ससुराली जन बात बात पर ताने ने मारने के साथ ही महिला का उत्पीड़न व मारपीट भी करने लगे‌ इसकी शिकायत कई बार भी की गई लेकिन हर बार सुलह समझौते से मामला निपटा दिया जाता है लेकिन हद तो तब हो गई ससुराली जनों ने छत पर बैठी महिला को जीने की सीढ़ियों से नीचे खींचते हुए नीचे लाये और जमकर पिटाई की जिससे महिला के सिर व हाथों में गंभीर चोटें आई हैं महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां महिला का इलाज चल रहा है हालांकि पीड़ित महिला की तहरीर पर भदोखर थाने की पुलिस ने एनसीआर के तहत मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके इतिश्री कर ली है।

*3 अक्तूबर को जजी न्यायालय व कार्यालयों में रहेगा अवकाश*

*इटावा। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन एवं सिविल बार एसोसिएशन के प्रस्ताव पर जनपद न्यायाधीश श्री विनय कुमार द्विवेदी ने 10 /07/ 2022 को ईद उल जुहा का अवकाश रविवार का दिन होने के कारण उसके स्थान पर 3 अक्तूबर सोमवार को दुर्गाष्टमी का अवकाश घोषित किया है, अतः 3 अक्तूबर को जजशिप इटावा के सभी न्यायालय एवं कार्यालय बंद रहेंगे।*

अग्रिम आदेश तक रोका गया वेतन

मैनपुरी। बार-बार निर्देशित करने के बाद भी मामले में लापरवाही बरतने को चलते

(1)अधिशासी अभियंता सिंचाई मैनपुरी

(2)तहसीलदार सदर मैनपुरी

(3) खंड विकास अधिकारी सुलतानगंज मैनपुरी

(4) खंड विकास अधिकारी करहल मैनपुरी

(5)पशु चिकित्सा अधिकारी वरनाहल मैनपुरी

(6)पशु चिकित्सा अधिकारी करहल मैनपुरी

(7) अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मैनपुरी

विकास अधिकारी विनोद कुमार ने लापरवाही पूर्ण कृत्य के कारण उपरोक्त अधिकारियों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका गया।

*सेवा पखवाड़ा-कोविड बूस्टर टीकाकरण शिविर शुरू*

भरथना,इटावा। भरथना के सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र पर सेवा पखवाड़ा के तहत निशुल्क कोविड बूस्टर टीकाकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ भाजपा जिला मंत्री रजत चौधरी,भाजपा नेता प्रभात तिवारी ने फीता काटकर किया।

शिविर के शुभारम्भ अवसर पर सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ०अमित दीक्षित सहित चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।

शिविर की देख रेख कर रहे सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक श्री दीक्षित ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत सरकार की मंसानुसार कोविड का बूस्टर डोज लगाने हेतु भरथना विकास खण्ड क्षेत्र

अंतर्गत कुल 18 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत विकास खण्ड भरथना मुख्यालय के सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित शिविर का मुख्यातिथि भाजपा जिला मंत्री रजत चौधरी द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया जिसमें पर 148 लोगो ने कोविड से बचाव हेतु बूस्टर डोज का टीकाकरण कराया है। उन्होंने बताया कि उक्त शिविर का संचालन विधिवत आगामी 2 अक्टूबर तक नित चलता रहेगा। शिविर के शुभारम्भ अवसर पर भाजपा नेता चंदन दुबे,पंकज कुमार, निर्मल कुमार,गोविंद रावत,त्रिलोकी पोरवाल, नीरज कुमार,शरद अवस्थी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

अनियंत्रित टैंकर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर बाइक में सवार सदस्य घायल आवस्था मे सड़क किनारे

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

लालगंज रायबरेली – सरेनी थाना क्षेत्र के रमईपुर गांव के पास अनियंत्रित टैंकर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर बाइक में सवार एक ही परिवार के चार सदस्य सवार थे। चारों सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े हुए थे। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को 108 एंबुलेंस के द्वारा नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने सजल नाम की एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वही तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।जिनका इलाज चल रहा है वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सजल नाम की बच्ची का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।वही बताया जा रहा है सभी लोग लालगंज से मोटरसाइकिल से सरेनी अपने घर जा रहे थे तभी हादसे की शिकार हो गए। घटना के दौरान टैंकर चालक मौके से फरार हो गया जहां पर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और आगे की जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है।