Monday , April 29 2024

admin

इटावा चितभवन गाँव में नवरात्रों में मनाई जाती है अद्भुत प्रथा

इटावा- चितभवन गांव में मनाई जाती है अद्भुत प्रथा गाँव की कन्याएं एक साल पहले से करतीं है तैयारी एक ऐसी प्रथा जो पहली बार देखने एवं सुनने को मिलेगी । 13 वर्ष से गांव की कन्याएं मिलकर कलशों में हर महीने पैसे डालती है और नवरात्रि के महीने का करतीं है इंतजार नवरात्रि आते ही कलशों से जमा किये हुए रूपये से माता रानी का दरबार लगाकर अपनी मन्नत माँगती है और माँ के दरबार में कई प्रकार की।झांकियां निकालकर माँ के दरबार में आये भक्तगण आनंद उठाते है आज नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा-पाठ होती है आज चितभवन गाँव में माँ के दरबार में भक्तों का तांता लगा हुआ है ।

भक्तजन सुबह के चार बजे से ही कतार में लगकर मां की एक झलक पाने को लालायित हैं। आज पूरे जंनपद भर के भक्त कल रात से ही कामाख्या देवी मंदिर के बाहर डेरा डाले हुए हैं इस मंदिर का उल्लेख देश में प्राचीन खंड में भी आता है क्यों की कोलकाता के गोहाटी के बाद चितभवन गांव में कामाख्या देवी का दूसरा स्थान माना जाता है यहां पर इस मंदिर की मान्यता है कि नवरात्रि के पूरे 9 दिन इस मंदिर में मां के दर्शन-पूजन के लिए एकसमान भीड़ उमड़ती है। नौ देवियों की अलग-अलग पूजा होती है, मगर इस मंदिर में हर 9 देवियों को पूजने वाले श्रद्धालु आते हैं। मां का दर्शन करने से शत्रुओं का विनाश होता है। सुख शांति और धन एवं वैभव की प्राप्ति होती है। भक्त गण मां को बेल पत्र, नारियल और चुनरी चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं चितभवन गांव में महिलाओं ने एक अलग कमेटी बनाकर माँ का दरबार में सहभागिता की है कमेटी के समस्त पदाधिकारी अमृता सिंह, आकांशा सिंह,निशा,नम्रता सिंह समस्त ग्राम वासियो के सयोग से लगातार हर वर्ष कार्यक्रम किया जाता है ।

नवरात्रि पर आयोजित हुआ गरबा एवं डांडिया नृत्य कार्यक्रम

इटावा। अतिथि फ़ूड विलेज में आयोजित फेस्टिव इवेंट कार्यक्रम के तहत डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारी श्रीमती श्वेताम्बरी राय (पत्नी अवनीश राय जिलाधिकारी इटावा ) ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया । तत्पश्चात उन्होंने सभी उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि,आज महिलाएँ हर एक क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल कर रही है और अपनी प्रतिभा के बल पर अपना और अपने परिवार का नाम समूचे विश्व मे रोशन कर रही है। यह फेस्टिव इवेंट कार्यक्रम भी एक प्रयास है जिसके माध्यम से आज हम सब यहाँ एकत्र हुये है मैं आप सभी को इस अवसर पर नवरात्र की शुभकामनाएं देती हूं। उन्होंने कहा कि,सभी महिलाओं को हमारी भारतीय संस्कृति के सभी तीज त्यौहारों के राष्ट्रीय पर्व को पूरे जोश से मनाना चाहिये। इस अवसर पर अहमदाबाद, दिल्ली से आई कई महिलाओं ने डांडिया नृत्य व गरबा नृत्य में प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में अवनीश महावनेश, नीतिन सक्सेना, सनी श्रीवास्तव, प्रवीन महानवेश,आमिर खान,इवेंट के डायरेक्टर प्रतीक यादव,यश मिश्रा,सुमित वर्मा,शोएब खान,सैफी फारुखी,आरिफ,शिवम यादव,अदनान बक्शी, मौजूद रहे। संस्था के डायरेक्टर ने कहा कि, हमारी संस्था फेस्टिव इवेंट द्वारा भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रम में आयोजित होते रहेंगे।

दो बाईकों की भिडंत में बाइक चालक युवक की मौत

जसवंतनगर(इटावा), टाइम्स ब्यूरो। हायवे पर जोनई पेट्रोल पंप के के पास दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।यह घटना 3 बजे के आसपास घटित तब हुई, जब कट पर दूसरी बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी।

बाइक पर पीछे बैठा अधेड़ बुरी तरह जख्मी हो गया, उसे सैफई पीजीआई ले जाकर भर्ती कराया गया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार शिकोहाबाद ,जनपद फिरोजाबाद के ग्राम सिकरिया का निवासी मृतक श्यामसुंदर (30 वर्ष) पुत्र संतोष कुमार अपनी बाइक से इटावा की ओर आ रहा था। रास्ते में एक बुजुर्ग रामप्रताप (70 वर्ष) पुत्र जीवा राम निवासी ग्राम जैतपुर, पोस्ट लखनमऊ जिला मैनपुरी भी उनकी बाइक पर बैठ गया।

पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

~वेदव्रत गुप्ता

____

विश्व ह्रदय दिवस पर स्वास्थ्य को मजबूत करने वाली खेल प्रतियोगिताएं आयोजित

फोटो -खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करते अनुज मोंटी यादव

जसवन्तनगर(इटावा) टाइम्स।ब्यूरो।चौ सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया।
शुभारंभ कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने फ़ीता काटकर एवं दीप प्रज्जवन करके किया। कॉलेज की निदेशक रीमा शर्मा के निर्देशन में आउटडोर में थ्री लेग रेस, 100 मी रेस, 200 मी रेस, सेक रेस, स्पून लेमन रेस,नीडल थ्रेड रेस, कबड्डी, खो खो, ब्रिक रेस, फ्रॉग रेस आदि प्रतियोगिताओं को प्रारंभ किया गया। इंडोर में भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
इन प्रतियोगिताओं में ए एन एम, जी एन एम, बी एस सी नर्सिंग के सभी बच्चों ने भाग लेते हुए अपना जोश और उत्साह दिखाया। कार्यक्रम के उद्देश्य को समझाते हुए रीमा शर्मा ने कहा कि विश्व हृदय दिवस के अवसर आयोजित इन प्रतियोगिताओं से बच्चों को यह सिखाना था कि हमारे हृदय का स्वस्थ रहना कितना आवश्यक है और उसके लिए हमें लगातार व्यायाम और योग करते रहने की आवश्यकता है। आज इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी क्षमताओं को आंका और इन सभी के महत्व को समझा। कार्यक्रम के अंत में अनुज यादव ने समस्त विजेताओं को ट्रॉफी, मैडल और प्रसस्ति पत्र देकर संमानित किया और बधाई दी।
~वेदव्रत गुप्ता
—–

लायंस क्लब जसवन्तनगर लगाएगा स्वास्थ्य शिविर 2 अक्तूबर को

जसवन्तनगर(इटावा)। लायंस क्लब जसवंतनगर की जसवन्तनगर में स्थापना के बाद क्लब ने अपने सेवा कार्य शुरू किए हैं।
गांधी जयंती 2 अक्टूबर को क्लब की ओर से रामलीला समिति जसवंतनगर के तत्वावधान में एक स्वास्थ्य जांच शिविर मैदान की पंचवटी भवन में प्रातः 10 बजे से शुरू होगा। बुधवार रात क्लब की राहुल गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस बात का निर्णय लेते बताया गया कि आगरा के स्पंदन हॉस्पिटल के ह्रदय, डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डा हेमेंद्र अग्रवाल और उनकी चिकित्सक पत्नी विशेष रूप से इस शिविर में पधारेंगे।इसके अलावा दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल नई दिल्ली के बाल रोग विशेषज्ञ डा राघव गुप्ता, सीएचसी प्रभारी डा सुशील कुमार , महिला रोग विशेषज्ञ डा तृप्ति शुक्ला, डा रिद्धिमा गौर के अलावा आधा दर्जन से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम इसमें स्वास्थ्य जांच करेगी। रामलीला समिति के राजीव गुप्ता बबलू, अजंद्र सिंह गौर,लायंस क्लब के विनय पांडे आदि ने मरीजों से बड़ी संख्या में लोगों से इस निःशुल्क जांच शिविर में पधारने की अपील की है।
~वेदव्रत गुप्ता
—-

सेवा पखवाड़ा में सी एच सी पर लगायी गईं कोरोना की बूस्टर डोज

फ़ोटो: टीका लगवाते जिला उपाध्यक्ष

जसवंतनगर(इटावा) पी एम मोदी के जन्म दिन से शुरू सेवा पखवाड़ा में गुरुवार को सीएचसी में कोविड टीकाकरण अभियान शुरू हुआ।, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष ने स्वयं टीका लगवाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिषर में आयोजित इस सेवा पखवाड़ा में केंद्र अधीक्षक डॉ सुशील कुमार के नेतृत्व व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कोविड टीकाकरण अभियान में मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिव किशोर व कार्यक्रम सयोंजक अजय यादव बिंदु ने आदि ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

टीकाकरण अभियान की शुरुआत फीता काटकर हुई। उन्होंने व अजय बिंदू यादव ने बूस्टर डोज लगवा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया अन्य लोगों को बूस्टर लगवाने के लिए प्रेरित किया। टीकाकरण में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर भूपेंद्र यादव, जितेंद्र कुमार सहित राम शरण, उमेश शाक्य, ब्रजराज, सूरज शाक्य, राजेंद्र पाल सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

~वेदव्रत गुप्ता

—–

 

 

*सन्दिग्ध मौत-नही कराया पोस्टमार्टम*

भरथना,इटावा। इटावा मुख्यालय जिला चिकित्सालय पर इलाज को लेकर पहुँचे एक नवयुवक को चिकित्सक ने जैसे ही मृत घोषित किया परिजन मृतक नवयुवक के शव को उठाकर घर चले आये,जब कुछ लोगो ने पोस्टमार्टम करनें की सलाह दी जिसपर परिजन आनन फानन में जिला चिकित्सालय से घर के लिए भाग खड़े हुए।

आपको बतादें भरथना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम लालपुरा समसपुरा निबासी योगेश 17 बर्ष पुत्र नवाब सिंह बीते दिन बुधवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे निकट गांव समसपुरा लगे ग्रामीण बाजार से घर का सामान सब्जी आदि लेने साइकिल से गया हुआ था।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक योगेश भरथना के एसएबी इंटर कालेज में हाई स्कूल का छात्र था। पडौसी गांव समसपुरा से सब्जी खरीद कर लौट रहे योगेश अचानक गश खाकर गिर गया,अचेत होने की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुँच पड़े और योगेश को इलाज हेतु पहने गांव के एक प्राइवेट चिकित्सक को बाद में भरथना नगर के एक अन्य चिकित्सालय में दिखया जहाँ चिकित्सक की वाहर लेजाने की सलाह पर परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुँचे जहाँ चिकित्सक ने योगेश को मृत घोषित कर दिया। जिसपर परिजन विना पोस्टमार्टम कराये ही योगेश के शव को लेकर अपने घर चले गये। और परिजनों ने आनन फानन में शव का अन्तिम संस्कार कर दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि योगेश की इतनी कम उम्र में ह्र्दयगति रुकने से मौत होना कुछ समझ नही आ रहा है परिजनों को शव का पोस्टमार्टम करना चाहिए था। मृतक तीन भाई तीन बहिनों में बीच का था,योगेश की अचानक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

सिर पर खड़ाऊ रख भरत अयोध्या लौटे, राम ने फोड़ी जयंत की आंख

फोटो -भगवान राम की खड़ाऊ हाथों में लिए भरत

जसवंतनगर(इटावा) यहां की रामलीला में गुरुवार से मैदानी लीलायें शुरू हो गईं। भरत-मनौआ व भरत-मिलाप तथा इंद्रपुत्र जयंत की आंख फूटना लीलायें प्रदर्शित हुईं।

अयोध्या वापस लौटने पर भरत जब पता चलता कि माता कैकेयी ने श्रीराम को14वर्ष का वनवास और भरत को राजगद्दी का वरदान प्राप्त कर राम को वनवास । इससे व्यथित पिता दशरथ का प्राणांत हो गया है,तो भरत जी श्रीराम को खोजने वन में जाते हैं और वहां पर राम, जानकी, व लक्ष्मण से मिलकर राम को अयोध्या वापस लौटने का आग्रह करते हैं।

फोटो -जयंत की आंख फोड़ते भगवान राम

राम पिता की आज्ञा को शिरोधार्य करने की दुहाई देते अयोध्या वापस न लौटने और 14 वर्ष बाद लौटने का वादा करते हैं । भरत भी उनके साथ वन में ही रहने की बात पर जब अड़ जाते,तो राम उन्हे समझाते कहते हैं कि- तुम अयोध्या वापस जाकर अपने धर्म का पालन करो।

जब राम भरत की कोई भी बात नहीं मानते हैं तो भरत उनकी खड़ाऊँ मांगते और कहते कि राजगद्दी पर आपकी खड़ाऊ रखकर स्वयं एक सेवक की भांति अयोध्या की सेवा करूंगा।

इस पर राम भरत को अपनी खड़ाऊँ उतारकर सौंप देते हैं । भरत जी नम आंखों के साथ खड़ाऊँ सिर पर रखकर दुःखी मन से अयोध्या वापस लौट जाते हैं।

इस लीला को देख हरेक की आंख नम हो जाती है।

इसके बाद भगवान राम माता सीता, लक्ष्मण संग वनवास व्यतीत करते हुए पंचवटी में बैठे होते हैं ।इसी बीच इंद्र पुत्र जयंत जयंत भगवान श्रीराम की परीक्षा लेने की सोचता है और कौवा बन पंचवटी पहुंचताऔर माता जानकी के पैर में चौंच मारकर उड़ जाता है। श्रीराम सीता के पैर से रक्त बहते हुए देखते हैं तो क्रोधित होकर एक सरकंडे को कौवा रूपी जयंत की ओर उछलते हैं, जो कि ब्रह्मवाण में परिवर्तित होकर जयंत के पीछे पड़ जाता है। जयंत अपने प्राणों की रक्षा हेतु देवलोक भागकर भीख मांगता है। सभी देवताओं से निराश होने के बाद उसे नारद मिलते, जो माता सीता की शरण जा माफी मांगने की सलाह उसे देते। जयंत अपने वास्तविक स्वरूप पंचवटी पहुंचता। सीता के चरणों मे बैठ प्राणों की भीख मांगने लगता है। सीता जयंत को मांफ कर देतीं हैं और राम से ब्रह्मवाण वापस लेने के लिए कहतीं हैं। भगवान राम ने बताया कि ब्रह्मवाण दंड दिए बगैर नहीं लौटता , इसलिए अंगभंग का दंड मिलता है। इस प्रकार जयंत की भगवान एक आंख फोड़ देते है। तब से कौआ रूप धारी इंद्र पुत्र जयंत आज तक कांना ही है।

बिराध राक्षस वन में घूमता हुआ पंचवटी में आ जाता है।जिसका प्रभु श्रीराम के हाथों उद्धार होता है।

आज की लीला में रामलीला समिति के प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू,अजेंद्र सिंह गौर, हीरालाल गुप्ता, रतन पाण्डेय, निखिल गुप्ता, तरुण मिश्रा, आदि व्यवस्था में रहे। भीड़ बहुत कम दर्शकों की जुटी।

~वेदव्रत गुप्ता

_____

 

मतदाता सूची प्रशिक्षण में 12 बीएलओ हुए गैर हाजिर, कार्यवाही जोगी्

जसवंतनगर(इटावा)। यहां तहसील सभागार में बीएलओ व सुपरवाइजरों को मतदाता सूची पुनरीक्षण का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में कुल 33 बीएलओ प्रशिक्षण लेने नही आए।

उपजिलाधिकारी जसवंतनगर ने इस पर गुस्साकर कहा कि गैर हाजिर रहने वाल कर्मियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

आसन्न नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए यह प्रशिक्षण था। मतदाता सूची में किसी तरह की समस्या नहीं आए।

उपजिलाधिकारी ऋतुप्रिया के अनुसारउनकी तहसील क्षेत्र में जो भी नगरीय निकाय हैं, उन सभी को बीएलओ व सुपरवाइजर का प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया है। मास्टर ट्रेनर्स लगाए गए हैं। 1 से 15 अक्टूबर चलने वाले मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान कार्य में किसी कर्मचारी को परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखा गया है। प्रशिक्षण में गैरहाजिर रहने वाले बीएलओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सुपरवाइजर सुभाष यादव ने बताया है कि नगर क्षेत्र के 12 स्थानों पर 33 बूथों के लिए 33 बीएलओ लगाए गए हैं। प्रशिक्षण में सिर्फ 21 बीएलओ हीमौजूद रहे। 29 सितंबर को होने वाले बीएलओ के प्रशिक्षण में सभी को शामिल होने का निर्देश दिया गया था तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह, ट्रेनर पवन कुमार आदि सम्बंधित कर्मी मौजूद रहे।

~वेदव्रत गुप्ता

जिला न्यायाधीश,जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार इटावा का निरीक्षण किया गया

*इटावा-गुरुवार को जिला न्यायाधीश श्री विनय कुमार द्विवेदी जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह द्वारा जिला कारागार इटावा का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा महिला कारागार,कैदियों की बैरिक, भोजनालय,चिकित्सालय आदि का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।*