Monday , April 29 2024

admin

मैनपुरी पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्टी का भंडाफोड़

रिपोर्ट – राजनारायण सिंह चौहान मैनपुरी

मैंनपुरी। पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशानुसार जनपद में ऑपरेशन पाताल. अपराध रोकथाम एवं अवैध शस्त्र का कारोबार करने वाले क्रियाशील एवं चिन्हित किये गये अपराधियो वाछित एवं वारंटी अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री विजय पाल • सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं श्री संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना एलाऊ पुलिस टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई।

मुखबिर की सूचना पर कि ग्राम अधार के अवधेश पुत्र कन्हैयालाल अपने घर मे अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चलाकर अवैध शस्त्रातमंचों का विनिर्माण कर रहा है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष, सुनील कुमार भारद्वाज थाना एलाऊ के नेतृत्व में थाना एलाऊ पुलिस टीम द्वारा समय करीब 22.00 बजे अवधेश उपरोक्त के घर को घेरकर कार्यवाही की गयी जिसमे अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का संचालन/ तमन्चो का विनिर्माण करते हुए तीन नफर अभियुक्त गिरफ्तार किये गये, जिनके कब्जे से 12 अदद तमंचा नाजायज 315 बोर व 03 अदद अर्थ निर्मित तमंचा नाजायज 315 बोर मय 03 खोका कारतूस 315 बोर व 03 मिस कारतूस 315 बोर एवं तमचा बनाने के / अवैध शस्त्र बनाने के समस्त उपकरण बरामद हुए। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना एलाऊ पर मु0अ0स0 185/2022 धारा 5/25 आयुध अधि० पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी अभियुक्तगण उपरोक्त लम्बे समय से अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का संचालन करते आ रहे है। भारी मात्रा में अवैध रूप से निर्मित किये हुए शस्त्रों को गैर जनपदों में बेचने हेतु भेजा जाता था। पूछताछ के आधार पर अवैध रूप से निर्मित शस्त्र / तमन्चो को जनपद मैनपुरी तथा अन्य जनपदो में • विक्रय करने वाले अभियुक्तगणों के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

घटनास्थल

अभियुक्त अवधेश का मकान वहद ग्राम अधार गिरफ्तार किया गया अभियुक्त का नाम पता

1. रवि पुत्र शिशुपाल नि0 ग्राम अधार थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी।

2. अवधेश पुत्र कन्हैयालाल नि0 ग्राम अधार थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी।

3. दीपक उर्फ मनोहर पुत्र अवधेश नि० ग्राम अधार थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी।

फरार अभियुक्त 1. जगजीवनराम उर्फ करू पुत्र सुरेन्द्र चन्द्र निवासी अधार थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी

2. राजेश शर्मा पुत्र गेंदा लाल निवासी करपिया थाना बेवर जिला मैनपुरी

3. छोटू पुत्र नामालूम निवासी सरईया थाना भोगाव मैनपुरी अभियुक्तगणों के कब्जे से माल बरामदगी का विवरण

• 12 अदद तमंचा नाजायज 315 बोर

• 03 अदद अधबने तमंचा नाजायज 315 बोर

• 03 खोका कारतूस 315 बोर

• 03 मिस कारतूस 315 बोर

• लमचा बनाने के समस्त उपकरण (04 रेती, 08छैनी लोहा विभिन्न साइज 01 गोल छैनी, 01 लोहा काटने की आरी, 05लोहा काटने आरी के ब्लेड 02 सुम्मी, 01 हथौडी, 01 हथौड़ा 02 प्लासी, 10 नाल बनाने के पाइप छोटे 02 नाल बनाने के पाइप बड़े 10 ट्रिगर, करीब 500ग्राम कील बडी, 100 ग्राम छोटी कील 200ग्राम स्क्रू ड्राइवर, एक तेल की कुप्पी01 01 पांच फीट का इचीटेप, 04 लोहे की पत्ती कटी हुई बड़ी बनाने के लिये एक दाब लकड़ी में ठुकी हुयी एक आग जलाने के लिए पंखा, 03 बेल्डिंग रोड,, 08 रेगमाल के टुकडे, एक ड्रिल मशीन, 01 ड्रिल मशीन हाथ वाली करीब 01 किलो कोयला 08 बरमा अलग साइज 01 पेचकश 01 तिकोनी रेती, 01 पाइप रिंच, रेगमाल, एक लाल रंग की इस्केच 01 काले रंग का मारकर, 04 लकड़ी के गुटखे, 01 लोहे की रड़ जिस पर रेगमाल लिपटा है, 300 ग्राम छोटी बड़ी रिपट.. एक प्लास, 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 03 मिस कारतूस जिनकी पैदी पर चोट का निशान 315 बोर, 15 लोहे की कटी हुई पत्ती विभिन्न साइज, 02 बतासे की कील 15 छोटी स्प्रिंग !

 

इकदिल में विराट दंगल का आयोजन किया जाएगा

इकदिल, इटावा- विराट दंगल कमेटी इकदिल की बैठक हनुमान मंदिर चौराहा इकदिल पर सुनील टंडन एडवोकेट की अध्यक्षता में हुयी l बैठक में यह निर्णय लिया गया दीपावली से पहले दंगल को कराया जाए l शीघ्र ही दंगल के आयोजन की तिथि घोषित की जायेगी l दंगल कमेटी के सम्मानित सदस्यों ने अपने अपने सुझाव दिए l बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुनील टंडन एडवोकेट ने कहा कि दंगल जैसे कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए l बैठक में उपाध्यक्ष डा.सुशील सम्राट, रंजीत सिंह राठौर, आलोक राजपूत, रामू सोनी, उमेश राजपूत डुल्ले, राकेश वर्मा एडवोकेट प्रधान, पूर्व दंगल अध्यक्ष राजू राजपूत, उमा शंकर पांडेय, राज किशोर शुक्ला, सुशील टंडन , विश्वनाथ राजपूत, सुघर सिंह राजपूत, अनु चक्र, दिनेश चक्र, अरविंद वर्मा, नवोदित गुप्ता, मोहित राजपूत, विकास राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे

गांजा के साथ दो गिरफ्तार

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र में चोरी छिपे चल रही मादक पदार्थ की बिक्री पर लगाम कसना शुरू कर दिया है। जिसके चलते क्षेत्र में गुप चुप तरीके से मादक पदार्थो की बिक्री व तस्करी करने वाले लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है।

आपको बतादें इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह के निर्देश में और भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह के मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक मन्सूर अधमद के नेतत्व में कोतवाली में तौनात उपनिरीक्षक कासिम हनीफ ने मय हमराहो के साथ बीती गुरुवार की रात्रि करीब सबा आठ बजे भरथना ऊसराहार मार्ग स्थित अनैया नदी के निकट खड़े एक बबूल पेड़ के नीचे बैठे दो गांजा बिक्रेओ को 2 किलो 600 ग्राम मय गांजा के मौके पर ही दबोच लिया है।

भरथना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मन्सूर अधमद ने बताया कि इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अबैध मादक पदार्थ बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को भरथना के उपनिरीक्षक कासिम हनीफ ने टीम सदस्य नीरज चौहान,गजेंद्र सिंह,अमित कुमार और अनुराग कुमार के साथ मुखविर की सूचना पर मादक पदार्थ दो तस्करों को 2 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ राजेश कुमार उर्फ राजू पुत्र नरेश सिंह निबासी ग्राम दौलतपुरा व संजय उर्फ संजू पुत्र राम सेवक निबासी ग्राम उमरसेड़ा थाना भरथना को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

समीक्षा बैठक में वसूली पर कसी लगाम

,भरथना,इटावा। भरथना के तहसीलदार ने कहा है कि फसली वर्ष 30 सितम्बर को पूरा होने जा रहा है,सम्बन्धित वसूली अधिकारी कर्मचारी राजस्व परिषद द्वारा निर्धारित अपनी वसूली का लक्ष्य शतप्रतिशत पूरा करें।

वसूली कार्य मे किसी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नही की जाएगी।

भरथना तहसीलदार अशोक कुमार सिंह नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ की मौजूदगी में तहसील सभागार में आयोजित वसूली समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। समीक्षा बैठक में तहसील क्षेत्र के सभी अमीन कर्मियों को आगाह करते हुए तहसीलदार श्री सिंह ने कहा कि जो कर्मचारी मन से काम नहीं करेगा और मानक के अनुरूप कार्य नहीं कर सकेगा। उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि वसूली का लक्ष्य प्राप्ति के लिए कर्मचारी भू-राजस्व,सिंचाई मद,बैंक ऋण,विद्युत,स्टाम्प,ग्राम सभा,नगर पालिका आदि की वसूली में तेजी लाएं।

वसूली समीक्षा बैठक में राजीव कुमार शुक्ला,प्रदीप कुमार,शिवराम सिंह,राजेश दुबे,विनय दीक्षित,ललित कुमार,अखलेश कुमार, अमर सिंह,सजंय रावत सहित सभी वसूली अधिकारी अमीन व संग्रह सेवकों की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।

दबंगों पर लगा मारपीट,लूटपाट का आरोप

भरथना,इटवा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला छिरहारन लहरोई कि एक विधवा महिला वीरेश देवी पत्नी स्व०औसान सिंह ने भरथना कोतवाली पुलिस को सौंपे एक प्रार्थना पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि विगत दिवस 28 सितम्बर की दोपहर करीब 1 बजे वह अपने दोनो नावालिग बच्चों के साथ अपने घर मे अकेली थी,इसी बीच पडौसी ग्राम पडियापुरा का एक नामजद दबंग अपने नामजद एक साथी के साथ शराब के नशे में धुत्त होकर उसके घर मे जबरन घुस आया और घर मे घुसते ही अभ्र्द्रता पूर्वक गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगें। विरोध करने पर नामजद दोनो दबंगों ने बदनीयती से उसे जमीन पर पटक लिया लेकिन विरोध और चीख पुकार के चलते दबंग उसके कानों से सौने के टॉस निकाल कर मौके से भाग निकले।

विधवा ने आरोप लगाते हुए बताया दबंग उसे इसी तरह सार्वजनिक अपमानित करते रहेंगे और जिस दिन मौका मिला उसी दिन उसके बच्चों का अपहरण करने सहित किसी से शिकायत की तो जान से मारने की धमकी देकर चले गए। विधवा ने बताया कि दबंगो की इस धमकी से वह बुरी तरह भयभीत बनी हुई है। विधवा ने कोतवाली पुलिस से दबंगों के कहर से बच्चों सहित खुद को बचाये जाने की गुहार लगाई है।
पुलिस ने विधवा के आरोपित प्रार्थना पत्र की जांच पड़ताल शुरू करने के साथ नामजद दबंगों की तलाश शुरू करदी है।

नीम की जड़ में बैठने वाली केला देवी अब भव्य मंदिर से देती आशीर्वाद

फोटो -देवी के भव्य भवन का द्वार  जसवंतनगर(इटावा)।नगर के केला त्रिगमा देवी मंदिर में इन दिनों गूंजते घंटे,भक्तों द्वारा की जा रही पूजा – आरती से नवरात्रि के इन दिनों में जसवंतनगर का माहौल रामलीला मय होने के साथ साथ अलौकिक देवी मय भी है।

नगर में 45 वर्ष पूर्व तक कोई ऐसा देवी स्थल नहीं था,जहां लोग नवरात्रि या अन्य दिनों में देवी आराधना कर सकें ,तब यहां के अहीर टोला मोहल्ले में केवल शाला मठ था,जहां लोग देवी की पूजा करते थे और नवविवाहित जोड़े शादी होने के बाद देवी पूजने आते थे।

फोटो-द्वार, देवी की जुड़वां शक्ल की मूर्तियां    नगर के लोहा मंडी, जिसे पंसारी बाजार भी कहा जाता हैं, वहां एक नीम के पेड़ से देवी की छोटी बड़ी बटियां थीं, जिन्हे तब भक्त त्रिगमा देवी कहते थे, जो पूजी जाती थीं।

1970 के दशक में पेड़ के नीचे रखीं इन देवी बटियों को देख एलआईसी के एक विकास अधिकारी लालबिहारी चौबे की निगाह गई। वह और नगर के कुछ श्रद्धालु भक्तों ने मंत्रणा कर तय किया कि इस स्थान को देवी के थान के रूप में जीर्णोद्धार कराया जाए।बताते हैं कि इसी दौरान रूपनारायण गुप्ता नामक एक भक्त रात में ही देवी की पत्थर की एक डेढ़ फुट ऊंची सिंह वाहिनी मूर्ति ले आया। जुनूनी ठहरे चौबे ने नीम के पेड़ के चारों तरफ घेरा बनवाकर रातों रात देवी की वह मूर्ति व बटियां लाकर चबूतरे पर स्थापित करा दी। सबेरा होते ही नगर में एक संप्रदाय ने हायतौबा मचा दी, क्योंकि इसी संप्रदाय के व्यक्ति का टेंट हाउस बगल में चलता था। फिर चौबे जी को मंदिर के कारण मीसा में जेल जाना पड़ा।

फोटो-त्रिगमा देवी की सिंदूर से सुसज्जित बटियां बाद में चबूतरे की जगह के दावे को लेकर सिविल कोर्ट में मुकद्दमा शुरू हो गया। दौराने मुकद्दमा इस चबूतरे के पुजारी बौने बाबा जयनारायण दास ने स्टेट की मालकिन शांतिदेवी बहू जी से दान में मठिया के पास की जगह मांगी, ताकि मुकद्दमा हारने की स्थिति में देवी को वहां विराजित कराया जा सके। इसी दौरान टेंट वाले के बेटे ने मठिया की जगह से लगी जगह एक अन्य को 3 लाख में जब बैनामा कर दी ,तो नगर में बबाल पैदा हो गया। सन 1997 में जगह पर कब्जे को लेकर बबाल की बात विधायक शिवपाल सिंह की निगाह में आई, तो उन्होंने लमबरदार अजय कुमार गुप्ता तथा अन्य समझदारों के साथ बैठक कर देवी थान और पास की जगह का बैनामा देवी मंदिर के पक्ष में करा दिया।कोर्ट से भी बताते है कि मुकद्दमा जीत लिया गया।

पुजारी बाबा जयनारायण दास और शंकर बारात समिति ने मंदिर और अन्य श्रोतों की आमदनी से इस करीब 2500 फुट से ज्यादा जगह पर तिमंजिला’ त्रिगमा केला देवी मंदिर’ जसवंतनगर कस्बे में उसी थान पर बनवाया। आज यह मंदिर जसवंतनगर का सर्वाधिक भव्य और आराध्य केला त्रिगमा देवी मंदिर है।

स्व बाबा जयनारायण दास के बाद पुजारी के रूप में विशेष कुमार उर्फ लाला भैया ने भी मंदिर का बहुत विस्तार किया। आज दो जुड़वा शक्ल की देवी मूर्तियां ,काली मैया और नीम के नीचे सैकड़ों वर्ष रखी रहीं प्राचीन बटियां भव्यता से मंदिर में विराजमान हैं। स्व शांती देवी बहू जी द्वारा दान में दिए गए स्थान में साई बाबा, खाटू श्याम की मूर्तियां के अलावा स्व जयनारायण दास और स्व लाला भैया बाबा की समाधि हैं। इस देवी मंदिर की नगर में ही नहीं दूर दूर तक ख्याति है। नव रात्रियों ही नहीं रोज हजारों श्रद्धालु मंदिर की ड्योढ़ी पर पंहुचते और देवी से मनौतियां मांगते हैं। -वेदव्रत गुप्ता

—–

 

आँगनबाडी केन्द्र उझैदी पर वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने राशन वितरित किया एवं बच्ची का कराया अन्नप्राशन 

इटावा। आँगनबाडी केन्द्र उझैदी पर पोषण पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी शामिल हुए।

इटावा, पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आँगनबाडी केन्द्र उझैदी में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने गर्भवती महिलाओं, धात्रियों एवं बच्चों को राशन वितरित किया एवं बच्ची का अन्नप्राशन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि गर्भवती महिलाएँ संतुलित भोजन लें एवं अपने भोजन में फाइबर्स, साग-सब्जी, कार्बोहाइड्रेट, वसा, आयरन, कैल्शियम इत्यादि का सेवन उचित मात्रा में करें।

शरद बाजपेयी ने कहा कि संतुलित भोजन कुपोषण से बचाता है और शरीर को स्वस्थ रखता है इसलिए ही सरकार ने राशन वितरण की उचित व्यवस्था की है।

इस अवसर पर उझैदी आँगनबाडी कार्यकत्री मुन्नी देवी,सहायिका नीरा देवी सहित गर्भवती महिलाएँ, बच्चे व नगरवासी उपस्थित रहे।

भोगांव सीएचसी पर प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम

जनपद मैनपुरी।रिपोर्ट राजनारायण सिंह चौहान

दिनांक 29/09/2022

मैनपुरी। मैनपुरी भोगांव मैनपुरी रोड़ स्थित सीएचसी भोगांव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भोगांव विधायक रामनरेश अग्निहोत्री द्वारा कोविड टीकाकरण का फीता काटकर शुभारंभ किया गया, जिसमें लगभग एक दर्जन लोगों को कोविड के टीके लगाये गए, वहीं विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों का हाल जाना और उन्हें फल वितरित किये, साथ ही हॉस्पिटल आने जाने वालों से इलाज के बारे में भी पूछा, जिस पर लोगों ने कहा कि जब से डॉ0 मोहित चतुर्वेदी आये हैं तब से बेहतर इलाज किया जा रहा है और अच्छी दवाएं भी दी जा रहीं हैं।

इससे पूर्व सीएमओ डॉ0 पीपी सिंह, प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी रविन्द्र सिंह गौर, बीएमसी यूनिसेफ संजीव पांडे, चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 मोहित चतुर्वेदी ने रामनरेश अग्निहोत्री पूर्व कैबिनेट मंत्री को गुलदस्ते भेंट कर उनका स्वागत किया।

 

 

विश्व हृदय दिवस अवसर पर रायबरेली एम्स ने शहर के इंदिरा उद्यान में वाकथान का आयोजन 

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

रायबरेली। प्रकृति से नजदीकी और गऊ माता से प्यार आपके हृदय की सेहत को संवार सकता है। यह कहना है एम्स के प्रोफेसर डॉक्टर भोलानाथ का। आज विश्व हृदय दिवस है। इस मौके पर रायबरेली एम्स ने शहर के इंदिरा उद्यान में वाकथान का आयोजन किया। वाकथान से पहले एम्स के विशेषज्ञों ने जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया भर में ग़ैर संचारी रोगों से होने वाली मौतों में हृदय संबधी बीमारियों का प्रतिशत सब से ज़्यादा है। सामुदायिक रोग संबंधी विषय के विशेषज्ञ डॉक्टर भोलानाथ के मुताबिक हम प्रकृति के जितना नज़दीक रहेंगे और गऊ माता को प्यार करेंगे तो हमारा हृदय स्वस्थ रहेगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने फ़ास्ट फ़ूड से दूरी बनाने की सलाह देते हुए दैनिक दिनचर्या को नियमित करने का संदेश दिया है। इस मौके पर इंदिरा उद्यान में वॉकथान का आयोजन किया गया जिसे ज़िलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ज़िलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने भी हृदय को स्वस्थ रखने के लिए एक्सरसाइज़ और दैनिक दिनचर्या नियमित रखने का संदेश दिया है।

मुहल्ला ब्रहमनगर में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह का आयोजन

भरथना। भागवत कथा के सुनने मात्र से ही पुण्य की प्राप्ति सम्भव नहीं है, बल्कि श्रवण उपरान्त मन की कुरीतियों का त्याग कर बताये गये सद्मार्ग का अनुसरण करने पर ही हम पुण्य के भागीदार बनेंगे और दैवीय शक्तियों का आर्शीवाद प्राप्त कर सकते हैं।

मुहल्ला ब्रहमनगर में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह के दौरान सरस कथावाचक आचार्य पं0 कुंजबिहारी शुक्ला ने उपस्थित श्रोताओं से कथा का श्रवण कराते हुए उन्होंने समाज में सच्ची मित्रता का सन्देश देने वाली श्रीकृष्ण-सुदामा की अटूट दोस्ती, माखनचोरी आदि लीलाओं का मार्मिक वर्णन कर मौजूद श्रद्धालु महिला-पुरूष भक्तजनों को भाव विभोर कर दिया।

भागवत कथा के दौरान परीक्षित राजकुमार चौधरी, बेबी देवी, संयोजक पवन दुबे, शरद अवस्थी, पुनीत दुबे, पुत्तन तिवारी, छोटू ठाकुर, पुनीत पाण्डेय, टिंकू ठाकुर, राहुल तिवारी, शशी शुक्ला सहित समस्त मुहल्लेवासियों का विशेष सहयोग रहा।