नई दिल्ली: भारतीय सेना के 25.20 लाख पात्र पेंशनभोगियों को बतौर ‘वन रैंक वन पेंशन’, के तहत 16,925.20 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। संसद के मानसून सत्र के दौरान रक्षा मंत्रालय में राज्यमंत्री संजय सेठ ने यह जानकारी दी है। रक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि ओआरओपी-I और ओआरओपी-II के अंतर्गत रक्षा बल कार्मिकों के सभी पात्र लाभार्थियों को बकाया राशि का भुगतान पहले ही किया जा चुका है।
राज्यसभा में 28 जुलाई को डॉ.वी शिवादासन ने वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) को लेकर तीन सवाल पूछे थे। इनमें पहला सवाल, क्या ‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना के अंतर्गत संपूर्ण बकाया राशि का भुगतान कर दिया गया है। दूसरा सवाल, विगत तीन वर्षों के दौरन ओआरओपी योजना के बकाया भुगतान के लिए सरकार द्वारा कितनी राशि आवंटित और व्यय की गई है। तीसरा सवाल, पूर्व सैन्य कर्मियों को भुगतान के लिए लंबित बकाया राशि कितनी है।
रक्षा मंत्रालय में राज्यमंत्री संजय सेठ ने पहले सवाल के जवाब में बताया कि ओआरओपी-I और ओआरओपी-II के अंतर्गत रक्षा बल कार्मिकों के सभी पात्र लाभार्थियों को बकाया राशि का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। हालांकि, पेंशन के संशोधन और उसकी बकाया राशि का भुगतान 25.20 लाख पात्र पेंशनभोगियों को ओआरओपी-II के तहत किया गया है। दूसरे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ओआरओपी के अंतर्गत बकाया राशि का भुगतान करने के लिए कोई पृथक बजट शीर्ष आवंटित नहीं किया गया है।
तथापि, ओआरओपी-II के अंतर्गत मार्च 2024 तक बकाया राशि के रूप में 16,925.20 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है और ओआरओपी-III के अंतर्गत 18.07.2025 तक 1,271.74 करोड़ रुपए की बकाया राशि का भुगतान किया जा चुका है। तीसरे सवाल के जवाब में रक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि भुगतान के लिए लंबित बकाया राशि परिवर्ती (डायनेमिक) होती है। भूतपूर्व सैनिकों की पेंशन के संशोधन के अनुसार, प्राप्त जानकारी के आधार पर संवितरण एजेंसी द्वारा निर्धारित की जाती है।