Saturday , July 27 2024

दीपावली की संध्या पर समाजसेवी मिर्जा अकील बेग ने बुजुर्गों को सम्मानित किया।*

*करहल/मैनपुरी*

*दीपावली की संध्या पर समाजसेवी मिर्जा अकील बेग ने बुजुर्गों को सम्मानित किया।*

*पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।*

अंकित कुमार करहल

*करहल:-* वर्तमान समय में भारतीय संस्कृति और संस्कारों का पतन युवाओं में जागरूकता की कमी नजर आ रही है। सरकार और शिक्षण संस्थानों को भारतीय संस्कृति और संस्कार बचाने के लिए विशेष प्रयास करना चाहिए। ऐसा न करने पर आने वाला समय देश को विभिन्न प्रकार के सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक संकट में डाल सकता है। बुजुर्गों और महापुरुषों का सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य दायित्व बनता है इसलिए हमें बुजुर्गों का सम्मान करें तभी संस्कृति बच सकती है। समाजसेवी मिर्जा अकील बेग ने करहल के अंबेडकर मोहल्ला में कही उन्होंने सर्व प्रथम बाबा साहेब की प्रतिमा पर माला पहनाकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों को फूल मालाए पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फूल सिंह कठेरिया ने की इस दौरान राष्ट्रीय सचिव विजय कुमार उर्फ बबलू नेता, लाखन सिंह , कमलेश, मोतीलाल, गुलाब सिंह, प्रताप सिंह, अरविंद यादव, ब्रजकिशोर मिश्रा, अंकित शाक्य, हर्षवर्धन यादव, आशु, दीपक, वीरपाल, चन्द्रभान, आदि तमाम लोग मौजूद रहे।