बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा  और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली  की बेटी वामिका  को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.  एक शख्स ने अनुष्का की बेटी वामिका के साथ दुष्कर्म की ऑनलाइन धमकी ली थी.

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पुलिस ने 10 नवंबर की दोपहर हैदराबाद में रहने वाले एक 23 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है, जो कि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया जा रहा है.

विराट कोहली के मैनेजर ने इसे लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने 354 और 506 धारा के तहत मामला दर्ज कर तुरंत जांच शुरू कर दी थी.दूसरी ओर धमकी देने वाले इस शख्स के पकड़े जाने के बाद अभिनेता फरहान अख्तर ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है.

फरहान ने अपने ट्वीट में लिखा है- मुझे ये सनुकर खुशी हुई कि मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने एक बच्ची को दुष्कर्म की धमकी देने वाले शख्स का पता लगाकर उसे पकड़ लिया है. उ