Monday , January 20 2025

उन्नाव ऑनलाइन ठगी मामले में वापस कराए रुपये,पीड़ित ने कहा शुक्रिया उन्नाव पुलिस

प्रमोद अवस्थी

दिनाँक 16.08.2021 को साइवर सेल उन्नाव को शिवनाथ यादव पुत्र स्व0 कुंजीलाल यादव निवासी ग्राम सकरौली थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव को दूरभाष के जरिये सूचना दी गई कि उनके नं0 पर अभी एक फोन आया था जिसने ये कहा कि वह ट्रेजरी आफिस से बोल रहा हूँ।आपका खाता बन्द होने वाला है….अपना खाता अपडेट करा लीजिए…..आपके नं0 पर एक ओटीपी आएगा….. वो बताते रहे पाड़ित द्वारा ओटीपी बता दिया गया जिसमें आरोपी द्वारा विभिन्न माध्यमों से खाते से 312970/-रू0 निकाल लिए गए। इस सूचना पर साइबर सेल टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए पीड़ित के 197973 /-रू0 वापस कराए गए तथा आरोपी द्वारा घटना में इस्तेमाल किए गए बैंक अकाउंट, वॉलेट,मोबाइल नं0 आदि के विवरण प्राप्त कर साक्ष्य एकत्र कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।