Friday , January 24 2025

मैनपुरी  सीएमओ ने किया सीएचसी का निरीक्षण

—————————————–
 सीएमओ ने किया सीएचसी का निरीक्ष
पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- शुक्रवार को मुख्य चिकित्साअधिकारी ने नगर की सीएचसी का औचक निरीक्षण किया और प्रभारी चिकित्साअधिकारी से जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिए। दोपहर 12 बजे सीएमओ पीपी सिंह सीएचसी पहुँच गए। उन्होंने पूरी सीएचसी का निरीक्षण कर समस्त स्टाप के बारे में जानकारी ली और डियूटी रजिस्टर भी देखे। सीएमओ ने बेक्सिनेशन के बारे में प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर अजय भदौरिया से जानकारी लेकर कहा कि हर टिका लगाने में कोई लापरवाही नही होनी चाहिए। जो लोग वैक्सीन लगवाने आ रहे है, उनको भी कोई परेशानी न हो। स्वास्थ्य टीम हर रोज गांव गांव निरीक्षण करे लोंगो को समय पर इलाज मिले। किसी की कोई शिकायत आयी तो कड़ी कार्यवही की जाएगी। इस अवसर पर डाक्टर रविन्द्र गौड़, डाक्टर अनुज कुमार, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।