Tuesday , December 10 2024

महान दल ने ठाना है सपा की सरकार बनाना है

जसवंतनगर/इटावा। महान दल ने ठाना है सपा की सरकार बनाना ह। इस नारे को लेकर महान दल कार्यकर्ताओं द्वारा पीलीभीत जिले से निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा का 26 अगस्त को सैफई में समापन होगा। जिसे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे।
यह बात समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कही वे यहां नगर के एक प्रतिष्ठान में आयोजित सपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव व महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य भी पहुंच रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि 2022 में सपा पूर्ण बहुमत में सरकार बनाएगी। इसके लिए महान दल सहयोगी भूमिका में काम कर रहा है। उन्होंने क्षेत्र के सभी समाजवादियों से 26 अगस्त को सैफई पहुंचने का आह्वान किया है।
इस दौरान सपा नेता कुलदीप गुप्ता संटू, विद्याराम यादव, सुनील यादव, प्रमोद यादव, मोहित सनी यादव, अमन यदुवंशी, सुनीत कुमार, अंकित यादव, शिवम पाल, नसीम सिद्दीकी, हेमू शाक्य, ब्रह्मानंद इत्यादि पार्टीजन भारी संख्या में मौजूद रहे।