Tuesday , December 10 2024

ननिहाल में रह रहे युवक की तालाब में डूबने से मौत

पंकज शाक्य

बिछवा/मैनपुरी- कस्वा निवासी एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है।
बेवर थाना क्षेत्र के गांव निगोह जोत निवासी धर्मेंद्र सिंह 17 पुत्र जवाहरलाल हाल निवासी बिछवा अपने ननिहाल में रह रहा था। रात्रि में खाना खाने के बाद तालाब के किनारे टहलने चला गया। जहां उसका पैर फिसल गया और तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने रात्रि में उसे काफी तलाशा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। सुबह उसका शव तालाब में तैरता हुआ मिला। मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई। परिवार के लोगों ने पहले शव का पोस्टमार्टम कराने से मना किया। लेकिन मौके पर पहुंचे लेखपाल देवेंद्र कुमार के समझाने पर परिवार के लोग पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।