Friday , September 13 2024

इटावा पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस लाइन की महिला रिक्रूट के साथ चर्चा

पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर श्री मोहित अग्रवाल के प्रस्तावित इटावा भ्रमण कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला रिक्रूट आरक्षियों के साथ सम्मेलन कर प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी की गई जिसमें पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा ट्रेनिंग की दिनचर्या, खानपान, आवास एवं महिला प्रशिक्षणार्थियों की शिक्षा एवं प्रदेश स्तरीय अधिकारियों एवं पुलिस संबंधी सामान्य जानकारी की गई तथा समस्त महिला प्रशिक्षणार्थियों को पूर्ण लगन और ईमानदारी के साथ प्रशिक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया।