Friday , April 26 2024

कन्नौज जनता तक न पहुँचा योजना का लाभ तो होगी कड़ी कार्रवाई: डीएम

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु व जिला वाणिज्य बंधु की बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा करते हुए बैंकों को लक्ष्य के सापेक्ष 87 आवेदन पर मात्र चार को ऋण वितरित किए जाने पर नाराजगी जताते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि बैंकों की शिथिलता से यदि शासन की योजना प्रभावित होती है या उस योजना का लाभ समय से जनता तक नही पहुचता है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में व्यापार बंधु के पदाधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न किये जाने पर व्यापारियों ने शस्त्र लाइसेंस निर्गत करने की मांग की। व्यापारियों ने नगर पालिका कन्नौज के विभिन्न क्षेत्र में गढ्ढे में पानी एकत्र होने एवं एफएफडीसी के समीप स्टेडियम हेतु चयनित भूमि पर कचरा व मरे हुये जानवर डाले जाने की बात पर अधिशाषी अधिकारी के प्रतिनिधि को कड़ी फटकार लगाते हुए सख्त हिदायत देते हुए मृतक पशुओं हेतु प्रथक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
व्यापारियों द्वारा साफ सफाई व्यवस्था सही न होने व फोगिंग कार्य न होने पर अपर जिलाधिकारी को अधिशाषी अधिकारी गुरसहायगंज को साफ सफाई व्यवस्था ठीक करते हुए नियमित फॉगिंग कराने के निर्देश दिये। बैठक में छिबरामऊ तहसील में जल आपूर्ति के समय विद्युत कटौती पर अधिशाषी अभियंता विद्युत छिबरामऊ को विद्युत आपूर्ति किसी भी तरह बाधित न हो उसके लिए सख्त निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार, उपायुक्त उद्योग धनंजय सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग श्रीमती रुचि शुक्ला सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।