Friday , March 24 2023

इटावा राजेंद्र सोनी बने उद्योग व्यापार मंडल की युवा इकाई के अध्यक्ष

 

तरूण तिवारी

बकेवर इटावा ।
कस्बा में लखना अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की आयोजित बैठक में राजेन्द्र सोनी उर्फ राजू को युवा इकाई का अध्यक्ष चुना गया । इस मौके पर उपस्थित व्यापारियों ने नव मनोनीत युवा इकाई के अध्यक्ष का फूलमालाओं से स्वागत किया।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की आयोजित बैठक मे जिलाध्यक्ष की सहमति पर नगर अध्यक्ष संजीव त्रिपाठी ने इलैक्ट्रोनिक सामान के व्यापारी राजेंद्र उर्फ राजू सोनी को युवा इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव त्रिपाठी ने कहा कि हमें सारी टीम को मिलजुल कर आगे बढ़ना है। ज्यादा से ज्यादा युवा साथियों को अपने साथ जोड़ना है। उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दे जैसे कि सुरक्षा का मुद्दा जो आज के समय में बहुत जरूरी है। व्यापारी साथियों से लूटपाट, चोरी आदि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन के साथ संगठन मिलकर बातचीत कर इन्हें रोकने के लिए उचित कदम उठाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अनावश्यक अतिक्रमण समस्या जो कि हम साथियों के लिए बहुत बडी समस्या है अनावश्यक अतिक्रमण होने के कारण बाजार में दुकानदारों का काम प्रभावित होता है इस समस्या को भी पुलिस व नगर पंचायत के साथ मिलकर दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी साथियों को आपस में मिलकर आगे बढ़ना है जिससे हम सबकी समस्या का समाधान कर सके।इस मौके पर उपस्थित व्यापारियों ने युवा इकाई के अध्यक्ष का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर योगेश कांत पोरवाल नीरज राठौर, पंकज यादव, संदीप पाल,राजीव गुप्ता निशांत सोनी,विनोद बाथम, पीके पोरवाल आदि व्यापारी मौजूद रहे।फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *