Tuesday , December 10 2024

इटावा,सेंगर नदी में डूबने से एक बालक की मौत

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद इटावा

मुरैथा इटावा

मुरैथा ग्राम पंचायत में बना सेंगर नदी पर बांध बना मौत का कारण नहाते समय सराय लाल निवासी ज्वाला सिंह पुत्र स्वर्गीय भोजराज उम्र लगभग 20 वर्ष नहाते समय नदी में फिसलने से डूब कर दर्दनाक मौत हो गई घटना सुबह 9:00 बजे की है और मृतक का शव कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से लगभग 3:45 बजे निकाला गया परिवार में बच्चे के डूबने की मौत की खबर से कोहराम मचा हुआ है और प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद शव 7घंटे बाद नदी से बाहर निकाला गया है।