Wednesday , October 23 2024

चोरी की बाइक और तमंचा समेत हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

 

शिकोहाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे के करीब एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल और एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किये हैं। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह थाना पुलिस डाहिनी की पुलिया के समीप संदिग्ध व्यक्ति, वहान की चेकिंग कर रही थी। तभी एक युवक मोटर साइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देख युवक पीछे मुड़कर भागने लगा। संदिग्ध व्यक्ति को देख पुलिस ने उसका पीछा किया और दबोच लिया। पुलिस ने उससे बाइक के कागज मांगे, लेकिन वह नहीं दिखा सका। तलाशी के दौरान उसके पास एक अवैध तमंचा और दो कारतूस भी बरामद हुए। पूछताछ में युवक ने बताया कि मोटर साइकिल चोरी की है। एसएसपी ने पकड़े गये युवक का नाम महिपत उर्फ राजबहादुर उर्फ चतरी पुत्र सिलेटी सिंह निवासी ग्राम हरिया थाना नसीरपुर बताया। उन्होंने बताया कि उक्त युवक पर पुलिस मुठभेड़ समेत एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नसीरपुर के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने पर थाना पुलिस का उत्साह बढ़ाया।