Saturday , May 18 2024

admin

कोकावली कुश्ती दंगल में संजय ने जीती झंडा कुश्ती

जसवंतनगर(इटावा)। रक्षाबंधन पर्व पर कोकावली गांव में आयोजित विराट कुश्ती दंगल में आसपास के क्षेत्रों के पहलवानों ने भाग लिया झंडे की कुश्ती में बहादुरपुर गांव के संजय बाजी मारते विजयी रहे,जबकि झंडी की कुश्ती में नगला भग के लव कुश विजेता बने।
विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कारों से नवाजा गया।
शुक्रवार को आयोजित दंगल का उद्घाटन समाजसेवी भारत सिंह ने फीता काटकर और पहली कुश्ती ।में पहलवानों के मध्य हाथ।मिलवाकर किया।
इसके बाद शुरू हुई कुश्तियों में अंडावली के विनोद ने गुड्डू जसवंतनगर को, पंकज कोकावली ने हरिदासपुर के सुमन को,फिरोजाबाद के अवतार ने नगला भग के अंकुश को , हरिदासपुर के गगन ने सर्वेश कोकावली को , खां के बाग के विकास ने पंकज कोकावली को हराया , राहुल वघेल कोकावली ने छोटू पहलवान कोठी कैसत को हराया ।जबकि झंडे की कुश्ती में संजय बहादुरपुर में कोठी कैस्थ के सिकंदर को हराया ।
झंडी की कुश्ती में नगला भग के लव कुश ने मोहब्बतपुर के बलराम को हराकर प्रतियोगिता में विजई रहे।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल शरीफ खा तथा अर्जुन सिंह थे। ग्राम प्रधान कोकावली की प्रधान प्रतिनिधि नीरज राजपूत ने प्रतियोगिता का समापन कराया ।इस दौरान चरण सिंह, रोशन, इजराइल, शिशुपाल ,विनय ,बंटी, सतीश आदि मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता

 

फर्रुखाबाद रेलवे फाटक पर बने एफ ओ बी पुल पर दस माह बीत जाने के बाद भी सफाई नही-उदय भान सिंह यादव

*इटावा* शहर के फर्रुखाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर बने एफ ओ बी पुल पर दस माह बीत जाने के बाद भी एक भी दिन सफाई नही हुई है वहां पर गंदगी के कारण निकलने में नागरिकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है जबकि आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है लेकिन प्रशासन का इस पुल पर कोई ध्यान ही नही है
फर्रुखाबाद फाटक एफ ओ बी पुल पर व्याप्त गंदगी को लेकर *जिला समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय भान सिंह यादव* ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि दस माह में एक भी बार सफाई न होना ये दर्शाता है कि जो आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान सफाई अभियान चलाया जा रहा है वह मात्र दिखावे के साथ केवल मीडिया में फोटो शूट दिखाई देता है।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल इटावा द्वारा आज तिरंगा यात्रा निकली जाएगी

इटावा आज उ0 प्र0 उधोग व्यापार मन्डल इटावा व्दारा आजादी का अमृत महोत्सव को धूम धाम से मनाने के लिये एक तिरंगा यात्रा नगर पालिका इटावा से ठीक चार बजे शाम को निकाली जायेगी. यात्रा मे शामिल होने की सहमति मा0 विधायक सरिता भदौरिया, मा० पूर्व सांसद रघुराज सिह शाक्य, जिलाध्यक्ष मा0 संजीव राजपूत, मा0 शिव महेश दुवे मा0 शिव प्रताप राजपूत प्राप्त हो चुकी है. मा0 सांसद आदरणीय राम शंकर कठेरिया जी का आज औरैया क्षेत्र मे व्यस्ततम कार्यक्रम है फिर भी उनने तिरंगा यात्रा मे शामिल होने के लिये आने का प्रयास की सहमति दी.सभी पदाधिकारीगण, सम्मानित व्यापारी व सम्मानित मित्र व शुभचिंतकगण आज समय 3.45 तक नगर पालिका आने का कष्ट करें
निवेदक – अनन्त अग्रवाल एवं समस्त पदाधिकारीगण.

श्री प्रह्लाद स्मारक इंटर कालेज चौपुला मूँज में बड़े हर्षोल्लास के साथ प्रभात फेरी निकाली

आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में विद्यालय श्री प्रह्लाद स्मारक इंटर कालेज चौपुला मूँज इटावा में आज दिनांक 13 /08/2022 को बड़े हर्षोल्लास के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जगदीश सिंह यादव के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने पूरे जोश के साथ देशभक्ति के नारे लगाए ।विद्यालय के शिक्षको श्री रमेश सिंह ,श्री धर्मेंद्र कुमार ,श्री चन्द्रशेखर ,श्री ओमकुमार ,श्री विनोद ,श्री अखिलेश कुमार ,श्रीमती अनीता आदि के मार्गदर्शन मे विद्यार्थियों के द्वारा गीत ,स्लोगन,चित्र, आदि के माध्यम से प्रभात फेरी को ऐतिहासिक बनाने का कार्य किया ।प्रभात फेरी में भूतपूर्व सैनिक लीग के जिलाध्यक्ष श्री विश्राम सिंह यादव व महामंत्री संगठन श्री इलाइकेदार सिंह ने हिस्सा लेकर चार चांद लगा दिए ।श्री सिपाही राम यादव समाजसेवी ,श्रीनारायण सुमन ,समाजसेवी व अन्य क्षेत्रीय जनों की उपस्थिति रही ।

जगदीश सिंह यादव
प्रधानाचार्य
श्री प्रह्लाद स्मारक इंटर कालेज चौपुला मूँज इटावा

75 वे अमृत महोत्सव पर तिरंगा यात्रा

कल दिनांक 14.08.2022. को दोपहर 1 बजे सोरबाल इंटर कॉलेज छैराहे के नीचे से प्रमुख मार्गो से शहीद स्मारक पक्का तालाब तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी अत.: आप सभी से विनम्र आग्रह है कि 🇮🇳🇮🇳🇮🇳तिरंगा यात्रा में पहुंचने की कृपा करें..
धन्यवाद🙏

निवेदक *:शिवकुमार सिंह संजू चौहान* प्रदेश संयुक्त मंत्री उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल इटावा

कृष्णा पब्लिक स्कूल के द्वारा हर घर तिरंगा अमृत महोत्सव के आयोजन पर निकाली गई प्रभात फेरी

 

लखनऊ । थाना आशियाना अंतर्गत रतन खण्ड स्थित विद्यालय में 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “हर घर तिरंगा “कार्यक्रम में कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक एल एम यादव ,सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें भारत माता की जय ,वंदेमातरम ,के नारे ,जोर शोर से लगाये गए हिन्दू हो या मुस्लिम सिख हो या इसाई सभी ने भाईचारा का परिचय देते हुए एकजुटता की मिसाल पेश की ।

रक्षाबंधन के पर्व पर गाजे बाजे के साथ निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

 

 

औरैया,जहाँ त्यौहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन दिखा अलर्ट,तो वही शुक्रवार के शाम रक्षाबंधन व आजादी के अमृत महोत्सव के चलते फफूंद थानाध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा,जहाँ लोगों ने जगह-जगह पुलिस जवानों का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया वहीं देश भक्ति गाने और भारत माता की जय उद्घोष के साथ पुलिस के जवान पैदल चल रहे थे। इस मौके पर तिरंगा यात्रा में थानाध्यक्ष राकेश शर्मा, कस्बा इंचार्ज सुरेश चंद्र, एस आई देवी सहाय बर्मा,एस आई जाकिर हुसैन, हैड कांस्टेबल जेके दुबे ,व समस्त थाना स्टाफ के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे! वही तिरंगा यात्रा को थानाध्यक्ष राकेश शर्मा ने थाना परिसर फफूंद से शुरू होकर तिरंगा यात्रा मुरादगंज तिराहा, ख्याली दास तिराहा,अछल्दा चौराहा से होती हुई वापस फफूंद थाना परिसर मे समापन हुई भारत माता के जयकारे का उद्घोष करते हुए पुलिस जवानों ने तिरंगा यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया! इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से लोगों ने आपस मे मिलजुल कर रहने व देश के लिए मर मिटने का संदेश भी दिया! इस तिरंगा यात्रा में प्रत्येक अधिकारियों व कर्मचारियों के हाथों मे तिरंगा नजर आया।

हर घर तिरंगा कार्यक्रम को गरिमामयी ढंग से आयोजित किया जाए – जिलाधिकारी

 

इटावा / हमारे देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला 76वां स्वाधीनता दिवस समारोह परम्परागत रूप से सादगी, हर्षाेल्लास एवं आकर्षक ढंग से मनाया जायेगा। दिनांक 11 से 17 अगस्त, 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह एवं दिनांक 11 से 15 अगस्त, 2022 तक ‘‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम‘‘ को गरिमामयी ढंग से आयोजित किया जाये, शहीद स्थलों, पार्को में लगी महापुरूषों की मूर्तियों की सफाई व्यवस्था करायी जाये, दि. 14/15 अगस्त 2022 की रात्रि में सभी सरकारी भवनों तथा इमारतों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक इमारतों को प्रकाशमान किया जाये।
जिलाधिकारी अवनीश राय द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से संबंधित बैठक उक्त उद्गार व्यक्त किये गए।
उन्होने बताया कि 15 अगस्त 2022 को प्रातः 6.30 बजे स्कूली छात्र छात्राओं की प्रभात फेरी को प्रभावी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु ग्रामो, नगरो, उपनगरो में जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा व्यवस्था की जायेगी। प्रातः 8ः00 बजे सरकारी तथा गैर-सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज में पुष्पों की पंखुड़ियां बााँधकर फहराया जायेगा। झण्डा-अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथ-निरपेक्षता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया जाये साथ ही राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी जायेगी। इसके अतिरिक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों को सम्मानित किये जाने का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर किया जायेगा
प्रातः 9.00 बजे जिला कारागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयेाजन जिला कारागार के संयेाजकत्व में किया जायेगा। प्रातः 9.30 बजे शहर मे स्थित सभी महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण की कार्यवाही तथा नुमाइस मैदान के मुख्य गेट के सामने बने शहीद स्तभ्भ की सफाई के साथ सार्वजनिक स्थलों, पार्को सड़कों आदि तथा मा0 कांशीराम आवास परिसर की सफाई व चूना आदि डलवाने की व्यवस्था अधिषासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा की करायी जायेगी। उक्त के अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी डूडा मलिन बस्ती में सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था करायेगे।
प्रातः 10.00 बजे स्टेडियम में जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा लोगो को एकता अखण्डता, पंथनिर्पेक्षता, सामाजिक समरसता तथा साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया जायेगा तथा स्टेडियम के अन्दर 05 किमी की रेस का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा टी0बी0 अस्पताल में मरीजो को फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिला प्रोवेशन अधिकारी व सचिव मण्डी समिति इटावा द्वारा नारी निकेतन व बच्चों की जेल में फल वितरण का कार्यक्रम आयेाजित किया जायेगा। प्रातः 10.30 बजे भरथना रोड स्थित आधुनिक विद्या मंदिर आवासीय विद्यालय में फल वितरण, खिलौना वितरण जिला विकलांग कल्याण व प्रबन्धक विद्या मन्दिर द्वारा कराया जायेगा। प्रातः 11.00 बजे राजकीय इण्टर कालेज इटावा में स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन का इतिहास एवं हमारे अगणित देषभक्तों तथा अमर बलिदानियों ने जीवन भर संघर्ष करते जो स्वाधीनता हासिल की उसकी रक्षा करते हुए आर्थिक सामाजिक स्वाधीनता लाने का दायित्व नई पीढ़ी पर है इस परिपेक्ष्य में निबन्ध प्रतियोगिता का आयेाजन कराया जायेगा। इसकी व्यवस्था प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज द्वारा करायी जायेगी। प्रातः11.30 बजे से महिला शरणालय एवं अन्ध विद्यालय पक्का तालाब में फल वितरण का कार्यक्रम का आयोजन जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा करायी जायेगी। अपराह्न 12.00 बजे से रूटमार्च, शास़्त्री चौराहे से एक जूलूस प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न सड़कों से होता हुआ नगर पालिका इटावा पर समाप्त होगा। अपराह्न 4.00 बजे एसडी कालेज इटावा में एक सार्वजनिक सभा का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में सर्वधर्म सम्भाव, राष्ट्रीय एकता से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम, साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित होगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 जय प्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, उप जिला मजिस्टे्ट भरथना विजय शंकर तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, जिला विकास अधिकारी दीन दयाल, जिला पंचायतराज अधिकारी बनवारी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

वंदे मातरम!वंदे मातरम!! वंदे मातरम!!! भारत माता की जय: राकेश वशिष्ठ

 

 

*चकरनगर/इटावा,12अगस्त।* हर घर तिरंगा अभियान के तहत जहां एक तरफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइन से 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ आयोजित की तो वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी चकरनगर राकेश वशिष्ठ के कुशल नेतृत्व में 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ प्रभारी निरीक्षक गोविंद हरि वर्मा भरेह ने दौड़ में स्वयं को शरीक कर निकाली जिसमें उनका थाना हाजा पर उपस्थित सारा स्टाफ शरीक हुआ।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार थाना भरेह के कंपाउंड में सबसे पहले अलग सुबह थाना प्रभारी निरीक्षक गोविंद हरी वर्मा के नेतृत्व में 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ हाथों में केसरिया तिरंगा झंडा लेकर की गई। इस मैराथन दौड़ में थाना भरेह का सभी स्टाफ शामिल हुआ। मजेदार तो बात यह देखी गई कि थाना स्टाफ में ऐसा कोई व्यक्ति नजर नहीं आया कि जो शरीर से वेडोल हो और मैराथन दौड़ में शामिल ना हो सका हो। इसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी चकरनगर राकेश वशिष्ठ ने केसरिया तिरंगा लेकर पैदल मार्च जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए देखे गए। पैदल मार्च के समय जब जवान कदम चाल चल रहे थे तो पुलिस क्षेत्राधिकारी ने उमंग औ जोशीले शब्दों में कहा चुप क्यों हो बोलो ना हमारे साथ “वंदे मातरम! वंदे मातरम!! वंदे मातरम!!! भारत माता की जय” से सारे वातावरण में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ का जोश रग रग में उमड़ता दिखाई दिया।

एस एच ओ गोविंद वर्मा ने बताया कि श्रीमान क्षेत्राधिकारी चकरनगर के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई एवं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के संदेश को बाजार व आम जन समुदाय के समक्ष सरकारी जीप में लगे पी एस सिस्टम से प्रसारित किया गया। जिसे लगभग सभी के पास तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया गया।

इस वर्ष आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए इस बार भारत सरकार ने डांकघर सेवा द्वारा हर घर तिरंगा पहुंचाने का कार्यक्रम तय किया है इसी के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थानीय डाकघर और उप डाकघर सेवा केंद्रों को हर घर तिरंगा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने निर्देश दिया है। चकरनगर के संपूर्ण क्षेत्र में जहां एक तरफ सरकारी, अर्ध सरकारी, गैर सरकारी सभी लोगों के द्वारा इस अमृत महोत्सव में खासी सुरुचि दिखाई दे रही है।