Sunday , April 28 2024

admin

साइबर सेल रायबरेली द्वारा ऑनलाइन ठगी के 54,001/- रुपये खाते में वापस कराये गये

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली। शिकायतकर्ता नितेष त्रिपाठी पुत्र अरुण त्रिपाठी निवासी इन्दिरानगर द्वारा पुलिस कार्यालय मे जनता दर्शन के दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके खाते से 54,001/- रुपये निकाल लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा प्राप्त शिकायत पर साइबर सेल रायबरेली को तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में साइबर सेल टीम द्वारा सम्बंधित बैंकों से सम्पर्क करके तत्परतापूर्वक आवश्यक कार्यवाही करते हुये शिकायतकर्ता के खाते में कुल- 54,001/-/- रुपये वापस कराये गये है ।
*बरामद करने वाली पुलिस टीम-*

1. उप-निरीक्षक श्री शिव बाबू प्रभारी साइबर सेल रायबरेली ।
2. आरक्षी श्री अभिषेक साइबर सेल रायबरेली ।
3. आरक्षी श्री कुलवीर सिंह साइबर सेल रायबरेली ।
4. महिला आरक्षी पूजा यादव साइबर सेल रायबरेली ।
5. महिला आरक्षी रश्मि सिंह साइबर सेल रायबरेली ।
रायबरेली पुलिस द्वारा आम जनमानस से अपील की जाती है कि अपने खाते से सम्बंधित या अन्य ओ.टी.पी./ पासवर्ड आदि व्यक्तिगत/गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें तथा लुभावने ऑफर आदि को बिना जाँचे परखे किसी लिंक या अप्लीकेशन पर भुगतान न करें, यह ऑनलाइन धोखाधड़ी तरीका हो सकता है । आप स्वयं जागरुक रहे तथा अपने आस-पास के अधिक से अधिक लोगों में यह जानकारी साझा करें जिससे किसी भी व्यक्ति के साथ धोखाधडी न हो सके ।

लूट की घटना का वांछित व 25,000 रूपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

माधव संदेश/ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली

रायबरेली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 21 सितम्बर 2022 को थाना मिलएरिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना मिलएरिया में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-477/21 धारा-392 भादवि का इनामिया/वांछित अभियुक्त आमिर नवाज उर्फ लाला पुत्र पीर मोहम्मद निवासी बहेरा सादात थाना सुल्तानपुर घोष जिला फतेहपुर वर्तमान पता ग्राम खैरई थाना खागा जनपद फतेहपुर को मय 01 अदद तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरूद्ध थाना मिलएरिया पर मु0अ0सं0-408/2022 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
आमिर नवाज उर्फ लाला पुत्र पीर मोहम्मद निवासी बहेरा सादात थाना सुल्तानपुर घोष जिला फतेहपुर वर्तमान पता ग्राम खैरई थाना खागा जनपद फतेहपुर ।
*बरामदगीः-*
01 अदद तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
*अपराधिक इतिहास आमिर नवाजः-*
1. मु0अ0सं0-408/2022 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम थाना मिलएरिया रायबरेली ।
2. मु0अ0सं0 477/21 धारा 392 भा0द0वि0 थाना मिलएरिया रायबरेली ।
3. मु0अ0सं0 643/21 धारा 392 भा0द0वि0 थाना बछरावा रायबरेली ।
4. मु0अ0सं0 649/21 धारा 392 भा0द0वि0 थाना बछरावा रायबरेली ।
5. मु0अ0सं0 252/16 धारा 411, 413, 420, 467, 468, 471 भादवि, थाना खागा, जनपद फतेहपुर ।
6. मु0अ0सं0 0016/2019 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना खागा, जनपद फतेहपुर ।
7. मु0अ0सं0 249/16 धारा 307 भादवि, थाना खागा, जनपद फतेहपुर । (पुलिस मुठभेड़)
8. मु0अ0सं0 517/16 धारा 110जी दप्रस, थाना खागा, जनपद फतेहपुर ।
9. मु0अ0सं0 0075/15 धारा 110 जी दप्रस, थाना खागा, जनपद फतेहपुर ।
10. मु0अ0सं0 396/14 धारा 147/148/149/307/323/504/506/336/427/299/295ए/354 भादवि व 7 सी0एल0ए0 एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट, थाना खागा, जनपद फतेहपुर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. उप-निरीक्षक श्री जिब्राइल थाना मिलएरिया रायबरेली ।
2. उप-निरीक्षक श्री अशोक कुमार थाना मिलएरिया रायबरेली ।
3. आरक्षी श्री अमरकान्त थाना मिलएरिया रायबरेली ।
4. पीआरडी श्री रामस्वरुप थाना मिलएरिया रायबरेली

रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

*औरैया।* मंगलवार की रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आवागमन में भी बाधाएं उत्पन्न हो रही है। शहर के बाजारों में ग्राहक नहीं आने से दुकानदार भी मायूस हैं। वही विद्यालयों में छात्र-छात्राएं भी समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी भी बरसात से प्रभावित हुए हैं। जिले की विभिन्न कस्बों व ग्रामीणांचलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। इसके अलावा मजदूर वर्ग को भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रोज कमाने खाने वालों के सामने बरसात के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है।

मंगलवार की रात से लगातार पुरवाई हवा के साथ रुक-रुक कर बारिश होने का सिलसिला जारी है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बरसात के चलते बाजारों में ग्राहक नहीं आ रहे हैं। जिससे दुकानदार ग्राहक आने का दिन भर इंतजार करते रहे। बहुत ही जरूरतमंद लोग बाजार के लिए घर से निकले। बिक्री नहीं होने से दुकानदारों एवं व्यापारियों के चेहरे पर मायूसी दिखाई दी। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। हल्की बारिश से ही औरैया के विभिन्न मोहल्लों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।जनपद के कस्बा दिबियापुर , सहायल, कंचौसी, सहार ,बेला , बिधूना , एरवाकटरा ,कुदरकोट ,अछल्दा, फफूँद, मुरादगंज, बाबरपुर, अजीतमल व अयाना आदि के बाजारों में भी सन्नाटा छाये होने के समाचार प्राप्त हुए हैं। बरसात के कारण जहां एक और छात्र-छात्राएं व विद्यालय का स्टाफ बरसते पानी में जाने को मजबूर हुआ। वहीं दूसरी ओर सरकारी कर्मचारियों को भी ड्यूटी के लिए अपने-अपने कार्यालयों में समय से पहुंचने के लिए बरसात में ही जाने को मजबूर हुए। इसके अलावा रेहडी, खोमचा व फास्ट फूड की दुकान भी प्रभावित हुई। इसके साथ ही बाजारों में भी ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं। मजदूर वर्ग के सामने अपने बच्चों के भरण पोषण के लिए मजदूरी भी नहीं मिल सकी , वही रोज कमाने खाने वालों के सामने भी उदर भरण की समस्या उत्पन्न हो गई। ग्रामीणांचलों में भी जनजीवन अस्त व्यस्त होने के समाचार प्राप्त हुए हैं। इससे पूर्व भी विगत दिनों 48 घंटे तक रुक रुक कर बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हुआ था। किसके साथ हुई बरसात के दौरान विकासखंड औरैया क्षेत्र के ग्राम भडारीपुर में अशोक कुमार पुत्र स्वर्गीय रामफल का कच्चा मकान भरभरा कर गिर पड़ा। गनीमत यह रही कि कोई भी जनहानि नहीं हुई। गृहस्वामी अशोक कुमार ने प्रधानमंत्री आवास दिलाये जाने की गुहार लगाई है। अशोक ने बताया कि मकान गिरने से उसे सिर ढकने की जगह नहीं बची है। इसी कारण से वह अपने छोटे भाई के मकान में रहने को मजबूर है।

23 को निकलेगी गणेश शोभा यात्रा

जसवंतनगर(इटावा)।नगर में 23 सितंबर शुक्रवार सायं 7 बजे से गणेश शोभायात्रा निकलेगी।
लगभग 36 वर्षों से निकल रही शोभा यात्रा स्थानीय रेलमंडी से आरंभ होकर पूरे नगर में देर रात्रि तक भ्रमण करेगी। इसके उपरांत शनिवार तड़के परतः बेला में गणपति की मूर्ति का विसर्जन होगा। गणेश शोभायात्रा के साथ ही नगर के 162 वर्ष पुराने रामलीला महोत्सव का 25 सितंबर को रामबारात के साथ शुभारंभ होगा।
यह जानकारी गणेश शोभायात्रा समिति के डॉ पुष्पेंद्र पुरवार, जितेंद्र वर्मा जीतू, अभिषेक पोरवाल, अंकुर गुप्ता ने देते हुए शोभायात्रा में सभी से शामिल होने की अपील की है।
—–

गोवर्धन विधायक ने सौ-सैय्या अस्पताल और इंटर कॉलेज बनाने की सीएम को सौंपा मांगपत्र

गोवर्धन। लखनऊ में गोवर्धन के विधायक ठा. मेघश्याम सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। विधायक ने गोवर्धन क्षेत्र के जानू गांव में इंटर कॉलेज व गोवर्धन सीएचसी को सौ-सैय्या अस्पताल बनाने की मांग करते हुए एक पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा है।

मंगलवार को गोवर्धन के भाजपा विधायक ठा. मेघश्याम सिंह ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट वार्ता कर विधान सभा क्षेत्र के गांव जानू में इंटर कॉलेज व गोवर्धन में सीएचसी को सौ-सैय्या अस्पताल बनाने के लिए मांग पत्र दिया। विधायक ने मुख्यमंत्री से अवगत कराया कि गोवर्धन में धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान हैं, यहां लाखों श्रद्धालु प्रति माह गिरिराज दर्शनों को आते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां सौ सैय्या अस्पताल बनाया जाना बेहद जरूरी है। इसके अलावा जानू गांव शहरी क्षेत्र से 20 किमी दूर है, आस पास स्कूल नहीं है, जानू में इंटर कॉलेज बनाने की मांग रखी।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

बरसाना में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

बरसाना । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा द्वारा बरसाना में स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत किया गया। जिसमें सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई की ।

मंगलवार को बरसाना में भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान किया गया । इसके तहत बृषभान कुंड पर सफाई अभियान किया गया ।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और निकाय प्रभारी कोसी रघुवर तोमर ने स्वच्छता अभियान के बारे में बात करते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा के विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से सेवा पखवाड़ा के रूम में मना रहे हैं और उसी क्रम में बृषभान कुंड की सफाई की गई है। इस मौके पर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विवेक अग्रवाल, चेयरमेन प्रतिनिधि भगवान सिंह, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष संजय परमार, महेश गौड़, बबलू बघेल, हरीश हंस, मनीष कुमार, लक्ष्मण सिंह, भूषण मेट आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दो दुर्घटनाएं

ऊसराहार-ताखा,इटावा। ऊसराहार थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास खण्ड ताखा से गुजरे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बीती रात्रि 12 बजे के बाद दो बड़ी दुर्घटनाएं घटित हो गईं। हालांकि इन दोनों ही सड़क दुर्घटनाओं में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नही है,जबकि दोनो सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हुए हैं जिन्हें पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर घायलों को इलाज हेतु सैफई पीजीआई भर्ती कराया है।

आपको बतादें थाना उसराहार अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पहली दुर्घटना में एक ईको कार नंबर आर०जे०-23,सी०डी० 0561,लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही थी जोकि जनपद बस्ती से जनपद सीकर राजस्थान जा रहे थे। बीती रात्रि समय करीब 12 बजकर 10 मिनट पर किलो मीटर संख्या 128 + 500 मध्य डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें सबार तीन लोग चालक मुनेश कुमार 40 वर्ष पुत्र जगनराम सिंह व किशन सिंह 52 वर्ष पुत्र समी सिंह,सहित महेंद्र सिंह 50 वर्ष पुत्र पहलाद सिंह निवासीगण ग्राम नीम खराना थाना बडौली जनपद सीकर राजस्थान,घायल हो गए। सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुँची ऊसराहार व इलाका पुलिस ने तीनों घायलों को एंबुलेंस के मध्यम से इलाज हेतु सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

दूसरी दुर्घटना में बस नंबर यूपी 81 डी०टी०-O985 सुल्तानपुर से आनंद विहार दिल्ली जा रही थी बस के सामने एक कन्टेनर ट्रक भी चल रहा था दुर्घटना का समय करीब 12 बजकर 15 मिनट था,इसी बीच पीछे बस सीधे कन्टेनर ट्रक में टकराते हुए वाए डिवाइडर से टकरा गई जिसके कारण बस में सबार एक यात्री प्रीतम सिंह पुत्र राम केवल 35 वर्ष निवासी उत्तम नगर दिल्ली घायल हो गये। जिन्हें पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर इलाज हेतु सैफई के पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी इटावा ने कस्बे में किया गस्त, हालातो का लिया जायजा

रिर्पोट – नितिन दीक्षित, भरथना (इटावा)

भरथना: कस्बे में मंगलवार की शाम इटावा एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ नगर में पैदल गस्त कर कस्बे के हालातों का जायजा लिया तथा लोगो से बात कर उन्हे सुरक्षा का एहसास दिलाया। और कहा कि नगर में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर कार्य कर रहा है जिससे नगर की जनता को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

एसएसपी इटावा के नेतृत्व में भरथना सीओ विजय सिंह तथा भरथना थाना प्रभारी मंसूर अहमद ने भारी पुलिस बल के साथ नगर में भ्रमण कर प्रमुख चौराहों, व्यस्तम बाजारों व आवागमन के विभिन्न मार्गों आदि का निरीक्षण किया, साथ ही प्रमुख मार्गो व दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का भी निरीक्षण किया तथा आम जन मानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया, साथ ही कस्बे के व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के निराकरण तथा उनकी सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया।

आगामी त्योहारों के मद्देनजर एसएसपी इटावा जय प्रकाश सिंह ने भरथना सीओ, तथा भरथना थाना प्रभारी के साथ पूरे नगर में पैदल गस्त किया तथा भरथना चौकी परिसर में व्यापारियों के साथ मुलाकात की और उनकी समस्याओं के निराकरण के साथ सुरक्षा व्यवस्था का भी पूरा भरोसा दिलाया है, जिससे आगामी त्योहारों के दौरान कस्बे के तमाम छोटे बड़े दुकानदार बिना किसी डर के अपनी दुकानें खोल सकेंगे। चौकी परिसर में व्यापारियों से मुलाकात के दौरान प्रमुख रुप से रामशंकर वर्मा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष प्रदीप पोरवाल रज्जन जिला उपाध्यक्ष बृजेश पोरवाल संजीव कुमार भोले वर्मा तथा अन्य छोटे बड़े दुकानदार मौजूद रहे।

विद्युत बिल जमा न करने पर काटा कनेक्शन, लाइन मैन को पीटा

*फफूँद ,औरैया।* नगर के एक मोहल्ला में चेकिंग करने गई विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट करके लाइन मैन को घायल कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल की। लाइन मैन ने थाने में तहरीर दी है।

मंगलवार को विधुत विभाग अधिकारिय एसडीओ अछल्दा रघुनाथ, अवर अभियंता केशमपुर ओमवीर सिंह, लाइन मैन विशाल व कल्लू सहित लाइनमैन कस्बा के मोहल्ला मेवातियान में विद्युत चेकिंग एवं डिस कनेक्शन का कार्य कर रहे थे। जब हसीन बेगम पत्नी अनिल कुमार निवासी मेवातियान फफूँद के जिनपर विद्युत बकाया धनराशि रू 12122 पर कनेक्शन काटा गया। जिस पर उसी परिवार के हसीन पुत्र राजू, आरिफ पुत्र अनिल, राजू पुत्र रामसेवक, रोशनी पुत्री राजू निवासी मेवातियान फफूँद गंदी-गंदी जाति सूचक गालियां देने लगे और कटे कनेक्शन को पुनः जोड़ने के लिए दबाव बनाने लगे। जिस पर एसडीओ ने उक्त लोगों को समझाया कि बकाया धनराशि जमा करने के बाद कनेक्शन जुड़वा दिया जाएगा। और वहां से निकल विद्युत विभाग के अधिकारिय चले गये। तथा एसडीओ रघुनाथ अछल्दा कार्यालय चले गये तथा उक्त लोग पुनः तनवीर बिल्डिग मैटेरियल औरैया रोड फफूँद पर पुनः चैकिंग करने लगे, तभी वहां स्कॉर्पियो गाड़ी मे उक्त व्यक्ति व चार पाँच अज्ञात व्यक्ति आए और लाइन मैन विशाल के साथ जाति सूचक गालिया देते हुये लाठी- डंडों से मारपीट करने लगे, जिससे लाइन मैन विशाल घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने थाने पहुंच कर तहरीर दी है। इस सम्बंध में सीओ फफूँद भरत पासवान ने बताया कि मामले की जांच की जारही है, सत्यता क्या है। जांच के वाद कार्यवाही की जाएगी।

महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा निकाली गई

*औरैया।* शहर में अग्रवाल परिवार की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा दिनांक 20 सितंबर 2022 दिन मंगलवार को बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास व पुष्प वर्षा के साथ निकाली गई , जिसमें महाराजा अग्रसेन का डोला व 18 पुत्र घोड़े पर सवार व अग्रसेन परिवार की कुलदेवी महालक्ष्मी की झांकी के अलावा अन्य झांकियां निकाली गई। यह यात्रा कृष्णा टॉकीज से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करते हुए अग्रसेन विद्यालय पहुंचकर विराम लिया। शोभायात्रा में झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। शोभायात्रा शाम 6 बजे कृष्णा टॉकीज से प्रारंभ होकर तहसील चौराहा, कानपुर चौराहा, संजय गेट, सूर्या टॉकीज होते हुए महाराजा अग्रसेन स्कूल में पहुंचकर संपन्न हुई। शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से सौरभ अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, अमित मित्तल, संदीप गर्ग, अविरल अग्रवाल, वागेश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल व अंकित अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे। नगर औरैया में महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष में आयोजित भव्य शोभा यात्रा का स्वागत अशोक गुप्ता नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी औरैया एवं उनके समस्त साथीगणों ने किया।