Saturday , May 11 2024

admin

नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलता मिला शव

बकेवर इटावा । बकेवर।थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौजा पृथ्वी रामपुर बलराम पुत्र वर्मादीन तिवारी के खेत पर नीम के पेड़ में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

इसकी सूचना ग्राम वासियों ने थाना पर दी तो तत्काल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतारा कर शव की तलाशी लेने पर मृतक अभिषेक पाल पुत्र ध्यान सिंह पाल निवासी श्याम नगर भरथना रोड थाना फ्रेंड्स कॉलोनी का निकला के रूप में शिनाख्त हो सकी है। वही फ्रेंड्स कॉलोनी थाना में गुमशुदी 6 सितम्बर को उक्त व्यक्ति के नाम से गुमशुदगी दर्ज है। हालांकि पुलिस ने मृतक के शव को उतार कर पंचनामा भरकर कार्यवाही शुरू करदी है।

मारपीट से गम्भीर घायल साइकिल मिस्त्री की हुई मौत

*बकेवर,इटावा। बकेवर थाना क्षेत्र के गाँव नगला महासिंहपुर में बिगत दिनों साइकिल मरम्मत कार्य करने बाले युवक को मरम्मत के रुपये माँगने पर नामजद ने बुरी तरह मारा पीटकर घायल कर दिया है।

पच्चीस दिन बाद युवक की ग्वालियर हास्पिटल मे सोमवार की शाम मौत हो गयी। युवक की पिटाई से मृतक की माँ सदमे की हालत खराब सैफाई अस्पताल मे28 तारीक को उपचार के दौरान मौत हो गयी।
स्वजनो ने बताया कि थाना पुलिस ने मृतक माँ की 28 तारीक को पुलिस ने देर शाम अनन फनन ने शव का अन्तिम संस्कार करा दिया था। 26 दिनों में बेटे और माँ की मौत से गाँव में कोहराम मचा।
मृतक की पत्नी भी पहले खत्म हो हो गयी थी। मृतक के घर में पाँच पुत्री अपने पिछे छोङ गया है।
मृतक का शव गाँव पहुँचे गाँव में कोहराम मचा।
मृतक के गाँव आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी संगठन जिला अध्यक्ष सहित भारी संख्या मे कार्यकर्ता गाँव में न्याय दिलाने के लिये ङटे।
भरथना सीओ विजय सिंह मृतक के स्वजनों को समझाने बुझाने में जुटे।

स्वास्थ्य का रखें ध्यान-भावी पीढ़ी के चेहरे पर रहे मुस्कान

बकेवर,इटावा। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत जनता कॉलेज बकेवर में रक्त परीक्षण शिविर में संतुलित आहार व एनीमिया के प्रति लोगो को जागरूक किया गया है।

जनता कॉलेज बकेवर में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बुधवार को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया गया | इस अवसर पर विद्यालय में छात्र व छात्राओं के लिए रक्त परीक्षण शिविर व संतुलित आहार व एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। इसमें 66 किशोर – किशोरियों के स्वास्थ्य का परिक्षण किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ०भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल की आहार विशेषज्ञ डॉ० अर्चना सिंह ने कहा किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य का ध्यान अवश्य रखना चाहिए,उन्होंने कहा कि संतुलित आहार में कार्बोहाइड्रेट,प्रोटीन, खनिज तत्व,विटामिन , वसा युक्त भोज्य पदार्थों का सही समायोजन लेने से हम स्वस्थ भी रहते हैं साथ ही बीमारियों से भी बचते हैं।
उन्होंने कहा कि महिलाएं और लड़कियां हमेशा अपने खान-पान पर ध्यान नहीं देती इसीलिए उन्हें समय-समय पर हीमोग्लोबिन की जांच करानी चाहिए क्योंकि एनीमिया से बचाव के लिए समय पर जांच जरूरी है।
उन्होंने बताया राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और जिला अस्पताल में निशुल्क आयरन,कैल्शियम,एल्बेंडाजोल की गोलियां मुफ्त प्रदान की जा रही हैं । डॉ०सिंह ने बताया लेकिन आयरन और कैल्शियम की गोलियां साथ में कभी न लें। यदि आयरन की गोली रात में लें तो कैल्शियम की गोली सुबह लें और आयरन की गोली को पानी अधिक मात्रा में लें जिससे मुंह का स्वाद कसैला ना हो।
डॉ०मिथलेश सिंह (महेवा सीएचसी)ने बताया किशोर और किशोरियों में खून की कमी होने पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है | इससे बचने के लिए समय-समय पर आप सभी छात्र छात्राएं अपने पास के स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर जांच अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि एनीमिया का अर्थ है शरीर में खून की कमी होना हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन एक ऐसा तत्व है जो शरीर में खून की मात्रा बताता है। पुरुषों में इसकी मात्रा 12 से 16 ग्राम प्रति लीटर तथा महिलाओं में 11 से 14 ग्राम प्रति लीटर के बीच होनी चाहिए। एनीमिया की पहचान हीमोग्लोबिन लेवल से जांच की जाती है। इसको तीन भागों में बांटा गया है पहला हीमोग्लोबिन लेवल 12 ग्राम प्रति लीटर से ज्यादा है तो एनीमिया नहीं माना जाता 7 से 10 ग्राम हीमोग्लोबिन होने से इसे मॉडरेट एनीमिया कहते हैं, अगर से कम है तो उसे सीवियर एनीमिया माना जाता है।
जनता कॉलेज के प्राचार्य डॉ०राजेश त्रिपाठी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में जिस तरह की वातावरण में परिवर्तन हो रहे हैं।
पोषण की प्रासंगिकता बढ़ती जा रही है। उन्होंने हीमोग्लोबिन की रसायनिक संरचना पर भी विस्तृत जानकारी दीगई। कार्यक्रम का सफल संचालन अश्वनी कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया कार्यक्रम में संयोजक की भूमिका में डॉ०नलिनी शुक्ला,डॉ०ज्योति भदौरिया रही। कार्यक्रम में.अतुल बीएन चतुर्वेदी, डॉ०अभिषेक मौर्य,डॉ०इंदु वाला,डॉ० ललित गुप्ता,डॉ०योगेश शुक्ला,डॉ०नवीन अवस्थी डॉ०प्रकाश दुबे,डॉ०प्रीति पांडे उपस्थित रहे।

कहासुनी में युवक को मारी गोली

ऊसराहार-ताख,इटावा। थाना ऊसराहार अंतर्गत कल देर रात ग्राम मसूद में खेत पर पानी लगा रहे 22 वर्षीय खुर्शीद उर्फ सोनू पुत्र मुस्ताक निवासी ग्राम मसूद को गांव के ही कमलेश पुत्र शोभाराम जाटव और अभिलाष जाटव पुत्र राम हेत निवासी गण मसूद थाना ऊसराहार से कहासुनी, मारपीट और गोलीकांड जैसी घटना होने की बात सामने आई थी। खेतों में पानी लगाकर घर वापस लौट रहे खुर्शीद ने बताया कि अंधेरे का फायदा उड़ाकर पहले से घात लगाए बैठे कमलेश और उसके साथी अभिलाष जाटव ने पहले तो लातों और घूसों से जमकर पीटा उसके बाद कमलेश ने तमंचे से फायर कर दिया। तमंचे से निकली गोली सीधे खुर्शीद की दाहिनी बाजू में जा लगी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गंगादास गौतम तत्काल मौके पर पहुंच गए और घायल खुर्शीद को पीजीआई हॉस्पिटल सैफई में ले जाकर भर्ती कराया। थानाध्यक्ष ऊसराहार गंगादास गौतम ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह लेने पर पता चला है कि गोली लगने से घायल युवक की हालत में सुधार है और अब खतरे से बाहर है। वादी की ओर से थानाध्यक्ष गंगादास गौतम को दी गई तहरीर के आधार पर थाना ऊसराहार में नामजद कमलेश पुत्र शोभाराम जाटव और अभिलाष जाटव पुत्र राम हेत ग्राम मसूद थाना ऊसराहार के खिलाफ धारा 307,504,506 आईपीसी जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। ऊसराहार पुलिस के मुताबिक नामजद दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है और जल्द ही दोनों आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

बदमाशों ने 3 घरों से 25 लाख के आभूषण नगदी की पार

ऊसराहार-ताखा,इटावा। ऊसराहार थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नगला दुली में 20 से 25 लाख की चोरी का मामला सामने आया है। इससे इलाके के तमाम ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। जिस घर में सदस्य सो रहे थे, उसी घर में से चोर अलमारी व बक्से में रखें सोने चांदी के आभूषण वा एक लाख बारह हजार पांच रुपये पार कर लिए। उसराहार के थाना क्षेत्र में चोरों ने बीती रात करीब 20 से 25 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया और घर में रखें एक लाख बारह हजार पांच सौ रुपए नगद और सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया।

पीड़ित परिवार को चोरी की घटना का पता सुबह उठने पर लगा तो वह हक्के बक्के रह गए. पीड़ित रामजीवन पुत्र फेरती सिंह निवासी नगला दुली थाना ऊसराहार जनपद इटावा एवं अजय पाल उर्फ संतोष फौजी पुत्र विश्राम सिंह निवासी नगला दुली व कृष्ण मुरारी पुत्र ताले सिंह निवासी नगला दुली थाना उसराहा जनपद इटावा ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य घर पर ही सो रहें थे। चोर छत के रास्ते से नीचे आए और उन्होंने जिस घर में सदस्य सो रहे थे,उसी घर में से अलमारी में रखें एक लाख साढे बारह हजार रुपये वहीं सोने चांदी के आभूषण भी चोर चुरा कर ले गए,वहीं घटना की सूचना मिलते ही उसराहार थाना अध्यक्ष गंगा दास गौतम एवं भरथना ग्रामीण क्षेत्राधिकारी विजय सिंह व इटावा फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू करदी है।

शासन के सचिव अभिषेक प्रकाश ने निरीक्षण कर चौपाल लगाकर ग्रामीणो से खुलकर बात की

जसवंतनगरः शासन के सचिव अभिषेक प्रकाश ने जसवंतनगर क्षेत्र के बीहडी गांव नगला रामताल का निरीक्षण किया तथा चौपाल लगाकर ग्रामीणो से खुलकर बात की और उनकी समस्याए सुनी इस दौरान उनसे ग्राम झलोखर के स्कूल पर अवैध कब्जे की शिकायत की गई।
चौपाल के दौरान सचिव ने गांव मे मौजूद शासन प्रदत्त सुविधाओ के उपयोग के विषय मे भी जानकारी ली उन्होने ग्रामीणो से पूछा कि सामुदायिक शौचालय , ओपन जिम, का उपयोग किया जाता है या नही, ग्रामीणो ने जबाब मे इसका उपयोग करने की बात बताई उन्होने आगे पूछा कि राशन की दूकान पर अगूठा बाली मशीन से राशन मिलता है अथवा नही गांव के सारे बच्चे स्कूल जाते है या नही, स्कूल मे तैनात शिक्षक प्रतिदिन आते है या नही, इसपर ग्रामीणो ने सकारात्मक जबाब दिया उन्होने ग्रामीणो से यह भी पूछा कि गांव मे कितने तालाब है तथा किसी पुराने तालाब पर अवैध कब्जा तो नही किया गया उन्होने यह भी पूछा कि गांव मे प्रधानमंत्री आवास मिले है अथवा नही जिन लोगो को नही मिले उन्हे अगले सत्र मे मिल जायेगे इस दौरान ग्रामीणो ने गांव मे बारात घर की मांग की । गांव के ही चन्द्रभान कोरी ने पटटा दिलाने जाने की उनके मांग की । शनि यादव ने झलोखर स्कूल पर अवैध कब्जा की शिकायत करते हुष्ये तुरंत कब्जा हटवाने की मांग की इसके अलावा उन्होने गांव मे मीटिंग होती है या नही इस पर ग्रामीणो ने जबाब दिया कि ग्राम पंचायत एवं स्वयं सहायता समूहो की बैठक होती है । ग्रामीण थानसिंह ने शिकायत की कि उनके खेत से होकर जबरन रास्ता डाल दिया गया इसपर उन्होने एसडीएम नम्रता सिंह को निर्देश दिया कि वे इस शिकायत का समाधान करे।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष राय, ब्रजलाल अम्वेड, नायब तहसीलदार अविनाश कुमार, क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान , प्रभारी निरीक्षक अब्दुल सलाम सिददकी, ग्राम पंचायत सचिव अखिलेश कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।

 

मुलायम सिंह का हाल जानने अस्पताल पहुँचे ओम प्रकाश चौटाला

लखनऊ। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मेदांता अस्पताल में मुलाकात करने पहुंचे। ओम प्रकाश चौटाला बुधवार दोपहर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव से मिलकर उनका हालचाल जाना. बता दे कि कल यानि मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार भी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचे थे।

यहां उन्होंने लंबे समय से बीमार चल रहे और अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। इस दौरान वहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। इसके अलावा जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी भी वहां मौजूद रहे थे। नीतीश कुमार वहां अस्पताल में करीब 45 मीनट तक रूके रहे। वहीं इस मुलाकात की तस्वीरें सपा प्रमुख और जदयू के ट्विटर पर शेयर की गई।

मुलायम सिंह यादव गुरुग्राम के मेदांत अस्पताल में बीमार होने के बाद भर्ती हुए हैं। इस दौरान अस्पताल में उनसे कई बड़े नेताओं ने मुलाकात की। सपा सांसद रामगोपाल यादव और प्रसुपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने मुलाकात की तस्वीरें उन्होंने ट्वीट करके शेयर की थी।

गणेश महोत्सव में हनुमान की भी जय जयकार

भरथना। नगर क्षेत्र अंतर्गत दान सहाय मंदिर परिसर में श्रीगणेश महोत्सव युवा समिति के तत्वाधान में आयोजित श्री गणेश महोत्सव में मंगलवार की  देर शाम को वीर बजरंगवली के दरबार के पट खुलते ही मौजूद भक्तों ने गगनभेदी जय जयकार कर पूजा अर्चना की गई, इसके भगवान गणेश, माता शेरावाली,भगवान शंकर आदि देवों के भक्तों ने भक्ति  भाव से दर्शन किए इसके बाद गौरी पुत्र गणेश का भोग लगाकर आरती-पूजा की गई।

मंगलवार को भोग-प्रसाद की गोविंद वर्मा, संजीव पोरवाल सौरभ गुप्ता, गोविंद गुप्ता,लालू पोरवाल द्वारा व्यवस्था की गई।इस दौरान समिति अध्यक्ष नेक्से पोरवाल, महामंत्री रामजी तोमर, कोषाध्यक्ष सौरभ वर्मा, सीटू गुप्ता, विक्की पोरवाल,राम प्रकाश, बॉबी यादव, सचिन कौशल, राजू माहेश्वरी, रामजी भदौरिया, पंकज माहेश्वरी, रामजी सविता, सूरज कुमार, पम्मी यादव, प्रेम वर्मा, बबलू सविता, भरत पोरवाल आदि मौजूद रहे।

 

राम दरबार की झांकी व धार्मिक गीत-भजनों ने लोगो का मन मोहा

भरथना। नगर के मोहल्ला मोतीगंज में बुढ़वा मंगल पर्व पर मोहल्ले के  कृष्णहरि दुबे छोटू,शिवम तिवारी,मोनू चौबे आदि युवाओं द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में राम दरबार मे भगवान श्रीराम-सीता, लक्ष्मण भरत व हनुमान की जीवंत झांकी सजाई गई।साथ ही कलाकारों द्वारा धार्मिक गीत-भजन का कर्णप्रिय प्रस्तुतिकरण किया गया। इस दौरान मौजूद कई महिला-पुरुष श्रध्दालुओ द्वारा पूजा-आरती कर आस्था जताई गई।

 

दम्पति युगल सहित 6 लोगो के खिलाफ़ एफ आई आर दर्ज

भरथना। क्षेत्र अंतर्गत अलग मामलों में वाद विवाद करने दो दम्पति युगल सहित 6 लोगो के खिलाफ़ पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की।

पुलिस के मुताबिक क्षेत्र अंतर्गत हथनोली गांव के भागीरथ व उनकी पत्नी और दशरथ व उनकी पत्नी के खिलाफ आपस मे किसी बात को लेकर वाद विवाद करने पर शांति भंग की कार्रवाई की गई।

इसके अलावा नगला गोपी के विष्णु व लवलेश के खिलाफ वाद विवाद की शिकायत पर शांति भंग की कार्रवाई की गई।