Sunday , May 19 2024

विदेश

मिस्र में Quesna कब्रिस्तान में मिली सुनहरी जीभ वाली ममी, देखकर रह जाएँगे दंग

सुनहरी जीभ वाली कई ममी हैं।मिस्र में Quesna कब्रिस्तान में एक पुरातात्विक मिशन के दौरान खोजा गया था। इजिप्ट इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्र में कब्रें प्राचीन काल के विभिन्न कालखंडों की हैं।

 पुरातात्विक परिसर का एक विस्तार है। अन्य खोजे गए कंकालों में से कुछ की हड्डियाँ सोने में चमकीली हैं, अन्य को सोने के आकार के स्कारब और कमल के फूलों के पास दफनाया गया था।

कुछ ममी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है,  सोने की परत वाली ममी अभी भी बरकरार हैं। आउटलेट ने आगे कहा कि कुछ लकड़ी के ताबूत और उन ताबूतों में इस्तेमाल तांबे की कील भी साइट से मिली हैं।जिस स्थान पर ये ममी पाई गई थीं.

वह 1989 में खोजा गया था, और माना जाता है कि यह टॉलेमिक और रोमन काल (300 ईसा पूर्व और 640 सीई के बीच) के दौरान बसा हुआ था। एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चे को सुनहरी जीभ के साथ पाया गया, शोधकर्ताओं का कहना है कि कंकाल 2,500 साल से अधिक पुराने हैं।

मिस्र के पर्यटन और पुरावशेष मंत्रालय के अनुसार, खोज से पता चलता है कि दफनाने के प्रत्येक स्तर पर रीति-रिवाज एक दूसरे से अलग थे, और यहां तक ​​कि दफनाने की दिशा भी अलग थी

जी-20 सम्मेलन कार्यक्रम की अध्यक्षता से आखिर भारत को कितना फायदा होगा?

देश में अगले साल 9 और 10 सितम्बर को जी-20 सम्मेलन का आयोजन होगा.  भारत को इसकी अध्यक्षता की जिम्मेदारी मिल गई. इसके साथ ही तैयारियों की शुरुआत भी हो गई है. आयोजन देश के 50 से अधिक शहरों में किए जाएंगे. जी-20 सम्मेलन का आयोजन भारत के लिए खास भी होगा और चुनौतियों से भरा भी.

अभी इस कार्यक्रम का एजेंडा तय होना बाकी, जिसे दुनिया के जी-20 देश मिलकर तय करेंगे.भारत ने इस बात का साफ संकेत दिया है कि ऊर्जा संकट और आतंकवाद को रोकना उसके लिए बड़ा एजेंडा होगा. दुनिया के देशों के सामने भारत इनसे निपटने का रोडमैप भी पेश करेगा.

जी-20 की अध्यक्षता के जरिए भारत को दुनियाभर के देशों के सामने ब्रैंड इंडिया की छवि मजबूत बनाने का मौका मिलेगा. उन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों से बने उत्पाद दुनिया के दिग्गज नेताओं को तोहफे में दिए थे.

देश के 50 शहरों में जी-20 से जुड़े आयोजनों की तैयारी का लक्ष्य रखा गया है. इसके जरिए टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. इन कार्यक्रमों के जरिए दुनिया के देशों में भारत के पर्यटन स्थलों की लोकप्रियता बढ़ेगी.  इसका सीधा असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा.

चीन के पूर्व राष्ट्रपति जियांग जेमिन का 96 साल की उम्र में हुआ निधन

चीन के पूर्व राष्ट्रपति जियांग जेमिन का निधन हो गया है।उन्होंने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली  ल्यूकेमिया बीमारी से पीड़ित थे। इसके कारण उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।

जियांग जेमिन को 1989 के तियानमेन स्क्वायर नरसंहार के बाद चीन के नेतृत्व के लिए चुना गया था। उन्होंने करीब एक दशक तक चीन पर शासन किया।तियानमेन स्क्वायर में लोकतंत्र समर्थक विरोध प्रदर्शनों की समाप्ति के बाद जेमिन ने अपने नेतृत्व में देश को अलगाव से बाहर निकालने के लिए प्रयास किया था और आर्थिक सुधारों का समर्थन किया था।

वर्ष 1989 के तियानमेन की कार्रवाई के बाद जियांग ने एक विभाजित कम्युनिस्ट पार्टी का नेतृत्व किया था। उन्होंने बाजार उन्मुख सुधार किए। 1997 में ब्रिटिश शासन से हांगकांग की वापसी और 2001 में विश्व व्यापार संगठन में चीन के शामिल होने की कवायद उनके समय में ही हुई थी।

जेलेंस्की की पत्नी ओलेना का बड़ा आरोप कहा-“रूसी सैनिक उनके देश में रेप और यौन हमले…”

रूस के यूक्रने के बीच लगातार युद्ध जारी है. आए दिन दोनों देश एक-दूसरे के ऊपर हमले कर दे रहे हैं. इस बीच यूक्रेन की प्रथम महिला यानि राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्का मॉस्को पर बड़ा आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा है कि रूसी सैनिक उनके देश में रेप और यौन हमले को “हथियार” के रूप में उपयोग कर रहे हैं.  44 साल की ओलेना ने यह भी दावा किया कि रूसी सैनिकों की पत्नियों ने उन्हें यूक्रेनी महिलाओं से रेप करने के लिए प्रोत्साहित किया.

ज़ेलेंस्का ने रूस के सैनिकों को लेकर “व्यवस्थित और खुले तौर पर” यौन हिंसा के बारे में बात की.उन्होंने कहा, “यौन हिंसा किसी पर प्रभुत्व साबित करने का सबसे क्रूर तरीका है और इस तरह की हिंसा के पीड़ितों के लिए युद्ध के समय कोई साक्ष्य मिलना मुश्किल है .”

वास्तव में, रूसी सैनिकों की पत्नियां रेप और यौन हिंसा को प्रोत्साहित करती हैं. ‘जाओ, उन यूक्रेनी महिलाओं का रेप करो, बस इसे मेरे साथ साझा मत करो.’ उन्होंने कहा कि इसको लेकर विश्व स्तर पर प्रतिक्रिया होनी चाहिए. इसे युद्ध अपराध के रूप में मान्यता देना और सभी अपराधियों को जवाबदेह ठहराना बेहद महत्वपूर्ण है.

अफगानिस्तान में आज हुई बड़ी वारदात, भीषण बम धमाके में 15 लोगों की मौत

फगानिस्तान में आज एक हिंसक घटना ने दस्तक दे दी है जिसके चलते इस भीषण बम धमाके में तकरीबन कम से कम 15 लोगों की कथित तौर से मौत हो गई और अमुमान 27 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके है।

 यह घटना अफगानिस्तान के समांगान प्रांत के ऐबक शहर में बुधवार बीते दिन घटित हुई है। हादसा दोपहर की नमाज पढ़ने के बाद ही घटित हुआ है।इस धमाके में पुलिस प्रशान को एके-47 , गोला बारूद और साथ ही बड़ी मात्रा में हेरोइन भी बरामद की गई है।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने औपचारिक रूप से व्यक्त किया है कि उत्तरी समंगान प्रांत की राजधानी ऐबक में यह भीषण घटना घटित हुई है। और इस बम धमाके में बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस का इस्तेमाल किया गया है। इस घटना को लेकर अभी किसी ने भी तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

व्हाइट हाउस ने Twitter के लिए जारी किया एक बड़ा एलान, जिसे सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

व्हाइट हाउस की तरफ से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter के लिए एक बड़ा बयान जारी किया गया है. White House का कहना है कि वह कंपनी के नए मालिक Elon Musk के नेतृत्व में चल रहे ट्विटर पर फैल रही गलत सूचना की निगरानी कर रहे हैं.

White House की प्रवक्ता काराइन जीन पियरे से जब ट्विटर को गलत सूचना का वेक्टर बनने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा हम निश्चित रूप से इसपर नजर बनाए हुए हैं.

काराइन जीन पियरे ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी बनती है कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि जब गलत सूचना, जब नफरत की बात आती है जो हम देख रहे हैं.

White House की प्रवक्ता काराइन जीन पियरे ने कहा कि हमने ट्विटर पर अपनी नजर बनाई हुई है. उन्होंने आगे कहा कि यह सोशल मीडिया कंपनियों की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर किसी भी यूजर द्वारा हिंसा भड़काने, व्यक्तिगत समुदायों के बीच हिंसा भड़काने से जुड़ा कोई भी काम करने से रोकें.ट्विटर की कमान हाथ में लेने से पहले जो अकाउंट सस्पेंड किए गए थे, उन्हें हाल ही में मस्क ने फिर से बहाल करने की बात कही थी.

50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डेटा हुआ लीक, आयरलैंड ने मेटा पर लगाया इतने करोड़ का जुर्माना

हैकिंग वेबसाइट पर यूजर्स का डेटा लीक होने के बाद आयरलैंड ने बहु राष्ट्रीय कंपनी मेटा के खिलाफ कार्रवाई की है। देश के डेटा रेगुलेटर ने मेटा पर 265 मिलियन यूरो (27.5 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया है।

फेसबुक के व्यक्तिगत डेटा के एक एकत्रित डेटाबेस की खोज से संबंधित था  सरकार की ओर से फेसबुक को कई सुधारात्मक उपाय करने का भी आदेश दिया गया था।आयरलैंड के डेटा प्राइवेसी कमिश्नर ने मेटा की एक कंपनी के खिलाफ जुर्माना लगाया है। डीपीसी, यूरोपीय यूनियन (ईयू) के भीतर मेटा का प्रमुख प्राइवेसी रेगुलेटर भी है और इसने 13 अन्य सोशल मीडिया समूहों से भी पूछताछ की है।

मेटा ने कहा कि उसने आयरलैंड के डेटा प्राइवेसी कमिश्नर (डीपीसी) द्वारा की गई जांच में पूरा सहयोग किया है और अपने सिस्टम में बदलाव किया है। इस बदलाव में फोन नंबर्स के इस्तेमाल वाले फीचर्स को हटाना भी शामिल था।

 

ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार इस देश में होता हैं सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार

 जर्मनी में स्थित गैर-सरकारी संगठन ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल भ्रष्टाचार की व्याख्या ‘निजी लाभ के लिए सौंपी गई शक्ति का दुरुपयोग’ के तौर पर करता है.

किसी भी देश में भ्रष्टाचार के बढ़ने पर उसका विकास प्रभावित होता है. ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल की 2021 की रिपोर्ट में दुनिया के 5 सबसे भ्रष्ट देशों की जानकारी दी गई है. आइए इन मुल्कों के बारे में जाना जाए.

ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण सूडान दुनिया का सबसे भ्रष्ट देश है. इस देश को आजाद हुए अभी एक दशक ही हुआ है.  यहां के हालात लगातार खराब हो रहे हैं. बड़े पैमाने पर फैली गरीबी की वजह से भ्रष्टाचार पनपने लगा.  ‘हॉर्न ऑफ अफ्रीका’ में स्थित सोमालिया दुनिया का तीसरा सबसे भ्रष्ट देश है. अफ्रीकी देश सोमालिया अक्सर सोमाली समुद्री लुटेरों की वजह से चर्चा में रहता है. सोमालिया काफी गरीब देश है.

भ्रष्टाचार की वजह से यहां पहुंचने वाली मदद लोगों को मिल नहीं पाती है.  ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, वेनेजुएला दुनिया का चौथा सबसे भ्रष्ट देश है.इस वजह से यहां पर दुनिया का सबसे खराब मानवीय संकट पैदा हुआ है.

क्रोएशिया के एक चर्च में खुदाई के दौरान मिला प्राचीन मंदिर, जिसे देख पुरातत्वविद हैरान

क्रोएशिया के एक गांव में 18वीं सदी में बनाए गये एक चर्च के नीचे से एक प्राचीन मंदिर की खोज की गई है, जिसे देख पुरातत्वविद हैरान हैं। मंदिर के ऊपर चर्च के अलावा एक विशाल कब्रिस्तान का भी निर्माण कर दिया गया था।

 क्रोएशिया के सिबेनिक के पास दनिलो में ये चर्च स्थित है, जिसका नाम सेंट डेनियल चर्च है और इसी चर्च के नीचे मंदिर के नींव की खोज की गई है।  इस शहर का प्राचीन नाम रिडिट हुआ करता था और बाद में नाम बदलकर सिबेनिक कर दिया गया था, लेकिन चर्च के अंदर एक मंदिर है, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी

पोलैंड और क्रोएशिया के पुरातत्वविदों की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर चर्च के नीचे छिपे इस मंदिर की खोज की है, जिसमें मंदिर के अलावा भी कई और चीजें बरामद की गई हैं।

वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि, इसकी दीवारें 66 फीट लंबी से लेकर 33 फीट तक लंबी थी। वॉरसॉ में कार्डिनल स्टीफन विस्ज़िंस्की विश्वविद्यालय के पुरातत्व संस्थान के प्रोफेसर, फैबियन वेल्क ने बताया कि, मंदिर का जो हिस्सा खोजा गया है,  मंदिर के अंदर जाने का द्वार है और इससे पता चलता है।

जिस जगह पर ये मंदिर मिला है, वो शहर का केन्द्र रहा होगा और मंदिर के चारों तरफ शहर के आधिकारिक केन्द्र, जैसे कोर्ट और प्रशासनिक कार्यालय रहे होंगे।  1वीं और 15वीं शताब्दी के बीच मंदिर के ऊपर कब्रिस्तान और चर्च का निर्माण किया गया। पुरातत्वविदों ने कुछ मध्ययुगीन कब्रों को सीधे रोमन स्नानागार के अवशेषों में खोदा गया है।

तानाशाह नेता किम जोंग की बेटी होगी उत्तर कोरिया की अगली उत्तराधिकारी ? सामने आई बड़ी खबर

त्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन की बेटी ‘जु ऐ’ एक बार फिर से चर्चा में है. वह दूसरी बार सार्व‍जनिक रूप से सामने आई है. अभी उसकी उम्र 9 से 10 वर्ष के बीच ही है.  किम ‘जु ऐ’ को पेश कर रहे हैं किम जोंग उन की उत्तराधिकारी हो सकती है.

 किम जोंग मिसाइल वैज्ञानिकों के साथ बैठक में अपनी बेटी को साथ लेकर पहुंचे थे. सरकारी मीडिया ने किम की बेटी को उनकी ‘सबसे प्रिय संतान’ करार दिया है. इस बैठक से पहले वह पिछले सप्ताह सार्वजनिक रूप से नजर आई थी.

अवलोकन के दौरान जु ऐ सफेद कोट और लाल जूते पहने अपने पिता किम के हाथ में हाथ डालकर चलती दिखाई दी थी, उसके पीछे एक प्रक्षेपण वाहन पर लदी एक विशाल मिसाइल दिख रही थी.

उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने रविवार को बताया कि जु ऐ और किम ने ह्वासोंग-17 आईसीबीएम के प्रक्षेपण में शामिल वैज्ञानिकों, तकनीशियनों, अधिकारियों और अन्य कर्मियों के साथ तस्वीर खिंचवाई.