Sunday , May 5 2024

देश

Monsoon Session: संसद के दोनों सदनों में लगातार हो रहे हंगामे के कारण 133 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

हाल ही में संसद का मानसून सत्र शुरू होने से एक दिन पहले पेगासस नाम से एक रिपोर्ट आई, जिसमें दावा किया गया कि देश के कई जानीमानी हस्तियों के फोन की जासूसी की गई. इसको लेकर संसद के दोनों सदनों में लगातार हंगामा हो रहा है. इसकी वजह से अब तक 133 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.

विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा में मौजूदा सत्र के दौरान सिर्फ 7 घंटे का कामकाज हुआ है, जबकि यहां 19 जुलाई से लेकर अब तक करीब 54 घंटे तक का काम हो सकता था. उधर ऊपरी सदन यानी राज्यसभा में भी अब तक महज 11 घंटे का काम हुआ है.

जब संसद में किसी मुद्दे को लेकर गतिरोध पैदा होता है, तो लोकसभा संभावित 54 में से केवल 7 घंटे काम करती है, जबकि राज्यसभा संभावित 53 में से 11 घंटे काम करती है. मौजूदा मानसून सत्र में अब तक संसद को 107 घंटे काम करना था.इसका मतलब है कि टैक्स चुकाने वालों का कुल नुकसान 133 करोड़ रुपये से अधिक है.

यहां भी करीब 53 घंटे की कार्यवाही हो सकती थी. यानी हिसाब लगाया जाए तो दोनों सदनों में कुल मिलाकर अब तक कुल 89 घंटे की बर्बादी हुई है. जासूसी कांड को लेकर संसद में मोदी सरकार विपक्ष के बीच जारी तकरार के बीच सदन की कार्यवाही बाधित होने की वजह से अब तक करदाताओं के 133 करोड़ रुपए बर्बाद हो चुके हैं.

 

टोक्यो ओलंपिक: क्वार्टरफाइनल में हारे बॉक्सर सतीश कुमार, जीत लिया रणदीप हुड्डा का दिल

बॉक्सर सतीश कुमार रविवार को भले ही मेंस सुपरहैवीवेट क्वार्टरफाइनल में हार गए हों, लेकिन उन्होंने दुनियाभर के खिलाड़ियों का दिल जीत लिया। अपनी फाइटिंग स्पिरिट से जग जीतने वाले सतीश कुमार आंख के पास टांके लगने के बावजूद योद्धा की तरह लड़ते रहे।

सतीश कुमार उस समय नहीं जानते थे कि बॉक्सिंग क्या होती है, हां लेकिन उन्होंने यह जरूर सुना था कि बॉक्सिंग WWE की तरह होती है, अंडरटेकर और जॉन सीना के बारे में सुना था।

कोच के समझाने पर सतीश ने बॉक्सिंग करने का फैसला किया था। कोचों ने उनकी ऊंचाई के आधार पर उन्हें चुना था और और उस दिन से उन्होंने बॉक्सिंग करना शुरू किया था।

आईपीएस पंकज नैन ने ट्वीट किया, ओह एक चट्टान की तरह! आखिरी लड़ाई में चोट लगने के कारण उन्होंने चेहरे पर कई टांके लगाकर रिंग में प्रवेश किया। फिर भी विश्व नंबर एक के खिलाफ एक चैंपियन की तरह लड़े। जीत या हार चैंपियन तय नहीं करती- इच्छा और दृढ़ संकल्प करते हैं।

सतीश कुमार (Satish Kumar Wife) की शादी सविता कुमार से हुई है और उनके 2 बच्चे हैं।एक के बाद एक मुक्के खाने के बावजूद सतीश पूरे गेम तक जबर्दस्त तरीके से लड़ते रहे, अंतत: उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

कल से खुल जाएंगे उत्तराखंड में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी स्कूल, सरकार ने सुनाया ये फरमान…

उत्तराखंड में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के लिए स्कूल दो अगस्त को और कक्षा छठीं से आठवीं के 16 अगस्त को फिर से खुलेंगे। अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की। राज्य में स्कूल कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय से बंद है।

आदेश के अनुसार सभी स्कूलों से कहा गया है कि वे अपने परिसर को अच्छी तरह से सैनिटाइज करें और प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइज करने के बाद ही छात्रों को प्रवेश दें।

इसमें कहा गया है कि कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। स्कूलों को एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए भी कहा गया है जो छात्रों की ओर से कोविड के उचित व्यवहार को सुनिश्चित करेगा और किसी भी उल्लंघन के मामले में कार्रवाई करेगा।

आदेश में कहा गया है कि यदि स्कूल परिसर में किसी को बुखार, खांसी या सर्दी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, तो नोडल अधिकारी स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्य के परामर्श से तुरंत जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित करेगा।

देश के इस राज्य में फुल स्पीड से दौड़ रहा कोरोना मीटर, मौत के मामले में बढ़ी सरकार की चिंता

कोरोना के मामलों में अचानक से हुई बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय टीम के केरल दौरे के बाद कोल्लम जिले के डिप्टी कलेक्टर डॉ अरुण एस नायर ने कहा कि टीम ने उन्हें इन-होम क्वारंटाइन पर ध्यान केंद्रित करने और किसी भी क्वारंटाइन उल्लंघन की जांच करने की सलाह दी है.

मौत के मामले में भी केरल चिंता बढ़ा रहा है.  80 लोगों ने इस महामारी के आगे अपना दम तोड़ दिया है. संक्रमण दर भी केरल में दूसरे राज्यों की तुलना में काफी ज्यादा दर्ज किया जा रहा है.

पिछले कुछ दिनों तक केरल में पॉजिटिविटी रेट 10 के आसपास चल रहा था, लेकिन अब वो 12.31% तक पहुंच गया है. अब मामले ज्यादा आ रहे हैं, इसकी एक वजह टेस्टिंग भी है. केरल में कोरोना टेस्टिंग बड़े स्तर पर की जा रही है. पिछले 24 घंटे में 1,67,579 टेस्ट किए गए हैं, उसमें 20,624 पॉजिटिव निकले हैं.

साथ ही कहा कि उन्होंने होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों की देखभाल करने का इनपुट भी दिया. हमारे अधिकांश सक्रिय मामले इन-होम क्वारंटाइन कैटेगरी के हैं, इसलिए उन्होंने हमें उन पर अधिक ध्यान केंद्रित करने और ये देखने की सलाह दी कि क्या कोई क्वारंटाइन उल्लंघन हुआ है.

 

आज वाराणसी के दौरे पर आएंगे गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी, देंगे कई योजनाओं की सौगात

गृहमंत्री अमित शाह रविवार को यूपी के दौरे पर हैं. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जाएंगे. वाराणसी पहुंचकर वे भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे.

गृहमंत्री अमित शाह 1 बजकर 35 मिनट पर पिपरसंड से हेलीकॉप्टर के जरिए मिर्जापुर के लिए रवाना होंगे. वे दोपहर 2.40 पर मिर्जापुर पहुंचेंगे. वहां करीब 3 बजे विंध्यवासिनी मंदिर के लिए अमित शाह रवाना होंगे और मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे

गृहमंत्री विंध्यवासिनी कॉरिडोर का शिलान्यास भी करेंगे. अमित शाह ने कहा है कि इस कॉरिडोर के बनने से यह शक्तिपीठ आध्यात्मिक पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बन जाएगा.

मंदिर परिसर में भी व्यवस्थाओं को ठीक किया जा रहा है। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वीआईपी आगमन के दौरान किसी प्रकार की कोई कमी न रहे।

सफाई से लेकर सड़कों को दुरुस्त करने का काम देर रात तक जारी रहा। वहीं, मंदिर से ललिता घाट के बीच चल रहे कार्य स्थल के पास हरा पर्दा लगाया गया। जहां बारिश से कीचड़ हो गया है वहां गिट्टियां डाली गई हैं। रेड कार्पेट भी बिछाया जा रहा है

गृहमंत्री अमित शाह के यूपी दौरे में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहुंचकर गृहमंत्री अमित शाह यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे.

UP Elections 2022: अखिलेश यादव ने किया BJP पर तीखा वार कहा, “नफरत फैलाने के लिए ‘ई-रावणों’ का…”

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव  से पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर करारा वार बोला है. अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले प्रचार और नफरत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर ‘ई-रावणों’ का इस्तेमाल कर रही है.

सपा अध्यक्ष ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, “राक्षस रावण की तरह, बीजेपी अपना प्रचार करने और नफरत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर ‘ई-रावण’ का इस्तेमाल कर रही है. रावण की तरह, वे सोशल मीडिया पर भेष बदलकर झूठ और अफवाहें फैला रहे हैं.”

उन्होंने दावा किया कि “छद्म बीजेपी नेता” एसपी समर्थकों के रूप में खुद को बताते हैं और वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर अश्लील टिप्पणी पोस्ट करते हैं. अखिलेश यादव ने कहा, “मैंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने और ऐसे संदिग्ध तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा है.

सपा को निशाना बनाकर झूठी सूचना फैलाने वालों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए पार्टी ने पिछले हफ्ते अज्ञात लोगों के खिलाफ कथित तौर पर पार्टी प्रमुख का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने और नफरत फैलाने का मामला दर्ज करवाया था.

Covid-19 LIVE: पिछले 24 घंटों में सामने आए संक्रमण के 41,831 नए केस, 541 मरीज़ों की मौत

देश में कोरोना  संक्रमित मरीजों की संख्‍या में पिछले दिन की तुलना में भले ही खास इजाफा न हुआ हो लेकिन आज भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 40 हजार के पार रही है. कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित इस समय केरल दिखाई पड़ रहा है.

पिछले 24 घंटों में 593 मरीजों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,23,810 पर पहुंच गया है. देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मामले 408920 है, जो कुल मामलों का 1.29 फीसदी है. वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 97.37 फीसदी तक पहुंच गया है.

पिछले 24 घंटों में 37,291 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं और अब कुल रिकवर हुए मामलों की संख्या 3,07,81,263 हो गई है. कोरोना का वीकली पॉजिटिविटी रेट इस वक्त 2.42 फीसदी है.

केरल में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय  की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 41 हजार 831 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 541 मरीजों की मौत हुई है.

जानिए आखिर कब खुलेंगे उत्तर प्रदेश में स्कूल-कॉलेज, सीएम योगी ने दिया ये निर्देश

यूपी में कब खुलेंगे स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान, इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश जारी किया है और कहा है कि बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में जिन छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाना है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है और यूपी में हर दिन ढाई लाख से तीन लाख टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटीविटी दर 0.01 फीसदी तक आ गई है.

उनके इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए. इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया है कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए स्कूलों के नए सत्र को शुरू करने के संबंध में कार्ययोजना तैयार की जाए.

यह स्थिति बताती है कि प्रदेश में हर नए दिन के साथ कोविड महामारी पर नियंत्रण की स्थिति और बेहतर होती जा रही है. यूपी में अब तक 06 करोड़ 55 लाख 02 हजार 631 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है. राज्य के कई जिलों अलीगढ़, अमरोहा, एटा, हाथरस, कासगंज, कौशाम्बी, महोबा, मुरादाबाद और श्रावस्ती में अब कोविड का एक भी मरीज नहीं है.

 

LPG Cylinder Price: घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में क्या होगी बढ़ोतरी ? यहाँ देखें नया रेट

सरकारी तेल कंपनियों हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस के दामों की समीक्षा करती है। ताजा खबर यह है कि अगस्त के महीने में भी रसोई गैस के काम  बढ़े हैं।

देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 73.5 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है. इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,500 रुपए से बढ़कर 1623 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है.

हालांकि, तेल कंपनियों ने आम आमदी के उपयोग वाले 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है. इसके दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

घरेलू 14.2 KG सिलेंडर राजधानी दिल्ली में 834.50 रुपए में मिलता रहेगा। अच्छी बात यह है कि 14.2 KG वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इस बार भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने की आशंका जताई जा रही थी, क्योंकि पिछले महीने यह सिलेंडर महंगा हुआ था।पिछले महीने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम 25.50 रुपए बढ़ाया गया था।

आईओसी की वेबसाइट के मुताबिक, 19 KG कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस एक सिलेंडर की कीमत 1,500 रुपए से बढ़कर 1623 रुपए प्रति सिलेंडर पहुंच गई है।

 

कोरोना संक्रमण के कारण दिवंगत 55 पत्रकारों के परिवार को दस-दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के दौरान दिवंगत होने वाले उत्तर प्रदेश के पत्रकारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के साथ ही पत्रकारों के लिए हेल्पलाइन भी शुरू की।

लोक भवन में उन्होंने एक कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण के कारण दिवंगत 55 पत्रकारों के परिवार को दस-दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि जिन पत्रकारों ने अपना जीवन कोरोना काल मे गवाया है उन सभी को मेरी संवेदना व श्रद्धांजलि है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से से संपूर्ण विश्व प्रभावित हुआ है। इस संकट में भी हमने सभी को सुरक्षित घर पहुचाने का काम किया। संक्रमण के खिलाफ बड़ी लड़ाई में मीडिया ने अहम रोल अदा किया।

मीडिया के पास कोई सुरक्षा कवच नहीं था, ऐसे में रजत शर्मा ने पत्रकारों के वैक्सीनेशन की अपील की। इसके बाद हमने नोएडा और लखनऊ में दो बूथ शुरू किए। इन दोनों बूथों पर इन लगभग 25 हजार लोगों को वैक्सीन दी गई।