Monday , May 13 2024

खेल

अंपायर के फैसले पर असहमति जताना क्रिकेटर केएल राहुल को पड़ा महंगा, ICC ने काटी 15% मैच फीस

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पर शनिवार को अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 15% मैच फीस का जुर्माना लगाया है। यह वाकया उस समय का है भारत की दूसरी पारी में रोहित और राहुल के बीच 83 रनों की साझेदारी हो चुकी थी।

यह घटना शनिवार को भारतीय पारी के 34वें ओवर में हुई जब डीआरएस रिव्यू के बाद उन्हें जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट करार दिया गया। उन्होंने इस तरह आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की आचार संहिता के लेवल एक का उल्लंघन किया। राहुल ने 101 गेंद में 46 रन बनाये थे।

आईसीसी विज्ञप्ति के अनुसार, ”राहुल को आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरों के फैसले पर असहमति दिखाने से संबंधित है। ” इसके अलावा एक डिमैरिट अंक भी राहुल के अनुशासनात्मक रिकार्ड में जुड़ गया है जिनका 24 महीने में यह पहला उल्लंघन था।

यहां इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 34वें ओवर में केएल राहुल को 46 रन के स्कोर पर आउट किया। एंडरसन की गेंद पर राहुल का विकेट के पीछे जॉनी बेयरेस्टो ने कैच लिया। अंपायर ने इंग्लैंड की खिलाड़ियों की अपील पर उन्हें नॉटआउट करार दिया था। इसके बाद इंग्लैंड ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। इससे केएल राहुल नाखुश दिखे।

ओलिंपिक में पदक जीतकर IAS अफसर सुहास LY ने रौशन किया यूपी का नाम, CM योगी ने दी बधाई

ओलिंपिक खेलों में पदक जीतने वाले देश के पहले प्रशासनिक अधिकारी उत्तर प्रदेश कैडर के आइएएस अफसर सुहास एल वाइ (यतिराज) को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी टोक्यो पैरालिंपिक में रजत पदक जीतने पर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाइ को बधाई दी। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा कि आपने टोक्यो पैरालिंपिक में बैडमिंटन स्पर्धा में सिल्वर जीतकर भारत की खेल प्रतिभा को वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठित किया है।  आपको अनन्त शुभकामनाएं।

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल यथिराज ने टोक्यो पैरालिंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। वह आजमगढ़ में बैडमिंटन के एक टूर्नामेंट का उद्घाटन करने गए थे और उद्घाटन करने के बाद आयोजकों से बतौर खिलाड़ी प्रतिभाग करने का अनुरोध किया।

 

 

टोक्यो पैरालंपिक 2020: भारतीय खिलाड़ी कृष्णा नागर ने बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास

भारत के कृष्णा नागर ने टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में हांगकांग के खिलाड़ी काई मैन चु को 2-1 से शिकस्त दी।

खिताबी मुकाबले में उन्हें फ्रांस के खिलाड़ी लुकास माजुर ने 2-1 से शिकस्त दी। दोनों खिलाड़ियों के बीच फाइनल में जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला।

बैडमिंटन की मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा एसएल-3-एसयू-5 में खेले गए कांस्य पदक मुकाबले में भारत के प्रमोद भगत और पलक कोहली की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।

बैडमिंटन की मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा एसएल-3-एसयू-5 में खेले गए कांस्य पदक मुकाबले में भारत के प्रमोद भगत और पलक कोहली की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को जापान की अकीको सुगिनो और डाइसुके फुजीहारा की मिश्रित युगल जोड़ी ने 2-0 से हराया।

जापानी जोड़ी ने इस मैच में भारत को 23-21 और 21-19 से हराया।भारतीय जोड़ी को जापान की अकीको सुगिनो और डाइसुके फुजीहारा की मिश्रित युगल जोड़ी ने 2-0 से हराया। जापानी जोड़ी ने इस मैच में भारत को 23-21 और 21-19 से मात दी।

Tokyo Paralympics: मनीष नरवाल और सिंहराज अडाना को पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तोक्यो पैरालम्पिक में पदक जीतने के लिए मनीष नरवाल और सिंहराज अडाना को शनिवार को बधाई दी और कहा कि जारी खेलों में गौरवशाली क्षण लगातार आ रहे हैं। निशानेबाज मनीष नरवाल ने मौजूदा पैरालम्पिक खेलों में भारत की झोली में तीसरा स्वर्ण पदक डाला जबकि सिंहराज अडाना ने पी4 मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 स्पर्धा में रजत पदक जीता।

हरियाणा सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक विजेता मनीष नरवाल को 6 करोड़ रुपये और रजत पदक विजेता सिंहराज अधाना को 4 करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की है। दोनों विजेताओं की भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत हुई। दोनों एथलीटों ने प्रधानमंत्री द्व्रारा पैरा-एथलीटों को बार-बार प्रोत्साहन की सराहना की और उनका सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया।

अब खिलाड़ियों के घर लोगों की भीड़ जुट रही है। मनीष नरवाल के पैतृक गांव में (साहूपुरा गांव) उसके पिता ने नृत्य कर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि, बेटे को प्रधानमंत्री ने कॉल करके उन्हें स्वर्ण जीतने पर बधाई दी है। इसी प्रकार, जब सिंहराज ने शूटिंग में रजत पदक जीता तो बल्लभगढ़ में उनके घर पर खुशियां मनाईं गईं।

 

 

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच को नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड () के बीच ओवल टेस्ट  ड्रॉ रहा. टीम इंडिया  ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले चौथे टेस्ट मैच को जीतने की बहुत कोशिश की पर वो कामयाब नहीं हो सकी.

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल पर ये टेस्ट मैच साल 1979 में खेला गया था. 30 अगस्त से ओवल पर शुरू हुआ सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 4 सितंबर को अपने आखिरी मुकाम पर पहुंचा था. इस मैच का नतीजा ड्रॉ रहा था.

438 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओर से सुनील गावस्कर ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने भारत की दूसरी पारी में 490 मिनट तक बैटिंग की और 443 गेंदों का सामना करते हुए 221 रन बनाए.

उन्होंने दिलीप वेंगसरकर के साथ दूसरे विकेट लिए 153 रन की साझेदारी भी की. एक वक्त लग रहा था कि भारत ये मैच जीत लेगा. भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 6 रन ही जोड़ सके. इस तरह जीत 9 रन दूर रह गई और मैच ड्रॉ हो गया.

IND VS ENG: हिटमैन रोहित शर्मा ने 20 रन बनाते ही कर दिखाया ये बड़ा कारनामा, देखते रह गए फैंस

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जो रोमांचक दिशा की ओर बढ़ता दिख रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने इंग्लैंड के 99 रन की बढ़त के जवाब में 43 रन बना लिए हैं।

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 20 और केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन रोहित शर्मा ने 20 रन बनाते ही बड़ा कारनामा कर दिया है।

रोहित शर्मा ने 397वीं पारी में 15 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किये। वो इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं। विराट कोहली ने महज 333 पारियों में 15 हजार रन पूरे किये थे। वही सचिन को कुल 356 पारियां लगी थी।

साल 2013 में जब रोहित शर्मा ओपनर बने थे तो उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन कर 3 दोहरे शतक ठोके। अब रोहित शर्मा जब से टेस्ट ओपनर बने हैं उन्होंने इस फॉर्मेट में भी अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। रोहित शर्मा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अब विराट कोहली को भी पछाड़ चुके हैं।

कृष्णा नागर ने फाइनल में पहुंचकर भारत के लिए बढ़ाई पदक जीतने की उम्मीद, बैडमिंटन में पक्का हुआ तीसरा मेडल

टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में बैडमिंटन खिलाड़ियों ने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए इन खेलों में हल्ला बोल दिया है. एक के बाद एक मेडल पक्के होते जा रहे हैं.

SH6 कैटेगरी में वह खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं जिनकी लंबाई नहीं बढ़ती. कृष्णा को इस बारे में तब पता चला वह महज दो साल के थे. उन्होंने खुद को पूरी तरह खेल को समर्पित कर दिया.

प्रमोद भगत और वाईएल सुहास ने देश के लिए सिल्वर मेडल पक्का किया वहीं इसके बाद कृष्णा नागर ने फाइनल में पहुंचकर इस संख्या को तीन कर दिया.

सेमीफाइनल में उनके सामने वर्ल्ड नंबर पांच की चुनौती थी. उन्होंने अपने क्रोस कोर्ट खेल के साथ ब्रिटेन के खिलाड़ी को काफी परेशान किया. उन्होंने पहला गेम 21-10, और दूसरा गेम 21-11 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई.

IND vs ENG: चौथे टेस्ट में इस वजह से काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल में पांच मैचों की सीरीज़ का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राष्ट्रीय गान के दौरान काली पट्टी बांधे भारतीय टीम की तस्वीर पोस्ट कर ट्वीट किया, “परांजपे के निधन पर भारतीय टीम काली पट्टी बांधकर उतरी.” भारतीय टीम के इस व्यहवार की उनके पुत्र जतिन परांजपे ने सराहना की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “परांजपे परिवार इस भाव से बहुत प्रभावित है.”

ओवल टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाज़ों का खराब प्रदर्शन जारी है. केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन मेज़बान इंग्लैंड के नाम रहा. पहले सेशन में कुल 25 ओवर का खेल हुआ.

 

Tokyo Paralympics 2020: गोल्ड के बाद अब Avani Lekhara ने लगाया ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना

टोक्यो पैरालिंपिक्स (Tokyo Paralympics) में भारत ने 12वां मेडल जीत लिया है. ये मेडल उसे महिलाओं के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में मिला. भारत के लिए ये मेडल कांस्य पदक के तौर पर निशानेबाज अवनि लेखरा ने दिलाया. टोक्यो पैरालिंपिक्स में अवनि के निशाने से भारत को मिला ये दूसरा मेडल है.

शुक्रवार का दिन भारत के लिए बेहद अच्छा साबित हो रहा है। भारत की झोली में दिन का दूसरा मेडल आ गया है।अवनि लेखरा ने आज कमाल का प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर एयर राइफल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। यह टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में अवनी लेखरा का दूसरा मेडल है। अवनि लेखरा ने 50 मीटर एयर राइफल के 3P SH1 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

19 साल की अवनि ने 4 दिन पहले 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था.  अवनि लेखरा नीलिंग पोजीशन के बाद 149.5 अंक के साथ चौथे स्थान पर थीं. प्रोन राउंड के बाद वो सीधे छठे नंबर पर फिसल गई थीं. फिर स्टैंडिंग पोजीशन में उन्होंने कमाल की वापसी की और मुकाबले को तीसरे नंबर पर रहते हुए खत्म किया.

 

Ravi Shastri की तारीफ में ये क्या बोल गए Virat Kohli कहा, “रवि शास्त्री की मदद से ऐसी टीम तैयार हुई है जिसे…”

पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है. ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में लगातार दो सीरीज हराकर इंडिया ने खुद को बेस्ट साबित किया है.

विराट कोहली ने कहा कि हम उस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने कहा, ”हमेशा यही हमारा लक्ष्य था और मुझे लगता है कि पूरी टीम के शानदार खेल से, हमारे पास जो प्रतिभा थी उसकी बदौलत हम इसे हासिल करने में सफल रहे हैं.”

भारतीय कप्तान ने आगे कहा, ”हम एक ऐसी टीम के रूप में खड़े हैं जिसे दुनिया भर में हर जगह टीमें हराना चाहती है और यह हमारे लिए बेहद गर्व की बात है.”

रवि शास्त्री ने भी विराट कोहली की बात को सही ठहराया है. टीम इंडिया के कोच का कहना है कि जब कप्तान के साथ आपकी सोच मिलती हो तो टीम को आगे ले जाने का काम बेहद आसान हो जाता है.