Sunday , April 28 2024

खेल

Tokyo Olympics: भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन का गोल्ड मैडल जीतना तय, अभी से मिलने लगी बधाइयां

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत का महिला मुक्केबाजी में एक मेडल पक्का हो गया है. शुक्रवार को लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) वेल्टरवेट कैटेगरी (64-69 किग्रा) के सेमीफाइनल में पहुंच गई. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन निएन चिन चेन (CHEN Nien-Chin) को 4-1 से हराया.

सेमीफाइनल में पहुंचते ही, लवलीना को बधाई मिलनी शुरू हो गई है, साथ ही लोग उन्हें आगे के मुकाबले जीतने की भी शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच बॉक्सर मनोज कुमार ने वो वीडियो अपने ट्विटर से शेयर किया है, जिसमें उन्हें विजयी घोषित किया गया, साथ ही उन्होंने लवलीना को बधाई शुभकामनाएं भी दी हैं.

आज के मुकाबले से पहले चेन को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन लवलीना ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया पहले राउंड में 30-27 से विजय पायी दुसरे राउंड को एकमत से जीत लिया.

अंत में भारत की मुक्केबाज को स्प्लिट निर्णय से विजयी घोषित किया गया उन्होंने सेमिफाइनल में अपनी जगह बनायी.अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला तुर्की की 23 साल की बुसानेज सुरमेनेली (SURMENELI Busenaz) से होगा. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की एना लाइसेंको को हराया था.

Tokyo Olympics Live: पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में पहला गेम जीता, भारत को मिल सकता हैं गोल्ड मैडल

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु यहां जारी ओलंपिक खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा के महिला एकल मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागूची के खिलाफ खेल रही हैं. मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन अब सिंधु कम से कम कांस्य पदक से महज एक कदम दूर हैं लेकिन उसके लिए उन्हें जापान की अकाने यामागुची को हराना होगा.

धावक अविनाश साबले तीन हजार पुरुषों की स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना पाए, जबकि निशानेबाज मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं। बॉक्सर सिमरनजीत कौर 60 किग्रा महिला भार वर्ग के अंतिम 16 मुकाबले में हार गईं। उन्हें थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी 5-0 से हराया।

एथलीट एमपी जबीर पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ के पहले राउंड हीट 5 में आखिरी स्थान पर रहे। हॉकी में भारत की महिला टीम ने आयरलैंड को हरा दिया। महिला एथलीट दुती चंद सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूकीं। बैडमिंटन में भारतीय महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु ​का एकल क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ मुकबाला शुरू हो चुका है।

इसके अलावा बैडमिंटन महिला क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु अपनी चुनौती पेश करेंगी। जबकि पुरुष हॉकी टीम जापान से भिड़ेगी। टोक्यो ओलंपिक में बीता सातवां दिन भारत के लिए शानदार रहा। अगर मैरी कॉम का मुकाबला छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी भारतीय एथलीटों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Tokyo Olympic: शानदार प्रदर्शन के कारण USA खिलाड़ी को मात देकर तीसरे दौर में पहुंची दीपिका कुमारी

भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने अपने शानदार प्रदर्शन से टोक्यो ओलंपिक के तीसरे राउंड यानि प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने अमेरिकी खिलाड़ी जेनिफर फर्नांडेज को 6-4 से मात देते पदक जीतने के लिए अपनी जगह बचा ली है।

अतानु और दीपिका दोनों व्यक्तिगत स्पर्धाओं के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके हैं और प्रतियोगिता में भारत की ओर से तीरंदाजी में सिर्फ इन्हीं दोनों की चुनौती बरकरार है. अतानु ने जीत दर्ज करने के बाद ‘मिक्सड जोन’ (जहां खिलाड़ी मीडिया से बात करते हैं) में कहा कि मैं हर समय उनकी बात सुन रहा था.

मेरा हौसला बढ़ा रही थीं, कह रही थी कि अपने ऊपर भरोसा रखो, तुम कर सकते हो, धैर्य रखो और स्थिति का सामना करो. उन्होंने कहा कि वह दुनिया की नंबर एक तीरंदाज है और मेरी खुशकिस्मती है कि इस प्रतियोगिता में मेरी पत्नी मेरे साथ है. यह मेरे लिए बहुत बड़ा समर्थन और प्रेरणा है.

बता दें कि दीपिका पहला सेट हार गई थीं लेकिन लगातार दो सेट से उन्होंने जीत वापसी की। इसके बाद वो चौथा सेट हार गईं लेकिन पांचवें सेट में दीपिका ने जीत हासिल करते हुए मुकाबला अपने नाम किया।

Tokyo Olympics: PV Sindhu भारत को दिला सकती हैं पहला गोल्ड मैडल, क्वार्टर फाइनल में बनाई अपनी जगह

टोक्यो ओलंपिक में 29 जुलाई को स्टार शटलर पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ राउंड ऑफ 16 मुकाबला 21-15, 21-13 से जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. 12वें नंबर की खिलाड़ी ब्लिचफेल्ट के खिलाफ सिंधु की छह मैचों में यह पांचवीं जीत रही.

अपने नाम करते हुए भारतीय स्टार ने महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर पदक की तरफ एक कदम और बढ़ाया। दमदार खेल दिखाते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाला सिंधु ने आज के मैच में और भी ज्यादा आक्रामक खेल दिखाया। महिला सिंगल्स के अंतिम 8 खिलाड़ियों में जगह बनाने उतरी सिंधु ने डेनमार्क की खिलाड़ी पर शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा।

अपने ताकतवर स्मैश और कंट्रोल के दम पर सिंधु ने 11-6 से बढ़त बनाई। इसके बाद डेनमार्क की मिया ने भी वापसी की कोशिश की और सिंधु के खिलाफ अंक हासिल कर स्कोर 14-12 पहुंचा दिया। यहां से मैच का पूरा कंट्रोल भारतीय खिलाड़ी ने अपने हाथ में लिया और आखिरी में 21-15 से पहला सेट अपने नाम लिया।

भारतीय खिलाड़ी को मिया के खिलाफ एकमात्र हार का सामना इसी साल थाईलैंड ओपन में करना पड़ा था. वहीं भारत की पुरुष हॉकी टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ पूल ए मैच 3-1 से अपने नाम किया. इसी के साथ भारतीय टीम पूल में दूसरे स्थान पर रही. बात अगर तीरंदाजी की करें, तो पुरुष वर्ग (1/16 Eliminations) में अतनु दास ने साउथ कोरिया के दिग्गज खिलाड़ी ओह जिन-हयेक (Oh Jin-Hyek) को शूटऑफ में शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.

Tokyo Olympics 2020: आयरलैंड को हराकर क्या क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर पाएगी भारतीय महिला टीम ?

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने अब तक के अपने प्रदर्शन से निराश किया है. लगातार तीन हार के बाद भारतीय टीम पर ओलंपिक से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

भारतीय टीम के लिए अपने से ऊंचे पायदान सातवीं रैंकिंग वाली आयरलैंड की टीम को हराना आसान नहीं होगा.भारत के तीन हार के साथ एक भी अंक नहीं हैं और वो पूल ए में पांचवें स्थान पर है.

आयरलैंड एक जीत और दो हार के बाद चौथे स्थान पर है. भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अभी खाता नहीं खोला है. साथ ही उन्हें दुआ करनी होगी कि शनिवार को ब्रिटेन की टीम आयरलैंड को हरा दे. वैसे ये सब जोड़ घटाव तभी होगा जब भारत कल आयरलैंड को हरा पाता है.

भारतीय टीम के कोच शोर्ड मारिन को इस मैच में अपनी टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. भारतीय टीम रियो ओलंपिक में 12वें स्थान पर रही थी और टोक्यो में भी खराब प्रदर्शन से उसका ग्राफ ऊपर जाता नहीं दिख रहा.

टोक्यो ओलंपिक: हांगकांग की चेउंग गान यी को हराकर नॉकआउट स्टेज में पहुंचीं पीवी सिंधु

भारत की पीवी सिंधु ने यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन महिला एकल इवेंट के ग्रुप जे मुकाबले में हांगकांग की चेउंग गान यी को एकतरफा अंदाज में 2-0 से हरा दिया है. इसी के साथ सिंधु ने नॉकआउट चरण में जगह बना ली है.

दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु प्री क्वार्टर फाइनल में ग्रुप आई में शीर्ष पर रहने वाली डेनमार्क की दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी मिया ब्लिचफेल्ट से भिड़ेंगी. सिंधु का ब्लिचफेल्ट के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 4-1 है. डेनमार्क की खिलाड़ी ने सिंधु के खिलाफ एकमात्र जीत इस साल थाईलैंड ओपन में दर्ज की थी.

हैदराबाद की छठी वरीय खिलाड़ी सिंधु ने अपने पहले मैच में इजराइल की सेनिया पोलिकार्पोवा को हराया था. सिंधु ने अपने विविध शॉट और गति में परिवर्तन करने की काबिलियत से चियुंग को पूरे कोर्ट पर दौड़ाकर परेशान किया. चियुंग ने अपने क्रॉस कोर्ट रिटर्न ने कुछ अंक हासिल किए लेकिन हांगकांग की खिलाड़ी ने काफी सहज गल्तियां की जिससे वह सिंधु पर दबाव बनाने में विफल रही.

सिंधु ने 35 मिनट तक चले इस मुकाबले में विश्व रैंकिंग में 34 वें नंबर पर मौजूद चेउंग को 21-9, 21-16 से हराया. इसके साथ ही सिंधु ने ग्रुप चरण के अपने दोनों मुकाबले जीत लिए. सिंधु ने इस जीत के बाद नॉकआउट चरण में जगह पक्की कर ली है.

Tokyo Olympics: अंतिम 16 में पहुंची भारतीय तीरबाज़ दीपिका कुमारी, 6-0 से दर्ज़ की जीत

भारत के स्टार निशानेबाज प्रवीण जाधव को टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की तीरंदाजी स्पर्धा में हार का सामना करना पड़ा। राउंड ऑफ 32 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले जाधव को अंतिम 16 में दुनिया के नंबर 1 तीरंदाज अमेरिका के ब्रेडी एलिसन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

दीपिका कुमारी भूटान की करमा को हराकर अंतिम 16 में पहुंच गई हैं। उन्होंने राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में 6-0 से जीत दर्ज की।प्रवीण जाधव अंतिम 16 में फ्लॉप रहे और दुनिया के नंबर 1 तीरंदाज अमरीका के ब्रेडी एलिसन के हाथों 0-6 से हार गए।

इसी के साथ ही उनका सफर भी समाप्त हो गया है। हालांकि इससे पहले प्रवीण जाधव ने वर्ल्ड नम्बर 2 रूस के Bazarzhapov Galsan को 6-0 से हराया था।

भारत के अनुभवी तीरंदाज तरुणदीप राय बढ़त का फायदा उठाने में नाकाम रहे और तोक्यो ओलंपिक खेलों में पुरुषों के व्यक्तिगत वर्ग के दूसरे दौर में अपने से कम रैंकिंग के इजराइली खिलाड़ी इताय शैनी से ‘शूट ऑफ’ में 5-6 से हार गए।

खेल जगत में दौड़ी शोक की लहर, भारत के इस महान बैडमिंटन खिलाड़ी का अकस्मित हुआ निधन

भारत के पूर्व महान बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर का निधन हो गया है। उन्होंने 88 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। नंदू भारत के पहले बैडमिंटन खिलाड़ी थे जिन्होंने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीता था। यह उपलब्धि उन्होंने साल 1956 में हासिल की थी। उनके निधन के बाद खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

वहीं उनके बेटे गौरव ने बताया कि वह पिछले तीन महीने से बीमार थे, जिसके बाद बीमारी के कारण ही उनका निधन हुआ, हम उस वक्त उनके साथ ही थे। महाराष्ट्र के सांगली में जन्में नाटेकर अपने समय में सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक थे, साथ ही वह दूनिया के पूर्व नंबर तीन के खिलाड़ी थे।

पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शोक जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ” श्री नंदू नाटेकर का भारत के खेल इतिहास में एक अहम स्थान है। वो एक बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी और एक महान गुरु थे, उनकी सफलता नए एथलीटों को प्रेरित करती रहती है। उनके निधन से दुखी हूं, इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। ओम शांति!”

अपने बैडमिंटन करियर में नंदू नाटेकर ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे। इसके अलावा उन्होंने 6 बार नेशनल चैंपियनशिप का खिताब जीता था। साल 1961 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार दिया गया। यह अवॉर्ड पाने वाले वह भारत के पहले बैडमिेंटन खिलाड़ी थे।

 

Tokyo Olympic में भारत को पहला पदक दिलाने वाली मीराबाई चानू को दो करोड़ रुपये भेट करेगी भारतीय रेलवे

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की तरफ से पहला पदक हासिल करने वाली मीराबाई चानू सोमवार को स्वदेश लौट आईं। एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ और उन्हें सम्मानित भी किया गया। वतन वापसी के बाद से मीराबाई को रोज सम्मानित किया जा रहा है।

केंद्रीय रेल मंत्री ने मीराबाई की जमकर सराहना की और उन्हें देश का गर्व और भारतीय रेलवे का सम्मान बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मीराबाई ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से करोड़ों भारतीयों को प्रेरित करने का काम किया है।

मीराबाई चानू ने महिलाओं की वेटलिफ्टिंग स्पर्धा के 49 किग्रा भारवर्ग में रजत पदक जीता था। इसके लिए उन्होंने 202 किलो का कुल भार उठाया। चानू ने स्नैच राउंड में 87 किलो जबकि क्लीन एंड जर्क में 115 किलो का भार उठाया था।

खेल मंत्रालय से भी मिला सम्मान रेल मंत्री से पहले खेल मंत्रालय की ओर से भी मीराबाई चानू को सम्मानित किया गया। उनके सम्मान में खेल मंत्रालय की ओर से कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

ओलंपिक खेलों के दौरान उठा महिला खिलाड़ियों के कवरेज का मुद्दा, लैंगिक समानता को लेकर संस्था ने कहा ये…

ओलंपिक खेलों के दौरान लैंगिक समानता की निगरानी के लिए जापान में बनाई गई संस्था ने खेलों के कवरेज के दौरान महिला खिलाड़ियों के प्रति जारी भेदभाव पर एतराज जाहिर किया है।

इस संस्था की प्रमुख नाओको इमोतो ने सोमवार को कहा- ‘जब खेलों की बात आती है, तो महिलाओं के प्रति पूर्वाग्रह से भरा नजरिया दिखने लगता है।’ इमोतो खुद भी पहले तैराक रह चुकी हैं।

इमोतो ने आरोप लगाया है कि जापानी मीडिया न सिर्फ महिला एथलीटों के प्रति भेदभाव बरत रहा है, बल्कि वह उन्हें पुरुष खिलाड़ियों जितनी गंभीरता से नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा- ‘कई चैनल महिला खिलाड़ियों को ‘महिला’, लड़की, पत्नी या मां के रूप में ही पेश करते हैं।’ टोक्यो ओलंपिक खेलों के दौरान लैंगिक समानता को खास महत्त्व दिया गया है।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इमोतो ने यह साफ जिक्र नहीं किया कि जापान का कौन सा टीवी चैनल लैंगिक भेदभाव वाली भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। लेकिन इसके पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि आम तौर पर जापानी मीडिया पुरुष और महिला खिलाड़ियों का कवरेज अलग-अलग नजरिए के साथ करता है।