Thursday , December 12 2024

पारसनाथ दिंगबर जैन मंदिर मे इटावा गौरव आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर महाराज जी ससंघ के सानिध्य मे प्रातः काल श्री अभिषेक व आचार्य श्री मुखविंद शांति धारा की गई

इटावा-श्री पारसनाथ दिंगबर जैन मंदिर मे इटावा गौरव आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर महाराज जी ससंघ के सानिध्य मे प्रातः काल श्री अभिषेक व आचार्य श्री मुखविंद शांति धारा की गई। इसके उपरांत रक्षाबंधन महापर्व की पूजन और विधान हुआ
जिसमें 700 अर्ध चढाये गये जैन धर्म के 11 वें तीर्थकर श्रेयांस नाथ भगवान का लड्डू बड़ी धूमधाम से चढाया गया रइसके उपरांत आचार्य श्री के पिछिका मे सोने व चांदी आदि रखिया जैन समाज के लोगों ने बधी गई।संगीत के कार्यक्रम संपन्न किये गये आचार्य श्री ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व जैन समाज के लिये बड़ा महत्व पूर्व माना गया

सायंकाल श्री जी महाआरती और गुरूभक्ति की गई श्रद्धालुओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया चातुर्मास कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे