Saturday , May 4 2024

admin

सड़क हादसे में टेम्पो में सवार महिला घायल हुई

भरथना।कस्बा क्षेत्र अंतर्गत भरथना-विधूना मुख्य मार्ग पर स्थित नाला की पुलिया के पास शनिवार की दोपहर इटावा से बिधूना की तरफ जा रही पिकअप का स्टेयरिंग फेल हो गया जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया,उसी दौरान पीछे से आ रहे टेम्पो चालक ने पिकअप को ओवरटेक का प्रयास किया जिससे टेम्पो पिकअप से टकरा गया।टक्कर में टेम्पो में सवार नीलम निवासी झोला भरथना चोटिल हो गई।जिसे उपचार के लिए पास ने अस्पताल में ले जाया।

 

पराविधिक स्वयं सेवकों का साक्षात्कार 28 से

*इटावा। सचिव/सिविल जज (वरिष्ठ प्रभाग), जसवीर सिंह यादव ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इटावा में पराविधिक स्वयं सेवकों की नियुक्ति की जानी है, जिसके लिए दिनांक 15/09/2022 तक सर्वसाधारण से 83 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। समिति द्वारा विचार – विमर्श कर यह निर्णय लिया गया है कि अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 28/09/2022 को, 29/09/2022 को तथा 30/09/2022 को समय अपरान्ह 04 बजे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इटावा में लिया जायेगा।*

*अत्यंत दुखद समाचार*

इटावा।सर मदनलाल ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशन के सर्वेसर्वा ब स्वर्गीय मदनलाल जी की धर्मपत्नी श्रीमती रामबेटी अब दुनिया में नही रहीं। अपने बेटों डॉक्टर विवेक यादव और डॉक्टर विकास यादव की जन्म दात्री मां रामबेटी ने आज रविवार तड़के 5 बजे अंतिम सांस लेते दुनिया को अलविदा किया। ॐ शांति!

~वेदव्रत गुप्ता

डीएम और एसएसपी ब्राह्मणी देवी मंदिर पहुंचे, दिए पुजारी को कड़े निर्देश

जसवंतनगर(इटावा)। भारी वर्षा से गुरुवार सुबह यमुना के बीहड़ों में विराजमान देवी ब्राह्मणी के मंदिर की बाउंड्री वॉल गिर जाने की खबर माधव संदेश पोर्टल पर प्रकाशित होने की खबर का असर हुआ है।
शनिवार दोपहर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और एसएसपी जयप्रकाश दोनो मंदिर पहुंचे व गिर गई बाउंड्री वॉल का जायजा लिया।।चूंकि सोमवार से नवरात्रि शुरू हो रहीं हैं और ब्राह्मणी मंदिर पर नवमी तक श्रद्धालु भक्तों की भीड़ रहेगी। मेला लगेगा, इसलिए उन्होंने मंदिर के पुजारी सुभाष मिश्रा को तलब कर कड़े निर्देश दिए कि गिरी दीवाल को घेरते लोहे के खंभे लगवाएं और वेरिकेटिंग कराएं ,ताकि श्रद्धालुओं के साथ कोई हादसा न घटने पाए जरूरी हो तो दीवाल की तरफ किसी भी कीमत में भीड़ को न जाने दिया जाए।
दोनो अधिकारी आधा घंटे से अधिक देवी मंदिर पर रहे और देवी ब्राह्मणी के दर्शन किए। उन्होंने क्षेत्राधिकारी और बलरई पुलिस को भी गिरी बाउंड्रीवाल को लेकर सुरक्षात्मक कड़े निर्देश दिए।

चरण सिंह कॉलेज हैंवरा में रोजगार मेला आज

जसवंतनगर/सैफई(इटावा)।टाइम्स ब्यूरो!कानपुर विश्वविद्यालय और चौ चरण सिंह पीजी कॉलेज हैंवरा इटावा के संयुक्त तत्वावधान में आज 24 सितंबर, शनिवार को वृहद रोजगार मेला का अयोजन 10 बजे से किया जा रहा है । मुख्य अतिथि प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव (सभापति कॉपरेटिव बैंक इटावा) होंगे ।

लगभग 900 से अधिक पदों के लिए 8 मल्टीनेशनल कंपनियां साक्षात्कार के माध्यम से छात्र छात्राओं का चयन करेंगी ।
यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर(प्रो) शैलेंद्र कुमार शर्मा ने दी । इच्छुक छात्र-छात्रा रोजगार मेला में प्रतिभाग हेतु सुबह 9 बजे से कॉलेज आकर पंजीकरण करके साक्षात्कार में भाग ले सकेंगे ।
वेदव्रत गुप्ता

जय गणेश देवा के साथ निकली प्रथम पूज्य की शोभा यात्रा

फोटो -गणेश भगवान की प्रथम आरती उतारते वेदव्रत गुप्ता

जसवंतनगर(इटावा)।ब्रह्मांड के सभी देवताओं में प्रथम पूजे जाने वाले गौरी पुत्र भगवान गणेश की भव्य शोभायात्रा शुक्रवार देर शाम यहां नगर में निकाली गई।

इसी के साथ यहां के 162 वर्ष पुराने रामलीला महोत्सव का आगाज हो गया। नगर में गणेश सेवा समिति द्वारा करीब 30 वर्षों पूर्व शोभायात्रा निकालने की परंपरा शुरू हुई थी। शोभायात्रा निकले जाने से पूर्व खटखटा बाबा की कुटिया पर समिति द्वारा परंपरागत हवन पूजन किया गया गया।

शोभायात्रा की शुरूआत भगवान गणपति की सुसज्जित रथ पर विराजित लगभग 7 फूट ऊंची मूर्ति की प्रथम आरती के साथ समाजसेवी वेदव्रत गुप्ता ने उद्घाटन किया। समिति के अध्यक्ष डॉक्टर पुष्पेंद्र पुरवार और उपाध्यक्ष कमल कुमार गुप्ता, बाबा मोहन गिरी और राजीव यादव सभासद आदि की मौजूदगी में उद्घाटन जैसे ही हुआ, समिति के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के चेहरे खिल उठे क्योंकि तीन दिन से हो रही भीषण वर्षा से सब शोभायात्रा निकलने को लेकर निरुत्साह और टेंशन में थे। इसी के साथ बैंडों से जय गणेश जय गणेश देवा की ध्वनि गूंजने लगी।

शोभा यात्रा में इसी साथ रथों , ट्रेक्टर और अन्य वाहनों पर सजाई गई दर्जन भर झांकियां आगे बढ़ चलीं, जिनमे भगवान गरुड़, कृष्ण अर्जुन, अघोरी बाबा भोलेनाथ, खाटू।श्याम, सिंह वाहिनी दुर्गा, राम दरबार की झांकियों के अलावा राष्ट्र प्रेम से जुड़ी राष्ट्रीय ध्वजों से सज्जित आजादी का महोत्सव की भव्य झांकी भी शामिल थी।

समिति के संयोजक जितेंद्र वर्मा जीतू, कोषाध्यक्ष अभिषेक पोरवाल, पंडित बालकृष्ण दुबे, गुड्डन चौरसिया, सभासद,अंकुर गुप्ता, विनय गुप्ता, सौमेश माथुर, संजय गुप्ता, गोविंद गुप्ता, आशू चौरसिया, रोहित गुप्ता, अवधेश सक्सेना, राहुल चौरासिया शर्मा, अनूप दुबे आदि व्यवस्थाओं में थे। इस अवसर पर भारी भीड़ को देखते हुए कई थानों की पुलिस।के साथ भारी पुलिस बल शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था संभाले था।

~वेदव्रत गुप्ता

दुखद समाचार

*हम सबके राजू चाचा श्री राजवीर पांडेय मेला मालिक परसुपुरा के निधन का समाचार स्तब्ध कर देने वाला है, पारिवारिक आत्मीय निकटता के साथ जिंदादिली से परिपूर्ण सदैव हंसमुख व्यक्तित्व का असमय जाना हृदय को विदीर्ण कर गया, अभी 2 दिन पूर्व आदरणीय बड़ी बुआ जी के निधन पर रात्रि में सूचना मिलते ही फ्रेंड्स कॉलोनी बुआ जी के आवास पर पहुंचे थे, मामा-भांजे के रिश्ते वाले भाइयों ने जब उनकी बेहिसाब सक्रियता पर चुटकी ली तो बातचीत के क्रम में अचानक बोले थे कि हार्टअटैक को मुझे देखकर खुद अटैक आ जाएगा! ……लेकिन रात्रि में अचानक हृदय आघात से मौत के समक्ष जिंदगी पराजित हो गई! सब कुछ अप्रत्याशित! परमपिता परमात्मा अपने श्री चरणों में स्थान दें, ओम शांति! 🙏—- अश्वनी*

पैट्रोल पम्प मालिक ने गोली मारकर की आत्महत्या

इटावा। थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र के अंतर्गत महेरा चुंगी स्थित लालाराम पेट्रोल पंप के मालिक ने गोली मारकर खुदकशी कर ली। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक मुलायम परिवार का बेहद करीबी बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक पेट्रोल पंप मालिक राजेश गुप्ता 55 वर्ष ने बीती रात गोली मारकर आत्महत्या कर की। मृतक राजेश गुप्ता लाला राम प्रकाश गुप्ता पेट्रोल पंप के मालिक थे। उन्होंने किसी गम्भीर बात पर डबल बैरल बंदूक से गोली मारकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना पाकर एसपी सिटी कपिल देव सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, फ्रेंड्स कॉलोनी थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस आत्महत्या की वजह तलाशने में जुटी हुई है। पुलिस ने आत्महत्या में प्रयोग की जाने वाली डबल बैरल बंदूक को अपने कब्जे में ले लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भेज दिया। एसएसपी ने पेट्रोल पम्प पर पुलिस बल की तैनाती कर दी है।

इटावा क्षेत्र के अंतर्गत देर रात्रि में अलग-अलग स्थानों पर घर मे सांप निकलने से मचा हड़कंप

*इटावा।डायल 112 को सूचना पूर्व सैनिक सुनील कुमार गौरापुरा द्वारिका नगर और मोहित कुमार आईटीआई चौराहा वैशाली पुरम ने दी।डायल 112 पुलिस विभाग से पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (स्कॉन) सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान को अवगत कराया।स्कॉन रेस्क्यू टीम दोनों स्थल पर मौके पर पहुँची और दोनों कोबरा सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।*

*संजीव चौहान ने बताया कि यह दोनों सांप स्पेक्टकिल कोबरा है,जिसे लोग फन वाला काला सांप,नागराज व नाग भी कहते है।बरसात के मौसम में सांप को घर पर छुपने लायक स्थान न दें फालतू कबाड़,ईटों का ढेर,लकड़ी का ढेर, बड़ी घास,बाहर कूड़ा कचरा इकट्ठा न होने दे एवं घर की साफ सफाई रखें इत्यादि।प्रभागीय निदेशक अतुल कांत शुक्ला के निर्देशन पर सकुशल दोनों कोबरा सापों को रात्रि में ही प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया।बचाव अभियान में डायल 112 का पूर्ण रुप से सहयोग रहा।*

जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में अभियोजन, कानून व्यवस्था, खनन, खाद्य सुरक्षा व यातायात के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न

अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश

चित्रकूट- जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक से कहा पास्को व महिला उत्पीड़न संबंधी मामलों की समीक्षा करके जहां जिस विवेचक की कमी हो उसका निस्तारण कराते हुए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित कराएं गवाहों की उपस्थिति तथा समय से सम्मन तामील कराया जाए जो खनन माफिया चिन्हित है उन पर भी त्वरित कार्यवाही कराएं तथा टॉप टेन अपराधियों की सूची का भी परीक्षण करें, गोवंश तस्करी का विवरण भी अलग से प्रस्तुत किया जाए, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया को निर्देश दिए कि जो अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के मामले लंबित हैं उनका निस्तारण कराएं, जिला खनिज अधिकारी को निर्देश दिए कि गत माह से इस माह ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्यवाही कम क्यों हुई है, उप जिलाधिकारियों तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर चेकिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करें अवैध परिवहन व खनन की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए जिन अवैध खनन के लोगों को नोटिस दिया गया है और उनका सही जवाब न मिला हो तो कार्यवाही कराएं पुलिस क्षेत्राधिकारियो से कहा कि जो सरकारी कार्य में लोग बाधक बन रहे हैं उन पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन विवेक शुक्ला को निर्देश दिए कि स्कूल बसों जिनकी आरसी निरस्त की गई है उसकी सूची उप जिलाधिकारियों को उपलब्ध कराएं, मेला के दौरान किसी भी दशा में बस व अन्य वाहनों पर यात्री ऊपर बैठकर न जाने पाए यह सुनिश्चित करें इसमें शासन बहुत गंभीर है, खाद्य सुरक्षा पर अभिविहित अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन खाद्य पदार्थों के नमूनों पर पेनाल्टी लगाई गई और वह पैसा जमा नहीं कर रहे हैं तो उन पर कार्यवाही करें अमावस्या मेला व दीपावली मेला के दौरान खाद्य पदार्थों की दुकानों का अभियान चलाकर छापा मारकर नमूने भराए जाएं, पुलिस क्षेत्राधिकारियों से कहा कि जो मठ मंदिर मस्जिद आदि जगहों से लाउडस्पीकर उतारे गए थे व वॉल्यूम कम कराया गया था तो उसकी चेकिंग कराएं कि वह उसी तरह हैं कि नहीं इसका उपजिलाधिकारी भी निरीक्षण करें, अपर पुलिस अधीक्षक से कहा कि जिन गांव में चौकीदार नियुक्त नहीं है वहां पर प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए ताकि चौकीदार नियुक्त किए जा सके, नवरात्रि के दौरान सार्वजनिक स्थान मंदिर व दुर्गा पंडाल के आसपास महिला पुलिसकर्मी की तैनाती करें इसी प्रकार सभी जगह सीसीटीवी कैमरा भी लगाए जाएं दुर्गा पंडाल समिति के आयोजकों से वार्ता भी करले उप जिलाधिकारी भी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करके देख ले, अधिशासी अभियंता विद्युत श्री आर एस वर्मा को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र के अवर अभियंताओं को निर्देश दे कि वह अपने अपने क्षेत्र का भ्रमण करके देखें कि जहां पर दुर्गा पांडाल लगेंगे तथा मूर्ति विसर्जित किया जाएगा वहां पर विद्युत तार तो नहीं लटके हैं ताकि उसकी व्यवस्था कराई जा सके, उन्होंने लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां पर सड़क खराब है उसे ठीक करा दिया जाए जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारियों से कहा कि अच्छी तरह से साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा जो मूर्ति विसर्जन के लिए तालाब चिन्हित किए गए हैं उनमें सभी व्यवस्था करा लें जिन तालाबों पर पानी नहीं है वहां पर पानी भराया जाए सभी जगह पीस कमेटी की बैठक अवश्य करा लिया जाए जो गहरे तालाब हैं वहां पर बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें, उन्होंने सिंचाई विभाग से कहा कि जिन तालाबों पर मूर्ति विसर्जन होना है वहां पर गोताखोर नाव की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें उन्होंने जल संस्थान को निर्देश दिए कि पेयजल आपूर्ति का विशेष ध्यान दें कहीं पर पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए, जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों से कहा कि कोई भी सार्वजनिक मार्गों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पटरी पर दुर्गा पंडाल आदि न रखे जाएं यह आप लोग सुनिश्चित कर लें। इस पर शासन से बार-बार निर्देश दिए जा रहे हैं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी करबी पूजा यादव, मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, मऊ शीतला प्रसाद पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्री विवेक शुक्ला , जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, जिला शासकीय अधिवक्ता श्यामसुंदर मिश्र सहित अन्य शासकीय अधिवक्ता तथा संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।