Monday , May 13 2024

admin

उत्कृष्ट कार्य के लिए व्यापारियों ने थाना प्रभारी जगदीश यादव को किया सम्मानित

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ रायबरेली 

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल बछरावां की बैठक संपन्न हुई जिसमें उत्कृष्ट कार्य के लिए व्यापारियों ने थाना प्रभारी जगदीश यादव को किया सम्मानित बछरावां रायबरेली उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल बछरावां इकाई की बैठक उत्कर्ष पब्लिक इंटर कॉलेज के सभागार में पूर्व शासकीय वरिष्ठ अधिवक्ता विजय बहादुर एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील सागर द्वारा पिछली कार्रवाई पढ़कर सुनाई गई जिस में उपस्थित संरक्षक मंडल व पदाधिकारियों द्वारा अनुमोदित किया गया पूर्व निर्धारित एजेंडे के अनुसार संगठन को चलाने के लिए गतिशील तथा संगठन की आय पर चर्चा की गई सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन का संचालन हेतु समस्त पदाधिकारी प्रति माह लेवी के रूप में धन इकट्ठा करेंगे बैठक में युवा व्यापार मंडल के गठन पर भी चर्चा की गई तथा सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए मुजीब अहमद महामंत्री पद के लिए राहुल सोनी एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए अरुण विश्वकर्मा का चयन किया गया इन सभी चयनित लोगों के नाम जिला संगठन को जल्द ही भेजे जाएंगे बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि व्यापार मंडल के पदाधिकारी बछरावां के व्यापारियों से संपर्क कर समस्याओं से रूबरू होंगे और समस्याओं का निराकरण निकालेंगे मौके पर ही हाल ही में क्षेत्र में चैन स्नैचिंग आदि की घटनाओं का त्वरित पर्दाफाश करते हुए बावरिया गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए थाना प्रभारी जगदीश यादव को पदाधिकारियों द्वारा अंग वस्त्र तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर संरक्षक मंडल के सदस्य त्रिभुवन नाथ मिश्रा, सौरमंडल शुक्ला, राम हर्ष वर्मा, सगीर कुरैशी, विधिक सलाहकार अतुल शुक्ला, भगवान कुमार अवस्थी महामंत्री संतोष वर्मा, अंकित शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुशीर अहमद, दुर्गेश शुक्ला, सतीश सोनी, शकील कुरेशी कोषाध्यक्ष विनीत गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीष चौधरी, मानस तिवारी, जय सिंह पटेल, राम कुमार सोनी ,अजमेर चौधरी, विजय गुप्ता, देवेंद्र प्रताप विनय शुक्ला, कमरुद्दीन अशरफी,दिलीप यज्ञसैनी, चंद्रभान, दिनेश मोबाइल, दिनेश शर्मा, राजेश विश्वकर्मा, शकील खान, अतुल सोनी, प्रशांत मिश्रा, राजेश विश्वकर्मा, अजय कुमार शुक्ला, अमरेश कुमार, त्रिभुवन यादव, नदीम खान, अंकित तिवारी, अरुण विश्वकर्मा, गौरव पाल, सोनू कुरैशी, इमरान, कुलदीप कश्यप, अब्बास, मोहम्मद तौफीक, अमित शुक्ला, नफीस , दीपक सिंह, अवधेश अवस्थी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

टीबी की नयी दवा से एमडीआर मरीजों को मिल रही राहत

अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश

चित्रकूट।गंभीर रूप से टीबी से ग्रसित मरीजों को टीबी की एक नयी दवा दी जा रही है। जिससे उन्हें राहत भी मिल रही है। यह जानकारी जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. इम्तियाज अहमद ने दी।

उन्होंने बताया कि सभी नए गम्भीर टीबी वाले मरीजों (एमडीआर रोगियों) को इंजेक्शन की जगह ‘बीडाकुलीन’ टैबलेट दी जा रही है। पहले गम्भीर टीबी वाले मरीजों को इंजेक्शन लेना पड़ता था, लेकिन अब इंजेक्शन की जगह बीडाकुलीन टेबलेट से ही काम चल जाएगा| एमडीआर मरीज को नौ से ग्यारह माह तक यह दवा खानी होगी।

डिप्टी डीटीओ डॉ. अरुण कुमार पटेल ने बताया कि एमडीआर टीबी के मरीजों को रोजाना इंजेक्शन लगवाने से पीड़ा होती है। इसकी जगह अब खाने वाली दवा से ही उपचार हो रहा है। उन्होंने बताया कि टीबी के उपचार को लगातार बेहद कारगर और कम कष्टकारी बनाने के प्रयास हो रहे हैं। केंद्र सरकार 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने के प्रयास में भी जुटी है।

डिप्टी डीटीओ ने बताया कि जब से बीडाकुलीन दवा लांच हुई है| तब से चिन्हित हुए 22 नए मरीजों को बीडाकुलीन दी जा रही है। नियमित रूप से नौ से ग्यारह माह तक यह दवा खाने के बाद मरीज पूरी तरह से ठीक हो जाएगा। बीडाकुलीन दवा 18 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों को ही दी जा रही है। इससे कम उम्र के मरीजों को यह दवा अभी देने की अनुमति नहीं है।

उन्होंने बताया कि मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस टीबी (एमडीआर) में फर्स्ट लाइन ड्रग का टीबी के जीवाणु (माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस) पर कोई असर नहीं होता है। शुरुआती दौर में अगर टीबी का मरीज नियमित रूप से टीबी की दवाई नहीं लेता है या मरीज द्वारा गलत तरीके से टीबी की दवा ली जाती है या मरीज को गलत तरीके से दवा दी जाती है और या फिर टीबी रोगी बीच में ही टीबी के कोर्स को छोड़ देता है तो ऐसे रोगियों को मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस टीबी हो सकती है। डिप्टी डीटीओ ने बताया किटीबी के मामले में अगर एक दिन भी दवा खानी छूट जाती है तब भी मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस टीबी का खतरा होता है।

जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने आज रामायण दर्शन कामदगिरि परिक्रमा मार्ग का किए औचक निरीक्षण

अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश

चित्रकूट- निरीक्षण के दौरान उन्होंने वीआईपी गेस्ट हाउस, कार्यालय, कैंटीन/ रेस्टोरेंट आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने होलोग्राफी हाल एवं उसमें चलाए जा रहे भगवान श्री रामचन्द्र जी के चल चित्रों पर बनी डॉक्यूमेंट्री शो को भी देखा । उन्होंने कहा कि इस रामायण दर्शन में चलचित्र के माध्यम से भगवान श्री रामचन्द्र जी के मार्मिक जीवन की कथाओं का वर्णन किया गया देखते ही आपके मन को हर्षोल्लास कर देने वाली कथाओं का चित्रण किया गया है। उन्होंने कहा कि दो वर्ष से यह रामायण दर्शन बनकर तैयार है और हैंड ओवर भी हो गया है और नहीं चलाया गया यह किसकी जिम्मेदारी है । उन्होंने कहा कि रामायण दर्शन का शो अभी तक दो वर्षों में क्यों नहीं शुरू किया गया इसकी जांच कराई जाए तथा सहायक अभियंता श्री आरके करवरिया राजकीय निर्माण निगम यांत्रिक शाखा के खिलाफ कार्यवाही करें इनके द्वारा अगर कार्य करने वाली एजेंसी को भुगतान किया गया हो तो रिकवरी की भी कार्यवाही सुनिश्चित कराएं, कहा कि लेजर शो रामघाट का एवं इसका समय अलग करके दिखाएं। उन्होंने पर्यटन अधिकारी से कहा कि इस को जल्द से जल्द चालू कराएं । रामायण दर्शन के बाउंड्री वाल के पास तालाब है जो उस पर कोई कब्जा तो नहीं कर रहा है कि जानकारी की जिसमें लेखपाल ने कहा कि तालाब पर अतिक्रमण हो रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने लेखपाल श्री अशोक कुमार वर्मा को निर्देश दिए कि तत्काल अतिक्रमण को हटाया जाए। उन्होंने कहा अंदर जो झोपड़ी बनी है उसे जल्द से जल्द हटाए । कहा बाउंड्री को जल्द से जल्द कंप्लीट भी कराएं तहसीलदार कर्वी को निर्देश दिए की परिक्रमा मार्ग का अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाए, उन्होंने विद्युत के संबंध में कहा कि एक नॉर्मल कनेक्शन ले ले जैसे कि यह चलता रहे। कैंटीन के संबंध में उन्होंने कहा कि इसका जल्द से जल्द टेंडर भी कराएं । उन्होंने कहा कि बाउंड्री वॉल पर जो चित्रकारी मिट गई है उसे फिर से चित्रकारी कराएं। जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया है कि इसको 27 सितंबर 2022 को चालू करें एवं शो का भी टाइम निर्धारित करें । उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए 10 रुपए का टिकट एवं वयस्क के लिए20 रुपए का निर्धारित करें जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि रामायण दर्शन में 50 लोगों को बैठने का स्टैंड है। जिलाधिकारी ने चित्रकूट में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि रामायण दर्शन में पहुंचकर भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चल चित्रों के मार्मिक वर्णन को अवश्य देखें।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार कर्वी राकेश कुमार पाठक, पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

थाना मानिकपुर,थाना मारकुण्डी में आगामी त्यौहारों को लेकर पीस कमेंटी की बैठक आयोजित 

अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश

चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा के निर्देशन में उपजिलाधिकारी मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी मऊ शीतला प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर गिरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में थाना मानिकपुर में एवं क्षेत्राधिकारी मऊ शीतला प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में थाना मारकुण्डी में में आगामी दुर्गा पूजा एवं दशहरा त्यौहारों के सम्बन्ध में थाना क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्ति दुर्गा पूजा कमेंटी के सदस्यों के साथ गोष्ठी की गयी गोष्ठी में महोदय के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

दहेज उत्पीडन के आरोपी अभियुक्त को 01 वर्ष के कारावास से किया गया दण्डित 

अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश

चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा के निर्देशन में माननीय न्यायालय में लम्बित चल रहे मुकदमों में सघन पैरवी करवा कर अपराधियों को सजा दिलाने के उद्देश्य से नियमित रुप से गवाहों को पेश कराने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अशोक कुमार सिंह एवं पैरोकार आरक्षी अबरार द्वारा मुकदमें में कड़ी मेहनत कर समय से गवाहों की पेशी करायी गयी । अभियोजन अधिकारी शारदा प्रसाद द्वारा प्रभावी प्रस्तुति एवं प्रभावी बहस की गयी, जिसके परिणामस्वरूप माननीय न्यायासय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय सुश्री संघमित्रा द्वारा थाना कोतवाली कर्वी पंजीकृत मु0अ0सं0 170/2013 धारा 498ए/323/506 भादवि0 व ¾ द0प्र0 अधि0 के आरोपी अभियुक्त चन्द्रमोहन पाण्डेय पुत्र रामदत्त पाण्डेय निवासी पाण्डेय पुरवा मजरा मछरिहा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को 01 वर्ष के कारावास व 1400/- रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।

हैंडपंप के पास न होने पाए जलजमाव,ब्लॉक स्तरीय सभी विभागों के अफसर बैठक कर बनाएं माइक्रो प्लान -डीएम

अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश

चित्रकूट-जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में कलेक्टरेट सभागार में संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए जनपद स्तरीय अंतरविभागीय बैठक का आयोजन किया गया| निर्देश दिया कि संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान पर मुख्यमंत्री जी का सीधे फोकस रहते है। इसलिए सभी सहयोगी विभाग मिलकर इसे सफल
बनाएं। एक अक्टूबर से 31 अक्तूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 7 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक दस्तक अभियान चलेगा। दस्तक अभियान में आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिलकर क्षय रोगियों को चिन्हित करने के साथ-साथ वेक्टर बोर्न डिजीज, मलेरिया, डेंगू चिकनगुनिया,जे ई के बारे में लोगों को जागरूक करेंगी। उन्होंने जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल को एक फागिन्ग और एंटी लार्वा छिड़काव की मशीन उपलब्ध कराएं। साथ ही सभी अधिशाशी अधिकारियों को अभियान से सम्बंधित जागरूकता सम्बन्धी प्रचार साहित्य उप लब्ध कराएं। पिछले साल के डेंगू पैटर्न कुछ चेक करा ले कस्बे के किस शहर में ज्यादा केस मिले थे। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि संचारी रोग को दृष्टिगत रखते हुए
पूरी कोशिश करें की किसी हैंडपम्प के आसपास जल जमाव न होने पाएं।हैंडपम्प के प्लेटफार्म पक्के कराते हुए जल निकासी की मुकम्मल व्यवस्था प्राथमिकता से करें। जिन हैंडपंपों में गंदा पानी आ रहा हो उस पर लाल क्रास अंकित कराएं। ताकि उसका पानी पीने के लिए कोई प्रयोग न करे। इसके साथ नियमित साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करें। जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि विभिन्न गांवों में झाडियों की कटाई कराएं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी शुअर बाड़े गांव के बाहर कराएं। आवारा सूअर मिलने पर सम्बंधित पर कार्रवाई करें। ब्लॉक लेवल पर खंड विकास अधिकारी एम ओ आई सी खंड शिक्षा अधिकारी नगर निकाय के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी मिलकर के माईक्रो प्लान बनाएं। दस्तक के दौरान आशा यह निश्चित करें कि जिन घरों में उसने भ्रमण किया है वहां पर कोई भी बच्चा बिना टीकाकरण के लिए नहीं छूटा है। इस आशय का निर्देश आशाओं को दिया जाए। इसके बाद भी यदि टीका करण से कोई बच्चा छूटा हूअ मिलता है तो आशा पर कार्रवाई करें। गृह भ्रमण के दौरान आशा अपनी डायरी अवश्य मेंटेन करें । इसके साथ अन्य सहयोगी विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए।
बता दें कि इसमें आईसीडीएस ग्राम्य विकास, पंचायती राज, शिक्षा विभाग, नगरीय निकाय, कृषि पशुपालन, दिव्यांग, सूचना विभाग के साथ 12 विभाग मिलकर काम कर रहे हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृत पाल कौर , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा इम्तियाज अहमद, डा आर के चौरिहा, नोडल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार, डॉ राजेश कुमार आजाद डॉक्टर महेंद्र कुमार जटालिया जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह सहायक जिला मलेरिया अधिकारी आर के सिंह, मलेरिया इंस्पेक्टर रोहित व्यास जय शंकर गुप्ता प्रगति चंदेल सहित सभी सहयोगी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे|

एण्टी रोमियों टीमों द्वारा भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया

अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश

चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चित्रकूट अतुल शर्मा के कुशल निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान *“मिशन शक्ति”* के तहत जनपद के विभिन्न थानों की एण्टी रोमियो टीमों ने विभिन्न मन्दिरों, बाजार, स्कूलों, बस स्टैण्ड, ग्रामों इत्यादि स्थानों पर भ्रमण कर चेकिंग की गयी एवं छात्राओं/महिलाओं को उनके सुरक्षार्थ व सहायता हेतु शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसेः- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थानो पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उन्हे जागरूक किया गया तथा महिलाओं/बालिकाओं को।जागरूकता पम्पलेट्स वितरित किये गए एवं सार्वजनिक स्थानों एवं चस्पा किये गए ।

नवजात परित्यक्त शिशु की देख-रेख के लिए करें आवेदन-प्रोबेशन अधिकारी

*औरैया 22 सितंबर 2022-* जिला प्रोबेशन अधिकारी आशुतोष सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि नवजात परित्यक्त शिशु तथा देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के संरक्षण के लिए उपयुक्त व्यक्ति तथा उपयुक्त सुविधा का चयन किया जाना है। वर्तमान में संचालित राजकीय गृहों या पंजीकृत मान्यता प्राप्त स्वैच्छिक संस्था द्वारा संचालित गृहों एवं उसके संचालकों में से उपयुक्त सुविधा का चयन किया जाएगा। उपयुक्त व्यक्ति के रूप में ऐसे व्यक्ति को मान्यता प्रदान की जाएगी जो आवश्यक अवधि के लिए किसी भी बच्चे की देखभाल, संरक्षण अथवा उपचार के लिए अस्थाई रूप से लेने के लिए उपयुक्त हो, तथा इच्छा रखेगा तथा बच्चे की देखभाल और संरक्षण की बुनियादी सेवाएं उपलब्ध कराएगा।अतः इच्छुक व्यक्ति/ व्यक्तियों का समूह/ संस्था अपना आवेदन के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, कमरा नंबर 21, विकास भवन, मुख्यालय काकोर, औरैया से प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7500157306, 86302 80779 पर संपर्क कर सकते हैं।

सोलह लाख रुपए लेकर वापस न करने पर हुआ मुदकमा

*बिधूना,औरैया।* बिधूना कस्बा के मोहल्ला जवाहरनगर निवासी युवक ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि नामजद एक आरोपित ने जिले मे बैंक में के.सी.सी बनवाने व जनरेटर लगवाने का ठेका मिलने की बात कहकर 16 लाख रुपए उधार लिए कुछ दिन बाद उसके अन्य एक नाजमद साथी ने षडयंत्र रचकर आरोपित को गायब दिया। वहीं रुपए मांगने पर फर्जी मुकदमें में फंसाने का षडयंत्र रच रहा है। पुलिस ने नाामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित आशीष भदौरिया ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि कस्बा के मोहल्ला किशोरगंज निवासी विष्णू भदौैरिया पुत्र शिशुपाल सिंह ने वर्ष 2021 में उसे बताया कि उसको सेन्ट्र्ल बैंकों का जिले में जनरेटर लगवाने व के.सी.सी बनवाने का ठेका मिला है। नामजद आरोपित ने रूपया न होने की असमर्थता जताते हुए रुपए उधार मांगे और कहा दिया कि इन फाइलों में जो बचत होगी उससे तुम्हारी रकम वापस कर दूॅगा। विष्णू की बातों में आकर भरोसा करते हुए उसने रामपाल सिंह,चन्दन,व नत्थू सिंह समेंत अन्य साथियों से 16 लाख रुपए लेकर दे दिया। विष्णू द्वारा कुछ दिनों तक रूपयों का लेनदेन किया गया था। इसके बाद उसके अन्य साथी पवन सिंह द्वारा षडयंत्र बनाकर विष्णू को गायव कर दिया गया और झूठी रिपोर्ट व धमकी भरा पत्र विष्णू के परिवारीजनों से जिलाधिकारी को उसके खिलाफ दिला दिया गया था। बाद में पुलिस ने उक्त मामले को गलत पाया था। आरोपित द्वारा कुछ दिनों बाद वापस आने के पर रुपऐ कबूल कर कुछ दिन बाद देने का वायदा भी किया गया था। इसके बाद आरोपित ने कोर्ट के माध्यम से फर्जी आरोप लगाया था। पीड़ित ने बताया है कि बताया कि विष्णू भदौरिया व पवन सिंह रुपए वापस न करने पर झूठे मुकदमें में फंसाने का षडयंत्र रच रहे है। कोतवाल जीवाराम ने बताया कि मुकदमा दर्जकर लिया गया है मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बारिश से गिरे तीन लोगों के कच्चे मकान

*फफूँद,औरैया।* लगातार रुक रुक कर हो रही मूसलाधार वारिश ने लोगो का जीना दूभर कर दिया है। वही कच्चे मकानो के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। थाना क्षेत्र के गांव सल्हापुर में संध्या देवी पत्नी कृष्ण कुमार व नेमा देवी पत्नी वीरेंद्र कुमार का कच्चा मकान है। घर पर खाना खाकर सभी लोग सो रहे थे, तभी रात्रि मे एक दम मकान भरभरा कर गिर गया। गलीमत रही की यह सभी लोग सामने पड़े छप्पर में सो रहे थे। घर गिर जाने से गृहस्थी का सामान व जानवरो का भूसा दब गया है। वही गांव नांदपुर निवासी रामजानकी पत्नी धीरेंद्र कुमार का मकान गिर गया है। जिससे गृहस्थी का सामान दब गया है।